Friends, whenever I write any things in this article, then I have experienced those things in my life, I must have felt it, I have seen it, I have heard it, then only I can share with you through this article. I share those things with people. And even today I am going to write some similar things in this article. This must have happened to you people at one time or another.
Whenever we sleep and when we are in deep sleep, then at that time we definitely have some dreams. Sometimes there are some such dreams which we remember and there are some such which we forget, which we do not remember, no matter how hard we try, we only remember that we have dreamed something. And sometimes there are some such dreams which are so scary that we wake up in our sleep.
I have had so many dreams that wakes me up, I get very scared even in my dreams, I start crying, I don't understand what happened to me, I feel it very well. But when I wake up I find that it was just a dream, at that time I feel very relaxed.
When does this happen when I see a member of my family dying in my dream? At that time I cry a lot, I cry a lot, I cry, I do a lot in my dreams. I feel like my life is over. I think even in my dreams that I wish it was a dream. And when I suddenly wake up dreaming and I know that I have only had a dream and I feel very relieved to see the person I am dreaming about in front of me. I wonder what will I do if such a day comes. I get so scared.
I was most nervous when I had such a dream about my mother. I was very scared at that time. I felt like my mother had gone away from me. I cried a lot in my dream. When I was awake, I told all this to my mother yesterday. After waking up, I was very relieved that my mother was alive. I really liked it. I felt like the greatest happiness in the world was that I had just had a dream and it was not a reality at all. I can't tell how happy I was after I woke up and from that time onwards I wish I never had this dream because I was so scared of that dream. I was broken inside.
Friends, sometimes we see such dreams, after seeing which we feel that we have lived a life. When we wake up, we feel as if we were in some other world and we have felt the things of that world. These dreams do not come like this. Sometimes dreams only teach us the importance of our loved ones and love for our loved ones. A dream is never wasted.
Now it seems to me that when you must have been reading this article or when you have read it, then you must have also remembered your dreams, in which you must have feared losing your loved ones. If there is something like this, then you must share it with us through the comment of this article. See you in the next blog.................. Thank you.😊
😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴
दोस्तों मैं जब भी इस आर्टिकल में कोई भी बातें लिखती हूं तो उन चीजों को मैंने अपनी लाइफ में एक्सपीरियंस किया होता है, वह मुझे महसूस हुआ होता है, मैने उसे देखा होता है, उसको सुना होता है, तभी मैं इस आर्टिकल के जरिया आप लोगों से उन बातों को शेयर करती हूं. और आज भी मैं इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही बातें लिखने जा रही हूं. यह अक्सर आप लोगों के साथ भी कभी ना कभी जरूर हुआ होगा।
हम लोग अक्सर जब कभी भी सोते हैं और जब हम गहरी नींद में होते हैं तो उस समय हमें कुछ ना कुछ सपने जरूर आते हैं। कभी कभी कुछ ऐसे सपने होते जो हमें याद होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो हम भूल जाते हैं, जिसे हम कितना भी कोशिश कर ले वो हमें याद नही आते, बस हमे इतना ही याद होता है कि हमने कुछ तो सपना देखा है. और कभी-कभी तो कुछ ऐसे सपने होते हैं जो इतने डरावने होते हैं कि हमारी नींद ही खुल जाती है।
मैंने ऐसे बहुत सारे सपने देखे हैं जिससे मेरी नींद खुल जाती है, मैं सपने में भी बहुत डर जाती हूं, मैं रोने लगती हूं, मुझे समझ नहीं आता कि मेरे साथ क्या हो गया, मैं बहुत अच्छे से उसको महसूस करती हूं। लेकिन जब मेरी नींद खुलती है तो मुझे यह पता चलता है कि वह सिर्फ एक सपना था, उस समय मैं बहुत सुकून महसूस करती हूं।
ऐसा कब होता है जब मैं सपने में अपने परिवार के किसी सदस्य को मरते हुए देखती हूं। उस समय मुझे बहुत रोना आता है, मैं बहुत रोती भी हूं, चिल्लाती हूं, मैं सपने में बहुत कुछ कर लेती हूं। मुझे ऐसा लगता है मेरी जिंदगी खत्म हो गई। मैं सपने में भी यह सोचती हूं कि काश यह सपना हो. और जब सपना देखते देखते ही अचानक से जब मेरी नींद खुलती है और मुझे यह पता चलता है कि मैंने सिर्फ एक सपना देखा है और मैं जिस इंसान के बारे में वह सपना देख रही होती हूं, उसे सामने देख कर मुझे बहुत सुकून मिलता है। मुझे लगता है कि ऐसा दिन आएगा तो मैं क्या करूंगी। मैं इतना डर जाती हूं।
सबसे ज्यादा घबराहट मुझे उस समय हुई थी जब मैंने अपनी मम्मी के बारे में ऐसा सपना देखा था। उस समय मैं बहुत डर गई थी। मुझे ऐसा लगा था मेरी मम्मी मुझसे दूर चली गई। मैं सपने में बहुत रोई थी। मेरी जब नींद खुली थी तो मैं कल होकर मैंने अपनी मम्मी को यह सब बताया. नींद खुलने के बाद मुझे बहुत सुकून मिला कि मेरी मां म जिदां है। मुझे बहुत अच्छा लगा था। मुझे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लग रही थी कि मैंने सिर्फ एक सपना देखा था और यह बिल्कुल हकीकत नहीं था। मैं बता नहीं सकती कि मेरी नींद खुलने के बाद मैं कितना खुश हुई थी और उस समय के बाद से मैं यह चाहती हूं कि मुझे यह सपना कभी ना आए, क्योंकि मैं उस सपने से मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। मैं अंदर से टूट गई थी।
दोस्तों कभी कभी हम ऐसे सपने देख लेते हैं जिसे देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि हमने एक जिंदगी जी ली है। जब हमारी नींद खुलती है तो हमें ऐसा लगता है कि हम किसी और दुनिया में थे और उस दुनिया की चीजों को हमने महसूस किया है। यह सपने ऐसे ही नहीं आते। कभी कभी सपने ही हमें अपनों की अहमियत और अपनो से प्यार करना भी सिखा जाते हैं। कभी भी कोई सपना बेकार नहीं होता।
अब मुझे यह लगता है कि आप जब इस आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे या आपने जब पढ़ लिया होगा तो आपने भी अपने सपनों को याद जरूर किया होगा, जिसमें आपको अपनो को खोने का डर आया होगा. अगर ऐसा कुछ है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट के जरिए हम से जरुर शेयर करें। मिलते हैं अगले ब्लॉग में.............................. धन्यवाद।😊
No comments:
Post a Comment