expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, February 8, 2022

I agreed to marry someone else because of my parents.............मैं अपने मां-बाप के कारण किसी और से शादी करने के लिए तैयार हो गई थी।

 Friends, despite not wanting, I had to get

 engaged to some other boy and after the next

 month of getting engaged, my wedding date was

 also fixed. A few days after the engagement, I

 started getting calls from that boy and I had to

 talk to that boy even if I didn't want to because

 my family members wanted me to talk to that

 boy and I had to talk because of the family

 members.  But when I started talking to him, I

 came to know many things about him, from

 which it was clear that both this boy and his

 father are very greedy and deceitful.

Whenever that boy used to talk to me, he would

 only talk about money and tell me about

 another girl and also used to tell me that I do not

 want to get married at all.  I am getting married

 just because of my father, so I also clearly told

 him that when you do not want to do this

 marriage, then you should refuse.  Then he said

 that I cannot even break this marriage.  I was

 badly trapped.  I was not able to tell these things

 to anyone even if I wanted to.

I came to know from the social media account of

 that boy that he has an affair with many girls

 and when I asked him these things, he said that

 no, all these things are false.  I don't do anything

 like that.  I understood very well that this is a

 very wrong boy.  I told all these things to my

 boyfriend, then he said to me that once you tell

 all these things to your family members.  It is

 possible that after listening to your words, your

 family members try to know about him well.

I told all the things about that boy to my father

 and mother. My mother was even a little

 convinced after hearing these things. But my

 father started scolding me badly and he said that

 you should not do this marriage, that's why you

 are saying this. I told Papa that if I am wrong

 then you find out yourself. I also showed some

 things about that boy, still he did not believe me

 and said that whatever happens you will have to

 do this marriage. I cried a lot that day and didn't

 know what to do now. If I do this marriage then

 I will get stuck badly. My life will be ruined,

 which my parents are not understanding now,

 tomorrow they will also have to repent.

It was true that I didn't want to marry anyone

 other than my boyfriend, but at one point I had

 convinced myself that if my parents were

 looking for a good boy for me, I might get

 married.  But the boy with whom my parents

 fixed my marriage turned out to be wrong and

 my parents were not ready to listen to my words

 even after I told them.  When I told all these

 things to my boyfriend too, he said that we have

 only one way.  If you do this marriage, then your

 whole life will be ruined, so now we will have to

 take the decision of our life ourselves.

What decision did my boyfriend and I take

 together, I will tell you in the next blog.  So

 follow our blog, comment, and give lots of love! 

 Thank you.

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों ना चाहते हुए भी मुझे मेरी सगाई किसी और लड़के के साथ

 करनी पड़ी और सगाई होने के अगले महीने बाद ही मेरी शादी की

 डेट भी फिक्स हो गई थी।

सगाई के कुछ दिन बाद ही उस लड़के का मुझे फोन भी आने लगा

 और ना चाहते हुए भी मुझे उस लड़के से बात करना पड़ता था

 क्योंकि मेरे घरवाले चाहते थे कि मैं उस लड़के से बाते करु और

 घरवालो के कारण मुझे बात करना पड़ता था। लेकिन जब मैं उसे

 बातें करने लगी तो उसके बारे में मुझे बहुत सारी चीजें पता चली,

 जिससे यह तो साफ हो गया था कि यह लड़का और उसका बाप

 दोनों बहुत ही लालची हैं और धोखेबाज है।

वह लड़का जब भी मुझसे बातें करता तो सिर्फ पैसे से जुड़ी बातें

 करता और दूसरी दूसरी लड़की के बारे में मुझे बताता था और मुझसे

 यह भी कहता था कि मैं तो यह शादी करना ही नहीं चाहता। बस मैं

 अपने पापा के कारण शादी कर रहा हूं, तो मैंने भी उसे साफ साफ

 कह दिया कि जब आप यह शादी नहीं करना चाहते तो आप मना

 कर दीजिए। तब उसने ये कहा कि मैं इस शादी को तोड़ भी नहीं

 सकता। मैं बुरी तरह से फंस गई थी। मैं चाह कर भी किसी को यह

 बातें नहीं बता पा रही थी।

मुझे उस लड़के के सोशल मीडिया अकाउंट से यह पता चला कि

 उसका बहुत सारी लड़कियों के साथ अफेयर है और जब मैंने उसे

 यह बातें पूछी तो उसने कहा कि नहीं, यह सब बातें झूठी है। मैं ऐसा

 कुछ नहीं करता हूं। मैं इतना तो अच्छे से समझ गई थी कि यह बहुत

 गलत लड़का है। यह सब बातें मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया तो मेरे

 उन्होंने कहा कि एक बार आप अपने घर वालों को यह सारी बातें

 बताइए। हो सकता है आपकी बातें सुनकर आपके घर वाले उसके

 बारे मे अच्छे से पता करने की कोशिश करे.

उस लड़के के बारे में सारी बातें मैंने अपने पापा और मम्मी से बताया।

 मेरी मम्मी तो बातें सुनकर थोड़ा सा यकीन भी कर रही थी। लेकिन

 मेरे पापा मुझे बुरी तरह से डाटने लगे और उन्होंने कहा कि तुम्हें यह

 शादी नहीं करना, इसलिए तुम ऐसा बोल रही है। मैंने पापा से कहा

 कि मैं अगर गलत हूँ तो आप खुद पता लगाइए। मैंने उस लड़के कि

 कुछ चीजें भी दिखाई, फिर भी उन्होंने मुझ पर यकीन नहीं किया

 और कहा कि कुछ भी हो तुम्हें यह शादी करनी पड़ेगी। मैं उस दिन

 बहुत रोई और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब मैं क्या करूं।

 अगर मैं यह शादी करती हूं तो बुरी तरह से फंस जाऊंगी। मेरी

 जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, जो मेरे मां-बाप अभी समझ नहीं रहे है,

 कल होकर उन्हें भी पछताना पड़ेगा।

यह सच था कि मैं अपने बॉयफ्रेंड के सिवा किसी से शादी नहीं करना

 चाहती थी, लेकिन एक वक्त पे मैंने खुद को समझा लिया था कि

 अगर मेरे माँ पापा मेरे लिए अच्छा लड़का देख रहे हैं तो मैं शायद

 शादी कर लूं। लेकिन मेरे मां-बाप ने जिससे मेरी शादी फिक्स की थी,

 वह लड़का गलत निकला और मेरे कहने पर भी मेरे मां-बाप मेरी

 बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं थे. मैंने अपने बॉयफ्रेंड से भी यह

 सब बातें बताई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ही रास्ता है।

 अगर आप यह शादी करेंगी तो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो

 जाएगी, इसलिए अब हमलोगों को अपने जीवन का डिसीजन खुद

 लेना पड़ेगा।

अंखियों मैं और मेरे ब्याफ्रेंड ने मिलकर क्या डिसीजन लिया, वह मैं

 आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी। इसलिए आप हमारे ब्लॉग को

 फॉलो करें, कमेंट करें, और ढेर सारा प्यार दे! धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment