expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, May 2, 2022

Don't expect from anyone, but be someone's hope...............किसी से उम्मीद मत रखो, बल्कि किसी की उम्मीद बनो।

 Friends, there comes a time in our life when we become very disappointed, we give up hope, our heart hurts a lot, we do not understand what to do, and we fall alone.  .  When does this happen when we are sitting expecting from someone, relying on someone and he tells us in the last that he cannot do anything for us or none of our work can be done by him and he  Our hopes are shattered.  At that time we become very sad, disappointed and helpless.

It is not a wrong thing to expect from someone, but it is very harmful for us to sit on someone's expectation and do nothing and become dependent on it.  Due to this, we suffer a lot in life, but only sometimes it happens that the person in front stands on our expectation, for which we expect from him, he completes that work.  But many times it happens that the person whom you are expecting, may also have some compulsion and because of that he is not able to complete our work, is not able to support us and this happens many times.  That's why it is a very wrong thing to sit on your own with the help of someone's expectation and do nothing.

The way today's world has become, I would say that in today's world it is a big mistake, stupidity to expect from anyone, because unless you are stronger than yourself, you should not expect from anyone,  Because nowadays no one has any trust in any human being.  Here every person is living in selfishness, he is living for himself.  If he has the advantage then only he will support you.  Otherwise no one supports here today because today's world has changed a lot.

In today's world, if a parent is unable to trust their children, then the matter of rest of the relationship is different.  They have a lot of intelligence and because of this they do not give any value to their parents.  They just do what they do.  I don't mean anything wrong in saying all this.  There are many places where children stand on the expectations of their parents.  But nowadays as far as I can see, all the kids think that they have too much brain.  He is very intelligent.  So a lot of wrong things are happening everywhere.

If someone in this world expects from you, then understand that the person in front is thinking that you are very good, you can overcome all his problems, you are his support.  But when you break his hope, then understand that you have broken a person.  So if you want to be someone's hope, if you want someone to expect from you, then you should also stand on their expectations.  Give him support  Don't let him break the hope, because by breaking the hope, not only one hope, but a whole person is broken.  He feels very bad.

The second thing is that you make yourself such a better person that there is no need to expect from anyone, but the person in front should think to expect from you, consider you as your support.  The person who does not expect from others, does not ask for the support of others, that person is always successful and can never bow down to him.  Yes, if you are walking on a good path, it will hurt a little, but you will never fail, no one will be able to break your heart, no one will be able to break the power of your mind, because you are a strong person yourself and you  Be the person who can help others.  So make yourself better and don't let yourself get in the way of expecting from others................................  Thank you!

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

दोस्तों हम सब के जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हम बहुत निराश हो जाते हैं, हम उम्मीदें छोड़ देते हैं, हमारा दिल बहुत दुखता है, हमें कुछ समझ नहीं आता कि हम क्या करे, और हम अकेले पड़ जाते हैं। ऐसा कब होता है जब हम किसी से उम्मीद लगाए बैठे होते हैं, किसी के ऊपर निर्भर होकर बैठे रहते हैं और वह हमें लास्ट में यह कहता है कि वह हमारे लिए कुछ नहीं कर सकता या फिर उससे हमारा कोई भी काम नहीं हो पाता और उसने हमारी उम्मीद तोड़ दी होती है। उस समय हम बहुत ज्यादा उदास, निराश और मजबूर हो जाते है।

किसी से उम्मीद रखना यह गलत बात नहीं होती, लेकिन किसी की उम्मीद के सहारे बैठ जाना और कुछ नहीं करना और उस पर निर्भर हो जाना यह हमारे लिए बहुत नुकसानदेह होता है। इससे हमें जीवन में बहुत ही नुकसान होता है, बल्कि कभी-कभी ही ऐसा होता है कि सामने वाला हमारे उम्मीद पर खड़ा होता है, हम जिस काम के लिए उससे उम्मीद रखते हैं वह उस काम को पूरा कर देता है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि आप जिस से उम्मीद लगाए बैठे हो, हो सकता है उसकी भी कोई मजबूरी हो और उस कारण वह हमारे काम को पूरा नहीं कर पाता, हमें सहारा नहीं दे पाता और ऐसा बहुत बार होता है। इसलिए किसी की उम्मीद के सहारे खुद बैठ जाना और कुछ नहीं करना यह बहुत बड़ी गलत बात होती है।

जिस तरह आज की दुनिया हो गई है, मैं तो यही कहूंगी कि आज की दुनिया में किसी से उम्मीद लगाए बैठना यह बहुत बड़ी गलती, बेवकूफी है, क्योंकि जब तक आप खुद से मजबूत नहीं हो तब तक आप किसी से उम्मीद रखो ही नहीं, क्योंकि आजकल किसी भी इंसान का कोई भी भरोसा नहीं है। यहां हर इंसान स्वार्थ में जी रहा है, वह अपने लिए जी रहा है। अगर उसका फायदा है तभी वह आपका साथ देगा। वरना यहां आज कोई भी साथ नहीं देता है क्योंकि आज की दुनिया बहुत बदल चुकी है।

आज की दुनिया में तो एक मां बाप अपने बच्चों पर भरोसा कर ही नहीं पाते तो बाकी रिश्तो की बात ही अलग है, आजकल के बच्चे को बड़े होने के बाद उन्हें लगता है कि उन्हें बहुत सारा दिमाग आ गया, वह बहुत कुछ कर सकते है, उनमें बहुत समझदारी है और इस कारण वह अपने मां-बाप को कोई वैल्यू नहीं देते। बस उनका जो जी करता है वह वही करते हैं। मेरा ये सब कहने का कोई भी गलत मतलब नहीं है। बहुत जगह ऐसा भी होता हैं जहाँ बच्चे अपने मां बाप के उम्मीदों पर खड़ा उतरते है. लेकिन आजकल मैं जहां तक देख रही हूं सारे बच्चों को यही लगता है कि वह उनके पास बहुत ज्यादा दिमाग है। वह बहुत ज्यादा समझदार है। इसलिए बहुत जगह गलत चीजें हो रही है।

अगर इस दुनिया में आप से कोई उम्मीद रखता है तो आप इतना समझ लीजिए कि सामने वाला इंसान यह सोच रहा है कि आप बहुत अच्छे हैं, आप उसके हर परेशानी को दूर कर सकते हैं, आप उसके लिए सहारा है. लेकिन जब आप उसका उम्मीद तोड़ देते हैं तो समझ लीजिए कि आपने एक इंसान को तोड़ दिया है। इसलिए अगर आप किसी की उम्मीद बनना चाह रहे हैं, अगर आप चाहते कि कोई आपसे उम्मीद रखे तो आप उसकी उम्मीदों पर खड़ा भी उतरिए। उसे सहारा दीजिए। उसे उम्मीद को टुटने मत दीजिये, क्योंकि उम्मीद टूटने से बस एक उम्मीद ही नहीं एक पूरा का पूरा इंसान टूट जाता है। वह बहुत बुरा महसूस करता है।

दूसरी बात यह कि आप खुद को एक इतना बेहतर इंसान बनाइये जिससे किसी से उम्मीद रखने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि सामने वाला इंसान आपसे उम्मीद रखने को सोचे, आपको अपना सहारा माने. जो इंसान दूसरे से उम्मीद नहीं रखता, दूसरे का सहारा नहीं मांगता, वह इंसान हमेशा सफल रहता है और उसे कभी भी झुका नहीं सकता। हां, अगर अच्छे रास्ते पर चल रहे हो तो थोड़े बहुत तो ठेस लगेंगे, लेकिन आप कभी भी असफल नहीं रहोगे, आपका दिल कोई नहीं तोड़ पाएगा, आपके मन की शक्ति को कोई नहीं तोड़ पाएगा, क्योंकि आप खुद एक मजबूत इंसान हो और आप वह इंसान हो जो दूसरों को सहारा दे सकते हो। इसलिए खुद को बेहतर बनाइए और दूसरे से उम्मीद रखने की नौबत नहीं आने दीजिए।...........धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment