Friends, when I talked about my marriage with my
boyfriend in the house, there was a lot of ruckus in
the house. My father got angry with me. There was
a lot of quarrel between my parents, I stopped going
out of the house, the situation in my house had
deteriorated, which I was very sad and it used to
bother me a lot that everyone is suffering because
of me .
My father had also snatched my mobile due to which
I was not able to talk to my boyfriend. But I
somehow bought a small mobile with the help of my
younger sister and then I talked to my boyfriend. On
the other hand he was also very upset. He felt that
my parents would get married somewhere else, due
to which he also used to cry a lot.
About 1 month had passed in this trouble. I was not
going to meet my boyfriend, but I kept talking to
him. Because of which I used to feel a little better.
After a few days I came to know that my father has
fixed my marriage elsewhere and they were going to
come to see me.
When I told my boyfriend about this, he said that
look, don't worry, do to those people as I say. When
the boys come to you, then whatever you ask you
will give wrong and wrong answers. In this way he
will refuse to marry you, when the boys came to see
me, they asked me to write my address in English,
so I wrote all the addresses wrong, but the boy's
father, he told everyone that this Exactly right. He
said this because, where my father had fixed my
marriage, he had promised to give a dowry of
200000 rupees in dowry and along with a car and
many other things too, because of the greed of
which the boy's father wrote me wrong. He also told
Hue right and said that we like the girl.
When I came to know that they had chosen me for
marriage, my condition got worse after hearing this.
I got very upset and I had understood one thing that
the people in the house where my father has fixed
my marriage are not good people, they are greedy
people, but how would I tell this to my family
members, How would I explain, because at that
time there was no one to understand my words, at
that time everyone seemed to be wrong. On the
other hand, my boyfriend was also getting very
upset, then he found some different way to break
the marriage. He called some people to the boy's
father and said that the girl with whom you have
fixed your son's marriage is not right, that girl is very
wrong for your boy, she has many diseases, but her
Even after that the boy's father did not break the
marriage.
When my marriage was not breaking even after
doing this, then I told my boyfriend that now this
marriage is not going to break, so both of us run
away and get married. But my boyfriend did not
agree to this. He said no, I can't do that. I can't
cheat my parents or how can you cheat your
parents. We will break the marriage anyhow, so I
said that this marriage is not going to break anyhow,
if you do not do it, then we have no other way.
By doing this, the date of my engagement was also
fixed and I told my boyfriend that now the date of my
engagement has also been fixed. In a few days the
date of my marriage will also be fixed. Then he
started getting very worried about this. Now they
started feeling that maybe there is no way left.
What happened next, I will tell you in the next blog.
So you follow our block, comment and give lots of
love. ........Thank you!
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
दोस्तों जब मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी शादी को लेकर घर में
बात चलाई तो घर में तो बहुत बवाल हुआ। मेरे पापा मुझ पर गुस्सा
हुए। मेरे मां-बाप के बीच बहुत झगड़ा हुआ, मेरा घर से बाहर जाना
बंद हो गया, मेरे घर के हालात खराब हो गए थे, जिसका मुझे बहुत
दुख था और मुझे यह बात बहुत परेशान करती थी कि मेरे कारण सब
को परेशानी हो रही है।
मेरे पापा ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया था जिसके कारण मैं अपने
बॉयफ्रेंड से बात भी नहीं कर पा रही थी। लेकिन मैं अपनी छोटी बहन
की मदद से किसी तरह मैंने एक छोटा सा मोबाइल खरीदा और फिर
मेरी बॉयफ्रेंड से मेरी बात हुई। उधर वह भी बहुत परेशान थे। उन्हें
लग रहा था कि मेरे मम्मी पापा कहीं और शादी कर देंगे, जिस कारण
वह भी बहुत रोते रहते थे ।
इसी परेशानी में लगभग 1 महीना गुजर चुका था। मैं अपने बॉयफ्रेंड
से मिलने तो नहीं जा रही थी, लेकिन उनसे मेरी बात होती रहती थी।
जिस कारण मैं थोड़ा सा अच्छा महसूस करती थी. कुछ दिनों बाद
मुझे पता चला कि पापा ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है और
वह लोग मुझे देखने आने वाले थे।
मैंने इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड को बताया तो उन्होंने कहा कि देखिए
आप परेशान मत होइए, मैं जैसा जैसा बोलूंगा आप वैसा ही उन लोगों
के साथ करना। जब लड़के वाले आपको आएंगे तो जो भी आपसे
पूछेंगे आप उसका गलत गलत जवाब देना। इस तरह वह आपके
साथ शादी करने के लिए मना कर देगें, जब लड़के वाले मुझे देखने
आए तो उन्होंने मुझे इंग्लिश में अपना एड्रेस लिखने को कहा, तो मैंने
सारे एड्रेस गलत लिखी, लेकिन जो लड़का का बाप था, उसने सबको
ये कहा कि यह बिल्कुल सही है। उसने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि
मेरे पापा ने जहां मेरी शादी तय की थी वहां उन्होंने दहेज में
2000000 रुपए दहेज देने का वादा किया था और साथ में एक
गाड़ी भी और बहुत कुछ सामान भी, जिसके लालच में आकर लड़के
के बाप ने मेरे गलत लिखे हुए को भी सही बताया और कहा कि
हमलोगों को लड़की पसंद है।
जब मुझे यह पता चला कि उन लोगों ने मुझे शादी के लिए पसंद कर
लिया है तो यह सुनकर मेरे हालत और खराब हो गई। मैं बहुत
परेशान हो गई और मुझे एक चीज तो समझ में आ गई थी कि मेरे
पापा ने जिस घर में मेरी शादी तय की है वो लोग अच्छे इंसान सही
नहीं है, वह लोग लालची इंसान है, लेकिन यह मैं अपने घरवालों को
कैसे बताती, कैसे समझाती, क्योंकि उस समय मेरी बातों को समझने
वाला कोई नहीं था, उस समय सबको मैं ही गलत नजर आ रही थी।
उधर मेरे ब्याफ्रेंड भी बहुत परेशान होने लगे थे, फिर उन्होंने शादी को
तोड़ने का कुछ अलग उपाय निकाला। उन्होंने कुछ लोगों से लड़के के
पापा को फोन करवा कर यह बोला कि आप जिस लड़की से अपने
बेटे की शादी तय की है वह लड़की सही नहीं है, वह लड़की आपके
लड़के के लिए बहुत गलत है, उसको कई तरह की बीमारियां हैं,
लेकिन उसके बाद भी उस लड़के के बाप ने शादी नहीं तोड़ा।
जब इतना करने के बाद भी मेरी शादी नहीं टूट रही थी तब मैंने अपने
ब्याफ्रेंड से कहा कि अब ये शादी नहीं टुटने वाली इसलिए हमदोनों
भाग कर शादी कर लेते हैं। लेकिन इस बात पर मेरे बॉयफ्रेंड नहीं
राजी हुए। उन्होंने कहा कि नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं। मैं अपने
मां-बाप को धोखा नहीं दे सकता हूं या फिर आप अपने मां-बाप को
धोखा कैसे दे सकती हैं। हम किसी भी तरह शादी को तोड़ देंगे, तो
मैंने कहा कि किसी भी तरह अब यह शादी नहीं टूटने वाली अगर
आप नहीं करेंगे तो फिर हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है।
ऐसे करते करते ही मेरी सगाई की भी डेट फिक्स हो गई और मैंने
अपने बॉयफ्रेंड को बताया कि अब मेरी सगाई की भी डेट फिक्स हो
गई है। कुछ दिनों में मेरी शादी की भी डेट फिक्स हो जाएगी। तब वह
इस बात पर बहुत ज्यादा परेशान होने लगे। अब उन्हें लगने लगा था
कि शायद अब कोई रास्ता नहीं बचा है.
इसके आगे क्या हुआ ये मैं आपको अब अगले ब्लॉग में बताऊंगी।
इसलिए आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कीजिए, कमेंट कीजिए और ढेर
सारा प्यार दीजिए। ............धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment