expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, May 28, 2022

Keep your mind clean for those who keep your heart clean for you.............जो आपके लिए अपना दिल साफ रखें, आप भी उसके लिए अपने मन को साफ रखें।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं एक ऐसी बात बताने जा रही हूं जो अक्सर हम लोगों के साथ होता है या फिर हम लोग भी किसी के साथ ऐसा करते हैं।

हम इंसान यह हमेशा चाहते हैं कि जब भी हम किसी से कोई उम्मीद रखें, किसी से कोई चीज मांगे, किसी चीज की चाहत रखें तो वह चीज हमें मिल जाए. लेकिन जब हम से कोई उम्मीद रखता है या फिर हमसे कोई किसी चीज को मांगता है या हमसे किसी चीज की कोई चाहत रखता है तो हम उसे हां बोलने में या फिर उस चीज को देने में हिचकिचाने लगते हैं। हम कभी-कभी कुछ बहाने सोचने लगते हैं और कभी-कभी तो मना भी कर देते हैं.

ऐसा क्यों होता है, क्या यह करना सही होता है? हम हमेशा चाहते हैं कि हम जिस से उम्मीद रखें वह हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे और अगर हमसे कोई उम्मीद रखता है तो हम उसके लिए बहाने क्यों करें, और ऐसा वही इंसान करते हैं जो खुदगर्ज होते हैं, जो सिर्फ अपना काम निकालना चाहते हैं और अपने काम निकालने के बाद वह दूसरों को अपने बराबर नहीं समझते हैं।

मेरे जीवन में ऐसा बहुत बार ऐसा हुआ है और शादी के बाद मैंने अपने हस्बैंड के साथ भी ऐसा होता बहुत बार देखा है।

हमारे जीवन में ऐसे बहुत से लोग हैं, चाहे वह रिश्तेदार हो या फिर कोई दोस्त हो, वह लोग अपना काम निकाल लेते हैं और जब जब हमें उनकी जरूरत पड़ी है उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ दिया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि उन लोगों  के साथ छोड़ने से हमारा काम बिगड़ जाए। वो कहते हैं ना' जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है, और हम पति पत्नी एक दूसरे के साथ हमेशा थे। इसलिए लोगों के साथ छोड़ने से तो कभी हमारा काम नहीं बिगड़ा, लेकिन उन लोगों की असलियत देखकर जो तकलीफ होती है, जो हमारी उम्मीद खत्म हो गई, वह शायद कभी दोबारा लौट के नहीं आएगी, ना उन पर कभी हम भरोसा रख सकते हैं, ना फिर कभी कोई उम्मीद रखने की इच्छा होती है।

मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब आप किसी से उम्मीद रखते हैं और आपकी उम्मीद पूरी हो जाती है, आप किसी से कोई चीज चाहते हैं, अगर सामने वाला आपको वह चीज दे देते हैं तो आपको बहुत खुशी होती है. तो सामने वाला इंसान को भी खुश होने की तो इच्छा होती होगी। वह भी तो आपसे यही उम्मीद रखता होगा, लेकिन जब आप उसके साथ उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते, तो उसके अंदर से आपके लिए अच्छाई खत्म हो जाती है। वह आपके बारे में दोबारा सोचना भी नहीं चाहता। आप उसकी जिंदगी में सिर्फ एक नफरत के लिए बन कर रह जाते हो.

मैंने अपने जीवन में इस चीज को बहुत अच्छे से महसूस किया है। मुझे अच्छे से पता है कि उस समय कितना बुरा महसूस होता है जब आप किसी को बहुत ज्यादा प्यार करते हो, उसकी हर चीज पूरा करते हो, उसकी देखभाल करते हो, फ्यूचर में भी उसके लिए बहुत ज्यादा अच्छा सोचते हो, और अचानक वही इंसान आपको धोखा दे दे, आप ही के सामने आपकी बुराई करे, आपको जरूरत पड़ने पर आपका साथ छोड़ दे, तो कितना बुरा महसूस होता है। शायद वो इंसान अंदर से टूट भी जाता है।

जिस इंसान ने आपके हर समय आपकी मदद की, आपने उससे जो चीज चाहा उसने आपको दी और जब आप उसेश इंसान को उसकी जरूरत पड़ने पर आप उसे छोड़ देते हैं, उसके मदद मांगने पर भी आप उसकी मदद नहीं करते हैं तो आप उस इंसान के साथ बहुत गलत करते हैं. वो इंसान बस आपके कारण फिर किसी की मदद नही करना चाहता.

.अगर आप हमेशा चाहते हैं कि कोई भी इंसान आपको किसी चीज के लिए ना नहीं बोले, बहाने ना करें, आपको जो चीज उससे चाहिए, वह आपको दे दे तो आपको भी उस इंसान को कभी भी उसकी जरूरत के हिसाब से कुछ भी देने के लिए के लिए ना नही बोलना चाहिए, कोई बहाना नहीं करना चाहिए। आप भी कोशिश करे कि जिस इंसान ने आपके लिए हमेशा अपना दिल साफ रखा है, आप भी उसके लिए अपने मन को साफ रखे।...........धन्यवाद🙏💕
🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

Friends, today in this article I am going to tell such a thing which often happens to us or we also do this to someone.

We humans always want that whenever we have any expectation from someone, ask for something from someone, if we want something, then we get that thing.  But when someone expects from us or someone asks for something from us or wants something from us, then we start hesitant to say yes to him or give that thing.  Sometimes we start thinking of some excuses and sometimes we refuse.

Why does this happen, is it the right thing to do?  We always want the person we expect to live up to our expectations and if someone expects from us then why should we make excuses for it, and only those people who are selfish, who just want to get their work done and  After completing his work, he does not consider others as his equal.

This has happened many times in my life and after marriage I have seen this happen many times with my husband as well.

There are many such people in our life, whether it is a relative or a friend, they get their work done and when we need them they leave our side.  But that didn't mean that leaving them with us would spoil our work.  They say, 'He who has no one, has a God, and we husband and wife were always with each other.  That's why leaving with people has never spoiled our work, but the pain caused by seeing the reality of those people, which has lost our hope, will probably never come back, nor can we ever trust them,  There is no desire to have any hope ever again.

All I want to say is that when you expect something from someone and your expectation is fulfilled, you want something from someone, if the person in front gives you that thing then you feel very happy.  So the person in front must also have a desire to be happy.  He must have expected the same from you, but when you do not live up to his expectations with him, then the goodness from him ends in you.  He doesn't even want to think about you again.  You become only one hater in his life.

I have felt this very well in my life.  I know very well how bad it feels when you love someone so much, do everything for them, take care of them, think too much about them in the future, and suddenly the same person  He cheats you, hurts you in front of you, leaves you with you when you need it, then how bad it feels.  Maybe that person is broken from inside too.

The person who helped you all the time, gave you what you wanted from him and when you leave the person in need of him, you do not help him even after asking for his help, then you do not help that person.  Do it wrong a lot.  That person does not want to help anyone again just because of you

If you always want that no person should not tell you for anything, do not make excuses, give you whatever you want from him, then you should also give anything to that person according to his need.  Don't speak for, shouldn't make excuses.  You should also try that the person who has always kept your heart clean for you, you should also keep your mind clean for him..........Thank you😊

No comments:

Post a Comment