expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, May 23, 2022

Sometimes in life we ​​come across a truth that we don't want to accept even though we know it...........जीवन में कभी कभी ऐसी सच्चाई से हमारा सामना होता है जिसे हम जानते हुए भी स्वीकार नहीं करना चाहते।

 Friends, sometimes there comes a time in our life when the truth is clearly in front of us, but we do not want to accept it even though we know and understand it.

This has happened many times in my life.  I have been in such a situation many times, when everything is clearly visible in front of me, I am knowing the truth very well that this is the truth, but I do not want to accept it.  At that time I feel that it is just a dream, I am probably sleepy, just when I open my eyes everything changes.  I would have known very well that this dream could never happen, because it is the truth, yet at that time my mind was not quite ready to accept it even after knowing the truth in front of me.  I want it to change somehow. 

 Maybe there has come a time in your life in which the truth is such that you do not want to accept it.  You would think that no, I am seeing all this in a dream, but it does not happen.

I felt this for the first time when I failed in 10th board exam.  That day when I was told that I had failed, I felt that this could not happen.  I felt that I was dreaming, I am being told in my dreams that I have failed, all this is happening to me in my dreams, because this thing cannot happen, I have never failed  Can.  But at that time I also knew that I am not sleepy, I have all this in front of me. 

 That day, when I slept at night, then yesterday when I woke up in the morning, I again remembered the same thing that I had failed.  I saw my result again, then my mind slowly started accepting that I have failed.  It was happening because I was not able to accept that thing.

The second time I felt this was when my father came to know everything about me and my boyfriend.  At that time my father was very angry with me, very angry with me, and I did not want to accept that my father knew anything about my relationship.  It seemed to me that all this was happening to me in a dream.  My father doesn't know anything about my affair.  At that time I wanted it to be only in a dream but at that time nothing like this happens.  Everything happens in reality and just knowing everything, our mind is afraid to accept the truth, so in such a situation we try to run away from the truth to amuse ourselves.

Friends, we start thinking like this because we are afraid of that truth, we are afraid of the consequences of that truth, we are afraid of our own humiliation, if someone is angry with us, if someone is angry, we are afraid of that thing.  And because of these reasons our mind does not want to accept the truth which is in front of us at that time.  Our mind starts thinking a lot to amuse itself, to erase our fear, even knowing the truth, it starts trying to run away from it.  But as time passes, then gradually our mind also starts accepting the truth in front.

I think that such a situation and feeling like this, everyone does it at least once in their life.  When someone's own goes away from him or is lost, at that time it must have come in everyone's mind that this is not the truth, he cannot accept the fact that his own person has gone away from him.  Is.  Perhaps at that time he also feels that this is happening only in a dream, it is not a reality, when the eyes open, everything will change.  But this is a reality.  But as time passes slowly, our mind accepts that truth.............Thank you🙂

😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

Friends, this is not the fault of our mind, but sometimes in life we ​​have to face some such truth which is so bitter, so painful that even knowing it, we are not able to accept it quickly.

दोस्तों कभी कभी हमारे जीवन में एक ऐसा वक्त भी आता है जिस समय सच्चाई हमारे सामने साफ साफ होती है, लेकिन हम उसे जानते और समझते हुए भी उसे स्वीकारना नहीं चाहते.

मेरे जीवन में ऐसा बहुत बार हुआ है। मैं बहुत बार ऐसी सिचुएशन में पड़ी हूं जिस समय मेरे सामने सब कुछ साफ-साफ दिख रहा होता है, वह सच्चाई को मैं अच्छे से जान रही होती हूं कि यही सच है, लेकिन मैं उसे स्वीकारना नहीं चाहती। मुझे उस समय यही लगता है कि बस यह एक सपना हो, मैं शायद नींद में हूँ, बस जब मेरी आँख खुले तो सबकुछ बदल जाए। मुझे यह अच्छे से पता होता कि यह सपना कभी नहीं हो सकता, क्योंकि यह सच्चाई है, फिर भी उस समय मेरा मन अपने सामने की सच्चाई को जानते हुए भी उसे मानने को बिलकुल तैयार नहीं होताता। मैं चाहती हूं कि यह किसी तरह बदल जाए. 

हो सकता है आपके जीवन में भी कभी ऐसा वक्त आया हो जिसमें सच्चाई ऐसा हो कि आप उसे स्वीकार नहीं करना चाहते। आपको यह लगता है कि नहीं यह सब मैं सपने में देख रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं होता।

ऐसा मुझे पहली बार तब महसूस हुआ था जब मैं 10th बोर्ड के एग्जाम में फेल हो गई थी। उस दिन जब मुझे बोला गया कि मैं फेल हो गई तो मुझे ऐसा लगा कि ये नहीं हो सकता है। मुझे लग रहा था कि मैं सपना देख रही हूं, मुझे मेरे सपने में ये बताया जा रहा है कि मैं फेल हो चुकी हूँ, यह सब मेरे साथ सपने में हो रहा है, क्योंकि यह चीज हो ही नहीं सकती, मैं कभी फेल नहीं हो सकती। लेकिन उस समय मुझे यह भी पता था कि मैं नींद में नहीं हूं, मेरे सामने यह सब कुछ है.

 उस दिन जब मैं रात को सोई फिर कल होकर मैं जब सुबह में उठी तो फिर से मुझे वही बात याद आया कि मैं फेल हो चुकी है। मैंने फिर से अपना रिजल्ट देखा, तब जाकर मेरा मन धीरे धीरे ये स्वीकारने लगा कि मैं फेल हो गई हूँ. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि मैं उस चीज को स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी।

दूसरी बार मैंने ऐसा तब महसूस किया था जब मेरे पापा को मेरे और मेरे बॉयफ्रेंड के बारे में सब कुछ पता चल गया था। उस समय मेरे पापा मुझसे बहुत नाराज थे, मुझ पर बहुत गुस्सा थे, और मैं इस चीज को नहीं स्वीकारना चाहती थी कि मेरे पापा को कुछ भी मेरे रिलेशन के बारे में पता है। मुझे ऐसा लग रहा था कि यह सब सपने में मेरे साथ हो रहा है। मेरे पापा को मेरे अफेयर के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं उस समय यह चाहती थी कि यह सिर्फ सपने में हो लेकिन उस वक्त ऐसा कुछ नहीं होता है। सब कुछ हकीकत में होता है और बस हमारा मन सबकुछ जानते हुए भी सच्चाई को स्वीकारने से डर जाता है  इसलिए ऐसे स्थिति में हम अपने आप को बहलाने के लिए सच्चाई से दूर भागने की कोशिश करने लगते है।

दोस्तों ऐसा इस हम इसलिए सोचने लगते हैं क्योंकि हम उस सच्चाई से डरने लगते हैं, उस सच्चाई के परिणाम से डर लगने लगता है, हमें अपनी बेज्जती होने से डर लगता है,  हम पर कोई नाराज हो, कोई गुस्सा हो उस बात से हम डर जाते हैं और इन्हीं कारणों से हमारा दिमाग उस सच्चाई को स्वीकार ही  नहीं करना चाहता जो उस समय हमारे सामने होता है। हमारा मन अपने आप को बहलाने के लिए, अपने डर को मिटाने के लिए बहुत कुछ सोचने लगता है, वह सच्चाई को जानते हुए भी उससे दूर भागने की कोशिश करने लगता है। लेकिन जैसे जैसे समय बितता जाता है तब धीरे धीरे हमारा मन भी सामने की सच्चाई को स्वीकार करने लगता है.

मुझे लगता है कि ऐसा सिचुएशन और इस तरह का महसूस होना हर कोई अपने लाइफ में एक ना एक बार जरूर करता है।  जब किसी का कोई अपना उससे दूर चला जाता है या खो जाता है उस वक्त शायद हर किसी के मन में ऐसा जरूर आता होगा कि ये सच्चाई नहीं है, वह उस सच्चाई को एकदम से स्वीकार नहीं कर पाता कि उसका अपना कोई उससे दूर चला गया है। शायद उस वक्त उसे भी यही महसूस होता है कि यह सिर्फ सपने में हो रहा है, ऐसा हकीकत नहीं है, जब आंख खुलेगी तो सब कुछ बदल जाएगा, लेकिन यह हकीकत होता है. लेकिन जैसे-जैसे धीरे-धीरे वक्त बितता है तो हमारा मन उस सच्चाई को स्वीकार करने लगता हैं.

दोस्तों यह हमारी मन की गलती नहीं होती है बल्कि जीवन में कभी कभी हमें कुछ ऐसी सच्चाई का सामना करना पड़ता है जो इतनी कड़वी होती है, इतनी दुखदायी होती है, डरावनी होती है  कि हम उसे जानते हुए भी जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाते हैं।.................धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment