Friends, I did a court marriage with my boyfriend and
we both became husband and wife. My in-laws also
got to know. My parents also got to know. Slowly
my in-laws also started accepting me. But it is said
that whatever is done in the wrong way, the work
which is done in the wrong way takes a lot of time to
get it right, so my in-laws were angry. But gradually
those people started accepting me. My mother also
started accepting our relationship. But my father
was very angry, because he was so stubborn, that
whatever was not of his will, he used to turn against
him. hated him. He did the same thing to me. He
started hating me a lot.
My father didn't talk to me for almost three years.
There was some problem in my house due to which I
cried a lot when I went home. After that my father
talked to me a little bit.
The way I got married, everyone suffered as much
because of me and I myself suffered a lot, due to all
these reasons I never want to remember those days,
because we both met, but that was a very bad time.
It was because everyone was in trouble at that time.
Everyone was hurting, but my love was true. If I
didn't do this and I would have married the boy my
father had arranged my marriage with, I would
probably have been very much ruined and I would
never be able to be happy and my family members
would never be happy either. But this was God's
decision, and perhaps this was the way to fulfill that
decision, so that's what I did.
I would never want any boy or any girl to take this
step and maybe a time comes with him due to which
he has to take this step, because it hurts a lot.
Everyone suffers, be it a boy's family or a girl's
family. But I also want to say that a parent should
also listen and understand the words of their
children. It is not necessary that you do wrong with
them by sticking to your decision. Sometimes
children also make the right decisions. If you do not
believe, then you must listen to his words once and
understand. If you find something wrong with your
children's decisions, then take your own decisions.
Friends, in the article so far, I have told you all the
things till my marriage. I have tried to explain my life
in small parts. But now in the next blog, I will tell
you in the next article that my life after marriage
started, how it happened, how much trouble I went
through. So you follow our blog. Comment and give
lots of love..............Thank you😊
🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄
दोस्तों मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया और हम
दोनों पति-पत्नी हो गए। मेरे ससुराल वालों का भी पता चल गया। मेरे
मायके वालों को भी पता चल गया। धीरे-धीरे मेरे ससुराल वालों ने
मुझे स्वीकार करना भी शुरू कर दिया। लेकिन कहा जाता है ना कि
जो बात गलत तरीके से होती है जो काम गलत तरीके से होती है, उस
काम को सही होने में बहुत समय लगता है तो मेरे ससुराल वाले
नाराज थे। लेकिन धीरे-धीरे वो लोग मुझे स्वीकारने लगे थे। मेरी मां
भी हम दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने लगी थी। लेकिन मेरे पापा
बहुत नाराज हो गए थे, क्योंकि वह बहुत जिद्दी थे, जो चीज उनकी
मर्जी से नहीं होती थी, वह उसके खिलाफ हो जाते थे। उससे नफरत
करते थे। वही हाल उन्होंने मेरे साथ किया। वह मुझसे बहुत नफरत
करने लगे थे।
मेरे पापा ने मुझसे करीबन तीन साल तक बात नहीं की थी। मेरे घर में
कुछ प्रॉब्लम हुआ था जिसके कारण मैं घर पर गई थी तो मैं बहुत रोई
थी। उसके बाद मेरे पापा ने मुझसे थोड़ी बहुत बातें की थी।
जिस तरह से मेरी शादी हुई, मेरे कारण जितना सब को तकलीफ हुआ
और मैंने खुद भी बहुत सारा तकलीफ झेला, इन सब कारणों से उन
दिनों को मैं कभी याद नहीं करना चाहती, क्योंकि हम दोनों मिल तो
गए थे, लेकिन वह बहुत बुरा टाइम था, क्योंकि उस समय में हर कोई
प्रॉब्लम में था। हर किसी को तकलीफ हो रही थी, लेकिन मेरा प्यार
सच्चा था। अगर मैं ये नहीं करती और मैं उस लड़के से शादी कर
लेती जिससे मेरे पापा ने मेरी शादी तय की थी, तो शायद मैं बहुत
बर्बाद हो जाती और मैं कभी खुश नहीं रह पाती और मेरे परिवार के
लोग भी कभी खुश नहीं रह पाते। लेकिन भगवान का यही फैसला
था, और शायद उस फैसले को पुरा करने का यही रास्ता था, इसलिए
मैंने वही किया।
मैं यह कभी नहीं चाहूंगी कि कोई भी लड़का या कोई भी लड़की यह
कदम उठाए और शायद उसके साथ कभी ऐसा वक्त आए जिससे
कारण उसको यह कदम उठाना पड़े, क्योंकि इससे बहुत तकलीफ
होती है। हर किसी को तकलीफ होती है या लड़के का परिवार हो या
लड़की का परिवार हो. लेकिन यह भी कहना चाहते हैं कि एक मां-
बाप को भी अपने बच्चों की बात को सुनना चाहिए, समझना चाहिए।
अपने फैसले पर अडिग होकर उनके साथ गलत कर दे, यह जरूरी
नहीं है। कभी-कभी बच्चे भी सही फैसले लेते हैं। अगर आपको
यकीन ना हो तो एक बार आप उसके बातों को जरूर सुनिए और
समझिये। अगर जब आप अपने बच्चों के फैसले में कुछ गलत लगे
तब आप अपने फैसले ले।
दोस्तों अब तक के आर्टिकल में मैंने आपको अपनी शादी तक की
सारी बातें बताई। छोटे-छोटे भागों में मैंने अपने जीवन को समझाने
की कोशिश की है। लेकिन अब अगले ब्लॉग में मैं शादी के बाद का
जो मेरा जीवन शुरू हुआ था, किस तरह हुआ, कितनी तकलीफो से
गुजरा, वह मैं अब आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगी। इसलिए
आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। कमेंट करें और ढेर सारा प्यार
दे।.................धन्यवाद😊
No comments:
Post a Comment