expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, February 10, 2025

Why do people feel so bad when they see a girl going through bad times?.......एक लड़की को बुरा वक्त से निकलते देखा लोगों को इतना बुरा क्यों लगता है?.

 I don't know if such situations exist everywhere or it's only me who sees such situations which makes me wonder what is happening, why is it happening, why does this happen?

Some time ago I came across some such things which I am unable to understand what this world and society wants for a girl. 

There was a girl with whom a lot of bad things happened. She lost a lot in those bad times. While facing all these things, slowly some good things started happening with her and in that good she started living her life. She started keeping herself happy.

 But those people who used to tell her in her bad times that good things will happen to you, you should think about the future, when she started doing good, thinking good, living well, those same people started taunting her.

When times are bad, people say that you have such a long life ahead of you, you should think good, you should look at your future, you have to live. But when that person starts living, starts thinking about his future, then the same people say to him that you have thought good so soon, you have changed yourself, you have forgotten the past, you should not have done this. Only a little time has passed. So what can a girl do?

Sometimes people's words are so bad and bitter that a girl who wants to forget the past, who wants to leave it behind and look forward to her future life, is unable to get rid of it even if she wants to and has to spend her whole life in this sorrow. And I have really seen such girls. This is not a story.

And such bitterness and such thinking is mostly towards girls in the society. If something bad happens to boys and they move forward in their life, then everyone praises them that hey, he got himself out of that sorrow, he has the courage to live life, he handled himself. Words like handling, courage are used for him. But very bad words are used for girls. I don't know why there is this discrimination?

Everyone has a heart. Everyone feels happiness and sadness equally, then why this discrimination in society. Why don't people think that a girl can be as troubled by a sadness as a boy is. If a boy can come out of that sadness, then a girl also has the right to come out of it. She also has the right to live. I don't know when our society will understand these things...........Thank you 😕 


पता नहीं ऐसी सिचुएशन हर जगह है या फिर मैं ही ऐसी सिचुएशन को देख लेती हूं जिससे मुझे लगता है कि आखिर यह हो क्या रहा है, हो क्यों रहा है, ऐसा होता क्यों है?

कुछ समय पहले मेरे सामने कुछ ऐसी चीजे आई जिसे देखकर मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा कि यह दुनिया और समाज एक लड़की के लिए क्या चाहता है।

 इधर एक लड़की थी जिसके साथ बहुत कुछ बुरा हुआ। उसने बहुत कुछ उसबुरे वक्तमे खो दिया। इन सब चीजों को झेलते हुए फिर धीरे-धीरे उसके साथ कुछ-कुछ अच्छा होने लगा और उस अच्छे में वह अपनी जिंदगी भी जीने लगी। खुद को खुश रखने लगी। 

लेकिन जो लोग उसके बुरे टाइम में उसे कहते थे कि तुम्हारे साथ अच्छा होगा, तुम आगे का सोचो, वही लोग जब वह अच्छा करने लगी, अच्छा सोचने लगी, अच्छे से रहने लगी तो उसे ताना देने लगे।

जब बुरा वक्त हो तो लोग यह कहते हैं कि तुम्हारे सामने इतनी बड़ी जिंदगी है, तुम्हें अच्छा सोचना चाहिए, तुम्हें अपना भविष्य देखना चाहिए, तुम्हें जीना पड़ेगा। लेकिन जब वह इंसान जीने लगता है, अपने भविष्य की सोचने लगता है तब वही लोग उसे यह तन-मन आते हैं कि तुमने तो इतना जल्दी अच्छा सोच लिया, अपने आप को बदल लिया, तुम तो पुरानी बातें भूल गई, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अभी तो कुछ ही समय बिते हैं। तो आखिर एक लड़की करें तो कर क्या?

कभी-कभी तो लोगों की बातें इतनी ज्यादा बुरी और कड़वाहट भरी होती है कि बीती हुई बातें जो एक लड़की भूलना चाहती है, जिसे पीछे छोड़कर अपने आगे की जीवन को देखना चाहती है, वह चाह कर भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाती और इस दुख में उसे पूरी जिंदगी गुजारनी पड़ती है। और ऐसी लड़कियों को मैंने सच में देखा है। यह कोई कहानी नहीं है।

और ऐसी कड़वाहट और ऐसी सोच समाज में ज्यादातर लड़कियों के प्रति ही होते हैं। अगर लड़कों के साथ कुछ बुरा होता है और वह अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं तो सब उसकी तारीफ करते हैं कि अरे उसने खुद को उस दुख से निकाल लिया, उसमें जिंदगी जीने कि हिम्मत है,उसने अपने आपको संभाल लिया। उसके लिए संभालना, हिम्मत जैसे शब्द का उपयोग होता है। लेकिन लड़कियों के लिए तो बहुत ज्यादा बुरे शबदो को युज किया जाता है। पता नहीं यह भेदभाव आखिर क्यों है? 

दिल तो सबके पास होते हैं। सुख-दुख सबको उतना ही महसूस होता है तो फिर यह समाज में भेदभाव क्यों। लोग यह क्यों नहीं सोचते हैं कि एक दुख से जितना एक लड़का परेशान होता है, उतना ही एक लड़की भी परेशान हो सकती है। अगर एक लड़का उस दुख से निकल सकता है तो एक लड़की को भी निकलने का हक है। उसको भी जीने का हक है। पता नहीं हमारा समाज इन बातों को कब समझेंगा। ............धन्यवाद 😒

No comments:

Post a Comment