expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Thursday, February 17, 2022

It was my friend who made me malign in my village..........मेरी दोस्त ने ही मेरे गांव में मेरी बदनामी करवाई।

 Friends, in today's article I will tell you that how it came to know in my in-laws that my boyfriend and I have got court marriage and I am living with my boyfriend at the same place where he works.  Actually the thing was that my friend who was my boyfriend's friend's girlfriend was my best friend and she knew all the things and she told my mother the address of my boyfriend's house without asking me.  He did this act by thinking very wrong in his mind, but it is said that whatever happens, it happens for good.  He had told the address to my mother by keeping it wrong in his mind and he did one more thing that in my village he made an argument that I had run away and got married, due to which I was defamed, my family members were defamed.  He did such a big wrong to me despite being my good friend and his boyfriend also tried a lot to defame both of us.

After knowing the address, when my mother reached my boyfriend's house, then everyone there came to know that I have a boyfriend and I have done a court marriage and there was a lot of trouble in his house too.  Even in their house, their mother started crying and then a lot happened.  Then after that my mother came there with the address of where my boyfriend used to work and tried to persuade me a lot that I should go home and get married at the place where my father had fixed my marriage, but I decided  I had done that now I will not go with anyone.  Then I told mom that I can't come.  If I come, there will be more trouble.  Then I asked my mother the place where my father had arranged the marriage and I refused to marry there, they were very shocked as soon as I refused to marry them, because they were greedy for dowry and the money that I got.  The money that Papa had given was also to be returned to those people.

As I explained to my mother and told her that you go home now, I will definitely come home after a few days, so my mother obeyed me and returned home.  But after returning home, he had to face a lot of trouble, because there was a lot of commotion in the village and my father was also troubling everyone in my house.  After that, where my father had fixed the marriage, those people also returned some money given in dowry and they kept some money back.  Those people were very greedy and very useless people.

After that my boyfriend's mother came to the place where my boyfriend used to work and we both lived.  After that he told me a lot.  I have faced many troubles.  I have heard everything.  I have heard everyone's taunts.  I have handled my relationship facing a lot of problems, his mother also told me a lot, but I listened, because I did wrong, I knew that what we both did was wrong, so both of us  One has to listen to their words.

After a few days I went to my house, meaning went to my maternal home.  There I saw that there was a lot of uproar in my village, everyone was looking at me strangely.  But seeing me, the mouths of many people were also closed, because when I went, I used to hide vermilion there so that no one would know that I have got married.  Then I went to the house of my friend who had made an argument in the village that I had run away and married, I explained to him very well that before spreading any false rumor about anyone, take a look at yourself.  His younger sister had the biggest hand in creating a ruckus in my village.  She herself was so characterless that I could not tell about her and she took advantage of the opportunity to spread a lot of wrong things about me in the village, but I also told her a lot and all the villagers were surprised to see me  .  But my mother handled the matter somehow.  Then later it was told in the village that my family members had done my marriage well by going to another place, because some problems were happening in my house.  My marriage was getting cut off due to which my family members have got me married by going to another place.

My trouble did not end here.  I had to face many things ahead.  I will tell you that in the next article, then you join our blog, follow us, comment and give a lot of love.  Thank you!

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगी कि मेरे ससुराल में यह कैसे पता चला कि मेरे बॉयफ्रेंड और मैंने कोर्ट मैरिज कर ली है और मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ वह जहां जॉब करते हैं, उनके साथ वही पर रह रही हूँ। दरअसल बात यह थी कि मेरी दोस्त जो मेरे बॉयफ्रेंड के दोस्त की गर्लफ्रेंड थी, वह मेरी पक्की दोस्त थी और वह सारी बातें जानती थी और उसने मुझसे बिना पूछे मेरी मम्मी को मेरे बॉयफ्रेंड के घर का एड्रेस बता दिया। उसने अपने मन में बहुत गलत सोच कर यह हरकत कि, लेकिन कहा जाता है ना कि जो भी होता है वो अच्छे के लिए होता है। उसने तो अपने मन में गलत रखकर मेरी मम्मी को एड्रेस बताया था और उसने एक और काम किया कि मेरे गांव में यह हल्ला कर दिया कि मैंने भाग कर शादी कर ली है, जिसके कारण मेरी बदनामी हुई, मेरे घरवालों की बदनामी हुई। वह मेरी अच्छी दोस्त हो कर भी मेरे साथ इतना बड़ा गलत किया और उसके बॉयफ्रेंड ने भी हम दोनों को बदनाम करने की बहुत कोशिश की।

एड्रेस जानने के बाद जब मेरी मम्मी मेरे बॉयफ्रेंड के घर पहुंची तब वहां सब लोगों को पता चल गया कि मेरे बॉयफ्रेंड है और मैंने कोर्ट मैरिज कर ली है और उनके घर में भी बहुत परेशानी बढ़ गई। उनके घर में भी उनकी मम्मी रोने लगी और फिर बहुत कुछ हुआ। फिर उसके बाद मेरी मम्मी जहां मेरे बॉयफ्रेंड जॉब करते थे वहां का एड्रेस लेकर वहां पर आई और मुझे बहुत मनाने की कोशिश की कि मैं घर चली आऊं और जहां मेरे पापा ने मेरी शादी फिक्स की थी मैं वही पर शादी कर लूँ, लेकिन मैंने तय कर लिया था कि अब मैं किसी के साथ नहीं जाऊंगी। फिर मैंने मम्मी को कहा कि मैं नहीं आ सकती। अगर मैं आऊंगी तो और परेशानी होगी। फिर मैंने मम्मी से पुछकर जिस जगह मेरे पापा ने शादी तय  की थी मैंने वहां पर फोन करके शादी से इंकार कर दिया, मेरे शादी से इंकार करते ही वह लोग बहुत शाक्ड हो गए, क्योंकि उन लोगों को दहेज का लालच था और जो पैसे मेरे पापा ने दे रखी थी वह पैसे भी उन लोगों को लौटाना था।

मैंने अपनी मम्मी को जैसे-तैसे समझाया और उनसे कहा कि तुम अभी घर जाऊं, मैं कुछ दिनों बाद घर जरूर आऊंगी, तो मेरी मम्मी ने मेरी बात मानी और घर लौट आई। लेकिन घर लौट आने के बाद उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि एक तो गांव में बहुत हल्ला हो चुका था और मेरे पापा भी मेरे घर में बहुत ज्यादा सब को परेशान कर रहे थे। उसके बाद जहां मेरे पापा ने शादी तय की थी उन लोगों ने भी दहेज में दिए हुए कुछ पैसे लौटाए और कुछ पैसे उन लोगों ने वापस ही रख लिए।  वो लोग बहुत लालची और बहुत बेकार इंसान थे।

उसके बाद मेरे बॉयफ्रेंड की मम्मी वहां पर आई जहां मेरे बॉयफ्रेंड जॉब करते थे और हम दोनों रहते थे। उसके बाद उन्होंने मुझे बहुत कुछ सुनाया। मैंने बहुत परेशानियों को झेला है। मैंने सब की बातें सुनी है। मैंने सब के ताने सुने हैं। मैने अपने रिश्ते को बहुत दिक्कतों का सिमना करते हुए संभाला हैं, उनकी मम्मी ने भी मुझे बहुत कुछ बोला, लेकिन मैं सुनती गई, क्योंकि मैंने गलत किया था, मुझे पता था कि हम दोनों ने जो किया है, वह गलत है इसलिए हम दोनों को ही इनकी बातों को सुनना ही पड़ेगा।

कुछ दिनों बाद मै अपने घर गई मतलब मायके गई। वहां पर मैंने देखा कि मेरे गांव में बहुत हल्ला हो चुका था, सब मुझे अजीब नजर से देख रहे थे। लेकिन मुझे देखकर बहुत लोगों का मुंह बंद भी हो गया, क्योंकि मैं जब गई थी तो मैं वहां पर सिंदूर छिपाकर लगाती थी ताकि किसी को पता ना चले कि मैंने शादी कर लिया है। फिर मैं अपने उस दोस्त के घर में गई जिसने गांव में यह हल्ला किया था कि मैंने भागकर शादी कि है, मैंने उसको अच्छे से समझा दिया कि किसी के बारे में कुछ भी गलत अफवाह फैलाने से पहले खुद को भी देख लिया करो। मेरे गांव में हल्ला करने में सबसे बड़ा हाथ उसकी छोटी बहन का था। वह खुद इतनी कैरक्टरलेस थी कि मैं उसके बारे में बता नहीं सकती और उसने मौका का फायदा उठाकर मेरे बारे में गांव में बहुत गलत बातें फैला दी थी, लेकिन मैंने भी उसे बहुत कुछ सुनाया और मुझे देख कर सब गांव वाले थोड़े से हैरान हो गए। लेकिन मेरी मम्मी ने जैसे-तैसे बात संभाल लिया। फिर बाद में गांव में यह बताया गया कि मेरी शादी दूसरी जगह जाकर मेरे घर वालों ने अच्छे से की है, क्योंकि मेरे घर में कुछ प्रॉब्लम हो रहे थे। मेरी शादी कट जा रही थी जिसके कारण मेरे घरवाले दूसरी जगह जाकर मेरी शादी कर दी है।

मेरी परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हुई। मुझे आगे भी बहुत कुछ चीजों का सामना करना पड़ा। वह मैं आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगी तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़ीए, हमें फॉलो कीजिए, कमेंट कीजिए और ढेर सारा प्यार दीजिए। ...........धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment