Friends, nowadays, at some point or the other, things definitely come on everyone's mouth that now is not the time for good. There is a reason behind all these things. That reason is understandable when you do good to someone and the person you are doing good to, the same person later turns back and does evil to you, telling you that you have not done anything for him. Then these things come in our mind at the same time, and we feel very bad at that time.
If you are doing good to someone in today's time, then you should keep this thing in your mind that you should not expect anything from him. Don't expect him to brag about you in front of someone else, speak well of you. That doesn't happen at all. But it may also happen that the person whom you have helped, with whom you have done good, that person will go to someone for his own benefit and do evil to you, because at that time he will see his benefit. At that time he will forget everything you have done for the good you have done, because nowadays human beings have become very selfish and think only about themselves. Want to make yourself look better.
I have seen, felt, understood these things very well, only then I am writing this thing. This is not the case with me, but it happens quite often with my husband. He never thinks bad of anyone, he helps everyone as much as he can and later he gets that the person he has helped, the same person does evil to him. The person whom he helps, after some time he tells him in front of my husband that you have not done anything for me, and I see the condition of my husband at that time, I understand that what is happening to them. He does not expect anyone to speak well about him, but after hearing these things in front of him, he breaks from inside. He is forced to think that he does not do anything bad to anyone, he helps as much as he can, after that instead of speaking good about him, a person is doing evil to them, hearing which he breaks down badly. go.
Let me tell you one thing about myself that a similar incident happened to me once. I was going somewhere with my brother. We suddenly saw that a child fell from the cycle on the way and got badly hurt. We got off the bike and started lifting it. But when some people were passing by the way, they started blaming us that we have caused an accident. But at that time one thing was good that the child was conscious and some people around saw that we did not do anything but we had stopped the bike there to help that child. If the people around there had not seen us at that time and if that child had fainted, then maybe some people passing by at that time misunderstood us and beat us up, would have done wrong with us.
But at that time it was a good thing that the child was conscious and the people around saw that we did not have an accident, but we were helping him by getting down from the car and lifting the fallen child. That is why it is said that in today's era, before helping someone, one should think a hundred times. Because in today's era people only look for mistakes, they do not see the good.
From that time onwards, whenever I see something going wrong with someone, I am afraid to help him. Because this era has become so selfish that he finds a hundred ways to think wrong about everyone, but even if it is right in front of him, he does not want to see. That's why I think whoever has said that there is no time for good, probably he has said it right................Thank you😊
🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙉
दोस्तों आजकल हर किसी के मुंह पर किसी ना किसी समय यह बातें जरूर आ जाती हैं कि अब भलाई का जमाना नहीं रहा। इन बातों के पीछे इस सब के पीछे एक कारण है। वह कारण तब समझ में आती है जब आप किसी का भला करो और जिस इंसान का भला कर रहे हो वही इंसान आगे चलकर मुकर जाए और आपकी बुराई करें, आपको बोले कि आपने उसके लिए कुछ नहीं किया। तब यह बातें उसी समय हमारे दिमाग में आ जाती है, और हमें उस समय बहुत बुरा महसूस होता है।
अगर आज के समय में आप किसी का भला कर रहे हो तो आपको इस बात को अपने मन में बिठा लेना चाहिए कि आप उससे किसी बात की कोई उम्मीद मत रखो। यह भी उम्मीद मत रखो कि वह आगे चलकर किसी और के सामने आपकी बड़ाई करेगा, आपके बारे में अच्छा बोलेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। ब्लकि यह भी हो सकता हैं कि आपने जिसकी मदद की हो, आपने जिसके साथ अच्छा किया हो, वह इंसान अपने फायदे के लिए किसी के पास जाकर आपकी बुराई भी कर दे, क्योंकि उस समय वह अपना फायदा देखेगा। उस समय वह आपकी किए हुए अच्छाई को किए हुए मदद को सब कुछ भूल जाएगा, क्योंकि आजकल इंसान बहुत खुदगर्ज हो गए है और सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। अपने आप को बेहतर दिखाना चाहते हैं।
मैंने इन चीजों को बहुत अच्छे से देखा है, महसूस किया है, समझा है तभी मैं इस बात को लिख रही हूं। यह मेरे साथ तो नहीं, लेकिन मेरे पति के साथ अक्सर यह चीज होता है। वह कभी किसी का बुरा नहीं सोचते, जितना हो सकता है वह सबकी मदद करते हैं और उनको बाद में यह मिलता है कि उन्होंने जिसकी मदद की है, वही इंसान उनकी बुराई करता है। वह जिस इंसान की मदद करते हैं वह इंसान कुछ समय बाद ही मेरे पति के सामने ही उनसे ये कहता है कि तुमने मेरे लिए कुछ नहीं किया है, और उस समय मेरे पति की जो हालत होती है, वह मैं देखती हूं, मैं समझती हूं कि उन पर पर क्या बीत रहा होता है. वह किसी से उम्मीद नहीं रखते कि कोई उनके बारे में अच्छा बोले, लेकिन अपने सामने यह बातें सुनकर वह अंदर से टूट जाते है. वह ये सोचने पे मजबूर हो जाते हैं कि वह किसी के साथ कुछ बुरा नही करते, जितना हो सके उतनी मदद करते हैं उसके बाद कोई इंसान उनके बारे में अच्छा बोलने के बजाय वह उनकी बुराई कर रहा है, जिसे सुनकर वह बुरी तरह से टूट जाते हैं।
मैं अपने बारे में भी एक चीज बताती हूं कि मेरे साथ भी एक बार कुछ ऐसा ही वाक्या हो गया था। मैं अपने भाई के साथ कहीं जा रही थी। हमलोगों ने अचानक से देखा कि रास्ते में एक बच्चा साइकिल से गिरा और उसे बुरी तरह चोट लग गया। हम लोग बाइक से उतर कर उसे उठाने लगे। लेकिन जब रास्ते से कुछ लोग गुजर रहे थे तो वह लोग हम लोगों को दोष देने लगे कि हम लोगों ने उसका एक्सीडेंट किया है. लेकिन उस समय एक चीज अच्छी थी कि वह बच्चा होश में था और आसपास कुछ लोगों ने देखा था कि हम लोगों ने कुछ नहीं किया बल्कि हमलोगों ने उस बच्चे की मदद करने के लिए बाइक को वहां रोका था। अगर उस समय वहां के आसपास के लोगों ने हमें नहीं देखा होता और अगर वह बच्चा बेहोश हो गया होता तो हो सकता है कि उस समय रास्ते से गुजरने वाले कुछ लोग हमें ही गलत समझ कर हमारी पिटाई कर देते, हमारे साथ गलत कर देते।
लेकिन उस समय ये चीज अच्छी थी कि वह बच्चा होश में था और आसपास के लोगों ने देखा था कि हमने एक्सीडेंट नहीं किया बल्कि हम लोग गाड़ी से उतरकर उस गिरे हुए बच्चे को उठाकर उसकी मदद कर रहे थे। इसलिए कहते है कि आज के जमाने में किसी की मदद करने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए। क्योंकि आज के जमाने में लोग सिर्फ गलतियां ढूंढते हैं, अच्छाई नहीं देखते।
उस समय के बाद से जब भी मैं किसी के साथ कुछ गलत होते हुए देखती भी हूं तो मुझे उसकी मदद करने में डर लगता है. क्योंकि यह जमाना इतना खुदगर्ज हो गया है कि हर किसी के बारे में वह गलत सोचने के लिए सौ तरीके निकालता है, लेकिन उसके सामने सही भी हो तो वह देखना ही नहीं चाहता। इसलिए मुझे लगता है कि जिसने भी ये कहा है कि भलाई का जमाना ही नहीं, शायद उसने सही कहा है।.............. धन्यवाद🙏💕
No comments:
Post a Comment