expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Thursday, May 19, 2022

Learn to appreciate everything, because everything is precious.........हर चीज की कदर करना सीखो, क्योंकि हर चीज अनमोल है।

 Friends, we all know that we do not get anything easily in our life, and the things we like, which we want very much, are not easily available at all.  For that we have to suffer a lot, we have to work hard, then we get it.  But it is also true that what we get easily, we do not appreciate it.  But sometimes it happens that the thing for which we work hard, suffer and we get it and later when the fear of losing it is over, then we forget to appreciate that thing too, its  Forget worrying about it, and that's what we do wrong.

Everything is very precious in its own place, whether it is a human being or an object.  When we get any thing easily, we do not have to work hard, then we think that everyone would get this thing easily, but it is not so, what you get easily, not necessary  that it is easily accessible to everyone.  It can also happen that some other person is working very hard, suffering for the same thing which you have got easily, yet he is not getting it.  That is why it is a wrong thing to call anything useless or not to appreciate it.  Everything should be thought of, because everything is precious and should be valued.

A family lived in my village.  There was only one earning man in that family and he used to earn very well.  His business was great.  He used to earn a lot of money.  He had two children and lived with his wife.  There was a lot of stuff lying in his house.  His children also used to waste a lot of things.  His wife also used to throw away many things.  Instead of sewing many clothes which were in good condition, she used to throw them in the garbage instead of wearing them or giving them to the poor, and when the children of the poor saw them, they would pick them up and take them back and use them.  

Used to do  Suddenly one day I got to hear that the man had passed away, and after that there was no one to earn in his house.  Then the condition of his family became very bad, the clothes which those people used to throw, which were a little torn, I saw that now the same people wear that torn cloth in a sealed seal.  After the food was saved, they used to throw it in the garbage, today the same people save that food and eat it for two days.  That's why nothing should ever be taken for granted.  Nor should it be understood that if we have got it easily, then it should not be valued.

Friends, times keep changing.  We can need anything anytime.  Sometimes we need such things that people consider useless, but sometimes due to the same thing, our everything gets spoiled, when we do not get it.  That's why even a useless thing is very precious in this world.  She is never wasted.  We humans give it a useless name.  All the things on this earth are there for some reason or the other and they are very precious because of their reason.

We humans have become such that when our grandparents or our parents become old, we start considering them as useless.  We never think that today we are on this earth because of those whom we consider useless.  If they had considered us worthless, we would not be in this world today.  So learn to appreciate everything, be it human beings, our parents, our grandparents or any small thing on this earth, appreciate everything, then you will also be appreciated everywhere.................Thank you😊 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि हमें हमारी जिंदगी में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती, और जो चीज हमें पसंद होती है जिसको हम बहुत ज्यादा चाहते हैं, वह तो बिल्कुल भी आसानी से नहीं मिलती. उसके लिए हमें बहुत तड़पना पड़ता है, मेहनत करना पड़ता है तब वह मिलती है. लेकिन ये बात भी सच है कि जो चीज हमें आसानी से मिल जाती है, हमें उसकी कदर नहीं होती। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि जिस चीज के लिए हम मेहनत करते हैं, तड़पते हैं और वह हमें मिल जाती है और बाद में जब उसे खोने का डर खत्म हो जाता है तो हम उस चीज की भी कदर करना भूल जाते हैं, उसके बारे में फिक्र करना भूल जाते हैं, और यही चीज हम गलत कर देते है।

हर चीज अपनी-अपनी जगह बहुत अनमोल होती है, चाहे वह कोई इंसान हो या कोई वस्तु. जब हमें कोई भी चीज आसानी से मिल जाती है, ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है तो हमें लगता है कि हर किसी को यह चीज आसानी से मिल जाती होगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है, जो चीज आपको आसानी से मिल जाती है, जरूरी नहीं कि हर इंसान को आसानी से मिल जाए। यह भी हो सकता है कि जो चीज आपको आसानी से मिल गई हो उसी चीज के लिए कोई दूसरा इंसान बहुत मेहनत कर रहा हो, तड़प रहा हो फिर भी उसे नहीं मिल रहा है। इसलिए किसी भी चीज को बेकार कहना या फिर उसकी कदर ना करना यह गलत काम होता है। हर चीज के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि हर चीज अनमोल है और उसकी कदर करना चाहिए।

मेरे गांव में एक परिवार रहता था। उस परिवार में बस एक ही कमाने वाला आदमी था और वह बहुत अच्छा कमाता था। उसका बिजनेस बहुत अच्छा था। वह बहुत पैसे कमाता था। उसके दो बच्चे थे और वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसके घर में बहुत सारा सामान पड़ा रहता था। उसके बच्चे बहुत सारी चीजों की बर्बादी भी करते थे। उसकी पत्नी भी बहुत चीजें फेंक देती थी। बहुत सारे कपड़े जो कि अच्छे कंडीशन में होते थे, उसे वह सिल कर पहननने के बजाय या फिर किसी गरीब को देने के बजाय कचरे में डाल देती थी, और जब गरीब के बच्चे देखते थे तो उसे उठाकर वह वापस ले जाते थे और वही यूज़ करते थे। 

एक दिन अचानक से मुझे यह सुनने के मिला कि वह आदमी का देहांत हो गया है, और उसके बाद उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं था। फिर उसके परिवार की स्थिति बहुत खराब हो गई, जो कपड़े वह लोग फेक देते थे, जो कि थोड़े से फटे होते थे, मैंने देखा कि अब वही लोग उस फटे कपड़े को सील सील कर पहनते हैं। खाना बच जाने के बाद कचरे में फेंकते थे, आज वही लोग उस खाने को बचा बचा कर दो दिन तक खाते हैं। इसलिए कभी भी किसी चीज को बेकार नहीं समझना चाहिए। ना यह समझना चाहिए कि यह हमें आसानी से मिल गई है तो इसकी कोई कदर ना हो।

दोस्तों वक्त बदलता रहता है। हमें कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़ सकती है। कभी-कभी तो हमें ऐसी चीजों की जरूरत पड़ती है जिससे लोग बेकार समझते हैं, लेकिन कभी-कभी वही चीज के कारण हमारा सब कुछ बिगड़ जाता है, जब वह हमें नहीं मिलती। इसलिए बेकार चीज भी इस दुनिया में बहुत अनमोल है। वह कभी भी बेकार नहीं होती। हम इंसान उसे बेकार का नाम दे देते हैं। इस धरती पर जितनी सारी चीजें हैं, वह किसी न किसी कारण से हैं और वह अपने कारण से बहुत अनमोल है।

हम इंसान तो ऐसे हो गए हैं कि जब हमारे दादा दादी या हमारे मां-बाप ही जब बुढ़े हो जाते हैं तो हम उन्हें भी बेकार समझने लगते हैं। हम यह कभी नहीं सोचते कि जिसे हम बेकार समझ रहे हैं, आज उन्हीं के कारण हम इस धरती पर हैं। अगर उन्होंने हमें बेकार समझा होता तो आज हम इस दुनिया में नहीं होते। इसलिए हर चीज की कदर करना सीखिए, चाहे वह इंसान हो, हमारे मां-बाप हो, हमारे दादा दादी हो या इस धरती की कोई भी छोटी वस्तु ही क्यों ना हो, हर चीज की कदर कीजिए तब आपकी भी कदर हर जगह होगी।......................धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment