expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, February 26, 2022

The report of my baby being abnormal made me abnormal......The report of my baby being abnormal made me abnormal..

 I got pregnant only after 6 months of marriage.  At

 that time my husband and I were not planning any

 child, we were not thinking about any child at that

 time, but we suddenly got happiness and we also

 enjoyed this sudden happiness.  It seemed that we

 have got all the happiness of the world, that too

 without asking, we were very happy.  We followed

 the doctor's everything.  We followed everything as

 the doctor said, but when my fifth month of

 pregnancy started, I had to do an ultrasound at that

 time.  In that it was to see whether my baby is right

 or not, so both of us went for ultrasound as per the

 doctor's advice.

When my ultrasound was completed, then the doctor

 who did my ultrasound called my husband and told

 him that this baby is not normal, and told many

 other things.  I was sitting outside the hospital

 waiting for my husband at that time.  I had no idea

 that all these things were happening.  Then my

 husband came out, seeing his sad face, I was very

 nervous, when I asked him what the doctor said,

 then he refused to tell anything, but when I insisted,

 he said that the doctor had given the baby  Said

 about that baby is not normal, he has physical

 problem, we can not keep him because if we keep

 him then he will also have a lot of problem later,

 because life is very big and he will also have a lot of

 trouble in living life and he  Seeing her in bad

 condition, we will also suffer and we can not do any

 treatment even if we want to because there is no

 cure for the problem she has, that's why we will have

 to get this baby aborted.

Hearing the words of my husband, I started crying

 very loudly in the hospital itself.  People sitting

 around there were looking at me, but I was not

 aware of anything, because at that time I was

 missing my baby's heartbeat which I heard, i

 ultrasound I saw her tiny little feet, that's all my  was

 before his eyes.  All that was going on in my mind

 was that how would I get rid of this on my own.  I

 was very happy.  I was enjoying things, but suddenly

 when all this came in my life, I was very broken by it. 

 My husband also became very sad.  After that we

 both came home first.  I was crying a lot after

 coming home, my hunger and thirst had ended.  I

 was just thinking that God should somehow fix this

 problem of my child.  fix my baby  I want this baby  I

 was crying a lot.

The doctor from whom I was being treated, we talked

 to that doctor again and then the doctor said that

 you guys should get an ultrasound done once again,

 maybe some problem has been seen due to some

 mistake in the first ultrasound,  And it may also

 happen that in the second time everything comes

 right, so we went to get ultrasound done again

 according to the doctor's advice.  I kept praying to

 God all the way that nothing should happen to my

 child.  My baby should come safely in ultrasound,

 just kept praying with all my heart.  But God had

 something else approved.  In the second ultrasound,

 the same report came as in the first.  We were so

 broken, I lost everything.  The happiness that God

 had given without asking, he very easily snatched it

 from me by raising so much hope.

At that point all my hopes were gone.  I couldn't do

 anything even if I wanted to.  We tried a lot, but there

 was no cure for it.  Now even without wanting us, I

 had to get the abortion of my child. 

 What happened after that?  How did I get the baby

 aborted?  What I spent on me, I will tell you all those

 things in the next blog, so follow our blog. 

 Comment and give lots of love........ Thank you

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

शादी के 6 महीने बाद ही मैं प्रेग्नेंट हो गई थी। उस समय मैं और मेरे

 पति कोई बच्चा का प्लान नहीं कर रहे थे, हम लोग उस टाइम कोई

 बच्चे के बारे में सोच नहीं रहे थे, लेकिन हम लोगों को अचानक ही

 खुशी मिली और इस अचानक से मिली खुशी को भी हमने बहुत

 इंजॉय किया। ऐसा लगा दुनिया की सारी खुशियां हमारे पास मिल गई

 है, वह भी बिना मांगे, हम बहुत खुश थे। हमने डॉक्टर के हर चीज को

 फॉलो किया था। डॉक्टर ने जैसे बोला हमने वैसे ही हर चीज को

 फॉलो किया, लेकिन जब मेरा प्रेगनेंसी का पांचवा महीनि स्टार्ट हुआ

 तो उस समय मुझे एक अल्ट्रासाउंड कराना था। उसमें यह देखना था

 कि मेरा बेबी सही से है या नहीं, तो हम दोनों डॉक्टर के कहने के

 मुताबिक अल्ट्रासाउंड कराने गए।

जब मेरी अल्ट्रासाउंड पूरी हो गई तो फिर जिस डॉक्टर ने मेरे

 अल्ट्रासन किया, उसने मेरे पति को बुलाया और उनसे कहा कि यह

 बेबी नॉर्मल नहीं है,और भी बहुत सारी बातें बताई. मैं उस समय

 हास्पिटल के बाहर बैठ कर अपने पति का इंतजार कर रही थी। मुझे

 कुछ भी पता नहीं था कि यह सब बातें हो रही है। फिर मेरे हस्बैंड

 बाहर आए, उनका उदास चेहरा देखकर मुझे बहुत घबराहट होने लगी

 थी, जब मैंने उनसे पूछा कि डाक्टर ने क्या कहा, तब वो कुछ भी

 बताने से इंकार करने लगे, लेकिन जब मैंने जिद्द किया तब उन्होंने

 कहा कि डाक्टर ने बेबी के बारे में बोला कि बेबी नॉर्मल नही है, उसे

 फिजिकल प्रोब्लम है, हम उसे नहीं रख सकते हैं क्योंकि अगर हम

 उसे रखेंगे तो आगे चलकर उसे भी बहुत प्रॉब्लम होगी, क्योंकि जीवन

 बहुत बड़ी है और उसे भी जिंदगी जीने में बहुत तकलीफ होगी और

 उसे बुरी हालत में देखकर हम लोगों को भी तकलीफ होगी और हम

 लोग चाहकर भी उसका कोई इलाज नहीं कर सकते क्योंकि उसे जो

 प्रोब्लम है उसका कोई भी इलाज नहीं है, इस कारण हमें इस बेबी का

 अबॉर्शन कराना पड़ेगा।

मैं अपने हस्बैंड की बातें सुनकर हॉस्पिटल में ही बहुत जोर से रोने

 लगी। वहां आसपास बैठे लोग मुझे देख रहे थे, लेकिन मुझे कुछ भी

 होश नहीं था, क्योंकि उस समय मुझे मेरी बेबी का धड़कन जो मैंने

 सुना था, मुझे वह याद आ रहा था, अल्ट्रासाउंड में मैंने उसके छोटे

 छोटे पैर देखे थे, वह सब मेरी आंखों के सामने था। मेरे मन में बस

 यही चल रहा था कि मैं कैसे इसे अपने आप से दूर करूंगी। मैं बहुत

 खुश थी। इंजॉय कर रही थी चीजों को, लेकिन अचानक से मेरी

 जिंदगी में जब यह सब आया तो मैं उससे बहुत टूट गई थी। मेरे

 हस्बैंड भी बहुत उदास हो गए थे। उसके बाद हम दोनों सबसे पहले

 घर आ गए थे। घर आकर मैं बहुत रो रही थी, भूख प्यास मेरी सब

 खत्म हो चुकी थी। बस मुझे यह सोच रही थी कि भगवान किसी भी

 तरह मेरी बच्ची का यह प्रॉब्लम ठीक कर दो। मेरी बेबी को ठीक कर

 दो। मुझे यह बच्चा चाहिए। मैं बहुत रो रही थी।

जिस डॉक्टर से मेरा इलाज चल रहा था, हम लोगों ने उस डॉक्टर से

 फिर से बात की और फिर डॉक्टर ने कहा कि आप लोग एक बार

 फिर से अल्ट्रासाउंड कराइए, हो सकता है पहला अल्ट्रासाउंड में कुछ

 मिस्टेक के कारण कुछ प्रॉब्लम देख गया हो, और यह भी हो सकता

 है कि दूसरा में सब कुछ सही आ जाए, तो हमलोगों ने डॉक्टर के

 कहने के मुताबिक फिर से अल्ट्रासाउंड कराने गए। मैं पूरे रास्ते

 भगवान से यही दुआ करती रही कि हे भगवान मेरे बच्चे को कुछ ना

 हो। मेरे बच्चा सही सलामत अल्ट्रासाउंड में आ जाए, बस अपने दिल

 से यही दुआ करती गई। लेकिन भगवान को तो कुछ और ही मंजूर

 था। दूसरेअल्ट्रासाउंड में भी वही रिपोर्ट आया जो पहले में था। हम

 बहुत टूट गए थे, मेरा सब कुछ खत्म हो गया। भगवान ने जो खुशी

 बिना मांगे दी थी, इतनी उम्मीद जगा कर उसने बहुत आसानी से

 मुझसे छीन लिया।

उस समय मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई थी। मैं चाह कर भी कुछ नहीं

 कर सकती थी। हम लोगों ने बहुत कोशिश कर लिया, लेकिन उसका

 कोई भी इलाज नहीं मिला। अब हमें ना चाहते हुए भी मुझे मेरे बच्चे

 का एबॉर्शन कराना ही था।

 इसके बाद क्या हुआ? मैंने किस तरह

 बच्चे का एबॉर्शन कराया। मुझ पर क्या बिता, वह सब सारी बातें मैं

 अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को

 फॉलो करें। कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे। .....धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment