expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, May 13, 2022

What is the use of that ego, which ruins your life.............वो अहंकार ही किस काम का, जिससे आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाए....

 Friends, we all know that we all humans have ego.  Whether that person is poor, rich, in whatever condition he is.

Sometimes ego makes our mind feel satisfied with our self esteem.  Because of this size, sometimes we do not let our self-esteem get hurt.  But sometimes it also harms us a lot.  Due to this we also have to lose a lot.  That's why we have to take great care of these things that when we should keep ego in our mind, in front of whom we should and in front of whom we should not.  You have to think a lot about these things in your mind, you have to take care.

Having ego proves to be good as well as proves to be bad.  If this ego is for your self-respect, when you are not wrong and you have to bow down in front of someone, then at that time you keep ego in your mind for the sake of your self-respect, then it proves to be good.  But sometimes in your relationship you will have self respect, you will keep ego in some situation when you have no need for your ego there, and because of that you can do a lot of damage, you lose yourself and your people, if  If you do not bow down leaving your ego at that time, then perhaps you can suffer a great loss.  I have seen, thought, understood these things in my life, I have also suffered due to it, so I am writing these things.

I have seen a woman living in my neighbourhood, making her everything happen because of her arrogance.  She lost a lot because of arrogance and today she regrets it a lot.  I'll tell you about him.

The lady who lived in my neighborhood used to be very happy once.  She had two children and lived away from the rest of the family by building her own separate house with her husband.  She was very happy.  Her husband had a lot of money.  One day due to some reason she had a lot of quarrel with her husband and at the same time her husband was very ill.  But at that time the pride of the woman had come in her mind that she was not wrong, so she would not bow down in front of her husband and would not even talk to her husband.  There was a lot of ego in her, due to which she did not serve her husband there, did not go to take care of him.  Her husband used to lie alone in another room and then one day her husband's health got worse, her husband called his friend and reached the hospital, where he died due to lack of proper treatment.  

If at that time his wife had served her husband without keeping ego in her mind, supported him, took him to the hospital at the right time, then perhaps her husband could have survived, but she left her husband because of her ego and  Today she regrets a lot and cries a lot.  She also says today that if I had served my husband leaving ego at that time, then today my husband would have been with me in front of me.

Friends, ego should be done where you feel that your honor is being hurt.  By bowing down you are losing yourself.  You are at a loss.  You are being proved wrong.  There you can keep the ego in your mind.

Seeing that woman living in my neighborhood, I have understood so much that what is the use of that ego which destroys your life, keeps you away from your loved ones.  Ego is that right which gives you satisfaction, happiness, which does not hurt your self-esteem.  There is no use of that ego in life by which you get away from your loved ones, your life gets ruined, happiness is snatched away..............Thank you

☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि हम सब इंसानों में अहंकार जरूर होता है। चाहे वह इंसान गरीब हो, अमीर हो, चाहे वह किसी भी हालत में हो।

कभी कभी अहंकार हमारे मन को हमारे स्वाभिमान को संतुष्ट महसूस कराता है। इस आकार के कारण कभी-कभी हम अपने स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचना देते। लेकिन कभी-कभी यह हमारा बहुत नुकसान भी कर देता है। इसके कारण हम बहुत कुछ खोना भी पड़ जाता हैं। इसलिए हमें इन बातों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि हमें अपने मन में अहंकार कब रख चाहिए, किस के सामने करना चाहिए और किस के सामने नहीं करना चाहिए। इन बातों को अपने दिमाग में बहुत ज्यादा सोचना पड़ता है, ख्याल रखना पड़ता है।

अहंकार रखना अच्छी भी साबित होती है और बुरी भी साबित होती है। अगर यह अहंकार आपके स्वाभिमान के लिए हो, जब आप गलत ना हो और आपको किसी के सामने झुकना पड़े तब उस समय आप अपने स्वाभिमान के खातिर अपने मन में अहंकार रखें तो वह अच्छा साबित होता है। लेकिन कभी-कभी अपने रिश्तो में आप स्वाभिमान रखेंगे, किसी वैसे सिचुएशन में अहंकार रखेंगे जब आपको वहाँ अपने अहंकार की कोई जरूरत नहीं है, और उसके कारण आपका बहुत नुकसान हो सकता है, आप अपने आप को और अपने लोगों को खो दे, अगर उस समय आप अपने अहंकार को छोड़कर ना झुकेंगे तो शायद आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं । मैंने अपनी लाइफ में यह चीजें देखी है, सोची है, समझी है, उसके कारण मेरा नुकसान भी हुआ है, इसलिए इन बातों को लिख रही हूं।

मैंने अपने पड़ोस में रहने वाली एक औरत को उसे अपने अहंकार के कारण सब कुछ होते हुए देखा है। उसने अहंकार के कारण बहुत कुछ खो दिया और आज वह बहुत पछताती है। मैं आपको उसके बारे में बताती हूं।

मेरे पड़ोस में रहने वाली जो औरत थी, वह कभी बहुत सुखी हुआ करती थी। उसके दो बच्चे थे और अपने पति के साथ अपना अलग घर बनाकर बाकी के परिवार वालो से दूर रहती थी। वह बहुत सुखी थी। उसके पति के पास बहुत पैसा था. एक दिन किसी कारणवश उसका अपने पति से बहुत झगड़ा हुआ और उसी समय उसके पति का बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो गया था। लेकिन उस औरत के मन में उस समय इस बात का अहंकार आ गया था कि वो गलत नहीं है इसलिए वो अपने पति के सामने नहीं झुकेगी और अपने पति से बात भी नही करेगी. उसमें बहुत अहंकार आ गया था, जिसके कारण वहां अपने पति की सेवा नहीं करती थी, उसकी देखभाल करने नहीं जाती थी। उसका पति अकेले दूसरे रुम में पड़ा रहता था और फिर एक दिन उसके पति की तबियत ज्यादा खराब हो गई, उसके पति अपने दोस्त को बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां उसका सही से इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। 

अगर उस समय उसकी पत्नी अपने मन में अहंकार को ना रखते हुए अपने पति की सेवा करती, उसका साथ देती, उसे सही वक़्त पर हास्पिटल ले जाती तो शायद उसका पति बच सकता था, लेकिन उसने अपने पति को अपने अहंकार के कारण छोड़ दिया और आज वह बहुत पछताती और बहुत रोती है। वह आज बोलती भी है कि अगर मैंने उस समय अहंकार को छोड़कर अपने पति की सेवा किया होता तो आज मेरा पति मेरे सामने होता साथ होता।

दोस्तों अहंकार वहां करना चाहिए जहां आपको लगे कि आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच रहा है। आपके झुकने से आप अपने आप को खो रहे हैं, आप गलत नहीं हैं। वहां आप अपने मन में अहंकार रख सकते हैं।

मैंने अपने पड़ोस में रहने वाली उस औरत को देखकर इतना तो समझ लिया है कि वह अहंकार किस काम का जो आपकी जिंदगी तहस-नहस कर दे, आपको आपके अपनों से दूर कर दे. अहंकार वह सही होता होता है जिससे आपको संतुष्टि मिली, खुशी मिले, जिससे आप के स्वाभिमान को ठेस ना पहुंचे। उस अहंकार का जीवन में कोई काम नहीं जिससे आप अपनों से दूर हो जाए, आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाए, खुशियाँ छीन जाए।..........धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment