expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, February 26, 2022

The report of my baby being abnormal made me abnormal......The report of my baby being abnormal made me abnormal..

 I got pregnant only after 6 months of marriage.  At

 that time my husband and I were not planning any

 child, we were not thinking about any child at that

 time, but we suddenly got happiness and we also

 enjoyed this sudden happiness.  It seemed that we

 have got all the happiness of the world, that too

 without asking, we were very happy.  We followed

 the doctor's everything.  We followed everything as

 the doctor said, but when my fifth month of

 pregnancy started, I had to do an ultrasound at that

 time.  In that it was to see whether my baby is right

 or not, so both of us went for ultrasound as per the

 doctor's advice.

When my ultrasound was completed, then the doctor

 who did my ultrasound called my husband and told

 him that this baby is not normal, and told many

 other things.  I was sitting outside the hospital

 waiting for my husband at that time.  I had no idea

 that all these things were happening.  Then my

 husband came out, seeing his sad face, I was very

 nervous, when I asked him what the doctor said,

 then he refused to tell anything, but when I insisted,

 he said that the doctor had given the baby  Said

 about that baby is not normal, he has physical

 problem, we can not keep him because if we keep

 him then he will also have a lot of problem later,

 because life is very big and he will also have a lot of

 trouble in living life and he  Seeing her in bad

 condition, we will also suffer and we can not do any

 treatment even if we want to because there is no

 cure for the problem she has, that's why we will have

 to get this baby aborted.

Hearing the words of my husband, I started crying

 very loudly in the hospital itself.  People sitting

 around there were looking at me, but I was not

 aware of anything, because at that time I was

 missing my baby's heartbeat which I heard, i

 ultrasound I saw her tiny little feet, that's all my  was

 before his eyes.  All that was going on in my mind

 was that how would I get rid of this on my own.  I

 was very happy.  I was enjoying things, but suddenly

 when all this came in my life, I was very broken by it. 

 My husband also became very sad.  After that we

 both came home first.  I was crying a lot after

 coming home, my hunger and thirst had ended.  I

 was just thinking that God should somehow fix this

 problem of my child.  fix my baby  I want this baby  I

 was crying a lot.

The doctor from whom I was being treated, we talked

 to that doctor again and then the doctor said that

 you guys should get an ultrasound done once again,

 maybe some problem has been seen due to some

 mistake in the first ultrasound,  And it may also

 happen that in the second time everything comes

 right, so we went to get ultrasound done again

 according to the doctor's advice.  I kept praying to

 God all the way that nothing should happen to my

 child.  My baby should come safely in ultrasound,

 just kept praying with all my heart.  But God had

 something else approved.  In the second ultrasound,

 the same report came as in the first.  We were so

 broken, I lost everything.  The happiness that God

 had given without asking, he very easily snatched it

 from me by raising so much hope.

At that point all my hopes were gone.  I couldn't do

 anything even if I wanted to.  We tried a lot, but there

 was no cure for it.  Now even without wanting us, I

 had to get the abortion of my child. 

 What happened after that?  How did I get the baby

 aborted?  What I spent on me, I will tell you all those

 things in the next blog, so follow our blog. 

 Comment and give lots of love........ Thank you

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

शादी के 6 महीने बाद ही मैं प्रेग्नेंट हो गई थी। उस समय मैं और मेरे

 पति कोई बच्चा का प्लान नहीं कर रहे थे, हम लोग उस टाइम कोई

 बच्चे के बारे में सोच नहीं रहे थे, लेकिन हम लोगों को अचानक ही

 खुशी मिली और इस अचानक से मिली खुशी को भी हमने बहुत

 इंजॉय किया। ऐसा लगा दुनिया की सारी खुशियां हमारे पास मिल गई

 है, वह भी बिना मांगे, हम बहुत खुश थे। हमने डॉक्टर के हर चीज को

 फॉलो किया था। डॉक्टर ने जैसे बोला हमने वैसे ही हर चीज को

 फॉलो किया, लेकिन जब मेरा प्रेगनेंसी का पांचवा महीनि स्टार्ट हुआ

 तो उस समय मुझे एक अल्ट्रासाउंड कराना था। उसमें यह देखना था

 कि मेरा बेबी सही से है या नहीं, तो हम दोनों डॉक्टर के कहने के

 मुताबिक अल्ट्रासाउंड कराने गए।

जब मेरी अल्ट्रासाउंड पूरी हो गई तो फिर जिस डॉक्टर ने मेरे

 अल्ट्रासन किया, उसने मेरे पति को बुलाया और उनसे कहा कि यह

 बेबी नॉर्मल नहीं है,और भी बहुत सारी बातें बताई. मैं उस समय

 हास्पिटल के बाहर बैठ कर अपने पति का इंतजार कर रही थी। मुझे

 कुछ भी पता नहीं था कि यह सब बातें हो रही है। फिर मेरे हस्बैंड

 बाहर आए, उनका उदास चेहरा देखकर मुझे बहुत घबराहट होने लगी

 थी, जब मैंने उनसे पूछा कि डाक्टर ने क्या कहा, तब वो कुछ भी

 बताने से इंकार करने लगे, लेकिन जब मैंने जिद्द किया तब उन्होंने

 कहा कि डाक्टर ने बेबी के बारे में बोला कि बेबी नॉर्मल नही है, उसे

 फिजिकल प्रोब्लम है, हम उसे नहीं रख सकते हैं क्योंकि अगर हम

 उसे रखेंगे तो आगे चलकर उसे भी बहुत प्रॉब्लम होगी, क्योंकि जीवन

 बहुत बड़ी है और उसे भी जिंदगी जीने में बहुत तकलीफ होगी और

 उसे बुरी हालत में देखकर हम लोगों को भी तकलीफ होगी और हम

 लोग चाहकर भी उसका कोई इलाज नहीं कर सकते क्योंकि उसे जो

 प्रोब्लम है उसका कोई भी इलाज नहीं है, इस कारण हमें इस बेबी का

 अबॉर्शन कराना पड़ेगा।

मैं अपने हस्बैंड की बातें सुनकर हॉस्पिटल में ही बहुत जोर से रोने

 लगी। वहां आसपास बैठे लोग मुझे देख रहे थे, लेकिन मुझे कुछ भी

 होश नहीं था, क्योंकि उस समय मुझे मेरी बेबी का धड़कन जो मैंने

 सुना था, मुझे वह याद आ रहा था, अल्ट्रासाउंड में मैंने उसके छोटे

 छोटे पैर देखे थे, वह सब मेरी आंखों के सामने था। मेरे मन में बस

 यही चल रहा था कि मैं कैसे इसे अपने आप से दूर करूंगी। मैं बहुत

 खुश थी। इंजॉय कर रही थी चीजों को, लेकिन अचानक से मेरी

 जिंदगी में जब यह सब आया तो मैं उससे बहुत टूट गई थी। मेरे

 हस्बैंड भी बहुत उदास हो गए थे। उसके बाद हम दोनों सबसे पहले

 घर आ गए थे। घर आकर मैं बहुत रो रही थी, भूख प्यास मेरी सब

 खत्म हो चुकी थी। बस मुझे यह सोच रही थी कि भगवान किसी भी

 तरह मेरी बच्ची का यह प्रॉब्लम ठीक कर दो। मेरी बेबी को ठीक कर

 दो। मुझे यह बच्चा चाहिए। मैं बहुत रो रही थी।

जिस डॉक्टर से मेरा इलाज चल रहा था, हम लोगों ने उस डॉक्टर से

 फिर से बात की और फिर डॉक्टर ने कहा कि आप लोग एक बार

 फिर से अल्ट्रासाउंड कराइए, हो सकता है पहला अल्ट्रासाउंड में कुछ

 मिस्टेक के कारण कुछ प्रॉब्लम देख गया हो, और यह भी हो सकता

 है कि दूसरा में सब कुछ सही आ जाए, तो हमलोगों ने डॉक्टर के

 कहने के मुताबिक फिर से अल्ट्रासाउंड कराने गए। मैं पूरे रास्ते

 भगवान से यही दुआ करती रही कि हे भगवान मेरे बच्चे को कुछ ना

 हो। मेरे बच्चा सही सलामत अल्ट्रासाउंड में आ जाए, बस अपने दिल

 से यही दुआ करती गई। लेकिन भगवान को तो कुछ और ही मंजूर

 था। दूसरेअल्ट्रासाउंड में भी वही रिपोर्ट आया जो पहले में था। हम

 बहुत टूट गए थे, मेरा सब कुछ खत्म हो गया। भगवान ने जो खुशी

 बिना मांगे दी थी, इतनी उम्मीद जगा कर उसने बहुत आसानी से

 मुझसे छीन लिया।

उस समय मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई थी। मैं चाह कर भी कुछ नहीं

 कर सकती थी। हम लोगों ने बहुत कोशिश कर लिया, लेकिन उसका

 कोई भी इलाज नहीं मिला। अब हमें ना चाहते हुए भी मुझे मेरे बच्चे

 का एबॉर्शन कराना ही था।

 इसके बाद क्या हुआ? मैंने किस तरह

 बच्चे का एबॉर्शन कराया। मुझ पर क्या बिता, वह सब सारी बातें मैं

 अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को

 फॉलो करें। कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे। .....धन्यवाद🙏💕

Wednesday, February 23, 2022

It cannot happen that God fulfills it by giving happiness without asking...........भगवान बिन मांगे खुशियां देकर उसे पूरा कर दे ऐसा हो नहीं सकता।

 Friends, the way I got married, the way I married my

 boyfriend, after that I had given up hope that my in-

laws and my maternal parents would forgive me or

 something good would happen in my life.  But by the

 grace of God, gradually everything was starting to

 get better.  In my maternal house, except my father,

 my sister and my sister, everyone used to talk to me

 on the phone.  In my in-laws' house too gradually

 everyone started accepting me.  That time was a

 very difficult time for me, it was not very difficult for

 my husband because he used to work, so where he

 used to work, he used to stay there for a long time,

 but I had to live without him for a few days in his in-

laws' house.  Therefore, sometimes I used to hear

 the taunts of the in-laws on some thing, but

 gradually everything started getting better.

After a few months of marriage, I went to visit Nepal

 with my husband for a week.  We enjoyed a lot.  At

 that time it seemed as if I had got all the happiness

 in the world.  I used to be very happy and my

 husband used to be very happy too, because

 gradually everything started getting better from my

 maternal in-laws' house as well.  We were not

 married according to the customs, but still we are

 very happy.

I often used to have pain in my stomach in Nepal

 itself and even when I came from Nepal, I used to

 have a lot of pain in my stomach.  I was not aware of

 anything.  Then we went to our house after a few

 days, that is, I came to my in-laws' house, we stayed

 at home for a few days and then we had to come

 back to where my husband was working, so my

 husband told me that you are in your stomach.  I

 often have pain, so show it to a good doctor here,

 because there is no good doctor, so I also thought

 that let me show it to a good doctor, because where

 my husband works, there is a good hospital facility. 

 No, my husband and I both went to a lady's doctor. 

 Then that doctor asked me how long the marriage

 took place.  I said for 6 months, so he said that

 tomorrow morning you should bring urine.  I was

 thinking that there is no such thing as pregnancy,

 then why is the doctor asking me to bring urine.

At that time I had no idea of ​​my pregnancy, because

 we had not thought about the child till that time, nor

 had I felt something like this.  I just had stomach

 ache and felt a little weak.  At that time I did not

 know anything about any symptoms of pregnancy. 

 But when I went to the doctor with my urine and the

 doctor did my pregnancy test in front of me and

 seeing the result that was in front of me, I can not

 understand what to do.  I was getting very happy

 too.  We both did not want a child yet, but both of us

 were very happy after seeing the positive test.  It

 seemed as if God was giving me all the happiness

 without asking.  Our happiness knew no bounds.

But they say that God does not give happiness when

 asked, but he fulfills that happiness by giving

 happiness without asking, it cannot happen.  I was

 very happy  But I had no idea that after a few months

 I was going to get a lot of pain in my life.  What

 happened next in my life, I will tell you in the next

 blog, so follow our blog, comment and give lots of

 love. ........... Thank you.😊

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

दोस्तों जिस तरह से मेरी शादी हुई थी, जिस तरह से मैंने अपने

 बॉयफ्रेंड की शादी की, उसके बाद तो मैं उम्मीद ही छोड़ चुकी थी कि

 मेरे ससुराल वाले और मेरे मायके वाले मुझे माफ भी करेंगे या फिर

 मेरी जीवन में कुछ अच्छा होगा। लेकिन भगवान कृपा से धीरे-धीरे

 सब कुछ ठीक होने लगा था। मेरे मायके में मेरे पापा को छोड़कर मेरी

 बहन और मेरी दीदी सब लोग मुझसे फोन पर बातें करते थे। मेरे

 ससुराल में भी धीरे-धीरे सब मुझे स्वीकार करने लगे थे। वो समय मेरे

 लिए बहुत मुश्किल समय था, मेरे पति के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं

 था क्योंकि वह तो जॉब करते थे,इसलिए वह जहां जॉब करते थे,वो

 ज्यादा समय वही पर रहा करते थे, लेकिन मुझे कुछ दिन ससुराल में

 उनके बिना रहना पड़ा, इसलिए कभी कभी किसी किसी बात पर

 मुझे ससुराल वालों के ताने सुनने को मिलते रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे

 सब ठीक भी होने लगा था।

शादी के कुछ महीनों बाद मैं अपने पति के साथ 1 सप्ताह के लिए

 नेपाल घूमने गयी। हमने बहुत इंजॉय किया। वह समय ऐसे लग रहा

 था जैसे मुझे दुनिया की सारी खुशी मिल गई है। मैं बहुत खुश रहती

 थी और मेरे पति भी बहुत खुश रहते थे, क्योंकि धीरे-धीरे मेरे मायके

 से ससुराल में भी सब ठीक होने लगा था। हमारी शादी रीति-रिवाजों

 से नहीं हुई थी, लेकिन फिर भी हम बहुत खुश हैं।

मुझे नेपाल में ही मेरे पेट में अक्सर दर्द रहता था और जब मैं नेपाल से

 मैं घूम कर आई तो भी मुझे पेट में बहुत दर्द रहता था। मुझे कुछ पता

 ही नहीं चल रहा था। फिर हम लोग कुछ दिन के बाद अपने घर गए

 यानी कि मैं अपने ससुराल आ गई, कुछ दिन हमलोग घर पर रहे और

 फिर जहां मेरे हस्बैंड जॉब करते वहां हमे वही पर वापस आना था, तो

 मेरे हसबैंड ने मुझसे कहा कि आप कि आपके पेट में अक्सर दर्द

 रहता है तो यहां पर अच्छे डॉक्टर से दिखा लिजिए, क्योंकि वहां पर

 अच्छे डॉक्टर नहीं है, तो मैंने भी सोचा कि चलो किसी अच्छे डाक्टर

 से दिखा ही लेती हूँ, क्योंकि जहां मेरे हसबैंड जॉब करते है वहां पर

 अच्छे हास्पिटल कि सुविधा नहीं है, तो मैं और मेरे पति दोनों एक

 लेडीस डॉक्टर के यहां गए। फिर उस डॉक्टर ने मुझे पुछा कि शादी

 के कितने समय हुआ। मैंने ककह 6 महीने, तो उसने कहा कि कल

 सुबह तुम यूरिन लेकर आना। मैं सोच में पड़ गई थी कि प्रेगनेंसी जैसा

 तो कुछ है ही नहीं,  तो फिर डाक्टर मुझे युरिन लाने क्यों बोल रही है।

उस समय मुझे अपनी प्रेगनेंसी का कोई अंदाजा ही नहीं था, क्योंकि

 हम लोगों ने उस समय तक बच्चे के बारे में नहीं सोचा था, था ना मुझे

 कुछ ऐसा फिल हुआ था। बस मुझे पेट में दर्द रहता था और थोड़ी सी

 कमजोरी लगती थी। उस समय मुझे प्रेगनेंसी के किसी भी लक्षण के

 बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था। लेकिन जब मैं अपना यूरिन लेकर

 डॉक्टर के पास गई और डॉक्टर ने मेरे सामने मेरा प्रेगनेंसी टेस्ट किया

 और जो रिजल्ट मेरे सामने था, उसे देखकर तो मुझे समझ ही नहीं आ

 रहा कि मैं क्या करूं। मैं बहुत खुश भी हो रही थी। हम दोनों अभी

 बच्चा नहीं चाहते थे, लेकिन पॉजिटिव टेस्ट देखकर हम दोनों बहुत

 खुश हो गए थे। ऐसा लग रहा था मानो भगवान बिन मांगे ही मुझे

 सारी खुशियाँ दे रहे हो. हमारी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था.

लेकिन वह कहते हैं ना भगवान मांगने पर तो खुशियां देते ही नहीं,

 बिन मांगे खुशी देकर वह उस खुशी को पूरा कर दे, ऐसा हो ही नहीं

 सकता है। मैं बहुत खुश थी। लेकिन मुझे यह बिल्कुल नहीं पता था

 कि कुछ महीनों बाद मेरी जिंदगी में मुझे बहुत ज्यादा दर्द मिलने वाला

 है। मेरी जिंदगी में आगे क्या हुआ, वह मैं आपको अगले ब्लॉग में

 बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर

 सारा प्यार दे. ............धन्यवाद।😊

Saturday, February 19, 2022

Every parent must listen and understand the decision of their child once.........हर मां बाप को अपने बच्चे के फैसले को एक बार जरूर सुनना और समझना चाहिए।.

 Friends, I did a court marriage with my boyfriend and

 we both became husband and wife.  My in-laws also

 got to know.  My parents also got to know.  Slowly

 my in-laws also started accepting me.  But it is said

 that whatever is done in the wrong way, the work

 which is done in the wrong way takes a lot of time to

 get it right, so my in-laws were angry.  But gradually

 those people started accepting me.  My mother also

 started accepting our relationship.  But my father

 was very angry, because he was so stubborn, that

 whatever was not of his will, he used to turn against

 him.  hated him.  He did the same thing to me.  He

 started hating me a lot.

My father didn't talk to me for almost three years. 

 There was some problem in my house due to which I

 cried a lot when I went home.  After that my father

 talked to me a little bit.

The way I got married, everyone suffered as much

 because of me and I myself suffered a lot, due to all

 these reasons I never want to remember those days,

 because we both met, but that was a very bad time. 

 It was because everyone was in trouble at that time. 

 Everyone was hurting, but my love was true.  If I

 didn't do this and I would have married the boy my

 father had arranged my marriage with, I would

 probably have been very much ruined and I would

 never be able to be happy and my family members

 would never be happy either.  But this was God's

 decision, and perhaps this was the way to fulfill that

 decision, so that's what I did.

I would never want any boy or any girl to take this

 step and maybe a time comes with him due to which

 he has to take this step, because it hurts a lot. 

 Everyone suffers, be it a boy's family or a girl's

 family.  But I also want to say that a parent should

 also listen and understand the words of their

 children.  It is not necessary that you do wrong with

 them by sticking to your decision.  Sometimes

 children also make the right decisions.  If you do not

 believe, then you must listen to his words once and

 understand.  If you find something wrong with your

 children's decisions, then take your own decisions.

Friends, in the article so far, I have told you all the

 things till my marriage.  I have tried to explain my life

 in small parts.  But now in the next blog, I will tell

 you in the next article that my life after marriage

 started, how it happened, how much trouble I went

 through.  So you follow our blog.  Comment and give

 lots of love..............Thank you😊

🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄

दोस्तों मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया और हम

 दोनों पति-पत्नी हो गए। मेरे ससुराल वालों का भी पता चल गया। मेरे

 मायके वालों को भी पता चल गया। धीरे-धीरे मेरे ससुराल वालों ने

 मुझे स्वीकार करना भी शुरू कर दिया। लेकिन कहा जाता है ना कि

 जो बात गलत तरीके से होती है जो काम गलत तरीके से होती है, उस

 काम को सही होने में बहुत समय लगता है तो मेरे ससुराल वाले

 नाराज थे। लेकिन धीरे-धीरे वो लोग मुझे स्वीकारने लगे थे। मेरी मां

 भी हम दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने लगी थी। लेकिन मेरे पापा

 बहुत नाराज हो गए थे, क्योंकि वह बहुत जिद्दी थे, जो चीज उनकी

 मर्जी से नहीं होती थी, वह उसके खिलाफ हो जाते थे। उससे नफरत

 करते थे। वही हाल उन्होंने मेरे साथ किया। वह मुझसे बहुत नफरत

 करने लगे थे।

मेरे पापा ने मुझसे करीबन तीन साल तक बात नहीं की थी। मेरे घर में

 कुछ प्रॉब्लम हुआ था जिसके कारण मैं घर पर गई थी तो मैं बहुत रोई

 थी। उसके बाद मेरे पापा ने मुझसे थोड़ी बहुत बातें की थी।

जिस तरह से मेरी शादी हुई, मेरे कारण जितना सब को तकलीफ हुआ

 और मैंने खुद भी बहुत सारा तकलीफ झेला, इन सब कारणों से उन

 दिनों को मैं कभी याद नहीं करना चाहती, क्योंकि हम दोनों मिल तो

 गए थे, लेकिन वह बहुत बुरा टाइम था, क्योंकि उस समय में हर कोई

 प्रॉब्लम में था। हर किसी को तकलीफ हो रही थी, लेकिन मेरा प्यार

 सच्चा था। अगर मैं ये नहीं करती और मैं उस लड़के से शादी कर

 लेती जिससे मेरे पापा ने मेरी शादी तय की थी, तो शायद मैं बहुत

 बर्बाद हो जाती और मैं कभी खुश नहीं रह पाती और मेरे परिवार के

 लोग भी कभी खुश नहीं रह पाते। लेकिन भगवान का यही फैसला

 था, और शायद उस फैसले को पुरा करने का यही रास्ता था, इसलिए

 मैंने वही किया।

मैं यह कभी नहीं चाहूंगी कि कोई भी लड़का या कोई भी लड़की यह

 कदम उठाए और शायद उसके साथ कभी ऐसा वक्त आए जिससे

 कारण उसको यह कदम उठाना पड़े, क्योंकि इससे बहुत तकलीफ

 होती है। हर किसी को तकलीफ होती है या लड़के का परिवार हो या

 लड़की का परिवार हो. लेकिन यह भी कहना चाहते हैं कि एक मां-

बाप को भी अपने बच्चों की बात को सुनना चाहिए, समझना चाहिए।

 अपने फैसले पर अडिग होकर उनके साथ गलत कर दे, यह जरूरी

 नहीं है। कभी-कभी बच्चे भी सही फैसले लेते हैं। अगर आपको

 यकीन ना हो तो एक बार आप उसके बातों को जरूर सुनिए और

 समझिये। अगर जब आप अपने बच्चों के फैसले में कुछ गलत लगे

 तब आप अपने फैसले ले।

दोस्तों अब तक के आर्टिकल में मैंने आपको अपनी शादी तक की

 सारी बातें बताई। छोटे-छोटे भागों में मैंने अपने जीवन को समझाने

 की कोशिश की है। लेकिन अब अगले ब्लॉग में मैं शादी के बाद का

 जो मेरा जीवन शुरू हुआ था, किस तरह हुआ, कितनी तकलीफो से

 गुजरा, वह मैं अब आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगी। इसलिए

 आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। कमेंट करें और ढेर सारा प्यार

 दे।.................धन्यवाद😊

Thursday, February 17, 2022

It was my friend who made me malign in my village..........मेरी दोस्त ने ही मेरे गांव में मेरी बदनामी करवाई।

 Friends, in today's article I will tell you that how it came to know in my in-laws that my boyfriend and I have got court marriage and I am living with my boyfriend at the same place where he works.  Actually the thing was that my friend who was my boyfriend's friend's girlfriend was my best friend and she knew all the things and she told my mother the address of my boyfriend's house without asking me.  He did this act by thinking very wrong in his mind, but it is said that whatever happens, it happens for good.  He had told the address to my mother by keeping it wrong in his mind and he did one more thing that in my village he made an argument that I had run away and got married, due to which I was defamed, my family members were defamed.  He did such a big wrong to me despite being my good friend and his boyfriend also tried a lot to defame both of us.

After knowing the address, when my mother reached my boyfriend's house, then everyone there came to know that I have a boyfriend and I have done a court marriage and there was a lot of trouble in his house too.  Even in their house, their mother started crying and then a lot happened.  Then after that my mother came there with the address of where my boyfriend used to work and tried to persuade me a lot that I should go home and get married at the place where my father had fixed my marriage, but I decided  I had done that now I will not go with anyone.  Then I told mom that I can't come.  If I come, there will be more trouble.  Then I asked my mother the place where my father had arranged the marriage and I refused to marry there, they were very shocked as soon as I refused to marry them, because they were greedy for dowry and the money that I got.  The money that Papa had given was also to be returned to those people.

As I explained to my mother and told her that you go home now, I will definitely come home after a few days, so my mother obeyed me and returned home.  But after returning home, he had to face a lot of trouble, because there was a lot of commotion in the village and my father was also troubling everyone in my house.  After that, where my father had fixed the marriage, those people also returned some money given in dowry and they kept some money back.  Those people were very greedy and very useless people.

After that my boyfriend's mother came to the place where my boyfriend used to work and we both lived.  After that he told me a lot.  I have faced many troubles.  I have heard everything.  I have heard everyone's taunts.  I have handled my relationship facing a lot of problems, his mother also told me a lot, but I listened, because I did wrong, I knew that what we both did was wrong, so both of us  One has to listen to their words.

After a few days I went to my house, meaning went to my maternal home.  There I saw that there was a lot of uproar in my village, everyone was looking at me strangely.  But seeing me, the mouths of many people were also closed, because when I went, I used to hide vermilion there so that no one would know that I have got married.  Then I went to the house of my friend who had made an argument in the village that I had run away and married, I explained to him very well that before spreading any false rumor about anyone, take a look at yourself.  His younger sister had the biggest hand in creating a ruckus in my village.  She herself was so characterless that I could not tell about her and she took advantage of the opportunity to spread a lot of wrong things about me in the village, but I also told her a lot and all the villagers were surprised to see me  .  But my mother handled the matter somehow.  Then later it was told in the village that my family members had done my marriage well by going to another place, because some problems were happening in my house.  My marriage was getting cut off due to which my family members have got me married by going to another place.

My trouble did not end here.  I had to face many things ahead.  I will tell you that in the next article, then you join our blog, follow us, comment and give a lot of love.  Thank you!

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगी कि मेरे ससुराल में यह कैसे पता चला कि मेरे बॉयफ्रेंड और मैंने कोर्ट मैरिज कर ली है और मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ वह जहां जॉब करते हैं, उनके साथ वही पर रह रही हूँ। दरअसल बात यह थी कि मेरी दोस्त जो मेरे बॉयफ्रेंड के दोस्त की गर्लफ्रेंड थी, वह मेरी पक्की दोस्त थी और वह सारी बातें जानती थी और उसने मुझसे बिना पूछे मेरी मम्मी को मेरे बॉयफ्रेंड के घर का एड्रेस बता दिया। उसने अपने मन में बहुत गलत सोच कर यह हरकत कि, लेकिन कहा जाता है ना कि जो भी होता है वो अच्छे के लिए होता है। उसने तो अपने मन में गलत रखकर मेरी मम्मी को एड्रेस बताया था और उसने एक और काम किया कि मेरे गांव में यह हल्ला कर दिया कि मैंने भाग कर शादी कर ली है, जिसके कारण मेरी बदनामी हुई, मेरे घरवालों की बदनामी हुई। वह मेरी अच्छी दोस्त हो कर भी मेरे साथ इतना बड़ा गलत किया और उसके बॉयफ्रेंड ने भी हम दोनों को बदनाम करने की बहुत कोशिश की।

एड्रेस जानने के बाद जब मेरी मम्मी मेरे बॉयफ्रेंड के घर पहुंची तब वहां सब लोगों को पता चल गया कि मेरे बॉयफ्रेंड है और मैंने कोर्ट मैरिज कर ली है और उनके घर में भी बहुत परेशानी बढ़ गई। उनके घर में भी उनकी मम्मी रोने लगी और फिर बहुत कुछ हुआ। फिर उसके बाद मेरी मम्मी जहां मेरे बॉयफ्रेंड जॉब करते थे वहां का एड्रेस लेकर वहां पर आई और मुझे बहुत मनाने की कोशिश की कि मैं घर चली आऊं और जहां मेरे पापा ने मेरी शादी फिक्स की थी मैं वही पर शादी कर लूँ, लेकिन मैंने तय कर लिया था कि अब मैं किसी के साथ नहीं जाऊंगी। फिर मैंने मम्मी को कहा कि मैं नहीं आ सकती। अगर मैं आऊंगी तो और परेशानी होगी। फिर मैंने मम्मी से पुछकर जिस जगह मेरे पापा ने शादी तय  की थी मैंने वहां पर फोन करके शादी से इंकार कर दिया, मेरे शादी से इंकार करते ही वह लोग बहुत शाक्ड हो गए, क्योंकि उन लोगों को दहेज का लालच था और जो पैसे मेरे पापा ने दे रखी थी वह पैसे भी उन लोगों को लौटाना था।

मैंने अपनी मम्मी को जैसे-तैसे समझाया और उनसे कहा कि तुम अभी घर जाऊं, मैं कुछ दिनों बाद घर जरूर आऊंगी, तो मेरी मम्मी ने मेरी बात मानी और घर लौट आई। लेकिन घर लौट आने के बाद उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि एक तो गांव में बहुत हल्ला हो चुका था और मेरे पापा भी मेरे घर में बहुत ज्यादा सब को परेशान कर रहे थे। उसके बाद जहां मेरे पापा ने शादी तय की थी उन लोगों ने भी दहेज में दिए हुए कुछ पैसे लौटाए और कुछ पैसे उन लोगों ने वापस ही रख लिए।  वो लोग बहुत लालची और बहुत बेकार इंसान थे।

उसके बाद मेरे बॉयफ्रेंड की मम्मी वहां पर आई जहां मेरे बॉयफ्रेंड जॉब करते थे और हम दोनों रहते थे। उसके बाद उन्होंने मुझे बहुत कुछ सुनाया। मैंने बहुत परेशानियों को झेला है। मैंने सब की बातें सुनी है। मैंने सब के ताने सुने हैं। मैने अपने रिश्ते को बहुत दिक्कतों का सिमना करते हुए संभाला हैं, उनकी मम्मी ने भी मुझे बहुत कुछ बोला, लेकिन मैं सुनती गई, क्योंकि मैंने गलत किया था, मुझे पता था कि हम दोनों ने जो किया है, वह गलत है इसलिए हम दोनों को ही इनकी बातों को सुनना ही पड़ेगा।

कुछ दिनों बाद मै अपने घर गई मतलब मायके गई। वहां पर मैंने देखा कि मेरे गांव में बहुत हल्ला हो चुका था, सब मुझे अजीब नजर से देख रहे थे। लेकिन मुझे देखकर बहुत लोगों का मुंह बंद भी हो गया, क्योंकि मैं जब गई थी तो मैं वहां पर सिंदूर छिपाकर लगाती थी ताकि किसी को पता ना चले कि मैंने शादी कर लिया है। फिर मैं अपने उस दोस्त के घर में गई जिसने गांव में यह हल्ला किया था कि मैंने भागकर शादी कि है, मैंने उसको अच्छे से समझा दिया कि किसी के बारे में कुछ भी गलत अफवाह फैलाने से पहले खुद को भी देख लिया करो। मेरे गांव में हल्ला करने में सबसे बड़ा हाथ उसकी छोटी बहन का था। वह खुद इतनी कैरक्टरलेस थी कि मैं उसके बारे में बता नहीं सकती और उसने मौका का फायदा उठाकर मेरे बारे में गांव में बहुत गलत बातें फैला दी थी, लेकिन मैंने भी उसे बहुत कुछ सुनाया और मुझे देख कर सब गांव वाले थोड़े से हैरान हो गए। लेकिन मेरी मम्मी ने जैसे-तैसे बात संभाल लिया। फिर बाद में गांव में यह बताया गया कि मेरी शादी दूसरी जगह जाकर मेरे घर वालों ने अच्छे से की है, क्योंकि मेरे घर में कुछ प्रॉब्लम हो रहे थे। मेरी शादी कट जा रही थी जिसके कारण मेरे घरवाले दूसरी जगह जाकर मेरी शादी कर दी है।

मेरी परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हुई। मुझे आगे भी बहुत कुछ चीजों का सामना करना पड़ा। वह मैं आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगी तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़ीए, हमें फॉलो कीजिए, कमेंट कीजिए और ढेर सारा प्यार दीजिए। ...........धन्यवाद!

Monday, February 14, 2022

Sometimes parents must also understand the decision of their children for once........कभी-कभी माता-पिता को भी अपने बच्चों के फैसले को एक बार जरूर समझना चाहिए।

 Friends, I did court marriage with my boyfriend

 without informing my family, and the day where my

 father had fixed my marriage was also going to be

 very near, so now I had to go with my boyfriend from

 my house, from home.  Two days before I left, I was

 selling a lot, I was very worried about my family

 members, but I could not tell anything to my family

 members even if I wanted to.

Friends, I do not want to remember those days at all,

 but I have to write in this blog so I am remembering

 those things.  I just wish that there should never

 come a time due to which any daughter or son has

 to go against their parents and take this step,

 because the trouble comes from both the sides.  It is

 not that daughters become selfish or sons become

 selfish, it is just their compulsion.  His parents do

 not listen to him, due to which this step has to be

 taken.  It is not necessary that every boy is wrong or

 it is not necessary that every girl is wrong. 

 Sometimes parents should also believe in their

 children and understand their decision once.

I still remember when all my family members were

 busy in my house, at that time I had left my house in

 the morning. After leaving my house, my boyfriend

 was waiting for me at a distance. I am with him and

 left for the place where he used to work. After about

 2 hours I started getting calls from my house.

 Everyone started looking for me. I couldn't answer

 anyone's phone because I couldn't talk to anyone

 until I reached the place I was supposed to go. After

 about four-five hours I spoke to my mother, she

 asked me where are you, she was crying a lot.

 Everyone in my family was crying, but I told them

 everything. I also told him that I do not want to get

 married at the place where my father has arranged

 my marriage.

At that time my father used to work in another place,

 when he came to know that I had left the house, he

 came home quickly and at that time there was a

 spectacle at my house.  Everyone got upset. 

 Everyone wanted me to come home somehow, but I

 did not want to come.  Because if I had come, it

 could have happened to me because my father was

 very stubborn.

Till that time only everyone at my house knew that I

 have done court marriage with my boyfriend and I

 am with him, I am living in rented house with him

 where he works.  No one in my in-laws' house knew

 all these things, because my boyfriend had not told

 anyone in his house.  But some such things had

 happened due to which this news reached me

 suddenly in my in-laws' house and the people of my

 in-laws were also very upset.  His mother was crying

 a lot.  

A lot has happened in the future, but I will tell

 you that in the next blog, so follow our blog,

 comment and give lots of love!......... Thank you.

☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️

दोस्तो मैं अपने परिवार को बिना बताए अपने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज

 कर ली, और मेरे पापा ने मेरी जिस जगह शादी तय की थी उसका

 दिन भी बहुत नजदीक आने वाला था, इसलिय मुझे अब मेरे बॉयफ्रेंड

 साथ मुझे मेरे घर से जाना था, घर से जाने के दो दिन पहले से ही मुझे

 बहुत बेचेनी हो रही थी, मुझे अपने घर वालों कि बहुत फिक्र हो रही

 थी, लेकिन मैं चाहकर भी अपने घर वालों को कुछ भी नहीं बता

 सकती थी.

दोस्तों मैं उन दिनों को बिल्कुल भी याद नहीं करना चाहती हूं, लेकिन

 मुझे इस ब्लॉग में लिखना है इसलिए मैं उन बातों को याद कर रही हूं।

 मैं तो बस यही चाहती हूं कि कभी भी कोई ऐसा वक्त ना आए जिसके

 कारण किसी भी बेटी या बेटा को अपने मां-बाप के खिलाफ जाकर

 यह कदम उठाना पड़े, क्योंकि तकलीफ तो दोनों तरफ से होती है।

 ऐसा नहीं है कि बेटियां खुदगर्ज हो जाती हैं या बेटे खुदगर्ज हो जाते

 हैं, बस उनकी मजबूरी होती हैं। उनके पैरेंट्स उनके बात नहीं मानते,

 जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ता है। जरूरी नहीं है कि हर

 लड़का गलत हो या जरूरी नहीं है कि हर लड़की गलत हो। कभी

 कभी मां-बाप को भी अपने बच्चों पर यकीन करके उनके फैसले को

 एक बार जरूर देखना चाहिए समझना चाहिए।

मुझे याद आज भी याद है जब मेरे घर में मेरे परिवार के सारे लोग

 बिजी थे उस समय सुबह में मैं अपने घर से निकल गई थी। मेरे घर से

 निकलने के बाद कुछ दूर पर ही मेरे बॉयफ्रेंड मेरा इंतजार कर रहे थे. 

 मैं उनके साथ हूं जहां वो जॉब करते थे वहां के लिए निकल पड़ी.

 करिब 2 घंटे बाद मुझे मेरे घर से फोन आने लगा। सब लोग मुझे ढूंढने

 लगे। मैं किसी का फोन नहीं रिसीव कर सकती थी क्योंकि मैं जब

 तक उस जगह पर नहीं पहुंच जाती, जहां मुझे जाना था तब तक मैं

 किसी से बात नहीं कर सकती थी। लगभग चार-पांच घंटे बाद मैंने

 अपनी माँ से बात किया, उसने मुझे पूछा कि तुम कहां हो, वह बहुत

 रो रही थी। मेरे परिवार के हर लोग रो रहे थे, लेकिन मैंने उनसे सारी

 बातें बता दिया। मैंने उनको यह भी बताया कि पापा ने जिस जगह

 मेरी शादी तय की है मैं वो शादी नहीं करना चाहती हूं।

उस समय मेरे पापा दूसरी जगह पर जॉब करते थे, जब उन्हें यह पता

 चला कि मैं घर छोड़कर चली गई हूं तो वह जल्दी से घर आए और

 उस समय मेरे घर पर तमाशा होने लगा। सब लोग परेशान हो गए।

 सब लोगों से यही चाहते थे कि मैं किसी तरह घर पर आ जाऊँ,

 लेकिन मैं आना नहीं चाहती थी। क्योंकि अगर मैं आती तो मेरे साथ

 बहुत बुरा हो सकता था क्योंकि मेरे पापा बहुत जिद्दी थे।

उस समय तक सिर्फ मेरे घर पर सब लोगों को पता था कि मैंने अपने

 बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और मैं उन्हीं के साथ हूं , वो

 जहां जॉब करते हैं मैं उनके साथ वही पर किराये के मकान में रह रही

 हूं। यह सारी बातें मेरे ससुराल में किसी को पता नहीं थी, क्योंकि मेरे

 बॉयफ्रेंड ने अपने घर में किसी को नहीं बता रखा था। लेकिन कुछ

 ऐसी बातें हो गई थी जिसके कारण मुझे ससुराल में भी यह खबर

 अचानक से पहुंची और मेरे ससुराल के लोग भी बहुत परेशान हो गए

 थे। इनकी मम्मी बहुत रो रही थी। आगे भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन मैं

 वह आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो

 करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे!............. धन्यवाद।

Friday, February 11, 2022

I got court marriage without informing my family...............अपने परिवार को बिना बताए मैंने कोर्ट मैरिज कर लिया।

 Friends, I told you in the last blog that I did not want

 to marry anyone other than my boyfriend.  But my

 father had fixed my marriage with someone else. 

 Despite not wanting, I had agreed for this marriage. 

 But after a few days I came to know that the boy

 with whom my marriage is fixed, both the boy and

 his father are greedy and very deceitful.  When I told

 these things to my family members, my father did

 not believe me and wanted to forcefully marry me to

 the same boy.

When I told all these things to my boyfriend, he told

 me that if you marry that guy then your whole life

 will be ruined and you will never be able to be happy,

 so my boyfriend and I took a decision together.  That

 decision was that both of us would run away from

 home and do court marriage with each other,

 because my father was not agreeing to marry me

 with my boyfriend and wanted to force me to marry

 that greedy and deceitful boy.  That's why I had to

 take this decision.  When I took this decision, I could

 not sleep for a long time.  I thought I was doing a lot

 wrong to my family.  I started worrying about my

 family.  People would say very bad things about my

 family members, and many other bad thoughts

 started coming in my mind, but if I got married then

 maybe my family would not be happy because of

 me.  My whole life would have been ruined, so I had

 to make this decision.

People say that those who run away from home and

 marry, go against their family and get married, they

 do not think about their family members.  That didn't

 happen at all.  He also thinks about his family

 members, but due to some compulsion, he has to

 take this step.  Nothing like this would happen if

 family members supported.

I too came under compulsion and took this decision

 against my family.  We decided that we will do court

 marriage first and then we will go to our respective

 homes.  I came out of the house on some pretext

 and without informing anyone, I got married in

 court.  After the court marriage, I came to my house

 and he also went to his house.  There were still a

 few days left in the marriage at the place where my

 father had fixed my marriage, so I thought that I

 should tell my family about my court marriage, then

 maybe after getting a little angry, Papa will agree. 

 When I asked this thing to my boyfriend, he said that

 if you tell this to your family members, then it may

 be very bad with you and bad can happen to me too,

 so when we go away from home, then we can go to

 our family.  By calling the people, we will tell all

 these things that both of us have got court marriage.

What happened after this, I will now tell you in the

 next blog, so follow our blog, comment and give a

 lot of love. ............ Thank you.🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों मैंने पिछले ब्लॉग में आपको यह बताया था कि मैं अपने

 बॉयफ्रेंड के सिवा किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन

 मेरे पापा ने मेरी किसी और से शादी फिक्स कर दी थी। ना चाहते हुए

 भी मैं इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। लेकिन मुझे कुछ दिनों बाद

 पता चला कि जिस लड़के से मेरी शादी फिक्स हुई है, वह लड़का

 और उसका पापा दोनों लालची और बहुत धोखेबाज है। जब यह बातें

 मैंने अपने घरवालों को बताई तो मेरे पापा ने मुझ पर यकीन नहीं

 किया और जबरदस्ती मेरी शादी उसी लड़के से करना चाहते थे.

जब यह सारी बातें मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया तो उन्होंने मुझे यह

 कहा कि अगर आप उस लड़के से शादी करेंगी तो आपकी पूरी

 जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और आप कभी खुश नहीं रह पाएंगी, तो

 इसलिए मैंने और मेरे बॉयफ्रेंड ने मिलकर एक डिसीजन लिया। वह

 डिसीजन यह था कि हम दोनों घर से भाग कर एक दूसरे से कोर्ट

 मैरिज करेंगे, क्योंकि मेरे पापा मेरी शादी मेरे ब्याफ्रेंड के साथ करने

 के लिए राजी नहीं हो रहे थे और जबरदस्ती मेरी शादी उस लालची

 और धोखेबाज लड़के से करना चाहते थे। जिस कारण मुझे यह

 डिसीजन लेना पड़ा। मैंने यह डिसीजन लिया तो मुझे बहुत दिनों तक

 नींद नहीं आई। मुझे लगा मैं अपने परिवार के साथ बहुत गलत कर

 रही हूं। मुझे अपने परिवार की चिंता होने लगी। लोग मेरे परिवार

 वालों के बारे में बहुत बुरी बातें बोलेंगे, और भी बहुत सारे बुरे ख्याल

 मेरे मन में आने लगे थे, लेकिन अगर मैं यह शादी कर लेती तो शायद

 मेरा परिवार भी मेरे कारण खुश नहीं रह पाता। मेरी पूरी जिंदगी

 बर्बाद हो जाती, इसलिए मुझे यह डिसीजन लेना पड़ा।

लोग कहते हैं कि जो लोग घर से भाग कर शादी करते हैं, अपने

 परिवार के खिलाफ जाकर शादी करते है वह अपने परिवार वालों के

 बारे में नहीं सोचते। ऐसा बिल्कुल नहीं होता। वह भी अपने परिवार

 वालों के बारे में सोचते हैं, लेकिन कुछ मजबूरी में आकर यह कदम

 उठाना पड़ता है। अगर परिवार वाले साथ दे तो ऐसा कुछ भी नहीं

 होगा।

मैंने भी मजबूरी में आकर अपने परिवार के खिलाफ यह डिसीजन

 लिया। हम लोगों ने यह डिसाइड किया कि हम लोग पहले कोर्ट

 मैरिज करेंगे और फिर अपने अपने घर चले आएंगे। मैं घर से कुछ

 बहाने बनाकर बाहर निकली और बिना किसी को कुछ भी बताए मैंने

 कोर्ट मैरिज कर लिया। कोर्ट मैरिज करने के बाद मैं अपने घर चली

 आई और वह भी अपने घर चले गए।  पापा ने जिस जगह मेरी शादी

 फिक्स की थी उस शादी में अभी कुछ दिन बाकी थे, तो मैंने सोचा कि

 मैं अपने कोर्टमेरिज वाली बात अपने परिवार वाले को बता दु, तो हो

 सकता है थोड़ा गुस्सा करने के बाद पापा राजी हो जाए। जब मैंने यह

 बात अपने बॉयफ्रेंड से पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आप अपने

 परिवार वालो को ये बताएंगी तो हो सकता है आपके साथ बहुत बुरा

 हो और मेरे साथ भी बुरा हो सकता हैं, इसलिए जब हम लोग घर से

 चले जाएंगे तब हम अपने परिवार वालों को फोन करके यह सारी

 बातें बता देगें की हम दोनों ने कोर्टमेरिज कर लिया है।

इसके बाद क्या हुआ, वह मैं अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो

 इसलिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा

 प्यार दे। .............धन्यवाद।

Tuesday, February 8, 2022

I agreed to marry someone else because of my parents.............मैं अपने मां-बाप के कारण किसी और से शादी करने के लिए तैयार हो गई थी।

 Friends, despite not wanting, I had to get

 engaged to some other boy and after the next

 month of getting engaged, my wedding date was

 also fixed. A few days after the engagement, I

 started getting calls from that boy and I had to

 talk to that boy even if I didn't want to because

 my family members wanted me to talk to that

 boy and I had to talk because of the family

 members.  But when I started talking to him, I

 came to know many things about him, from

 which it was clear that both this boy and his

 father are very greedy and deceitful.

Whenever that boy used to talk to me, he would

 only talk about money and tell me about

 another girl and also used to tell me that I do not

 want to get married at all.  I am getting married

 just because of my father, so I also clearly told

 him that when you do not want to do this

 marriage, then you should refuse.  Then he said

 that I cannot even break this marriage.  I was

 badly trapped.  I was not able to tell these things

 to anyone even if I wanted to.

I came to know from the social media account of

 that boy that he has an affair with many girls

 and when I asked him these things, he said that

 no, all these things are false.  I don't do anything

 like that.  I understood very well that this is a

 very wrong boy.  I told all these things to my

 boyfriend, then he said to me that once you tell

 all these things to your family members.  It is

 possible that after listening to your words, your

 family members try to know about him well.

I told all the things about that boy to my father

 and mother. My mother was even a little

 convinced after hearing these things. But my

 father started scolding me badly and he said that

 you should not do this marriage, that's why you

 are saying this. I told Papa that if I am wrong

 then you find out yourself. I also showed some

 things about that boy, still he did not believe me

 and said that whatever happens you will have to

 do this marriage. I cried a lot that day and didn't

 know what to do now. If I do this marriage then

 I will get stuck badly. My life will be ruined,

 which my parents are not understanding now,

 tomorrow they will also have to repent.

It was true that I didn't want to marry anyone

 other than my boyfriend, but at one point I had

 convinced myself that if my parents were

 looking for a good boy for me, I might get

 married.  But the boy with whom my parents

 fixed my marriage turned out to be wrong and

 my parents were not ready to listen to my words

 even after I told them.  When I told all these

 things to my boyfriend too, he said that we have

 only one way.  If you do this marriage, then your

 whole life will be ruined, so now we will have to

 take the decision of our life ourselves.

What decision did my boyfriend and I take

 together, I will tell you in the next blog.  So

 follow our blog, comment, and give lots of love! 

 Thank you.

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों ना चाहते हुए भी मुझे मेरी सगाई किसी और लड़के के साथ

 करनी पड़ी और सगाई होने के अगले महीने बाद ही मेरी शादी की

 डेट भी फिक्स हो गई थी।

सगाई के कुछ दिन बाद ही उस लड़के का मुझे फोन भी आने लगा

 और ना चाहते हुए भी मुझे उस लड़के से बात करना पड़ता था

 क्योंकि मेरे घरवाले चाहते थे कि मैं उस लड़के से बाते करु और

 घरवालो के कारण मुझे बात करना पड़ता था। लेकिन जब मैं उसे

 बातें करने लगी तो उसके बारे में मुझे बहुत सारी चीजें पता चली,

 जिससे यह तो साफ हो गया था कि यह लड़का और उसका बाप

 दोनों बहुत ही लालची हैं और धोखेबाज है।

वह लड़का जब भी मुझसे बातें करता तो सिर्फ पैसे से जुड़ी बातें

 करता और दूसरी दूसरी लड़की के बारे में मुझे बताता था और मुझसे

 यह भी कहता था कि मैं तो यह शादी करना ही नहीं चाहता। बस मैं

 अपने पापा के कारण शादी कर रहा हूं, तो मैंने भी उसे साफ साफ

 कह दिया कि जब आप यह शादी नहीं करना चाहते तो आप मना

 कर दीजिए। तब उसने ये कहा कि मैं इस शादी को तोड़ भी नहीं

 सकता। मैं बुरी तरह से फंस गई थी। मैं चाह कर भी किसी को यह

 बातें नहीं बता पा रही थी।

मुझे उस लड़के के सोशल मीडिया अकाउंट से यह पता चला कि

 उसका बहुत सारी लड़कियों के साथ अफेयर है और जब मैंने उसे

 यह बातें पूछी तो उसने कहा कि नहीं, यह सब बातें झूठी है। मैं ऐसा

 कुछ नहीं करता हूं। मैं इतना तो अच्छे से समझ गई थी कि यह बहुत

 गलत लड़का है। यह सब बातें मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया तो मेरे

 उन्होंने कहा कि एक बार आप अपने घर वालों को यह सारी बातें

 बताइए। हो सकता है आपकी बातें सुनकर आपके घर वाले उसके

 बारे मे अच्छे से पता करने की कोशिश करे.

उस लड़के के बारे में सारी बातें मैंने अपने पापा और मम्मी से बताया।

 मेरी मम्मी तो बातें सुनकर थोड़ा सा यकीन भी कर रही थी। लेकिन

 मेरे पापा मुझे बुरी तरह से डाटने लगे और उन्होंने कहा कि तुम्हें यह

 शादी नहीं करना, इसलिए तुम ऐसा बोल रही है। मैंने पापा से कहा

 कि मैं अगर गलत हूँ तो आप खुद पता लगाइए। मैंने उस लड़के कि

 कुछ चीजें भी दिखाई, फिर भी उन्होंने मुझ पर यकीन नहीं किया

 और कहा कि कुछ भी हो तुम्हें यह शादी करनी पड़ेगी। मैं उस दिन

 बहुत रोई और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब मैं क्या करूं।

 अगर मैं यह शादी करती हूं तो बुरी तरह से फंस जाऊंगी। मेरी

 जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, जो मेरे मां-बाप अभी समझ नहीं रहे है,

 कल होकर उन्हें भी पछताना पड़ेगा।

यह सच था कि मैं अपने बॉयफ्रेंड के सिवा किसी से शादी नहीं करना

 चाहती थी, लेकिन एक वक्त पे मैंने खुद को समझा लिया था कि

 अगर मेरे माँ पापा मेरे लिए अच्छा लड़का देख रहे हैं तो मैं शायद

 शादी कर लूं। लेकिन मेरे मां-बाप ने जिससे मेरी शादी फिक्स की थी,

 वह लड़का गलत निकला और मेरे कहने पर भी मेरे मां-बाप मेरी

 बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थे. मैंने अपने बॉयफ्रेंड से भी यह

 सब बातें बताई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ही रास्ता है।

 अगर आप यह शादी करेंगी तो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो

 जाएगी, इसलिए अब हमलोगों को अपने जीवन का डिसीजन खुद

 लेना पड़ेगा।

अंखियों मैं और मेरे ब्याफ्रेंड ने मिलकर क्या डिसीजन लिया, वह मैं

 आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी। इसलिए आप हमारे ब्लॉग को

 फॉलो करें, कमेंट करें, और ढेर सारा प्यार दे! धन्यवाद।

Friday, February 4, 2022

That day I felt like I had become just a mannequin.............उस दिन मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं सिर्फ एक पुतला बन गई हूं।

 Even after trying a lot, my marriage did not break

 and my engagement date was also near and when I

 told my boyfriend that both of us would run away

 and get married, he flatly denied this.  After that I felt

 that now maybe we can never be together and I

 thought that let's change our way now and thinking

 of this one day I told my boyfriend that you can't get

 married by running away with us.  Now we can't do

 anything.  Now it would be good that you also move

 ahead in your life and I too move ahead in my life,

 but my heart was not agreeing.  It seemed that both

 of us would not be able to live without each other. 

 We were trying a lot to move forward in our life, but

 we were not getting it.

A day before my engagement my boyfriend called

 me and he said I can't live without you.  I tried a lot

 to move forward in my life without you, but I am not

 able to do it.  You said that we run away and get

 married, so let's run away and get married.  Then I

 said that I cannot go anywhere now.  Tomorrow is

 my engagement and many guests have also come

 to my house.  If I run away with you now, it will be

 wrong with my parents.  People will call my parents

 very wrong.  First let me get engaged, after that I do

 something, then he said how can you get engaged to

 someone else.  I said that getting engaged does not

 lead to marriage.  I get engaged now and after

 getting engaged, both of us together will find a way

 to escape from this marriage.  He was crying a lot

 and was not agreeing to my engagement with

 someone else, but I somehow explained to him and I

 gave myself courage.

That day I could not sleep at all, due to which my

 health also deteriorated.  Me and my boyfriend keep

 talking all night and give courage to each other.  But

 I didn't know what to do.  Till the day of engagement,

 I tried very hard to convince my family that I do not

 want to get married, but my family members did not

 want to understand my point.  That day I felt as if I

 am a mannequin and everything is being done

 forcibly with that mannequin.  I was engaged and I

 had no idea what was happening to me.  The world

 was looking very colorless to me that day.  It felt like

 my world had ended.

My engagement rituals were taking place, but in that

 ceremony only my body was there, because

 something else was going on in my mind.  I don't

 even remember what happened with me in the

 engagement ceremony, I didn't even have a laugh on

 my lips and my attention was not there, all my

 attention was on my boyfriend and thinking about

 what we would do next  .  I also came to know from

 some people that during the time when I was busy in

 the engagement ceremony, my boyfriend had not

 eaten till that time, he was just crying till that time

 and when I checked my mobile after the

 engagement.  If he did, he had a lot of

 miscalculation.  I did not receive his call because of

 the engagement ceremony.  I still remember when I

 talked to him after the engagement, he cried a lot

 and I also cried a lot.

After 2 months of engagement, my wedding date

 was fixed.  We thought that come on we have got 2

 months time.  In this 2 months, we will probably be

 able to convince our parents that I do not want to

 get married, after the engagement, the boy also

 started getting calls from whom I was engaged, I

 thought that maybe I should be able to tell that boy

 only.  I don't want to marry him, but here it was a

 different matter.  When I started talking to that boy, I

 came to know many things about that boy, from

 which it was clear that both the boy and the boy's

 father are greedy of number one and are deceitful.

After this, what happened in my life, I will now tell

 you in the next blog, so follow our blog, comment

 and give a lot of love..............  Thank you.

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

बहुत कोशिश करने के बाद भी मेरी शादी नहीं टूटी और मेरी सगाई

 की डेट भी नजदीक आ गई थी और मैंने जब अपने बॉयफ्रेंड को कहा

 कि हम दोनों भाग कर शादी कर लेते तो उन्होंने इस बात से साफ

 इंकार कर दिया। उसके बाद मुझे यह लगा कि अब शायद हम दोनों

 कभी एक नहीं हो सकते हैं और मैंने सोचा कि चलो अब हम अपना

 अपना रास्ता बदल लेते हैं और यही सोचकर एक दिन मैंने अपने

 बॉयफ्रेंड को कहा कि आप हमारे साथ भाग कर शादी नहीं कर सकते

 तो अब हम कुछ नहीं कर सकते हैं। अब अच्छा यही होगा कि आप

 भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ीए और मैं भी अपना लाइफ में आगे

 बढ़ती हूं, लेकिन दिल नहीं मान रहा था। ऐसा लग रहा था कि हम

 दोनों एक दूसरे के बिना नहीं जी पाएंगे। हम बहुत कोशिश कर रहे थे

 कि हम अपने लाइफ में आगे बढ़े, लेकिन हमसे यह नहीं हो पा रहा

 था।

मेरी सगाई के एक दिन पहले मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे कॉल किया और

 उन्होंने कहा कि मैं आपके बिना नहीं रह सकता। मैंने बहुत कोशिश

 की कि मैं आपके बिना अपने लाइफ में आगे बढ़ु, लेकिन मुझसे यह

 नहीं हो पा रहा। आपने बोला था ना कि भाग कर शादी कर लेते हैं तो

 चलो हम भाग कर शादी कर लेते हैं। तब मैंने कहा कि मैं अभी नहीं

 कही नही जा सकती हूं। कल मेरी सगाई है और मेरे घर पर बहुत सारे

 गेस्ट भी आ चुके हैं। अगर मैं अभी आपके साथ भाग गयी तो मेरे मां-

बाप के साथ गलत हो जाएगा। लोग मेरे माँ पापा को बहुत गलत

 बोलेंगे। पहले मुझे सगाई कर लेने दीजिए, उसके बाद मैं कुछ करती

 हूं, तो उन्होंने कहा कि आप किसी और से सगाई कैसे कर सकती है।

 मैंने कहा कि सगाई करने से शादी नहीं हो जाती है। मैं अभी सगाई

 कर लेती हूं और सगाई करने के बाद में हम दोनों मिलकर इस शादी

 से बचने का कोई रास्ता निकालेंगेलेंगे। वह बहुत रो रहे थे और मेरी

 सगाई किसी दूसरे के साथ होने को लेकर राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन

 मैंने उन्हें किसी तरह समझाया और मैंने खुद को हिम्मत दिया।

उस दिन मैं बिल्कुल भी सो नहीं पाई थी, जिस कारण मेरी तबियत भी

 खराब हो गई थी। मैं और मेरे बॉयफ्रेंड पूरी रात बात करते रहें और

 एक दूसरे को हिम्मत देते रहें। लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा था

 कि मैं क्या करूं। सगाई वाले दिन तक मैंने अपने घरवालों को

 समझाने की बहुत कोशिश की, की मैं यह शादी नहीं करना चाहती हूँ,

 लेकिन मेरे घरवाले मेरी बात को समझना ही नहीं चाहते थे। उस दिन

 मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे मैं एक पुतला हूं और उस पुतले

 के साथ जबरदस्ती सब कुछ किया जा रहा है। मेरी सगाई थी और

 मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा था। उस

 दिन दुनिया मुझे बहुत बेरंग नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि

 मेरी दुनिया खत्म हो गई है।

मेरी सगाई की रस्में हो रही थी,लेकिन उस रस्म में सिर्फ मेरा शरीर वहाँ

 पर था,क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। मुझे तो कुछ

 भी याद ही नहीं कि सगाई की रस्म में क्या क्या हुआ था मेरे साथ, ना

 मेरे होठों पर हंसी थी और ना मेरा ध्यान वहां था, बस मेरा पूरा ध्यान

 मेरे बॉयफ्रेंड पर था और यह सोचने में था कि हम आगे क्या करेंगे.

 मुझे कुछ लोगों से यह भी पता चला था कि जिस समय में मैं सगाई

 की रस्म में बिजी थी, उस टाइम तक मेरा बॉयफ्रेंड ने खाना नहीं

 खाया था, वह बस उस टाइम तक रो रहे थे और मैंने जब सगाई के

 बाद अपना मोबाइल जाकर चेक किया तो उनका ढेर सारा मिसकॉल

 था। सगाई की रस्म के कारण मैंने उनका कॉल नहीं रिसीव किया था।

 मुझे आज भी याद है सगाई के बाद जब मैंने उनसे बात की थी तब

 वह बहुत रोए थे और मैं भी बहुत रोई थी।

सगाई के 2 महीने बाद मेरी शादी की डेट फिक्स हो गई थी। हम लोगों

 ने यह सोचा कि चलो हमें 2 महीने का वक्त मिल गया है। इस 2

 महीने में हम शायद अपने पेरेंट्स को यह समझा सकेंगे कि मैं यह

 शादी नहीं करना चाहती हूं, सगाई के बाद उस लड़के का भी फोन

 आने लगा था जिससे मेरी सगाई हुई थी, मैंने सोचा शायद मैं उस

 लड़के को ही यह बता पाऊ कि मैं उससे शादी नहीं करना चाहती,

 लेकिन यहां बात तो कुछ और ही हो गई थी। जब मैंने उस लड़के से

 बात करना शुरू किया तो उस लड़के के बारे में मुझे बहुत सारी चीजें

 पता चली थी जिससे यह साफ साफ पता चल रहा था कि वह लड़का

 और लड़के का बाप दोनों एक नंबर के लालची हैं और धोखेबाज है।

इसके आगे मेरी लाइफ में क्या हुआ कैसे हुआ, वह मैं अब आपको

 अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट

 करें और ढेर सारा प्यार दे। ..................धन्यवाद।

Thursday, February 3, 2022

Where my father had arranged my marriage, they were very greedy..............मेरे पापा ने जहां मेरी शादी तय की थी, वे लोग बहुत लालची थे।

 Friends, when I talked about my marriage with my

 boyfriend in the house, there was a lot of ruckus in

 the house.  My father got angry with me.  There was

 a lot of quarrel between my parents, I stopped going

 out of the house, the situation in my house had

 deteriorated, which I was very sad and it used to

 bother me a lot that everyone is suffering because

 of me  .

My father had also snatched my mobile due to which

 I was not able to talk to my boyfriend.  But I

 somehow bought a small mobile with the help of my

 younger sister and then I talked to my boyfriend.  On

 the other hand he was also very upset.  He felt that

 my parents would get married somewhere else, due

 to which he also used to cry a lot.

About 1 month had passed in this trouble.  I was not

 going to meet my boyfriend, but I kept talking to

 him.  Because of which I used to feel a little better. 

 After a few days I came to know that my father has

 fixed my marriage elsewhere and they were going to

 come to see me.

When I told my boyfriend about this, he said that

 look, don't worry, do to those people as I say.  When

 the boys come to you, then whatever you ask you

 will give wrong and wrong answers.  In this way he

 will refuse to marry you, when the boys came to see

 me, they asked me to write my address in English,

 so I wrote all the addresses wrong, but the boy's

 father, he told everyone that this  Exactly right.  He

 said this because, where my father had fixed my

 marriage, he had promised to give a dowry of

 200000 rupees in dowry and along with a car and

 many other things too, because of the greed of

 which the boy's father wrote me wrong.  He also told

 Hue right and said that we like the girl.

When I came to know that they had chosen me for

 marriage, my condition got worse after hearing this. 

 I got very upset and I had understood one thing that

 the people in the house where my father has fixed

 my marriage are not good people, they are greedy

 people, but how would I tell this to my family

 members,  How would I explain, because at that

 time there was no one to understand my words, at

 that time everyone seemed to be wrong.  On the

 other hand, my boyfriend was also getting very

 upset, then he found some different way to break

 the marriage.  He called some people to the boy's

 father and said that the girl with whom you have

 fixed your son's marriage is not right, that girl is very

 wrong for your boy, she has many diseases, but her 

 Even after that the boy's father did not break the

 marriage.

When my marriage was not breaking even after

 doing this, then I told my boyfriend that now this

 marriage is not going to break, so both of us run

 away and get married.  But my boyfriend did not

 agree to this.  He said no, I can't do that.  I can't

 cheat my parents or how can you cheat your

 parents.  We will break the marriage anyhow, so I

 said that this marriage is not going to break anyhow,

 if you do not do it, then we have no other way.

By doing this, the date of my engagement was also

 fixed and I told my boyfriend that now the date of my

 engagement has also been fixed. In a few days the

 date of my marriage will also be fixed. Then he

 started getting very worried about this. Now they

 started feeling that maybe there is no way left. 

 What happened next, I will tell you in the next blog.

 So you follow our block, comment and give lots of

 love. ........Thank you!

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

दोस्तों जब मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी शादी को लेकर घर में

 बात चलाई तो घर में तो बहुत बवाल हुआ। मेरे पापा मुझ पर गुस्सा

 हुए। मेरे मां-बाप के बीच बहुत झगड़ा हुआ, मेरा घर से बाहर जाना

 बंद हो गया, मेरे घर के हालात खराब हो गए थे, जिसका मुझे बहुत

 दुख था और मुझे यह बात बहुत परेशान करती थी कि मेरे कारण सब

 को परेशानी हो रही है।

मेरे पापा ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया था जिसके कारण मैं अपने

 बॉयफ्रेंड से बात भी नहीं कर पा रही थी। लेकिन मैं अपनी छोटी बहन

 की मदद से किसी तरह मैंने एक छोटा सा मोबाइल खरीदा और फिर

 मेरी बॉयफ्रेंड से मेरी बात हुई। उधर वह भी बहुत परेशान थे। उन्हें

 लग रहा था कि मेरे मम्मी पापा कहीं और शादी कर देंगे, जिस कारण

 वह भी बहुत रोते रहते थे ।

इसी परेशानी में लगभग 1 महीना गुजर चुका था। मैं अपने बॉयफ्रेंड

 से मिलने तो नहीं जा रही थी, लेकिन उनसे मेरी बात होती रहती थी।

 जिस कारण मैं थोड़ा सा अच्छा महसूस करती थी. कुछ दिनों बाद

 मुझे पता चला कि पापा ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है और

 वह लोग मुझे देखने आने वाले थे।

मैंने इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड को बताया तो उन्होंने कहा कि देखिए

 आप परेशान मत होइए, मैं जैसा जैसा बोलूंगा आप वैसा ही उन लोगों

 के साथ करना। जब लड़के वाले आपको आएंगे तो जो भी आपसे

 पूछेंगे आप उसका गलत गलत जवाब देना। इस तरह वह आपके

 साथ शादी करने के लिए मना कर देगें, जब लड़के वाले मुझे देखने

 आए तो उन्होंने मुझे इंग्लिश में अपना एड्रेस लिखने को कहा, तो मैंने

 सारे एड्रेस गलत लिखी, लेकिन जो लड़का का बाप था, उसने सबको

 ये कहा कि यह बिल्कुल सही है। उसने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि

 मेरे पापा ने जहां मेरी शादी तय की थी वहां उन्होंने दहेज में

 2000000 रुपए दहेज देने का वादा किया था और साथ में एक

 गाड़ी भी और बहुत कुछ सामान भी, जिसके लालच में आकर लड़के

 के बाप ने मेरे गलत लिखे हुए को भी सही बताया और कहा कि

 हमलोगों को लड़की पसंद है।

जब मुझे यह पता चला कि उन लोगों ने मुझे शादी के लिए पसंद कर

 लिया है तो यह सुनकर मेरे हालत और खराब हो गई। मैं बहुत

 परेशान हो गई और मुझे एक चीज तो समझ में आ गई थी कि मेरे

 पापा ने जिस घर में मेरी शादी तय की है वो लोग अच्छे इंसान सही

 नहीं है, वह लोग लालची इंसान है, लेकिन यह मैं अपने घरवालों को

 कैसे बताती, कैसे समझाती, क्योंकि उस समय मेरी बातों को समझने

 वाला कोई नहीं था, उस समय सबको मैं ही गलत नजर आ रही थी।

 उधर मेरे ब्याफ्रेंड भी बहुत परेशान होने लगे थे, फिर उन्होंने शादी को

 तोड़ने का कुछ अलग उपाय निकाला। उन्होंने कुछ लोगों से लड़के के

 पापा को फोन करवा कर यह बोला कि आप जिस लड़की से अपने

 बेटे की शादी तय की है वह लड़की सही नहीं है, वह लड़की आपके

 लड़के के लिए बहुत गलत है, उसको कई तरह की बीमारियां हैं,

 लेकिन उसके बाद भी उस लड़के के बाप ने शादी नहीं तोड़ा।

जब इतना करने के बाद भी मेरी शादी नहीं टूट रही थी तब मैंने अपने

 ब्याफ्रेंड से कहा कि अब ये शादी नहीं टुटने वाली इसलिए हमदोनों

 भाग कर शादी कर लेते हैं। लेकिन इस बात पर मेरे बॉयफ्रेंड नहीं

 राजी हुए। उन्होंने कहा कि नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं। मैं अपने

 मां-बाप को धोखा नहीं दे सकता हूं या फिर आप अपने मां-बाप को

 धोखा कैसे दे सकती हैं। हम किसी भी तरह शादी को तोड़ देंगे, तो

 मैंने कहा कि किसी भी तरह अब यह शादी नहीं टूटने वाली अगर

 आप नहीं करेंगे तो फिर हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है।

ऐसे करते करते ही मेरी सगाई की भी डेट फिक्स हो गई और मैंने

 अपने बॉयफ्रेंड को बताया कि अब मेरी सगाई की भी डेट फिक्स हो

 गई है। कुछ दिनों में मेरी शादी की भी डेट फिक्स हो जाएगी। तब वह

 इस बात पर बहुत ज्यादा परेशान होने लगे। अब उन्हें लगने लगा था

 कि शायद अब कोई रास्ता नहीं बचा है. 

इसके आगे क्या हुआ ये मैं आपको अब अगले ब्लॉग में बताऊंगी।

 इसलिए आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कीजिए, कमेंट कीजिए और ढेर

 सारा प्यार दीजिए। ............धन्यवाद!