expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, May 25, 2022

My Sammy changed my attitude towards animals............मेरे सैमी ने जानवरों के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया।

 Friends "Today I am going to tell you such things related to my life in this article which is very interesting. And these things are related to one of my dearest Sammy and this Sammy is none other than a dog of my house.  Whom I have brought up and I love him very much, just like my own child.

Until I raised Sammy, when he was not with me.  I have not even raised any other animal, but a cow used to live in my house but I was very young at that time.  My mother used to take care of him.  But until I got an animal by myself, I was very scared.  I used to feel very strange touching animals.  She was too scared to do anything.

But since I have brought up my dog, Sammy, I have become so attracted to animals, I have started loving them so much that if I see any animal on the road except my Sammy, then my mind is like this.  It happens that I keep it with me, bring it to me.  Take care of him, I fall in love with him.  My attitude towards animals changed.  When Sammy came home, I saw him grow up, I brought him up, so I started to understand everything about him.  Seeing him, speaking of him, playing him, I started liking everything.  After raising him, I started to understand the filling of animals, I started loving him very much.

Animals and humans are meant to say this, it is just one word.  Just as human beings feel everything, they feel them too.  If a person is in pain, the animal also suffers.  If humans can be happy then animals are also happy.  I have understood this very well.  Whenever I see a dog on the road, whenever I get a chance, I love him a little bit and at that time I see that he is very happy and I feel very good at that time.

I do not know much about other animals, but I started knowing a lot about a dog and started understanding a lot about them.  Dog is the only animal in the world that loves you more than itself.  If you love him a little bit, he will lay down his life on you.  He loves you as much as my Sammy loves me very much.

I have come to love my Sammy so much that if he ever hurts, I stop drinking my food because of it.  I don't like anything.  It just seems to me that he cannot even tell anyone how much he is suffering.  Just let it go any way and when I see him feeling good, then I feel great too.

All the credit goes to my Sammy for the change in my attitude towards animals today, because he has taught and explained a lot to me ever since he came into my life.  He can't speak, can't speak to me in my language, but I have learned a lot from the way he treats me, lives, loves our whole family.  Sometimes his innocence is as if a small child is telling you that he loves you very much.  Her innocent face wins everyone's heart.

I just want that the way my attitude has changed towards animals, the attitude of every human being in the world should change and they should also love animals very much, understand them, understand their problems.  There are many people who kill dogs, don't give them food, misbehave with them, I wish nothing like this should happen to any animal.  All humans love animals very much...........................Thank you😊

🐶🐶🐶🐶🐱🐱🐱🐱🐱🐮🐮🐮🐮🐮🐮🐰🐰🐰🐰🐰🐼🐼🐼🐼🐼🐼🐮🐮🐮🐮🐮🐮🐮🐶🐶🐶

दोस्तों" आज मैं आपको इस आर्टिकल में अपने लाइफ से जुड़े एक ऐसी बातें बताने जा रही हूं जो कि बहुत ही रोचक है. और यह बातें जुड़ी हुई है मेरे एक प्यारे से सैमी से और ये सैमी कोई और नहीं बल्कि मेरे घर का एक डाॅग है, जिसे मैंने पाला है और मैं उससे बहुत प्यार भी करती हूँ, बिलकुल अपने बच्चे की तरह।

जब तक मैंने सैमी को नहीं पाला था, जब वो मेरे पास नहीं था। मैंने किसी और जानवर को भी नहीं पाला है बल्कि मेरे घर पर गाय रहती थी लेकिन मैं उस समय बहुत छोटी थी। मेरी मां उसकी देखभाल किया करती थी। लेकिन जब तक मैंने खुद से किसी जानवर को नहीं पाला, तब तक मैं बहुत डरती थी। मुझे जानवरों को छूने में बहुत अजीब महसूस होता था। उसके कुछ भी करने से बहुत डर जाती थी।

लेकिन जब से मैंने सैमी अर्थात अपने डाॅग को पाला है उस समय से मैं जानवरों के प्रति इतना आकर्षित हो गई हूं, मैं उन्हें इतना प्यार करने लगी हूं कि मैं अपने सैमी को छोड़कर बाकी रोड पर भी किसी जानवर को देखती हूं तो मन मेरा ऐसा होता है कि मैं उसे अपने पास रख लो, अपने पास ले आओ। उसकी देखभाल करू, उन्हें देखकर मुझे बहुत प्यार आने लगता हैं। मेरा जानवरों के प्रति नजरिया ही बदल गया। जब सैमी घर पर आया था, मैंने उसे बड़ा होते देखा, मैंने उसे पाला है तो उसकी हर बात में समझने लगी। उसका देखना उसका बोलना उसका खेलना मुझे हर चीज अच्छा लगने लगा। उसे पालने के बाद मुझे जानवरों की फिलिंग समझ में आने लगी, मैं उसे बहुत प्यार करने लगी।

जानवर और इंसान यह कहने के होते हैं, यह बस एक शब्द होते हैं.  जिस तरह इंसान को हर चीज महसूस होता है उसी तरह उन्हें भी महसूस होता है। अगर इंसान को दर्द होता है तो जानवर को भी दर्द होता है। अगर इंसान खुश हो सकते हैं तो जानवर भी खुश होते हैं। मैंने इस चीज को अच्छे से समझा है। मैं जब भी रोड पर किसी डाॅग को देखती हूं तो मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं उन्हें थोड़ा बहुत प्यार कर लेती हूं और उस समय मैं देखती हूं कि वह बहुत खुश होते हैं और उस वक्त मुझे बहुत अच्छा लगता है।

बाकी के जानवरों के बारे में मुझे इतना नहीं मालूम, लेकिन एक डॉग के बारे में मैं बहुत कुछ जानने लगी और उनकी बारे में बहुत कुछ समझने भी लगी हूं। दुनिया में कुता ही एक ऐसा जानवर है जो खुद से ज्यादा आपको प्यार करता हैं। अगर आप उसे थोड़ा सा प्यार करेगें तो वह आप पर अपनी जान लुटा देता है। वह आपको बहुत ज्यादा प्यार करता है जैसे कि मेरा सैमी मुझसे बहुत प्यार करता है।

मैं अपने सैमी से इतना प्यार करने लगी हूं कि अगर उसे कभी भी कुछ भी तकलीफ होता है तो उसके कारण मैं अपना खाना पीना छोड़ देती हूं। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता। बस मुझे यह लगता है कि यह तो किसी को बता भी नहीं सकता कि उसे कितनी तकलीफ हो रही है। बस यह किसी भी तरह ठीक हो जाए और जब मैं उसे देखती हूं कि वह अच्छा महसूस कर रहा है तब जाकर मुझे भी बहुत अच्छा महसूस होता है।

आज जो मेरा जानवरों के प्रति नजरिया बदला है उसका पूरा श्रेय मेरे सैमी को जाता है, क्योंकि वह जब से मेरी लाइफ में आया है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और समझाया है। वह बोल नहीं सकता, मुझसे अपनी बातें मेरी भाषा में नहीं कर सकता, लेकिन वह जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार करता है, रहता है, जिस तरह से हमारे पूरे परिवार को प्यार करता है, उस चीजों से मैंने बहुत कुछ सीखा है. कभी-कभी उसकी मासूमियत ऐसी होती है जैसे एक छोटा सा बच्चा मानो आपको कह रहा हो कि वो आपको बहुत प्यार करता है. उसका मासूम चेहरा हर किसी का दिल जीत लेता है।

मैं तो बस यह चाहती हूं कि जिस तरह से मेरा नजरिया बदला है जानवरों के प्रति, दुनिया का हर इंसान का नजरिया बदल जाए और वह भी जानवरों से बहुत प्यार करें, उन्हें समझें, उनके तकलीफ को समझे. बहुत से लोग होते हैं जो कुत्तों को मारते हैं, उन्हें खाना नहीं देते, उसके साथ बुरा व्यवहार करते हैं, मैं चाहती हूं कि ऐसा कुछ ना हो, किसी भी जानवर के साथ ना हो। सारे इंसान जानवरों से बहुत प्यार करें।..............धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment