expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, May 30, 2022

By keeping the feeling of revenge, a person can never live a life of peace............बदले की भावना रखकर इंसान कभी भी सुकून की जिंदगी नहीं जी पाता।.

 Friends, there definitely comes a time in our life at which time the feeling of taking revenge on someone arises in our mind or someone wants to take revenge on us.

Why does this feeling of revenge arise in our mind?  This happens at that time when someone does bad to us, then we want to do the same thing to him also, that means we want to take revenge from him.  Sometimes we fall into misunderstanding and do not understand things well and in haste we do to the other person what he did to us.  If we do wrong to someone, then the feeling of taking revenge on us arises in someone's mind.  

This revenge is a very bad thing, which when it comes in our mind in our life, it does not let us live peacefully.  It bothers us a lot and it also bothers the person with whom we want to take revenge.  This feeling of revenge takes away the happiness from our life.

I have seen many such people in my life who have vengeance in their mind.  I have seen many such people in my relatives, in my friends, in the people around me who have vengeance in their mind.  He can never live his life happily.  There is a burning in them.  They only have the thought of taking revenge.  He is even ready to do wrong to take revenge.  Neither he himself ever lives a happy life nor when he wants to take revenge from whomever he lets him live happily.  He always thinks that how to ruin his happiness.  He did wrong to me, let us do wrong to him too.  The life of those who have a sense of revenge is always troubled by thinking about how to trouble the other person.

I have seen two such families from my village who always had a feeling of revenge in their mind.  There was a quarrel between those two families, and that quarrel also took place over some trivial matter.  But even because of a small matter, that quarrel had become very big.  Due to which both of them wanted to take revenge on each other and due to this there was always a fight between them.  Both the families were always jealous on seeing each other, they used to keep harassing each other and many years passed by.  With the passage of time, some members of the family also left this world, but till today the two family members never got along with each other, because the feeling of taking revenge on each other did not end in their mind.

Many people even take each other's life in the process of taking revenge on each other.  Due to this vengeance, the person takes the form of a devil.  The power to think and understand in him ends, he is not able to differentiate between good and bad.  He can't see his future, his past, he just hates each other.

Friends, I believe that if you have a feeling of revenge in your mind for someone, then you are troubling yourself, not him.  You are ruining your own life.  If someone has really done wrong with you, then it will definitely be wrong with him too, because God sees everything and calculates everything good and bad.  If you will take revenge on someone, then you will never be able to do wrong to him, but because of that you will do wrong to yourself.

  Sometimes some things should be left on time, because time gives its answer, it is never right with the wrong doer, it is definitely wrong with him one day or the other.  They say that the world is round, your good and bad things definitely come back to you one day or the other.  Just keep a little patience in your mind.  What is the use of such vengeance that spoils your life.  You leave this world one day thinking that you have not taken revenge on him and even after death your mind will not get peace.  Therefore, leaving the feeling of revenge, spend your life with laughter, leave the rest to time and God..............Thank you😊

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों हमारे जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर जरूर आता है जिस समय हमारे दिमाग में किसी से बदला लेने की भावना उत्पन्न होती है या फिर कोई हमसे बदला लेना चाहता है। 

यह बदले की भावना आखिर हमारे मन में उत्पन्न क्यों होती है?  ये उस समय होता है जब कोई हमारे साथ बुरा करता है तो हम उससे उसके साथ भी वही चीज करना चाहते हैं, मतलब हम उससे बदला लेना चाहते है। कभी कभी तो हम गलतफहमी में पड़कर चीजों को अच्छे से समझ नहीं पाते और जल्दबाजी में हम सामने वाले के साथ भी वही कर देते हैं जो उसने हमारे साथ किया.  किसी के साथ हम अगर गलत करते हैं तो कोई उस के मन में भी हम से बदला लेने की भावना उत्पन्न होती है।

 यह बदला बहुत ही बुरी चीज है,जो हमारे दिमाग में हमारी जिंदगी में जब आती है तो हमें चैन से जीने नहीं देती। हमें बहुत परेशान कर देती है और जिसके साथ हम बदला लेना चाहते हैं, उसे भी बहुत परेशान कर देता है। हमारी जिंदगी से खुशियां छीन लेता है यह बदले की भावना।

मैंने अपने जीवन में ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जिनके मन में बदले की भावना होती है। मैंने अपने रिश्तेदारों में, अपने दोस्तों में, अपने आसपास के लोगों में बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है जिनके मन में बदले की भावना होती है। वह अपनी जिंदगी कभी भी खुशी से नहीं जी पाते। उनके अंदर जलन होती है। उनके अंदर बस बदला लेने की सोच होती है। वह बदला लेने के लिए गलत भी करने को तैयार होते हैं। ना वह खुद कभी खुश होकर जीवन जीते हैं और ना जब वह जिस से बदला लेना चाहते हैं उसे खुशी से रहने देते हैं। हमेशा वह यही सोचते हैं कि उसकी खुशियों को कैसे बर्बाद करें। उसने मेरे साथ गलत किया, हम उसके साथ भी गलत करें। बदले की भावना रखने वालों की जिंदगी हमेशा यही सोच सोच कर परेशान रहती है कि सामने वाले को कैसे परेशान करे।

मैंने अपने गांव के ही दो ऐसे परिवार को देखा है जिनके मन में हमेशा बदले की भावना रही। उन दोनों परिवार का आपस में झगड़ा हो गया था, और वह झगड़ा भी कुछ छोटी-मोटी बात पर हुआ था। लेकिन छोटी बात के कारण भी वह झगड़ा बहुत बड़ा हो गया था। जिसके कारण वह दोनों एक दूसरे से बदला लेना चाहते थे और इसी चलते उन दोनों में हमेशा झगड़ा भी होता रहता था. दोनों परिवार एक दूसरे को देख कर हमेशा जलते रहते था, एक दूसरे को परेशान करने के चक्कर में रहता था और यही सब होते होते बहुत साल गुजर गए। समय बितने के साथ परिवार के कुछ सदस्य भी इस दुनिया से चले गए, लेकिन आज तक उन दोनों परिवार के सदस्यों की एक दूसरे के साथ कभी नहीं बनी, क्योंकि उन लोगों के मन से एक दूसरे से बदला लेने की भावना खत्म नही हुई.

बहुत लोग तो एक दूसरे से बदला लेने के चक्कर में एक दूसरे की जान भी ले लेते हैं। यह बदले की भावना से इंसान एक शैतान का रूप ले लेता है। उसमें सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है, अच्छे बुरे में फर्क नहीं कर पाता है। वह अपना फ्यूचर अपना पास्ट कुछ भी नहीं देख पाता, उसे बस एक दूसरे से नफरत हो जाती है।

दोस्तों मेरा मानना यह है कि अगर आप किसी के लिए अपने मन में बदले की भावना रखते हैं तो आप उसे नहीं बल्कि आप खुद को परेशान कर रहे हैं। आप खुद की अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। अगर सच में आपके साथ किसी ने गलत किया है तो उसके साथ भी गलत जरूर होगा, क्योंकि भगवान सब कुछ देखते है और अच्छे बुरे हर चीज का हिसाब करते हैं । अगर आप किसी से बदले की भावना रखोगे तो आप उसके साथ कभी गलत नहीं कर पाओगे, ब्लकि उसके कारण आप अपने साथ गलत कर बैठोगे। 

कभी कभी कुछ चीजों को समय पर छोड़ देना चाहिए, क्योंकि समय अपने आप ही जवाब दे देता है, गलत करने वाले के साथ कभी सही नहीं होता, उसके साथ एक न एक दिन गलत जरूर होता है. वो कहते हैं न कि दुनिया गोल है, आपकी अच्छी और बुरी चीज़ एक न एक दिन वापस लौट कर आपके पास जरूर आती है। बस आप अपने मन में थोड़ा सा सब्र रखिए. क्या फायदा ऐसी बदले की भावना की जो आपकी जिंदगी को खराब कर दें। आप यही सोचते सोचते  एक दिन इस दुनिया से चले जाए कि आपने उससे बदला नहीं लिया और मरने के बाद भी आपके मन को शांति ना मिले। इसलिए बदले की भावना छोड़कर अपनी जिंदगी को हंसी खुशी से बिताइए, बाकी आप वक्त और भगवान पर छोड़ दे।..............धन्यवाद🙏💕

Saturday, May 28, 2022

Keep your mind clean for those who keep your heart clean for you.............जो आपके लिए अपना दिल साफ रखें, आप भी उसके लिए अपने मन को साफ रखें।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं एक ऐसी बात बताने जा रही हूं जो अक्सर हम लोगों के साथ होता है या फिर हम लोग भी किसी के साथ ऐसा करते हैं।

हम इंसान यह हमेशा चाहते हैं कि जब भी हम किसी से कोई उम्मीद रखें, किसी से कोई चीज मांगे, किसी चीज की चाहत रखें तो वह चीज हमें मिल जाए. लेकिन जब हम से कोई उम्मीद रखता है या फिर हमसे कोई किसी चीज को मांगता है या हमसे किसी चीज की कोई चाहत रखता है तो हम उसे हां बोलने में या फिर उस चीज को देने में हिचकिचाने लगते हैं। हम कभी-कभी कुछ बहाने सोचने लगते हैं और कभी-कभी तो मना भी कर देते हैं.

ऐसा क्यों होता है, क्या यह करना सही होता है? हम हमेशा चाहते हैं कि हम जिस से उम्मीद रखें वह हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे और अगर हमसे कोई उम्मीद रखता है तो हम उसके लिए बहाने क्यों करें, और ऐसा वही इंसान करते हैं जो खुदगर्ज होते हैं, जो सिर्फ अपना काम निकालना चाहते हैं और अपने काम निकालने के बाद वह दूसरों को अपने बराबर नहीं समझते हैं।

मेरे जीवन में ऐसा बहुत बार ऐसा हुआ है और शादी के बाद मैंने अपने हस्बैंड के साथ भी ऐसा होता बहुत बार देखा है।

हमारे जीवन में ऐसे बहुत से लोग हैं, चाहे वह रिश्तेदार हो या फिर कोई दोस्त हो, वह लोग अपना काम निकाल लेते हैं और जब जब हमें उनकी जरूरत पड़ी है उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ दिया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि उन लोगों  के साथ छोड़ने से हमारा काम बिगड़ जाए। वो कहते हैं ना' जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है, और हम पति पत्नी एक दूसरे के साथ हमेशा थे। इसलिए लोगों के साथ छोड़ने से तो कभी हमारा काम नहीं बिगड़ा, लेकिन उन लोगों की असलियत देखकर जो तकलीफ होती है, जो हमारी उम्मीद खत्म हो गई, वह शायद कभी दोबारा लौट के नहीं आएगी, ना उन पर कभी हम भरोसा रख सकते हैं, ना फिर कभी कोई उम्मीद रखने की इच्छा होती है।

मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब आप किसी से उम्मीद रखते हैं और आपकी उम्मीद पूरी हो जाती है, आप किसी से कोई चीज चाहते हैं, अगर सामने वाला आपको वह चीज दे देते हैं तो आपको बहुत खुशी होती है. तो सामने वाला इंसान को भी खुश होने की तो इच्छा होती होगी। वह भी तो आपसे यही उम्मीद रखता होगा, लेकिन जब आप उसके साथ उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते, तो उसके अंदर से आपके लिए अच्छाई खत्म हो जाती है। वह आपके बारे में दोबारा सोचना भी नहीं चाहता। आप उसकी जिंदगी में सिर्फ एक नफरत के लिए बन कर रह जाते हो.

मैंने अपने जीवन में इस चीज को बहुत अच्छे से महसूस किया है। मुझे अच्छे से पता है कि उस समय कितना बुरा महसूस होता है जब आप किसी को बहुत ज्यादा प्यार करते हो, उसकी हर चीज पूरा करते हो, उसकी देखभाल करते हो, फ्यूचर में भी उसके लिए बहुत ज्यादा अच्छा सोचते हो, और अचानक वही इंसान आपको धोखा दे दे, आप ही के सामने आपकी बुराई करे, आपको जरूरत पड़ने पर आपका साथ छोड़ दे, तो कितना बुरा महसूस होता है। शायद वो इंसान अंदर से टूट भी जाता है।

जिस इंसान ने आपके हर समय आपकी मदद की, आपने उससे जो चीज चाहा उसने आपको दी और जब आप उसेश इंसान को उसकी जरूरत पड़ने पर आप उसे छोड़ देते हैं, उसके मदद मांगने पर भी आप उसकी मदद नहीं करते हैं तो आप उस इंसान के साथ बहुत गलत करते हैं. वो इंसान बस आपके कारण फिर किसी की मदद नही करना चाहता.

.अगर आप हमेशा चाहते हैं कि कोई भी इंसान आपको किसी चीज के लिए ना नहीं बोले, बहाने ना करें, आपको जो चीज उससे चाहिए, वह आपको दे दे तो आपको भी उस इंसान को कभी भी उसकी जरूरत के हिसाब से कुछ भी देने के लिए के लिए ना नही बोलना चाहिए, कोई बहाना नहीं करना चाहिए। आप भी कोशिश करे कि जिस इंसान ने आपके लिए हमेशा अपना दिल साफ रखा है, आप भी उसके लिए अपने मन को साफ रखे।...........धन्यवाद🙏💕
🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

Friends, today in this article I am going to tell such a thing which often happens to us or we also do this to someone.

We humans always want that whenever we have any expectation from someone, ask for something from someone, if we want something, then we get that thing.  But when someone expects from us or someone asks for something from us or wants something from us, then we start hesitant to say yes to him or give that thing.  Sometimes we start thinking of some excuses and sometimes we refuse.

Why does this happen, is it the right thing to do?  We always want the person we expect to live up to our expectations and if someone expects from us then why should we make excuses for it, and only those people who are selfish, who just want to get their work done and  After completing his work, he does not consider others as his equal.

This has happened many times in my life and after marriage I have seen this happen many times with my husband as well.

There are many such people in our life, whether it is a relative or a friend, they get their work done and when we need them they leave our side.  But that didn't mean that leaving them with us would spoil our work.  They say, 'He who has no one, has a God, and we husband and wife were always with each other.  That's why leaving with people has never spoiled our work, but the pain caused by seeing the reality of those people, which has lost our hope, will probably never come back, nor can we ever trust them,  There is no desire to have any hope ever again.

All I want to say is that when you expect something from someone and your expectation is fulfilled, you want something from someone, if the person in front gives you that thing then you feel very happy.  So the person in front must also have a desire to be happy.  He must have expected the same from you, but when you do not live up to his expectations with him, then the goodness from him ends in you.  He doesn't even want to think about you again.  You become only one hater in his life.

I have felt this very well in my life.  I know very well how bad it feels when you love someone so much, do everything for them, take care of them, think too much about them in the future, and suddenly the same person  He cheats you, hurts you in front of you, leaves you with you when you need it, then how bad it feels.  Maybe that person is broken from inside too.

The person who helped you all the time, gave you what you wanted from him and when you leave the person in need of him, you do not help him even after asking for his help, then you do not help that person.  Do it wrong a lot.  That person does not want to help anyone again just because of you

If you always want that no person should not tell you for anything, do not make excuses, give you whatever you want from him, then you should also give anything to that person according to his need.  Don't speak for, shouldn't make excuses.  You should also try that the person who has always kept your heart clean for you, you should also keep your mind clean for him..........Thank you😊

Wednesday, May 25, 2022

My Sammy changed my attitude towards animals............मेरे सैमी ने जानवरों के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया।

 Friends "Today I am going to tell you such things related to my life in this article which is very interesting. And these things are related to one of my dearest Sammy and this Sammy is none other than a dog of my house.  Whom I have brought up and I love him very much, just like my own child.

Until I raised Sammy, when he was not with me.  I have not even raised any other animal, but a cow used to live in my house but I was very young at that time.  My mother used to take care of him.  But until I got an animal by myself, I was very scared.  I used to feel very strange touching animals.  She was too scared to do anything.

But since I have brought up my dog, Sammy, I have become so attracted to animals, I have started loving them so much that if I see any animal on the road except my Sammy, then my mind is like this.  It happens that I keep it with me, bring it to me.  Take care of him, I fall in love with him.  My attitude towards animals changed.  When Sammy came home, I saw him grow up, I brought him up, so I started to understand everything about him.  Seeing him, speaking of him, playing him, I started liking everything.  After raising him, I started to understand the filling of animals, I started loving him very much.

Animals and humans are meant to say this, it is just one word.  Just as human beings feel everything, they feel them too.  If a person is in pain, the animal also suffers.  If humans can be happy then animals are also happy.  I have understood this very well.  Whenever I see a dog on the road, whenever I get a chance, I love him a little bit and at that time I see that he is very happy and I feel very good at that time.

I do not know much about other animals, but I started knowing a lot about a dog and started understanding a lot about them.  Dog is the only animal in the world that loves you more than itself.  If you love him a little bit, he will lay down his life on you.  He loves you as much as my Sammy loves me very much.

I have come to love my Sammy so much that if he ever hurts, I stop drinking my food because of it.  I don't like anything.  It just seems to me that he cannot even tell anyone how much he is suffering.  Just let it go any way and when I see him feeling good, then I feel great too.

All the credit goes to my Sammy for the change in my attitude towards animals today, because he has taught and explained a lot to me ever since he came into my life.  He can't speak, can't speak to me in my language, but I have learned a lot from the way he treats me, lives, loves our whole family.  Sometimes his innocence is as if a small child is telling you that he loves you very much.  Her innocent face wins everyone's heart.

I just want that the way my attitude has changed towards animals, the attitude of every human being in the world should change and they should also love animals very much, understand them, understand their problems.  There are many people who kill dogs, don't give them food, misbehave with them, I wish nothing like this should happen to any animal.  All humans love animals very much...........................Thank you😊

🐶🐶🐶🐶🐱🐱🐱🐱🐱🐮🐮🐮🐮🐮🐮🐰🐰🐰🐰🐰🐼🐼🐼🐼🐼🐼🐮🐮🐮🐮🐮🐮🐮🐶🐶🐶

दोस्तों" आज मैं आपको इस आर्टिकल में अपने लाइफ से जुड़े एक ऐसी बातें बताने जा रही हूं जो कि बहुत ही रोचक है. और यह बातें जुड़ी हुई है मेरे एक प्यारे से सैमी से और ये सैमी कोई और नहीं बल्कि मेरे घर का एक डाॅग है, जिसे मैंने पाला है और मैं उससे बहुत प्यार भी करती हूँ, बिलकुल अपने बच्चे की तरह।

जब तक मैंने सैमी को नहीं पाला था, जब वो मेरे पास नहीं था। मैंने किसी और जानवर को भी नहीं पाला है बल्कि मेरे घर पर गाय रहती थी लेकिन मैं उस समय बहुत छोटी थी। मेरी मां उसकी देखभाल किया करती थी। लेकिन जब तक मैंने खुद से किसी जानवर को नहीं पाला, तब तक मैं बहुत डरती थी। मुझे जानवरों को छूने में बहुत अजीब महसूस होता था। उसके कुछ भी करने से बहुत डर जाती थी।

लेकिन जब से मैंने सैमी अर्थात अपने डाॅग को पाला है उस समय से मैं जानवरों के प्रति इतना आकर्षित हो गई हूं, मैं उन्हें इतना प्यार करने लगी हूं कि मैं अपने सैमी को छोड़कर बाकी रोड पर भी किसी जानवर को देखती हूं तो मन मेरा ऐसा होता है कि मैं उसे अपने पास रख लो, अपने पास ले आओ। उसकी देखभाल करू, उन्हें देखकर मुझे बहुत प्यार आने लगता हैं। मेरा जानवरों के प्रति नजरिया ही बदल गया। जब सैमी घर पर आया था, मैंने उसे बड़ा होते देखा, मैंने उसे पाला है तो उसकी हर बात में समझने लगी। उसका देखना उसका बोलना उसका खेलना मुझे हर चीज अच्छा लगने लगा। उसे पालने के बाद मुझे जानवरों की फिलिंग समझ में आने लगी, मैं उसे बहुत प्यार करने लगी।

जानवर और इंसान यह कहने के होते हैं, यह बस एक शब्द होते हैं.  जिस तरह इंसान को हर चीज महसूस होता है उसी तरह उन्हें भी महसूस होता है। अगर इंसान को दर्द होता है तो जानवर को भी दर्द होता है। अगर इंसान खुश हो सकते हैं तो जानवर भी खुश होते हैं। मैंने इस चीज को अच्छे से समझा है। मैं जब भी रोड पर किसी डाॅग को देखती हूं तो मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं उन्हें थोड़ा बहुत प्यार कर लेती हूं और उस समय मैं देखती हूं कि वह बहुत खुश होते हैं और उस वक्त मुझे बहुत अच्छा लगता है।

बाकी के जानवरों के बारे में मुझे इतना नहीं मालूम, लेकिन एक डॉग के बारे में मैं बहुत कुछ जानने लगी और उनकी बारे में बहुत कुछ समझने भी लगी हूं। दुनिया में कुता ही एक ऐसा जानवर है जो खुद से ज्यादा आपको प्यार करता हैं। अगर आप उसे थोड़ा सा प्यार करेगें तो वह आप पर अपनी जान लुटा देता है। वह आपको बहुत ज्यादा प्यार करता है जैसे कि मेरा सैमी मुझसे बहुत प्यार करता है।

मैं अपने सैमी से इतना प्यार करने लगी हूं कि अगर उसे कभी भी कुछ भी तकलीफ होता है तो उसके कारण मैं अपना खाना पीना छोड़ देती हूं। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता। बस मुझे यह लगता है कि यह तो किसी को बता भी नहीं सकता कि उसे कितनी तकलीफ हो रही है। बस यह किसी भी तरह ठीक हो जाए और जब मैं उसे देखती हूं कि वह अच्छा महसूस कर रहा है तब जाकर मुझे भी बहुत अच्छा महसूस होता है।

आज जो मेरा जानवरों के प्रति नजरिया बदला है उसका पूरा श्रेय मेरे सैमी को जाता है, क्योंकि वह जब से मेरी लाइफ में आया है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और समझाया है। वह बोल नहीं सकता, मुझसे अपनी बातें मेरी भाषा में नहीं कर सकता, लेकिन वह जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार करता है, रहता है, जिस तरह से हमारे पूरे परिवार को प्यार करता है, उस चीजों से मैंने बहुत कुछ सीखा है. कभी-कभी उसकी मासूमियत ऐसी होती है जैसे एक छोटा सा बच्चा मानो आपको कह रहा हो कि वो आपको बहुत प्यार करता है. उसका मासूम चेहरा हर किसी का दिल जीत लेता है।

मैं तो बस यह चाहती हूं कि जिस तरह से मेरा नजरिया बदला है जानवरों के प्रति, दुनिया का हर इंसान का नजरिया बदल जाए और वह भी जानवरों से बहुत प्यार करें, उन्हें समझें, उनके तकलीफ को समझे. बहुत से लोग होते हैं जो कुत्तों को मारते हैं, उन्हें खाना नहीं देते, उसके साथ बुरा व्यवहार करते हैं, मैं चाहती हूं कि ऐसा कुछ ना हो, किसी भी जानवर के साथ ना हो। सारे इंसान जानवरों से बहुत प्यार करें।..............धन्यवाद🙏💕

Monday, May 23, 2022

Sometimes in life we ​​come across a truth that we don't want to accept even though we know it...........जीवन में कभी कभी ऐसी सच्चाई से हमारा सामना होता है जिसे हम जानते हुए भी स्वीकार नहीं करना चाहते।

 Friends, sometimes there comes a time in our life when the truth is clearly in front of us, but we do not want to accept it even though we know and understand it.

This has happened many times in my life.  I have been in such a situation many times, when everything is clearly visible in front of me, I am knowing the truth very well that this is the truth, but I do not want to accept it.  At that time I feel that it is just a dream, I am probably sleepy, just when I open my eyes everything changes.  I would have known very well that this dream could never happen, because it is the truth, yet at that time my mind was not quite ready to accept it even after knowing the truth in front of me.  I want it to change somehow. 

 Maybe there has come a time in your life in which the truth is such that you do not want to accept it.  You would think that no, I am seeing all this in a dream, but it does not happen.

I felt this for the first time when I failed in 10th board exam.  That day when I was told that I had failed, I felt that this could not happen.  I felt that I was dreaming, I am being told in my dreams that I have failed, all this is happening to me in my dreams, because this thing cannot happen, I have never failed  Can.  But at that time I also knew that I am not sleepy, I have all this in front of me. 

 That day, when I slept at night, then yesterday when I woke up in the morning, I again remembered the same thing that I had failed.  I saw my result again, then my mind slowly started accepting that I have failed.  It was happening because I was not able to accept that thing.

The second time I felt this was when my father came to know everything about me and my boyfriend.  At that time my father was very angry with me, very angry with me, and I did not want to accept that my father knew anything about my relationship.  It seemed to me that all this was happening to me in a dream.  My father doesn't know anything about my affair.  At that time I wanted it to be only in a dream but at that time nothing like this happens.  Everything happens in reality and just knowing everything, our mind is afraid to accept the truth, so in such a situation we try to run away from the truth to amuse ourselves.

Friends, we start thinking like this because we are afraid of that truth, we are afraid of the consequences of that truth, we are afraid of our own humiliation, if someone is angry with us, if someone is angry, we are afraid of that thing.  And because of these reasons our mind does not want to accept the truth which is in front of us at that time.  Our mind starts thinking a lot to amuse itself, to erase our fear, even knowing the truth, it starts trying to run away from it.  But as time passes, then gradually our mind also starts accepting the truth in front.

I think that such a situation and feeling like this, everyone does it at least once in their life.  When someone's own goes away from him or is lost, at that time it must have come in everyone's mind that this is not the truth, he cannot accept the fact that his own person has gone away from him.  Is.  Perhaps at that time he also feels that this is happening only in a dream, it is not a reality, when the eyes open, everything will change.  But this is a reality.  But as time passes slowly, our mind accepts that truth.............Thank you🙂

😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

Friends, this is not the fault of our mind, but sometimes in life we ​​have to face some such truth which is so bitter, so painful that even knowing it, we are not able to accept it quickly.

दोस्तों कभी कभी हमारे जीवन में एक ऐसा वक्त भी आता है जिस समय सच्चाई हमारे सामने साफ साफ होती है, लेकिन हम उसे जानते और समझते हुए भी उसे स्वीकारना नहीं चाहते.

मेरे जीवन में ऐसा बहुत बार हुआ है। मैं बहुत बार ऐसी सिचुएशन में पड़ी हूं जिस समय मेरे सामने सब कुछ साफ-साफ दिख रहा होता है, वह सच्चाई को मैं अच्छे से जान रही होती हूं कि यही सच है, लेकिन मैं उसे स्वीकारना नहीं चाहती। मुझे उस समय यही लगता है कि बस यह एक सपना हो, मैं शायद नींद में हूँ, बस जब मेरी आँख खुले तो सबकुछ बदल जाए। मुझे यह अच्छे से पता होता कि यह सपना कभी नहीं हो सकता, क्योंकि यह सच्चाई है, फिर भी उस समय मेरा मन अपने सामने की सच्चाई को जानते हुए भी उसे मानने को बिलकुल तैयार नहीं होताता। मैं चाहती हूं कि यह किसी तरह बदल जाए. 

हो सकता है आपके जीवन में भी कभी ऐसा वक्त आया हो जिसमें सच्चाई ऐसा हो कि आप उसे स्वीकार नहीं करना चाहते। आपको यह लगता है कि नहीं यह सब मैं सपने में देख रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं होता।

ऐसा मुझे पहली बार तब महसूस हुआ था जब मैं 10th बोर्ड के एग्जाम में फेल हो गई थी। उस दिन जब मुझे बोला गया कि मैं फेल हो गई तो मुझे ऐसा लगा कि ये नहीं हो सकता है। मुझे लग रहा था कि मैं सपना देख रही हूं, मुझे मेरे सपने में ये बताया जा रहा है कि मैं फेल हो चुकी हूँ, यह सब मेरे साथ सपने में हो रहा है, क्योंकि यह चीज हो ही नहीं सकती, मैं कभी फेल नहीं हो सकती। लेकिन उस समय मुझे यह भी पता था कि मैं नींद में नहीं हूं, मेरे सामने यह सब कुछ है.

 उस दिन जब मैं रात को सोई फिर कल होकर मैं जब सुबह में उठी तो फिर से मुझे वही बात याद आया कि मैं फेल हो चुकी है। मैंने फिर से अपना रिजल्ट देखा, तब जाकर मेरा मन धीरे धीरे ये स्वीकारने लगा कि मैं फेल हो गई हूँ. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि मैं उस चीज को स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी।

दूसरी बार मैंने ऐसा तब महसूस किया था जब मेरे पापा को मेरे और मेरे बॉयफ्रेंड के बारे में सब कुछ पता चल गया था। उस समय मेरे पापा मुझसे बहुत नाराज थे, मुझ पर बहुत गुस्सा थे, और मैं इस चीज को नहीं स्वीकारना चाहती थी कि मेरे पापा को कुछ भी मेरे रिलेशन के बारे में पता है। मुझे ऐसा लग रहा था कि यह सब सपने में मेरे साथ हो रहा है। मेरे पापा को मेरे अफेयर के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं उस समय यह चाहती थी कि यह सिर्फ सपने में हो लेकिन उस वक्त ऐसा कुछ नहीं होता है। सब कुछ हकीकत में होता है और बस हमारा मन सबकुछ जानते हुए भी सच्चाई को स्वीकारने से डर जाता है  इसलिए ऐसे स्थिति में हम अपने आप को बहलाने के लिए सच्चाई से दूर भागने की कोशिश करने लगते है।

दोस्तों ऐसा इस हम इसलिए सोचने लगते हैं क्योंकि हम उस सच्चाई से डरने लगते हैं, उस सच्चाई के परिणाम से डर लगने लगता है, हमें अपनी बेज्जती होने से डर लगता है,  हम पर कोई नाराज हो, कोई गुस्सा हो उस बात से हम डर जाते हैं और इन्हीं कारणों से हमारा दिमाग उस सच्चाई को स्वीकार ही  नहीं करना चाहता जो उस समय हमारे सामने होता है। हमारा मन अपने आप को बहलाने के लिए, अपने डर को मिटाने के लिए बहुत कुछ सोचने लगता है, वह सच्चाई को जानते हुए भी उससे दूर भागने की कोशिश करने लगता है। लेकिन जैसे जैसे समय बितता जाता है तब धीरे धीरे हमारा मन भी सामने की सच्चाई को स्वीकार करने लगता है.

मुझे लगता है कि ऐसा सिचुएशन और इस तरह का महसूस होना हर कोई अपने लाइफ में एक ना एक बार जरूर करता है।  जब किसी का कोई अपना उससे दूर चला जाता है या खो जाता है उस वक्त शायद हर किसी के मन में ऐसा जरूर आता होगा कि ये सच्चाई नहीं है, वह उस सच्चाई को एकदम से स्वीकार नहीं कर पाता कि उसका अपना कोई उससे दूर चला गया है। शायद उस वक्त उसे भी यही महसूस होता है कि यह सिर्फ सपने में हो रहा है, ऐसा हकीकत नहीं है, जब आंख खुलेगी तो सब कुछ बदल जाएगा, लेकिन यह हकीकत होता है. लेकिन जैसे-जैसे धीरे-धीरे वक्त बितता है तो हमारा मन उस सच्चाई को स्वीकार करने लगता हैं.

दोस्तों यह हमारी मन की गलती नहीं होती है बल्कि जीवन में कभी कभी हमें कुछ ऐसी सच्चाई का सामना करना पड़ता है जो इतनी कड़वी होती है, इतनी दुखदायी होती है, डरावनी होती है  कि हम उसे जानते हुए भी जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाते हैं।.................धन्यवाद🙏💕

Saturday, May 21, 2022

The fear of losing loved ones even in my dreams scares me a lot...........मुझे सपनों में भी अपनों को खोने का डर बहुत डरा जाता है।

 Friends, whenever I write any things in this article, then I have experienced those things in my life, I must have felt it, I have seen it, I have heard it, then only I can share with you through this article.  I share those things with people.  And even today I am going to write some similar things in this article.  This must have happened to you people at one time or another.

Whenever we sleep and when we are in deep sleep, then at that time we definitely have some dreams.  Sometimes there are some such dreams which we remember and there are some such which we forget, which we do not remember, no matter how hard we try, we only remember that we have dreamed something.  And sometimes there are some such dreams which are so scary that we wake up in our sleep.

I have had so many dreams that wakes me up, I get very scared even in my dreams, I start crying, I don't understand what happened to me, I feel it very well.  But when I wake up I find that it was just a dream, at that time I feel very relaxed.

When does this happen when I see a member of my family dying in my dream?  At that time I cry a lot, I cry a lot, I cry, I do a lot in my dreams.  I feel like my life is over.  I think even in my dreams that I wish it was a dream.  And when I suddenly wake up dreaming and I know that I have only had a dream and I feel very relieved to see the person I am dreaming about in front of me.  I wonder what will I do if such a day comes.  I get so scared.

I was most nervous when I had such a dream about my mother. I was very scared at that time. I felt like my mother had gone away from me. I cried a lot in my dream. When I was awake, I told all this to my mother yesterday. After waking up, I was very relieved that my mother was alive. I really liked it. I felt like the greatest happiness in the world was that I had just had a dream and it was not a reality at all. I can't tell how happy I was after I woke up and from that time onwards I wish I never had this dream because I was so scared of that dream. I was broken inside.

Friends, sometimes we see such dreams, after seeing which we feel that we have lived a life.  When we wake up, we feel as if we were in some other world and we have felt the things of that world.  These dreams do not come like this.  Sometimes dreams only teach us the importance of our loved ones and love for our loved ones.  A dream is never wasted.

Now it seems to me that when you must have been reading this article or when you have read it, then you must have also remembered your dreams, in which you must have feared losing your loved ones.  If there is something like this, then you must share it with us through the comment of this article.  See you in the next blog.................. Thank you.😊

😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴

दोस्तों मैं जब भी इस आर्टिकल में कोई भी बातें लिखती हूं तो उन चीजों को मैंने अपनी लाइफ में एक्सपीरियंस किया होता है, वह मुझे महसूस हुआ होता है,  मैने उसे देखा होता है, उसको सुना होता है, तभी मैं इस आर्टिकल के जरिया आप लोगों से उन बातों को शेयर करती हूं. और आज भी मैं इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही बातें लिखने जा रही हूं. यह अक्सर आप लोगों के साथ भी कभी ना कभी जरूर हुआ होगा।

हम लोग अक्सर जब कभी भी सोते हैं और जब हम गहरी नींद में होते हैं तो उस समय हमें कुछ ना कुछ सपने जरूर आते हैं। कभी कभी कुछ ऐसे सपने होते जो हमें याद होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो हम भूल जाते हैं, जिसे हम कितना भी कोशिश कर ले वो हमें याद नही आते, बस हमे इतना ही याद होता है कि हमने कुछ तो सपना देखा है. और कभी-कभी तो कुछ ऐसे सपने होते हैं जो इतने डरावने होते हैं कि हमारी नींद ही खुल जाती है।

मैंने ऐसे बहुत सारे सपने देखे हैं जिससे मेरी नींद खुल जाती है, मैं सपने में भी बहुत डर जाती हूं, मैं रोने लगती हूं, मुझे समझ नहीं आता कि मेरे साथ क्या हो गया, मैं बहुत अच्छे से उसको महसूस करती हूं। लेकिन जब मेरी नींद खुलती है तो मुझे यह पता चलता है कि वह सिर्फ एक सपना था, उस समय मैं बहुत सुकून महसूस करती हूं।

ऐसा कब होता है जब मैं सपने में अपने परिवार के किसी सदस्य को मरते हुए देखती हूं। उस समय मुझे बहुत रोना आता है, मैं बहुत रोती भी हूं, चिल्लाती हूं, मैं सपने में बहुत कुछ कर लेती हूं। मुझे ऐसा लगता है मेरी जिंदगी खत्म हो गई। मैं सपने में भी यह सोचती हूं कि काश यह सपना हो. और जब सपना देखते देखते ही अचानक से जब मेरी नींद खुलती है और मुझे यह पता चलता है कि मैंने सिर्फ एक सपना देखा है और मैं जिस इंसान के बारे में वह सपना देख रही होती हूं, उसे सामने देख कर मुझे बहुत सुकून मिलता है। मुझे लगता है कि ऐसा दिन आएगा तो मैं क्या करूंगी। मैं इतना डर जाती हूं।

सबसे ज्यादा घबराहट मुझे उस समय हुई थी जब मैंने अपनी मम्मी के बारे में ऐसा सपना देखा था। उस समय मैं बहुत डर गई थी। मुझे ऐसा लगा था मेरी मम्मी मुझसे दूर चली गई। मैं सपने में बहुत रोई थी। मेरी जब नींद खुली थी तो मैं कल होकर मैंने अपनी मम्मी को यह सब बताया. नींद खुलने के बाद मुझे बहुत सुकून मिला कि मेरी मां म जिदां है। मुझे बहुत अच्छा लगा था। मुझे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लग रही थी कि मैंने सिर्फ एक सपना देखा था और यह बिल्कुल हकीकत नहीं था। मैं बता नहीं सकती कि मेरी नींद खुलने के बाद  मैं कितना खुश हुई थी और उस समय के बाद से मैं यह चाहती हूं कि मुझे यह सपना कभी ना आए, क्योंकि मैं उस सपने से मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। मैं अंदर से टूट गई थी।

दोस्तों कभी कभी हम ऐसे सपने देख लेते हैं जिसे देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि हमने एक जिंदगी जी ली है। जब हमारी नींद खुलती है तो हमें ऐसा लगता है कि हम किसी और दुनिया में थे और उस दुनिया की चीजों को हमने महसूस किया है। यह सपने ऐसे ही नहीं आते। कभी कभी सपने ही हमें अपनों की अहमियत और अपनो से प्यार करना भी  सिखा जाते हैं। कभी भी कोई सपना बेकार नहीं होता।

अब मुझे यह लगता है कि आप जब इस आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे या आपने जब पढ़ लिया होगा तो आपने भी अपने सपनों को याद जरूर किया होगा, जिसमें आपको अपनो को खोने का डर आया होगा. अगर ऐसा कुछ है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट के जरिए हम से जरुर शेयर करें। मिलते हैं अगले ब्लॉग में.............................. धन्यवाद।😊

Thursday, May 19, 2022

Learn to appreciate everything, because everything is precious.........हर चीज की कदर करना सीखो, क्योंकि हर चीज अनमोल है।

 Friends, we all know that we do not get anything easily in our life, and the things we like, which we want very much, are not easily available at all.  For that we have to suffer a lot, we have to work hard, then we get it.  But it is also true that what we get easily, we do not appreciate it.  But sometimes it happens that the thing for which we work hard, suffer and we get it and later when the fear of losing it is over, then we forget to appreciate that thing too, its  Forget worrying about it, and that's what we do wrong.

Everything is very precious in its own place, whether it is a human being or an object.  When we get any thing easily, we do not have to work hard, then we think that everyone would get this thing easily, but it is not so, what you get easily, not necessary  that it is easily accessible to everyone.  It can also happen that some other person is working very hard, suffering for the same thing which you have got easily, yet he is not getting it.  That is why it is a wrong thing to call anything useless or not to appreciate it.  Everything should be thought of, because everything is precious and should be valued.

A family lived in my village.  There was only one earning man in that family and he used to earn very well.  His business was great.  He used to earn a lot of money.  He had two children and lived with his wife.  There was a lot of stuff lying in his house.  His children also used to waste a lot of things.  His wife also used to throw away many things.  Instead of sewing many clothes which were in good condition, she used to throw them in the garbage instead of wearing them or giving them to the poor, and when the children of the poor saw them, they would pick them up and take them back and use them.  

Used to do  Suddenly one day I got to hear that the man had passed away, and after that there was no one to earn in his house.  Then the condition of his family became very bad, the clothes which those people used to throw, which were a little torn, I saw that now the same people wear that torn cloth in a sealed seal.  After the food was saved, they used to throw it in the garbage, today the same people save that food and eat it for two days.  That's why nothing should ever be taken for granted.  Nor should it be understood that if we have got it easily, then it should not be valued.

Friends, times keep changing.  We can need anything anytime.  Sometimes we need such things that people consider useless, but sometimes due to the same thing, our everything gets spoiled, when we do not get it.  That's why even a useless thing is very precious in this world.  She is never wasted.  We humans give it a useless name.  All the things on this earth are there for some reason or the other and they are very precious because of their reason.

We humans have become such that when our grandparents or our parents become old, we start considering them as useless.  We never think that today we are on this earth because of those whom we consider useless.  If they had considered us worthless, we would not be in this world today.  So learn to appreciate everything, be it human beings, our parents, our grandparents or any small thing on this earth, appreciate everything, then you will also be appreciated everywhere.................Thank you😊 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि हमें हमारी जिंदगी में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती, और जो चीज हमें पसंद होती है जिसको हम बहुत ज्यादा चाहते हैं, वह तो बिल्कुल भी आसानी से नहीं मिलती. उसके लिए हमें बहुत तड़पना पड़ता है, मेहनत करना पड़ता है तब वह मिलती है. लेकिन ये बात भी सच है कि जो चीज हमें आसानी से मिल जाती है, हमें उसकी कदर नहीं होती। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि जिस चीज के लिए हम मेहनत करते हैं, तड़पते हैं और वह हमें मिल जाती है और बाद में जब उसे खोने का डर खत्म हो जाता है तो हम उस चीज की भी कदर करना भूल जाते हैं, उसके बारे में फिक्र करना भूल जाते हैं, और यही चीज हम गलत कर देते है।

हर चीज अपनी-अपनी जगह बहुत अनमोल होती है, चाहे वह कोई इंसान हो या कोई वस्तु. जब हमें कोई भी चीज आसानी से मिल जाती है, ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है तो हमें लगता है कि हर किसी को यह चीज आसानी से मिल जाती होगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है, जो चीज आपको आसानी से मिल जाती है, जरूरी नहीं कि हर इंसान को आसानी से मिल जाए। यह भी हो सकता है कि जो चीज आपको आसानी से मिल गई हो उसी चीज के लिए कोई दूसरा इंसान बहुत मेहनत कर रहा हो, तड़प रहा हो फिर भी उसे नहीं मिल रहा है। इसलिए किसी भी चीज को बेकार कहना या फिर उसकी कदर ना करना यह गलत काम होता है। हर चीज के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि हर चीज अनमोल है और उसकी कदर करना चाहिए।

मेरे गांव में एक परिवार रहता था। उस परिवार में बस एक ही कमाने वाला आदमी था और वह बहुत अच्छा कमाता था। उसका बिजनेस बहुत अच्छा था। वह बहुत पैसे कमाता था। उसके दो बच्चे थे और वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसके घर में बहुत सारा सामान पड़ा रहता था। उसके बच्चे बहुत सारी चीजों की बर्बादी भी करते थे। उसकी पत्नी भी बहुत चीजें फेंक देती थी। बहुत सारे कपड़े जो कि अच्छे कंडीशन में होते थे, उसे वह सिल कर पहननने के बजाय या फिर किसी गरीब को देने के बजाय कचरे में डाल देती थी, और जब गरीब के बच्चे देखते थे तो उसे उठाकर वह वापस ले जाते थे और वही यूज़ करते थे। 

एक दिन अचानक से मुझे यह सुनने के मिला कि वह आदमी का देहांत हो गया है, और उसके बाद उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं था। फिर उसके परिवार की स्थिति बहुत खराब हो गई, जो कपड़े वह लोग फेक देते थे, जो कि थोड़े से फटे होते थे, मैंने देखा कि अब वही लोग उस फटे कपड़े को सील सील कर पहनते हैं। खाना बच जाने के बाद कचरे में फेंकते थे, आज वही लोग उस खाने को बचा बचा कर दो दिन तक खाते हैं। इसलिए कभी भी किसी चीज को बेकार नहीं समझना चाहिए। ना यह समझना चाहिए कि यह हमें आसानी से मिल गई है तो इसकी कोई कदर ना हो।

दोस्तों वक्त बदलता रहता है। हमें कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़ सकती है। कभी-कभी तो हमें ऐसी चीजों की जरूरत पड़ती है जिससे लोग बेकार समझते हैं, लेकिन कभी-कभी वही चीज के कारण हमारा सब कुछ बिगड़ जाता है, जब वह हमें नहीं मिलती। इसलिए बेकार चीज भी इस दुनिया में बहुत अनमोल है। वह कभी भी बेकार नहीं होती। हम इंसान उसे बेकार का नाम दे देते हैं। इस धरती पर जितनी सारी चीजें हैं, वह किसी न किसी कारण से हैं और वह अपने कारण से बहुत अनमोल है।

हम इंसान तो ऐसे हो गए हैं कि जब हमारे दादा दादी या हमारे मां-बाप ही जब बुढ़े हो जाते हैं तो हम उन्हें भी बेकार समझने लगते हैं। हम यह कभी नहीं सोचते कि जिसे हम बेकार समझ रहे हैं, आज उन्हीं के कारण हम इस धरती पर हैं। अगर उन्होंने हमें बेकार समझा होता तो आज हम इस दुनिया में नहीं होते। इसलिए हर चीज की कदर करना सीखिए, चाहे वह इंसान हो, हमारे मां-बाप हो, हमारे दादा दादी हो या इस धरती की कोई भी छोटी वस्तु ही क्यों ना हो, हर चीज की कदर कीजिए तब आपकी भी कदर हर जगह होगी।......................धन्यवाद🙏💕

Tuesday, May 17, 2022

Now is not the time for good.........अब भलाई का जमाना ही नहीं रहा।

 Friends, nowadays, at some point or the other, things definitely come on everyone's mouth that now is not the time for good.  There is a reason behind all these things.  That reason is understandable when you do good to someone and the person you are doing good to, the same person later turns back and does evil to you, telling you that you have not done anything for him.  Then these things come in our mind at the same time, and we feel very bad at that time.

If you are doing good to someone in today's time, then you should keep this thing in your mind that you should not expect anything from him.  Don't expect him to brag about you in front of someone else, speak well of you.  That doesn't happen at all.  But it may also happen that the person whom you have helped, with whom you have done good, that person will go to someone for his own benefit and do evil to you, because at that time he will see his benefit.  At that time he will forget everything you have done for the good you have done, because nowadays human beings have become very selfish and think only about themselves.  Want to make yourself look better.

I have seen, felt, understood these things very well, only then I am writing this thing.  This is not the case with me, but it happens quite often with my husband.  He never thinks bad of anyone, he helps everyone as much as he can and later he gets that the person he has helped, the same person does evil to him.  The person whom he helps, after some time he tells him in front of my husband that you have not done anything for me, and I see the condition of my husband at that time, I understand  that what is happening to them.  He does not expect anyone to speak well about him, but after hearing these things in front of him, he breaks from inside.  He is forced to think that he does not do anything bad to anyone, he helps as much as he can, after that instead of speaking good about him, a person is doing evil to them, hearing which he breaks down badly.  go.

Let me tell you one thing about myself that a similar incident happened to me once.  I was going somewhere with my brother.  We suddenly saw that a child fell from the cycle on the way and got badly hurt.  We got off the bike and started lifting it.  But when some people were passing by the way, they started blaming us that we have caused an accident.  But at that time one thing was good that the child was conscious and some people around saw that we did not do anything but we had stopped the bike there to help that child.  If the people around there had not seen us at that time and if that child had fainted, then maybe some people passing by at that time misunderstood us and beat us up, would have done wrong with us.

  But at that time it was a good thing that the child was conscious and the people around saw that we did not have an accident, but we were helping him by getting down from the car and lifting the fallen child.  That is why it is said that in today's era, before helping someone, one should think a hundred times.  Because in today's era people only look for mistakes, they do not see the good.

From that time onwards, whenever I see something going wrong with someone, I am afraid to help him.  Because this era has become so selfish that he finds a hundred ways to think wrong about everyone, but even if it is right in front of him, he does not want to see.  That's why I think whoever has said that there is no time for good, probably he has said it right................Thank you😊

🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉

दोस्तों आजकल हर किसी के मुंह पर किसी ना किसी समय यह बातें जरूर आ जाती हैं कि अब भलाई का जमाना नहीं रहा। इन बातों के पीछे इस सब के पीछे एक कारण है। वह कारण तब समझ में आती है जब आप किसी का भला करो और जिस इंसान का भला कर रहे हो वही इंसान आगे चलकर मुकर जाए और आपकी बुराई करें, आपको बोले कि आपने उसके लिए कुछ नहीं किया। तब यह बातें उसी समय हमारे दिमाग में आ जाती है, और हमें उस समय बहुत बुरा महसूस होता है।

अगर आज के समय में आप किसी का भला कर रहे हो तो आपको इस बात को अपने मन में बिठा लेना चाहिए कि आप उससे किसी बात की कोई उम्मीद मत रखो। यह भी उम्मीद मत रखो कि वह आगे चलकर किसी और के सामने आपकी बड़ाई करेगा, आपके बारे में अच्छा बोलेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। ब्लकि यह भी हो सकता हैं कि आपने जिसकी मदद की हो, आपने जिसके साथ अच्छा किया हो, वह इंसान अपने फायदे के लिए किसी के पास जाकर आपकी बुराई भी कर दे, क्योंकि उस समय वह अपना फायदा देखेगा। उस समय वह आपकी किए हुए अच्छाई को किए हुए मदद को सब कुछ भूल जाएगा, क्योंकि आजकल इंसान बहुत खुदगर्ज हो गए है और सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। अपने आप को बेहतर दिखाना चाहते हैं।

मैंने इन चीजों को बहुत अच्छे से देखा है, महसूस किया है, समझा है तभी मैं इस बात को लिख रही हूं। यह मेरे साथ तो नहीं, लेकिन मेरे पति के साथ अक्सर यह चीज होता है। वह कभी किसी का बुरा नहीं सोचते, जितना हो सकता है वह सबकी मदद करते हैं और उनको बाद में यह मिलता है कि उन्होंने जिसकी मदद की है, वही इंसान उनकी बुराई करता है। वह जिस इंसान की मदद करते हैं वह इंसान कुछ समय बाद ही मेरे पति के सामने ही उनसे ये कहता है कि तुमने मेरे लिए कुछ नहीं किया है, और उस समय मेरे पति की जो हालत होती है, वह मैं देखती हूं, मैं समझती हूं कि उन पर पर क्या बीत रहा होता है. वह किसी से उम्मीद नहीं रखते कि कोई उनके बारे में अच्छा बोले, लेकिन अपने सामने यह बातें सुनकर वह अंदर से टूट जाते है. वह ये सोचने पे मजबूर हो जाते हैं कि वह किसी के साथ कुछ बुरा नही करते, जितना हो सके उतनी मदद करते हैं उसके बाद कोई इंसान उनके बारे में अच्छा बोलने के बजाय वह उनकी बुराई कर रहा है, जिसे सुनकर वह बुरी तरह से टूट जाते हैं।

मैं अपने बारे में भी एक चीज बताती हूं कि मेरे साथ भी एक बार कुछ ऐसा ही वाक्या हो गया था। मैं अपने भाई के साथ कहीं जा रही थी। हमलोगों ने अचानक से देखा कि रास्ते में एक बच्चा साइकिल से गिरा और उसे बुरी तरह चोट लग गया। हम लोग बाइक से उतर कर उसे उठाने लगे। लेकिन जब रास्ते से कुछ लोग गुजर रहे थे तो वह लोग हम लोगों को दोष देने लगे कि हम लोगों ने उसका एक्सीडेंट किया है. लेकिन उस समय एक चीज अच्छी थी कि वह बच्चा होश में था और आसपास कुछ लोगों ने देखा था कि हम लोगों ने कुछ नहीं किया बल्कि हमलोगों ने उस बच्चे की मदद करने के लिए बाइक को वहां रोका था। अगर उस समय वहां के आसपास के लोगों ने हमें नहीं देखा होता और अगर वह बच्चा बेहोश हो गया होता तो हो सकता है कि उस समय रास्ते से गुजरने वाले कुछ लोग हमें ही गलत समझ कर हमारी पिटाई कर देते, हमारे साथ गलत कर देते। 

लेकिन उस समय ये चीज अच्छी थी कि वह बच्चा होश में था और आसपास के लोगों ने देखा था कि हमने एक्सीडेंट नहीं किया बल्कि हम लोग गाड़ी से उतरकर उस गिरे हुए बच्चे को उठाकर उसकी मदद कर रहे थे। इसलिए कहते है कि आज के जमाने में किसी की मदद करने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए। क्योंकि आज के जमाने में लोग सिर्फ गलतियां ढूंढते हैं, अच्छाई नहीं देखते।

उस समय के बाद से जब भी मैं किसी के साथ कुछ गलत होते हुए देखती भी हूं तो मुझे उसकी मदद करने में डर लगता है. क्योंकि यह जमाना इतना खुदगर्ज हो गया है कि हर किसी के बारे में वह गलत सोचने के लिए सौ तरीके निकालता है, लेकिन उसके सामने सही भी हो तो वह देखना ही नहीं चाहता। इसलिए मुझे लगता है कि जिसने भी ये कहा है कि भलाई का जमाना ही नहीं, शायद उसने सही कहा है।..............  धन्यवाद🙏💕

Friday, May 13, 2022

What is the use of that ego, which ruins your life.............वो अहंकार ही किस काम का, जिससे आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाए....

 Friends, we all know that we all humans have ego.  Whether that person is poor, rich, in whatever condition he is.

Sometimes ego makes our mind feel satisfied with our self esteem.  Because of this size, sometimes we do not let our self-esteem get hurt.  But sometimes it also harms us a lot.  Due to this we also have to lose a lot.  That's why we have to take great care of these things that when we should keep ego in our mind, in front of whom we should and in front of whom we should not.  You have to think a lot about these things in your mind, you have to take care.

Having ego proves to be good as well as proves to be bad.  If this ego is for your self-respect, when you are not wrong and you have to bow down in front of someone, then at that time you keep ego in your mind for the sake of your self-respect, then it proves to be good.  But sometimes in your relationship you will have self respect, you will keep ego in some situation when you have no need for your ego there, and because of that you can do a lot of damage, you lose yourself and your people, if  If you do not bow down leaving your ego at that time, then perhaps you can suffer a great loss.  I have seen, thought, understood these things in my life, I have also suffered due to it, so I am writing these things.

I have seen a woman living in my neighbourhood, making her everything happen because of her arrogance.  She lost a lot because of arrogance and today she regrets it a lot.  I'll tell you about him.

The lady who lived in my neighborhood used to be very happy once.  She had two children and lived away from the rest of the family by building her own separate house with her husband.  She was very happy.  Her husband had a lot of money.  One day due to some reason she had a lot of quarrel with her husband and at the same time her husband was very ill.  But at that time the pride of the woman had come in her mind that she was not wrong, so she would not bow down in front of her husband and would not even talk to her husband.  There was a lot of ego in her, due to which she did not serve her husband there, did not go to take care of him.  Her husband used to lie alone in another room and then one day her husband's health got worse, her husband called his friend and reached the hospital, where he died due to lack of proper treatment.  

If at that time his wife had served her husband without keeping ego in her mind, supported him, took him to the hospital at the right time, then perhaps her husband could have survived, but she left her husband because of her ego and  Today she regrets a lot and cries a lot.  She also says today that if I had served my husband leaving ego at that time, then today my husband would have been with me in front of me.

Friends, ego should be done where you feel that your honor is being hurt.  By bowing down you are losing yourself.  You are at a loss.  You are being proved wrong.  There you can keep the ego in your mind.

Seeing that woman living in my neighborhood, I have understood so much that what is the use of that ego which destroys your life, keeps you away from your loved ones.  Ego is that right which gives you satisfaction, happiness, which does not hurt your self-esteem.  There is no use of that ego in life by which you get away from your loved ones, your life gets ruined, happiness is snatched away..............Thank you

☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि हम सब इंसानों में अहंकार जरूर होता है। चाहे वह इंसान गरीब हो, अमीर हो, चाहे वह किसी भी हालत में हो।

कभी कभी अहंकार हमारे मन को हमारे स्वाभिमान को संतुष्ट महसूस कराता है। इस आकार के कारण कभी-कभी हम अपने स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचना देते। लेकिन कभी-कभी यह हमारा बहुत नुकसान भी कर देता है। इसके कारण हम बहुत कुछ खोना भी पड़ जाता हैं। इसलिए हमें इन बातों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि हमें अपने मन में अहंकार कब रख चाहिए, किस के सामने करना चाहिए और किस के सामने नहीं करना चाहिए। इन बातों को अपने दिमाग में बहुत ज्यादा सोचना पड़ता है, ख्याल रखना पड़ता है।

अहंकार रखना अच्छी भी साबित होती है और बुरी भी साबित होती है। अगर यह अहंकार आपके स्वाभिमान के लिए हो, जब आप गलत ना हो और आपको किसी के सामने झुकना पड़े तब उस समय आप अपने स्वाभिमान के खातिर अपने मन में अहंकार रखें तो वह अच्छा साबित होता है। लेकिन कभी-कभी अपने रिश्तो में आप स्वाभिमान रखेंगे, किसी वैसे सिचुएशन में अहंकार रखेंगे जब आपको वहाँ अपने अहंकार की कोई जरूरत नहीं है, और उसके कारण आपका बहुत नुकसान हो सकता है, आप अपने आप को और अपने लोगों को खो दे, अगर उस समय आप अपने अहंकार को छोड़कर ना झुकेंगे तो शायद आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं । मैंने अपनी लाइफ में यह चीजें देखी है, सोची है, समझी है, उसके कारण मेरा नुकसान भी हुआ है, इसलिए इन बातों को लिख रही हूं।

मैंने अपने पड़ोस में रहने वाली एक औरत को उसे अपने अहंकार के कारण सब कुछ होते हुए देखा है। उसने अहंकार के कारण बहुत कुछ खो दिया और आज वह बहुत पछताती है। मैं आपको उसके बारे में बताती हूं।

मेरे पड़ोस में रहने वाली जो औरत थी, वह कभी बहुत सुखी हुआ करती थी। उसके दो बच्चे थे और अपने पति के साथ अपना अलग घर बनाकर बाकी के परिवार वालो से दूर रहती थी। वह बहुत सुखी थी। उसके पति के पास बहुत पैसा था. एक दिन किसी कारणवश उसका अपने पति से बहुत झगड़ा हुआ और उसी समय उसके पति का बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गया था। लेकिन उस औरत के मन में उस समय इस बात का अहंकार आ गया था कि वो गलत नहीं है इसलिए वो अपने पति के सामने नहीं झुकेगी और अपने पति से बात भी नही करेगी. उसमें बहुत अहंकार आ गया था, जिसके कारण वहां अपने पति की सेवा नहीं करती थी, उसकी देखभाल करने नहीं जाती थी। उसका पति अकेले दूसरे रुम में पड़ा रहता था और फिर एक दिन उसके पति की तबियत ज्यादा खराब हो गई, उसके पति अपने दोस्त को बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां उसका सही से इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। 

अगर उस समय उसकी पत्नी अपने मन में अहंकार को ना रखते हुए अपने पति की सेवा करती, उसका साथ देती, उसे सही वक़्त पर हास्पिटल ले जाती तो शायद उसका पति बच सकता था, लेकिन उसने अपने पति को अपने अहंकार के कारण छोड़ दिया और आज वह बहुत पछताती और बहुत रोती है। वह आज बोलती भी है कि अगर मैंने उस समय अहंकार को छोड़कर अपने पति की सेवा किया होता तो आज मेरा पति मेरे सामने होता साथ होता।

दोस्तों अहंकार वहां करना चाहिए जहां आपको लगे कि आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच रहा है। आपके झुकने से आप अपने आप को खो रहे हैं, आप गलत नहीं हैं। वहां आप अपने मन में अहंकार रख सकते हैं।

मैंने अपने पड़ोस में रहने वाली उस औरत को देखकर इतना तो समझ लिया है कि वह अहंकार किस काम का जो आपकी जिंदगी तहस-नहस कर दे, आपको आपके अपनों से दूर कर दे. अहंकार वह सही होता होता है जिससे आपको संतुष्टि मिली, खुशी मिले, जिससे आप के स्वाभिमान को ठेस ना पहुंचे। उस अहंकार का जीवन में कोई काम नहीं जिससे आप अपनों से दूर हो जाए, आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाए, खुशियाँ छीन जाए।..........धन्यवाद🙏💕

Monday, May 2, 2022

Don't expect from anyone, but be someone's hope...............किसी से उम्मीद मत रखो, बल्कि किसी की उम्मीद बनो।

 Friends, there comes a time in our life when we become very disappointed, we give up hope, our heart hurts a lot, we do not understand what to do, and we fall alone.  .  When does this happen when we are sitting expecting from someone, relying on someone and he tells us in the last that he cannot do anything for us or none of our work can be done by him and he  Our hopes are shattered.  At that time we become very sad, disappointed and helpless.

It is not a wrong thing to expect from someone, but it is very harmful for us to sit on someone's expectation and do nothing and become dependent on it.  Due to this, we suffer a lot in life, but only sometimes it happens that the person in front stands on our expectation, for which we expect from him, he completes that work.  But many times it happens that the person whom you are expecting, may also have some compulsion and because of that he is not able to complete our work, is not able to support us and this happens many times.  That's why it is a very wrong thing to sit on your own with the help of someone's expectation and do nothing.

The way today's world has become, I would say that in today's world it is a big mistake, stupidity to expect from anyone, because unless you are stronger than yourself, you should not expect from anyone,  Because nowadays no one has any trust in any human being.  Here every person is living in selfishness, he is living for himself.  If he has the advantage then only he will support you.  Otherwise no one supports here today because today's world has changed a lot.

In today's world, if a parent is unable to trust their children, then the matter of rest of the relationship is different.  They have a lot of intelligence and because of this they do not give any value to their parents.  They just do what they do.  I don't mean anything wrong in saying all this.  There are many places where children stand on the expectations of their parents.  But nowadays as far as I can see, all the kids think that they have too much brain.  He is very intelligent.  So a lot of wrong things are happening everywhere.

If someone in this world expects from you, then understand that the person in front is thinking that you are very good, you can overcome all his problems, you are his support.  But when you break his hope, then understand that you have broken a person.  So if you want to be someone's hope, if you want someone to expect from you, then you should also stand on their expectations.  Give him support  Don't let him break the hope, because by breaking the hope, not only one hope, but a whole person is broken.  He feels very bad.

The second thing is that you make yourself such a better person that there is no need to expect from anyone, but the person in front should think to expect from you, consider you as your support.  The person who does not expect from others, does not ask for the support of others, that person is always successful and can never bow down to him.  Yes, if you are walking on a good path, it will hurt a little, but you will never fail, no one will be able to break your heart, no one will be able to break the power of your mind, because you are a strong person yourself and you  Be the person who can help others.  So make yourself better and don't let yourself get in the way of expecting from others................................  Thank you!

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

दोस्तों हम सब के जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हम बहुत निराश हो जाते हैं, हम उम्मीदें छोड़ देते हैं, हमारा दिल बहुत दुखता है, हमें कुछ समझ नहीं आता कि हम क्या करे, और हम अकेले पड़ जाते हैं। ऐसा कब होता है जब हम किसी से उम्मीद लगाए बैठे होते हैं, किसी के ऊपर निर्भर होकर बैठे रहते हैं और वह हमें लास्ट में यह कहता है कि वह हमारे लिए कुछ नहीं कर सकता या फिर उससे हमारा कोई भी काम नहीं हो पाता और उसने हमारी उम्मीद तोड़ दी होती है। उस समय हम बहुत ज्यादा उदास, निराश और मजबूर हो जाते है।

किसी से उम्मीद रखना यह गलत बात नहीं होती, लेकिन किसी की उम्मीद के सहारे बैठ जाना और कुछ नहीं करना और उस पर निर्भर हो जाना यह हमारे लिए बहुत नुकसानदेह होता है। इससे हमें जीवन में बहुत ही नुकसान होता है, बल्कि कभी-कभी ही ऐसा होता है कि सामने वाला हमारे उम्मीद पर खड़ा होता है, हम जिस काम के लिए उससे उम्मीद रखते हैं वह उस काम को पूरा कर देता है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि आप जिस से उम्मीद लगाए बैठे हो, हो सकता है उसकी भी कोई मजबूरी हो और उस कारण वह हमारे काम को पूरा नहीं कर पाता, हमें सहारा नहीं दे पाता और ऐसा बहुत बार होता है। इसलिए किसी की उम्मीद के सहारे खुद बैठ जाना और कुछ नहीं करना यह बहुत बड़ी गलत बात होती है।

जिस तरह आज की दुनिया हो गई है, मैं तो यही कहूंगी कि आज की दुनिया में किसी से उम्मीद लगाए बैठना यह बहुत बड़ी गलती, बेवकूफी है, क्योंकि जब तक आप खुद से मजबूत नहीं हो तब तक आप किसी से उम्मीद रखो ही नहीं, क्योंकि आजकल किसी भी इंसान का कोई भी भरोसा नहीं है। यहां हर इंसान स्वार्थ में जी रहा है, वह अपने लिए जी रहा है। अगर उसका फायदा है तभी वह आपका साथ देगा। वरना यहां आज कोई भी साथ नहीं देता है क्योंकि आज की दुनिया बहुत बदल चुकी है।

आज की दुनिया में तो एक मां बाप अपने बच्चों पर भरोसा कर ही नहीं पाते तो बाकी रिश्तो की बात ही अलग है, आजकल के बच्चे को बड़े होने के बाद उन्हें लगता है कि उन्हें बहुत सारा दिमाग आ गया, वह बहुत कुछ कर सकते है, उनमें बहुत समझदारी है और इस कारण वह अपने मां-बाप को कोई वैल्यू नहीं देते। बस उनका जो जी करता है वह वही करते हैं। मेरा ये सब कहने का कोई भी गलत मतलब नहीं है। बहुत जगह ऐसा भी होता हैं जहाँ बच्चे अपने मां बाप के उम्मीदों पर खड़ा उतरते है. लेकिन आजकल मैं जहां तक देख रही हूं सारे बच्चों को यही लगता है कि वह उनके पास बहुत ज्यादा दिमाग है। वह बहुत ज्यादा समझदार है। इसलिए बहुत जगह गलत चीजें हो रही है।

अगर इस दुनिया में आप से कोई उम्मीद रखता है तो आप इतना समझ लीजिए कि सामने वाला इंसान यह सोच रहा है कि आप बहुत अच्छे हैं, आप उसके हर परेशानी को दूर कर सकते हैं, आप उसके लिए सहारा है. लेकिन जब आप उसका उम्मीद तोड़ देते हैं तो समझ लीजिए कि आपने एक इंसान को तोड़ दिया है। इसलिए अगर आप किसी की उम्मीद बनना चाह रहे हैं, अगर आप चाहते कि कोई आपसे उम्मीद रखे तो आप उसकी उम्मीदों पर खड़ा भी उतरिए। उसे सहारा दीजिए। उसे उम्मीद को टुटने मत दीजिये, क्योंकि उम्मीद टूटने से बस एक उम्मीद ही नहीं एक पूरा का पूरा इंसान टूट जाता है। वह बहुत बुरा महसूस करता है।

दूसरी बात यह कि आप खुद को एक इतना बेहतर इंसान बनाइये जिससे किसी से उम्मीद रखने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि सामने वाला इंसान आपसे उम्मीद रखने को सोचे, आपको अपना सहारा माने. जो इंसान दूसरे से उम्मीद नहीं रखता, दूसरे का सहारा नहीं मांगता, वह इंसान हमेशा सफल रहता है और उसे कभी भी झुका नहीं सकता। हां, अगर अच्छे रास्ते पर चल रहे हो तो थोड़े बहुत तो ठेस लगेंगे, लेकिन आप कभी भी असफल नहीं रहोगे, आपका दिल कोई नहीं तोड़ पाएगा, आपके मन की शक्ति को कोई नहीं तोड़ पाएगा, क्योंकि आप खुद एक मजबूत इंसान हो और आप वह इंसान हो जो दूसरों को सहारा दे सकते हो। इसलिए खुद को बेहतर बनाइए और दूसरे से उम्मीद रखने की नौबत नहीं आने दीजिए।...........धन्यवाद!