expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, February 14, 2022

Sometimes parents must also understand the decision of their children for once........कभी-कभी माता-पिता को भी अपने बच्चों के फैसले को एक बार जरूर समझना चाहिए।

 Friends, I did court marriage with my boyfriend

 without informing my family, and the day where my

 father had fixed my marriage was also going to be

 very near, so now I had to go with my boyfriend from

 my house, from home.  Two days before I left, I was

 selling a lot, I was very worried about my family

 members, but I could not tell anything to my family

 members even if I wanted to.

Friends, I do not want to remember those days at all,

 but I have to write in this blog so I am remembering

 those things.  I just wish that there should never

 come a time due to which any daughter or son has

 to go against their parents and take this step,

 because the trouble comes from both the sides.  It is

 not that daughters become selfish or sons become

 selfish, it is just their compulsion.  His parents do

 not listen to him, due to which this step has to be

 taken.  It is not necessary that every boy is wrong or

 it is not necessary that every girl is wrong. 

 Sometimes parents should also believe in their

 children and understand their decision once.

I still remember when all my family members were

 busy in my house, at that time I had left my house in

 the morning. After leaving my house, my boyfriend

 was waiting for me at a distance. I am with him and

 left for the place where he used to work. After about

 2 hours I started getting calls from my house.

 Everyone started looking for me. I couldn't answer

 anyone's phone because I couldn't talk to anyone

 until I reached the place I was supposed to go. After

 about four-five hours I spoke to my mother, she

 asked me where are you, she was crying a lot.

 Everyone in my family was crying, but I told them

 everything. I also told him that I do not want to get

 married at the place where my father has arranged

 my marriage.

At that time my father used to work in another place,

 when he came to know that I had left the house, he

 came home quickly and at that time there was a

 spectacle at my house.  Everyone got upset. 

 Everyone wanted me to come home somehow, but I

 did not want to come.  Because if I had come, it

 could have happened to me because my father was

 very stubborn.

Till that time only everyone at my house knew that I

 have done court marriage with my boyfriend and I

 am with him, I am living in rented house with him

 where he works.  No one in my in-laws' house knew

 all these things, because my boyfriend had not told

 anyone in his house.  But some such things had

 happened due to which this news reached me

 suddenly in my in-laws' house and the people of my

 in-laws were also very upset.  His mother was crying

 a lot.  

A lot has happened in the future, but I will tell

 you that in the next blog, so follow our blog,

 comment and give lots of love!......... Thank you.

☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️

दोस्तो मैं अपने परिवार को बिना बताए अपने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज

 कर ली, और मेरे पापा ने मेरी जिस जगह शादी तय की थी उसका

 दिन भी बहुत नजदीक आने वाला था, इसलिय मुझे अब मेरे बॉयफ्रेंड

 साथ मुझे मेरे घर से जाना था, घर से जाने के दो दिन पहले से ही मुझे

 बहुत बेचेनी हो रही थी, मुझे अपने घर वालों कि बहुत फिक्र हो रही

 थी, लेकिन मैं चाहकर भी अपने घर वालों को कुछ भी नहीं बता

 सकती थी.

दोस्तों मैं उन दिनों को बिल्कुल भी याद नहीं करना चाहती हूं, लेकिन

 मुझे इस ब्लॉग में लिखना है इसलिए मैं उन बातों को याद कर रही हूं।

 मैं तो बस यही चाहती हूं कि कभी भी कोई ऐसा वक्त ना आए जिसके

 कारण किसी भी बेटी या बेटा को अपने मां-बाप के खिलाफ जाकर

 यह कदम उठाना पड़े, क्योंकि तकलीफ तो दोनों तरफ से होती है।

 ऐसा नहीं है कि बेटियां खुदगर्ज हो जाती हैं या बेटे खुदगर्ज हो जाते

 हैं, बस उनकी मजबूरी होती हैं। उनके पैरेंट्स उनके बात नहीं मानते,

 जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ता है। जरूरी नहीं है कि हर

 लड़का गलत हो या जरूरी नहीं है कि हर लड़की गलत हो। कभी

 कभी मां-बाप को भी अपने बच्चों पर यकीन करके उनके फैसले को

 एक बार जरूर देखना चाहिए समझना चाहिए।

मुझे याद आज भी याद है जब मेरे घर में मेरे परिवार के सारे लोग

 बिजी थे उस समय सुबह में मैं अपने घर से निकल गई थी। मेरे घर से

 निकलने के बाद कुछ दूर पर ही मेरे बॉयफ्रेंड मेरा इंतजार कर रहे थे. 

 मैं उनके साथ हूं जहां वो जॉब करते थे वहां के लिए निकल पड़ी.

 करिब 2 घंटे बाद मुझे मेरे घर से फोन आने लगा। सब लोग मुझे ढूंढने

 लगे। मैं किसी का फोन नहीं रिसीव कर सकती थी क्योंकि मैं जब

 तक उस जगह पर नहीं पहुंच जाती, जहां मुझे जाना था तब तक मैं

 किसी से बात नहीं कर सकती थी। लगभग चार-पांच घंटे बाद मैंने

 अपनी माँ से बात किया, उसने मुझे पूछा कि तुम कहां हो, वह बहुत

 रो रही थी। मेरे परिवार के हर लोग रो रहे थे, लेकिन मैंने उनसे सारी

 बातें बता दिया। मैंने उनको यह भी बताया कि पापा ने जिस जगह

 मेरी शादी तय की है मैं वो शादी नहीं करना चाहती हूं।

उस समय मेरे पापा दूसरी जगह पर जॉब करते थे, जब उन्हें यह पता

 चला कि मैं घर छोड़कर चली गई हूं तो वह जल्दी से घर आए और

 उस समय मेरे घर पर तमाशा होने लगा। सब लोग परेशान हो गए।

 सब लोगों से यही चाहते थे कि मैं किसी तरह घर पर आ जाऊँ,

 लेकिन मैं आना नहीं चाहती थी। क्योंकि अगर मैं आती तो मेरे साथ

 बहुत बुरा हो सकता था क्योंकि मेरे पापा बहुत जिद्दी थे।

उस समय तक सिर्फ मेरे घर पर सब लोगों को पता था कि मैंने अपने

 बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और मैं उन्हीं के साथ हूं , वो

 जहां जॉब करते हैं मैं उनके साथ वही पर किराये के मकान में रह रही

 हूं। यह सारी बातें मेरे ससुराल में किसी को पता नहीं थी, क्योंकि मेरे

 बॉयफ्रेंड ने अपने घर में किसी को नहीं बता रखा था। लेकिन कुछ

 ऐसी बातें हो गई थी जिसके कारण मुझे ससुराल में भी यह खबर

 अचानक से पहुंची और मेरे ससुराल के लोग भी बहुत परेशान हो गए

 थे। इनकी मम्मी बहुत रो रही थी। आगे भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन मैं

 वह आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो

 करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे!............. धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment