Friends, the way I got married, the way I married my
boyfriend, after that I had given up hope that my in-
laws and my maternal parents would forgive me or
something good would happen in my life. But by the
grace of God, gradually everything was starting to
get better. In my maternal house, except my father,
my sister and my sister, everyone used to talk to me
on the phone. In my in-laws' house too gradually
everyone started accepting me. That time was a
very difficult time for me, it was not very difficult for
my husband because he used to work, so where he
used to work, he used to stay there for a long time,
but I had to live without him for a few days in his in-
laws' house. Therefore, sometimes I used to hear
the taunts of the in-laws on some thing, but
gradually everything started getting better.
After a few months of marriage, I went to visit Nepal
with my husband for a week. We enjoyed a lot. At
that time it seemed as if I had got all the happiness
in the world. I used to be very happy and my
husband used to be very happy too, because
gradually everything started getting better from my
maternal in-laws' house as well. We were not
married according to the customs, but still we are
very happy.
I often used to have pain in my stomach in Nepal
itself and even when I came from Nepal, I used to
have a lot of pain in my stomach. I was not aware of
anything. Then we went to our house after a few
days, that is, I came to my in-laws' house, we stayed
at home for a few days and then we had to come
back to where my husband was working, so my
husband told me that you are in your stomach. I
often have pain, so show it to a good doctor here,
because there is no good doctor, so I also thought
that let me show it to a good doctor, because where
my husband works, there is a good hospital facility.
No, my husband and I both went to a lady's doctor.
Then that doctor asked me how long the marriage
took place. I said for 6 months, so he said that
tomorrow morning you should bring urine. I was
thinking that there is no such thing as pregnancy,
then why is the doctor asking me to bring urine.
At that time I had no idea of my pregnancy, because
we had not thought about the child till that time, nor
had I felt something like this. I just had stomach
ache and felt a little weak. At that time I did not
know anything about any symptoms of pregnancy.
But when I went to the doctor with my urine and the
doctor did my pregnancy test in front of me and
seeing the result that was in front of me, I can not
understand what to do. I was getting very happy
too. We both did not want a child yet, but both of us
were very happy after seeing the positive test. It
seemed as if God was giving me all the happiness
without asking. Our happiness knew no bounds.
But they say that God does not give happiness when
asked, but he fulfills that happiness by giving
happiness without asking, it cannot happen. I was
very happy But I had no idea that after a few months
I was going to get a lot of pain in my life. What
happened next in my life, I will tell you in the next
blog, so follow our blog, comment and give lots of
love. ........... Thank you.😊
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
दोस्तों जिस तरह से मेरी शादी हुई थी, जिस तरह से मैंने अपने
बॉयफ्रेंड की शादी की, उसके बाद तो मैं उम्मीद ही छोड़ चुकी थी कि
मेरे ससुराल वाले और मेरे मायके वाले मुझे माफ भी करेंगे या फिर
मेरी जीवन में कुछ अच्छा होगा। लेकिन भगवान कृपा से धीरे-धीरे
सब कुछ ठीक होने लगा था। मेरे मायके में मेरे पापा को छोड़कर मेरी
बहन और मेरी दीदी सब लोग मुझसे फोन पर बातें करते थे। मेरे
ससुराल में भी धीरे-धीरे सब मुझे स्वीकार करने लगे थे। वो समय मेरे
लिए बहुत मुश्किल समय था, मेरे पति के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं
था क्योंकि वह तो जॉब करते थे,इसलिए वह जहां जॉब करते थे,वो
ज्यादा समय वही पर रहा करते थे, लेकिन मुझे कुछ दिन ससुराल में
उनके बिना रहना पड़ा, इसलिए कभी कभी किसी किसी बात पर
मुझे ससुराल वालों के ताने सुनने को मिलते रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे
सब ठीक भी होने लगा था।
शादी के कुछ महीनों बाद मैं अपने पति के साथ 1 सप्ताह के लिए
नेपाल घूमने गयी। हमने बहुत इंजॉय किया। वह समय ऐसे लग रहा
था जैसे मुझे दुनिया की सारी खुशी मिल गई है। मैं बहुत खुश रहती
थी और मेरे पति भी बहुत खुश रहते थे, क्योंकि धीरे-धीरे मेरे मायके
से ससुराल में भी सब ठीक होने लगा था। हमारी शादी रीति-रिवाजों
से नहीं हुई थी, लेकिन फिर भी हम बहुत खुश हैं।
मुझे नेपाल में ही मेरे पेट में अक्सर दर्द रहता था और जब मैं नेपाल से
मैं घूम कर आई तो भी मुझे पेट में बहुत दर्द रहता था। मुझे कुछ पता
ही नहीं चल रहा था। फिर हम लोग कुछ दिन के बाद अपने घर गए
यानी कि मैं अपने ससुराल आ गई, कुछ दिन हमलोग घर पर रहे और
फिर जहां मेरे हस्बैंड जॉब करते वहां हमे वही पर वापस आना था, तो
मेरे हसबैंड ने मुझसे कहा कि आप कि आपके पेट में अक्सर दर्द
रहता है तो यहां पर अच्छे डॉक्टर से दिखा लिजिए, क्योंकि वहां पर
अच्छे डॉक्टर नहीं है, तो मैंने भी सोचा कि चलो किसी अच्छे डाक्टर
से दिखा ही लेती हूँ, क्योंकि जहां मेरे हसबैंड जॉब करते है वहां पर
अच्छे हास्पिटल कि सुविधा नहीं है, तो मैं और मेरे पति दोनों एक
लेडीस डॉक्टर के यहां गए। फिर उस डॉक्टर ने मुझे पुछा कि शादी
के कितने समय हुआ। मैंने ककह 6 महीने, तो उसने कहा कि कल
सुबह तुम यूरिन लेकर आना। मैं सोच में पड़ गई थी कि प्रेगनेंसी जैसा
तो कुछ है ही नहीं, तो फिर डाक्टर मुझे युरिन लाने क्यों बोल रही है।
उस समय मुझे अपनी प्रेगनेंसी का कोई अंदाजा ही नहीं था, क्योंकि
हम लोगों ने उस समय तक बच्चे के बारे में नहीं सोचा था, था ना मुझे
कुछ ऐसा फिल हुआ था। बस मुझे पेट में दर्द रहता था और थोड़ी सी
कमजोरी लगती थी। उस समय मुझे प्रेगनेंसी के किसी भी लक्षण के
बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था। लेकिन जब मैं अपना यूरिन लेकर
डॉक्टर के पास गई और डॉक्टर ने मेरे सामने मेरा प्रेगनेंसी टेस्ट किया
और जो रिजल्ट मेरे सामने था, उसे देखकर तो मुझे समझ ही नहीं आ
रहा कि मैं क्या करूं। मैं बहुत खुश भी हो रही थी। हम दोनों अभी
बच्चा नहीं चाहते थे, लेकिन पॉजिटिव टेस्ट देखकर हम दोनों बहुत
खुश हो गए थे। ऐसा लग रहा था मानो भगवान बिन मांगे ही मुझे
सारी खुशियाँ दे रहे हो. हमारी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था.
लेकिन वह कहते हैं ना भगवान मांगने पर तो खुशियां देते ही नहीं,
बिन मांगे खुशी देकर वह उस खुशी को पूरा कर दे, ऐसा हो ही नहीं
सकता है। मैं बहुत खुश थी। लेकिन मुझे यह बिल्कुल नहीं पता था
कि कुछ महीनों बाद मेरी जिंदगी में मुझे बहुत ज्यादा दर्द मिलने वाला
है। मेरी जिंदगी में आगे क्या हुआ, वह मैं आपको अगले ब्लॉग में
बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर
सारा प्यार दे. ............धन्यवाद।😊
No comments:
Post a Comment