expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, February 4, 2022

That day I felt like I had become just a mannequin.............उस दिन मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं सिर्फ एक पुतला बन गई हूं।

 Even after trying a lot, my marriage did not break

 and my engagement date was also near and when I

 told my boyfriend that both of us would run away

 and get married, he flatly denied this.  After that I felt

 that now maybe we can never be together and I

 thought that let's change our way now and thinking

 of this one day I told my boyfriend that you can't get

 married by running away with us.  Now we can't do

 anything.  Now it would be good that you also move

 ahead in your life and I too move ahead in my life,

 but my heart was not agreeing.  It seemed that both

 of us would not be able to live without each other. 

 We were trying a lot to move forward in our life, but

 we were not getting it.

A day before my engagement my boyfriend called

 me and he said I can't live without you.  I tried a lot

 to move forward in my life without you, but I am not

 able to do it.  You said that we run away and get

 married, so let's run away and get married.  Then I

 said that I cannot go anywhere now.  Tomorrow is

 my engagement and many guests have also come

 to my house.  If I run away with you now, it will be

 wrong with my parents.  People will call my parents

 very wrong.  First let me get engaged, after that I do

 something, then he said how can you get engaged to

 someone else.  I said that getting engaged does not

 lead to marriage.  I get engaged now and after

 getting engaged, both of us together will find a way

 to escape from this marriage.  He was crying a lot

 and was not agreeing to my engagement with

 someone else, but I somehow explained to him and I

 gave myself courage.

That day I could not sleep at all, due to which my

 health also deteriorated.  Me and my boyfriend keep

 talking all night and give courage to each other.  But

 I didn't know what to do.  Till the day of engagement,

 I tried very hard to convince my family that I do not

 want to get married, but my family members did not

 want to understand my point.  That day I felt as if I

 am a mannequin and everything is being done

 forcibly with that mannequin.  I was engaged and I

 had no idea what was happening to me.  The world

 was looking very colorless to me that day.  It felt like

 my world had ended.

My engagement rituals were taking place, but in that

 ceremony only my body was there, because

 something else was going on in my mind.  I don't

 even remember what happened with me in the

 engagement ceremony, I didn't even have a laugh on

 my lips and my attention was not there, all my

 attention was on my boyfriend and thinking about

 what we would do next  .  I also came to know from

 some people that during the time when I was busy in

 the engagement ceremony, my boyfriend had not

 eaten till that time, he was just crying till that time

 and when I checked my mobile after the

 engagement.  If he did, he had a lot of

 miscalculation.  I did not receive his call because of

 the engagement ceremony.  I still remember when I

 talked to him after the engagement, he cried a lot

 and I also cried a lot.

After 2 months of engagement, my wedding date

 was fixed.  We thought that come on we have got 2

 months time.  In this 2 months, we will probably be

 able to convince our parents that I do not want to

 get married, after the engagement, the boy also

 started getting calls from whom I was engaged, I

 thought that maybe I should be able to tell that boy

 only.  I don't want to marry him, but here it was a

 different matter.  When I started talking to that boy, I

 came to know many things about that boy, from

 which it was clear that both the boy and the boy's

 father are greedy of number one and are deceitful.

After this, what happened in my life, I will now tell

 you in the next blog, so follow our blog, comment

 and give a lot of love..............  Thank you.

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

बहुत कोशिश करने के बाद भी मेरी शादी नहीं टूटी और मेरी सगाई

 की डेट भी नजदीक आ गई थी और मैंने जब अपने बॉयफ्रेंड को कहा

 कि हम दोनों भाग कर शादी कर लेते तो उन्होंने इस बात से साफ

 इंकार कर दिया। उसके बाद मुझे यह लगा कि अब शायद हम दोनों

 कभी एक नहीं हो सकते हैं और मैंने सोचा कि चलो अब हम अपना

 अपना रास्ता बदल लेते हैं और यही सोचकर एक दिन मैंने अपने

 बॉयफ्रेंड को कहा कि आप हमारे साथ भाग कर शादी नहीं कर सकते

 तो अब हम कुछ नहीं कर सकते हैं। अब अच्छा यही होगा कि आप

 भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ीए और मैं भी अपना लाइफ में आगे

 बढ़ती हूं, लेकिन दिल नहीं मान रहा था। ऐसा लग रहा था कि हम

 दोनों एक दूसरे के बिना नहीं जी पाएंगे। हम बहुत कोशिश कर रहे थे

 कि हम अपने लाइफ में आगे बढ़े, लेकिन हमसे यह नहीं हो पा रहा

 था।

मेरी सगाई के एक दिन पहले मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे कॉल किया और

 उन्होंने कहा कि मैं आपके बिना नहीं रह सकता। मैंने बहुत कोशिश

 की कि मैं आपके बिना अपने लाइफ में आगे बढ़ु, लेकिन मुझसे यह

 नहीं हो पा रहा। आपने बोला था ना कि भाग कर शादी कर लेते हैं तो

 चलो हम भाग कर शादी कर लेते हैं। तब मैंने कहा कि मैं अभी नहीं

 कही नही जा सकती हूं। कल मेरी सगाई है और मेरे घर पर बहुत सारे

 गेस्ट भी आ चुके हैं। अगर मैं अभी आपके साथ भाग गयी तो मेरे मां-

बाप के साथ गलत हो जाएगा। लोग मेरे माँ पापा को बहुत गलत

 बोलेंगे। पहले मुझे सगाई कर लेने दीजिए, उसके बाद मैं कुछ करती

 हूं, तो उन्होंने कहा कि आप किसी और से सगाई कैसे कर सकती है।

 मैंने कहा कि सगाई करने से शादी नहीं हो जाती है। मैं अभी सगाई

 कर लेती हूं और सगाई करने के बाद में हम दोनों मिलकर इस शादी

 से बचने का कोई रास्ता निकालेंगेलेंगे। वह बहुत रो रहे थे और मेरी

 सगाई किसी दूसरे के साथ होने को लेकर राजी नहीं हो रहे थे, लेकिन

 मैंने उन्हें किसी तरह समझाया और मैंने खुद को हिम्मत दिया।

उस दिन मैं बिल्कुल भी सो नहीं पाई थी, जिस कारण मेरी तबियत भी

 खराब हो गई थी। मैं और मेरे बॉयफ्रेंड पूरी रात बात करते रहें और

 एक दूसरे को हिम्मत देते रहें। लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा था

 कि मैं क्या करूं। सगाई वाले दिन तक मैंने अपने घरवालों को

 समझाने की बहुत कोशिश की, की मैं यह शादी नहीं करना चाहती हूँ,

 लेकिन मेरे घरवाले मेरी बात को समझना ही नहीं चाहते थे। उस दिन

 मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे मैं एक पुतला हूं और उस पुतले

 के साथ जबरदस्ती सब कुछ किया जा रहा है। मेरी सगाई थी और

 मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा था। उस

 दिन दुनिया मुझे बहुत बेरंग नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि

 मेरी दुनिया खत्म हो गई है।

मेरी सगाई की रस्में हो रही थी,लेकिन उस रस्म में सिर्फ मेरा शरीर वहाँ

 पर था,क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। मुझे तो कुछ

 भी याद ही नहीं कि सगाई की रस्म में क्या क्या हुआ था मेरे साथ, ना

 मेरे होठों पर हंसी थी और ना मेरा ध्यान वहां था, बस मेरा पूरा ध्यान

 मेरे बॉयफ्रेंड पर था और यह सोचने में था कि हम आगे क्या करेंगे.

 मुझे कुछ लोगों से यह भी पता चला था कि जिस समय में मैं सगाई

 की रस्म में बिजी थी, उस टाइम तक मेरा बॉयफ्रेंड ने खाना नहीं

 खाया था, वह बस उस टाइम तक रो रहे थे और मैंने जब सगाई के

 बाद अपना मोबाइल जाकर चेक किया तो उनका ढेर सारा मिसकॉल

 था। सगाई की रस्म के कारण मैंने उनका कॉल नहीं रिसीव किया था।

 मुझे आज भी याद है सगाई के बाद जब मैंने उनसे बात की थी तब

 वह बहुत रोए थे और मैं भी बहुत रोई थी।

सगाई के 2 महीने बाद मेरी शादी की डेट फिक्स हो गई थी। हम लोगों

 ने यह सोचा कि चलो हमें 2 महीने का वक्त मिल गया है। इस 2

 महीने में हम शायद अपने पेरेंट्स को यह समझा सकेंगे कि मैं यह

 शादी नहीं करना चाहती हूं, सगाई के बाद उस लड़के का भी फोन

 आने लगा था जिससे मेरी सगाई हुई थी, मैंने सोचा शायद मैं उस

 लड़के को ही यह बता पाऊ कि मैं उससे शादी नहीं करना चाहती,

 लेकिन यहां बात तो कुछ और ही हो गई थी। जब मैंने उस लड़के से

 बात करना शुरू किया तो उस लड़के के बारे में मुझे बहुत सारी चीजें

 पता चली थी जिससे यह साफ साफ पता चल रहा था कि वह लड़का

 और लड़के का बाप दोनों एक नंबर के लालची हैं और धोखेबाज है।

इसके आगे मेरी लाइफ में क्या हुआ कैसे हुआ, वह मैं अब आपको

 अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट

 करें और ढेर सारा प्यार दे। ..................धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment