Friends, I told you in the last blog that I did not want
to marry anyone other than my boyfriend. But my
father had fixed my marriage with someone else.
Despite not wanting, I had agreed for this marriage.
But after a few days I came to know that the boy
with whom my marriage is fixed, both the boy and
his father are greedy and very deceitful. When I told
these things to my family members, my father did
not believe me and wanted to forcefully marry me to
the same boy.
When I told all these things to my boyfriend, he told
me that if you marry that guy then your whole life
will be ruined and you will never be able to be happy,
so my boyfriend and I took a decision together. That
decision was that both of us would run away from
home and do court marriage with each other,
because my father was not agreeing to marry me
with my boyfriend and wanted to force me to marry
that greedy and deceitful boy. That's why I had to
take this decision. When I took this decision, I could
not sleep for a long time. I thought I was doing a lot
wrong to my family. I started worrying about my
family. People would say very bad things about my
family members, and many other bad thoughts
started coming in my mind, but if I got married then
maybe my family would not be happy because of
me. My whole life would have been ruined, so I had
to make this decision.
People say that those who run away from home and
marry, go against their family and get married, they
do not think about their family members. That didn't
happen at all. He also thinks about his family
members, but due to some compulsion, he has to
take this step. Nothing like this would happen if
family members supported.
I too came under compulsion and took this decision
against my family. We decided that we will do court
marriage first and then we will go to our respective
homes. I came out of the house on some pretext
and without informing anyone, I got married in
court. After the court marriage, I came to my house
and he also went to his house. There were still a
few days left in the marriage at the place where my
father had fixed my marriage, so I thought that I
should tell my family about my court marriage, then
maybe after getting a little angry, Papa will agree.
When I asked this thing to my boyfriend, he said that
if you tell this to your family members, then it may
be very bad with you and bad can happen to me too,
so when we go away from home, then we can go to
our family. By calling the people, we will tell all
these things that both of us have got court marriage.
What happened after this, I will now tell you in the
next blog, so follow our blog, comment and give a
lot of love. ............ Thank you.🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
दोस्तों मैंने पिछले ब्लॉग में आपको यह बताया था कि मैं अपने
बॉयफ्रेंड के सिवा किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन
मेरे पापा ने मेरी किसी और से शादी फिक्स कर दी थी। ना चाहते हुए
भी मैं इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। लेकिन मुझे कुछ दिनों बाद
पता चला कि जिस लड़के से मेरी शादी फिक्स हुई है, वह लड़का
और उसका पापा दोनों लालची और बहुत धोखेबाज है। जब यह बातें
मैंने अपने घरवालों को बताई तो मेरे पापा ने मुझ पर यकीन नहीं
किया और जबरदस्ती मेरी शादी उसी लड़के से करना चाहते थे.
जब यह सारी बातें मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया तो उन्होंने मुझे यह
कहा कि अगर आप उस लड़के से शादी करेंगी तो आपकी पूरी
जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और आप कभी खुश नहीं रह पाएंगी, तो
इसलिए मैंने और मेरे बॉयफ्रेंड ने मिलकर एक डिसीजन लिया। वह
डिसीजन यह था कि हम दोनों घर से भाग कर एक दूसरे से कोर्ट
मैरिज करेंगे, क्योंकि मेरे पापा मेरी शादी मेरे ब्याफ्रेंड के साथ करने
के लिए राजी नहीं हो रहे थे और जबरदस्ती मेरी शादी उस लालची
और धोखेबाज लड़के से करना चाहते थे। जिस कारण मुझे यह
डिसीजन लेना पड़ा। मैंने यह डिसीजन लिया तो मुझे बहुत दिनों तक
नींद नहीं आई। मुझे लगा मैं अपने परिवार के साथ बहुत गलत कर
रही हूं। मुझे अपने परिवार की चिंता होने लगी। लोग मेरे परिवार
वालों के बारे में बहुत बुरी बातें बोलेंगे, और भी बहुत सारे बुरे ख्याल
मेरे मन में आने लगे थे, लेकिन अगर मैं यह शादी कर लेती तो शायद
मेरा परिवार भी मेरे कारण खुश नहीं रह पाता। मेरी पूरी जिंदगी
बर्बाद हो जाती, इसलिए मुझे यह डिसीजन लेना पड़ा।
लोग कहते हैं कि जो लोग घर से भाग कर शादी करते हैं, अपने
परिवार के खिलाफ जाकर शादी करते है वह अपने परिवार वालों के
बारे में नहीं सोचते। ऐसा बिल्कुल नहीं होता। वह भी अपने परिवार
वालों के बारे में सोचते हैं, लेकिन कुछ मजबूरी में आकर यह कदम
उठाना पड़ता है। अगर परिवार वाले साथ दे तो ऐसा कुछ भी नहीं
होगा।
मैंने भी मजबूरी में आकर अपने परिवार के खिलाफ यह डिसीजन
लिया। हम लोगों ने यह डिसाइड किया कि हम लोग पहले कोर्ट
मैरिज करेंगे और फिर अपने अपने घर चले आएंगे। मैं घर से कुछ
बहाने बनाकर बाहर निकली और बिना किसी को कुछ भी बताए मैंने
कोर्ट मैरिज कर लिया। कोर्ट मैरिज करने के बाद मैं अपने घर चली
आई और वह भी अपने घर चले गए। पापा ने जिस जगह मेरी शादी
फिक्स की थी उस शादी में अभी कुछ दिन बाकी थे, तो मैंने सोचा कि
मैं अपने कोर्टमेरिज वाली बात अपने परिवार वाले को बता दु, तो हो
सकता है थोड़ा गुस्सा करने के बाद पापा राजी हो जाए। जब मैंने यह
बात अपने बॉयफ्रेंड से पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आप अपने
परिवार वालो को ये बताएंगी तो हो सकता है आपके साथ बहुत बुरा
हो और मेरे साथ भी बुरा हो सकता हैं, इसलिए जब हम लोग घर से
चले जाएंगे तब हम अपने परिवार वालों को फोन करके यह सारी
बातें बता देगें की हम दोनों ने कोर्टमेरिज कर लिया है।
इसके बाद क्या हुआ, वह मैं अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो
इसलिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा
प्यार दे। .............धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment