Friends, there definitely comes a time in our life at which time the feeling of taking revenge on someone arises in our mind or someone wants to take revenge on us.
Why does this feeling of revenge arise in our mind? This happens at that time when someone does bad to us, then we want to do the same thing to him also, that means we want to take revenge from him. Sometimes we fall into misunderstanding and do not understand things well and in haste we do to the other person what he did to us. If we do wrong to someone, then the feeling of taking revenge on us arises in someone's mind.
This revenge is a very bad thing, which when it comes in our mind in our life, it does not let us live peacefully. It bothers us a lot and it also bothers the person with whom we want to take revenge. This feeling of revenge takes away the happiness from our life.
I have seen many such people in my life who have vengeance in their mind. I have seen many such people in my relatives, in my friends, in the people around me who have vengeance in their mind. He can never live his life happily. There is a burning in them. They only have the thought of taking revenge. He is even ready to do wrong to take revenge. Neither he himself ever lives a happy life nor when he wants to take revenge from whomever he lets him live happily. He always thinks that how to ruin his happiness. He did wrong to me, let us do wrong to him too. The life of those who have a sense of revenge is always troubled by thinking about how to trouble the other person.
I have seen two such families from my village who always had a feeling of revenge in their mind. There was a quarrel between those two families, and that quarrel also took place over some trivial matter. But even because of a small matter, that quarrel had become very big. Due to which both of them wanted to take revenge on each other and due to this there was always a fight between them. Both the families were always jealous on seeing each other, they used to keep harassing each other and many years passed by. With the passage of time, some members of the family also left this world, but till today the two family members never got along with each other, because the feeling of taking revenge on each other did not end in their mind.
Many people even take each other's life in the process of taking revenge on each other. Due to this vengeance, the person takes the form of a devil. The power to think and understand in him ends, he is not able to differentiate between good and bad. He can't see his future, his past, he just hates each other.
Friends, I believe that if you have a feeling of revenge in your mind for someone, then you are troubling yourself, not him. You are ruining your own life. If someone has really done wrong with you, then it will definitely be wrong with him too, because God sees everything and calculates everything good and bad. If you will take revenge on someone, then you will never be able to do wrong to him, but because of that you will do wrong to yourself.
Sometimes some things should be left on time, because time gives its answer, it is never right with the wrong doer, it is definitely wrong with him one day or the other. They say that the world is round, your good and bad things definitely come back to you one day or the other. Just keep a little patience in your mind. What is the use of such vengeance that spoils your life. You leave this world one day thinking that you have not taken revenge on him and even after death your mind will not get peace. Therefore, leaving the feeling of revenge, spend your life with laughter, leave the rest to time and God..............Thank you😊
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
दोस्तों हमारे जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर जरूर आता है जिस समय हमारे दिमाग में किसी से बदला लेने की भावना उत्पन्न होती है या फिर कोई हमसे बदला लेना चाहता है।
यह बदले की भावना आखिर हमारे मन में उत्पन्न क्यों होती है? ये उस समय होता है जब कोई हमारे साथ बुरा करता है तो हम उससे उसके साथ भी वही चीज करना चाहते हैं, मतलब हम उससे बदला लेना चाहते है। कभी कभी तो हम गलतफहमी में पड़कर चीजों को अच्छे से समझ नहीं पाते और जल्दबाजी में हम सामने वाले के साथ भी वही कर देते हैं जो उसने हमारे साथ किया. किसी के साथ हम अगर गलत करते हैं तो कोई उस के मन में भी हम से बदला लेने की भावना उत्पन्न होती है।
यह बदला बहुत ही बुरी चीज है,जो हमारे दिमाग में हमारी जिंदगी में जब आती है तो हमें चैन से जीने नहीं देती। हमें बहुत परेशान कर देती है और जिसके साथ हम बदला लेना चाहते हैं, उसे भी बहुत परेशान कर देता है। हमारी जिंदगी से खुशियां छीन लेता है यह बदले की भावना।
मैंने अपने जीवन में ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जिनके मन में बदले की भावना होती है। मैंने अपने रिश्तेदारों में, अपने दोस्तों में, अपने आसपास के लोगों में बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है जिनके मन में बदले की भावना होती है। वह अपनी जिंदगी कभी भी खुशी से नहीं जी पाते। उनके अंदर जलन होती है। उनके अंदर बस बदला लेने की सोच होती है। वह बदला लेने के लिए गलत भी करने को तैयार होते हैं। ना वह खुद कभी खुश होकर जीवन जीते हैं और ना जब वह जिस से बदला लेना चाहते हैं उसे खुशी से रहने देते हैं। हमेशा वह यही सोचते हैं कि उसकी खुशियों को कैसे बर्बाद करें। उसने मेरे साथ गलत किया, हम उसके साथ भी गलत करें। बदले की भावना रखने वालों की जिंदगी हमेशा यही सोच सोच कर परेशान रहती है कि सामने वाले को कैसे परेशान करे।
मैंने अपने गांव के ही दो ऐसे परिवार को देखा है जिनके मन में हमेशा बदले की भावना रही। उन दोनों परिवार का आपस में झगड़ा हो गया था, और वह झगड़ा भी कुछ छोटी-मोटी बात पर हुआ था। लेकिन छोटी बात के कारण भी वह झगड़ा बहुत बड़ा हो गया था। जिसके कारण वह दोनों एक दूसरे से बदला लेना चाहते थे और इसी चलते उन दोनों में हमेशा झगड़ा भी होता रहता था. दोनों परिवार एक दूसरे को देख कर हमेशा जलते रहते था, एक दूसरे को परेशान करने के चक्कर में रहता था और यही सब होते होते बहुत साल गुजर गए। समय बितने के साथ परिवार के कुछ सदस्य भी इस दुनिया से चले गए, लेकिन आज तक उन दोनों परिवार के सदस्यों की एक दूसरे के साथ कभी नहीं बनी, क्योंकि उन लोगों के मन से एक दूसरे से बदला लेने की भावना खत्म नही हुई.
बहुत लोग तो एक दूसरे से बदला लेने के चक्कर में एक दूसरे की जान भी ले लेते हैं। यह बदले की भावना से इंसान एक शैतान का रूप ले लेता है। उसमें सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है, अच्छे बुरे में फर्क नहीं कर पाता है। वह अपना फ्यूचर अपना पास्ट कुछ भी नहीं देख पाता, उसे बस एक दूसरे से नफरत हो जाती है।
दोस्तों मेरा मानना यह है कि अगर आप किसी के लिए अपने मन में बदले की भावना रखते हैं तो आप उसे नहीं बल्कि आप खुद को परेशान कर रहे हैं। आप खुद की अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। अगर सच में आपके साथ किसी ने गलत किया है तो उसके साथ भी गलत जरूर होगा, क्योंकि भगवान सब कुछ देखते है और अच्छे बुरे हर चीज का हिसाब करते हैं । अगर आप किसी से बदले की भावना रखोगे तो आप उसके साथ कभी गलत नहीं कर पाओगे, ब्लकि उसके कारण आप अपने साथ गलत कर बैठोगे।
कभी कभी कुछ चीजों को समय पर छोड़ देना चाहिए, क्योंकि समय अपने आप ही जवाब दे देता है, गलत करने वाले के साथ कभी सही नहीं होता, उसके साथ एक न एक दिन गलत जरूर होता है. वो कहते हैं न कि दुनिया गोल है, आपकी अच्छी और बुरी चीज़ एक न एक दिन वापस लौट कर आपके पास जरूर आती है। बस आप अपने मन में थोड़ा सा सब्र रखिए. क्या फायदा ऐसी बदले की भावना की जो आपकी जिंदगी को खराब कर दें। आप यही सोचते सोचते एक दिन इस दुनिया से चले जाए कि आपने उससे बदला नहीं लिया और मरने के बाद भी आपके मन को शांति ना मिले। इसलिए बदले की भावना छोड़कर अपनी जिंदगी को हंसी खुशी से बिताइए, बाकी आप वक्त और भगवान पर छोड़ दे।..............धन्यवाद🙏💕