Friends, we meet many such people in our life who are engaged in proving themselves to be good by praising themselves with their mouth. Whether the person in front praises him or not, it doesn't matter to him. He tells himself so well about himself that the person in front gets upset and bored. And after that he speaks well about him even without wanting to because he thinks he probably wants to hear his praise from me.
I have met many such people in my life. When I used to study in school or college, at that time I used to have some friends who used to praise themselves. There are some people in my relatives too who keep on praising themselves. He doesn't give chance to others. The person in front knows very well whether he is doing good or doing wrong, but he keeps on praising himself in such a way that the person in front cannot speak anything even if he wants to. Seeing and hearing such people, I remember only one proverb, that is, apne muh miyan mithu.
Now I have started studying again and even now whenever I go to class there are some students who keep on praising themselves. They keep trying to make themselves look good. But my belief is that if you are good then there is no need to call yourself good or prove yourself good.
There is no need for good people to prove their goodness, but after some time, seeing them, it is known that this person is really very good. It can do good, there is goodness in it.
But the people who try to be good just for the sake of appearance, they have to tell their goodness themselves. He has to brag himself in front of the people to become good and look good so that he can become good in the eyes of the people. And those who are simple, they also believe his words.
Pretend that goodness is just a guest for a few days. Those who brag themselves, make themselves good by lying about themselves in front of people to make themselves look good, one day their truth comes in front of everyone. And after that, the more he tells himself to be better than himself in front of others, the more he brags about himself, the worse he becomes.
That's why you should never show yourself good by praising yourself, showing yourself falsely. If you really want to be good by yourself, then try to be good by heart. And at that time you will not need to make yourself good and brag about yourself in front of others, rather people will start considering you good by your behavior and your behavior...........Thank you 😊
दोस्तों हम अपने जीवन में ऐसे बहुत सारे लोगों से मिलते हैं जो अपने मुंह से अपनी तारीफ करके अपने आपको अच्छा साबित करने में अच्छा बनाने में लगे रहते हैं। सामने वाला उनकी तारीफ करें या ना करें, उससे उनको कोई मतलब नहीं होता। वह खुद के बारे में इतना अच्छा खुद से ही बताते हैं कि सामने वाला इंसान परेशान और बोर हो जाता है। और इसके बाद वह ना चाहते हुए भी उसके बारे में अच्छा बोलता है क्योंकि उसको लगता है कि यह शायद अपनी तारीफ मेरे से सुनना चाहता है।
मैं अपने जीवन में ऐसे बहुत से लोगों से मिली हूं। जब मैं स्कूल या कॉलेज में पढ़ती थी तो उस समय मेरे कुछ ऐसे दोस्त हुआ करते थे जो अपनी तारीफ खुद ही किया करते थे। मेरे रिलेटिव में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी तारीफ खुद ही करने में लगे रहते हैं। वह दूसरों को मौका ही नहीं देते। वह अच्छा कर रहे है या गलत कर रहे हैं सामने वाला इंसान अच्छे से जानता है, लेकिन वह अपनी तारीफ करने में कुछ इस तरह लगे रहते है कि सामने वाला इंसानचाह करभी कुछबोलनहीं पाता। ऐसे लोगों को देखकर और सुनकर मुझे बस एक ही कहावत याद आती है, वो ये कि अपने मुंह मियां मिट्ठू।
अभी मैंने फिर से पढ़ाई शुरू की है और अभी भी मैं जब भी क्लास करने जाती हूं तो वहां पर कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपनी तारीफ करने में लगे रहते हैं। अपने आप को अच्छा दिखाने में लगे रहते हैं। लेकिन मेरा मानना यह है कि अगर आप अच्छे है तो आपको खुद अपने आप को अच्छा बोलने या खुद को अच्छा साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।
अच्छे लोगों को अपनी अच्छाई साबित करने की कोई जरूरत नहीं होती है बल्कि कुछ समय बीतते बीतते उनको देखकर पता चलने लगता है कि यह इंसान रियली में बहुत अच्छा है। यह अच्छा कर सकता है, इसमें अच्छाई हैं।
लेकिन जो इंसान सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनने कि कोशिश करते हैं, उन्हें अपनी अच्छाई खुद ही बतानी पड़ती है। उन्हें अच्छा बनने और दिखने के लिए लोगों के सामने खुद ही अपनी बड़ाई करनी पड़ती है ताकि लोगों की नजर में वह अच्छा बन सके। और जो लोग सीधे-साधे होते हैं वो उनकी बातों पर यकीन भी कर लेते हैं।
दिखावे कि अच्छाई बस कुछ दिनों की मेहमान ही होती है। जो लोग अपनी बड़ाई खुद करते हैं, अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए लोगों के सामने अपने बारे में झूठ बोल कर अपने आप को अच्छा बनाते हैं, एक दिन उनके सच्चाई सबके सामने आ ही जाती है। और उसके बाद वह जितना दूसरो के सामने अपने आपको खुद से अच्छा बताते है, जितना अपनी बड़ाई करते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह बुरा बन जाते हैं।
इसलिए कभी भी अपनी तारीफ खुद करके, अपना झूठा दिखावा करके अपने आप को अच्छा नहीं बताना चाहिए। अगर आप से सच में अच्छा बनना चाहते हैं तो दिल से अच्छा बनने की कोशिश करें। और उस वक्त आपको अपने आप को अच्छा और दूसरों के सामने खुद की बड़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि लोग आपके चाल चलन और आपके व्यवहार से खुद ही आपको अच्छा समझने लगेगें।.........धन्यवाद 😊
No comments:
Post a Comment