expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, March 30, 2022

Till date nothing in my life has happened according to me.☹️.............मेरे जीवन में आज तक कुछ भी मेरे हिसाब से नहीं हुआ।☹️

 Friends, nothing happens in our life according to us, there are very few things that happen according to us, it is done by our thinking.  But very often it happens that we think something else is happening and something else happens.  We also plan very well that this thing should happen in exactly the same way, but it never happens.  It never happens in my life.  Sometimes there comes a time which happens a little bit according to us, but that too is not exactly the way we have kept thinking in our mind.

Whenever things do not happen according to us in our life, it is not like our thinking, then only one thing is remembered that people say that nothing should ever be kept in mind in life.  Because the things you think are never fulfilled, and these things also seem to be true.  Because whenever we think that thing is completely opposite to our thinking.

These things happen every time in my life.  As if I was very fast in studies, but my studies could not be done in the way I thought.  I thought a lot about my marriage.  You talked about persuading your parents, then about enjoying your marriage on the very good side, but just the opposite happened.  None of my thoughts are ever fulfilled, and this is going on in my life even today.  Whenever I think of something, just the opposite happens.  Now I am too scared to even think about it.

Now I do not mean to say that we should stop thinking, because many great people said that the beginning of our good things starts with our thinking.  As long as we do not think about something, we will not move forward to accomplish that thing.  This is true also.  Even if something is not like our thinking, it may not be according to us, but if when we think about something to do, want to accomplish it, want to get it, till we think about it  Till then we do not take our steps for that thing, and when we start thinking then somehow we reach near that thing, get it, we do that, so thinking also  is a must.

Yes, our dream can also come true.  Our things can happen according to us.  If we share these things from our family to our people or to whom you trust, if you share your thoughts with him, then maybe the person in front will understand your thinking and he will support you, and if that person is good.  If he supported you, then your things will be according to your thinking and according to you, every thought of yours will be fulfilled.  But when these things are not fulfilled when the person in front cheats you, no one is able to understand you, then your things are not done according to you.  I feel very sorry for that.

Whenever something happens, according to us, our thinking starts getting fulfilled, then at that time we feel that we are the luckiest person in the world and we have done everything that we wanted and felt great at that time.  But not everyone gets this luck, because it doesn't happen to everyone, and with me, not even once has happened at all that I thought, it has never happened.  I do not know what is going to happen in my life, but till now nothing like this has happened to me, then I cannot say anything.  These are very lucky people who get such a chance that they can do their things according to their own thinking.  I work very hard every time that I can fulfill my thoughts, I can fulfill my dreams according to my own accord, but sometimes nothing happens according to me, my hard work goes in vain.☹️

But no matter what, one should believe in his hard work, the way I have kept.  Everyone gets a chance at some point or the other and the God of those who work hard at some point of time definitely supports them.  So continue with your thinking and hard work.  Success will definitely come one day.😊😇

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

दोस्तों हमारे जीवन में हमारे हिसाब से कुछ नहीं होता, बहुत कुछ कम ही ऐसी चीजें होती है जो हमारे हिसाब से होती है, हमारे सोच से होती है. लेकिन अक्सर बहुत बार ऐसा ही होता है कि हम सोचते कुछ और है और होता कुछ और है। हम प्लान भी बहुत अच्छे से कर लेते हैं कि यह चीज बिल्कुल उसी तरह से होनी चाहिए, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं होता। मेरी लाइफ में तो कभी भी नहीं होता। कभी-कभी ऐसा वक्त आता है जो थोड़ा बहुत हमारे हिसाब से हो जाता है, लेकिन वह भी बिल्कुल वैसा नहीं होता जिस तरह से हम अपने मन में सोच कर रखे होते हैं।

जब भी हमारे लाइफ में हमारे हिसाब से चीजें नहीं होती है, हमारी सोच की तरह नहीं होती है, तो बस एक ही बात याद आती है कि लोग कहते हैं कि लाइफ में कभी भी कुछ सोच के नहीं रखना चाहिए. क्योंकि सोची हुई बातें कभी भी पूरी नहीं होती है, और यह बातें सच भी लगने लगती है। क्योंकि जब भी जो सोचो वह चीज बिल्कुल हमारी सोच से उल्टा होता है।

मेरे जीवन में तो यह चीजें हर बार ही होती है। जैसे कि मैं पढ़ाई में बहुत तेज थी, लेकिन मैंने जिस तरह से सोचा मेरी पढ़ाई बिलकुल भी उस तरह से नहीं हो पाई। मैंने अपनी शादी के बारे में बहुत कुछ अच्छे से सोचा था। आपने मां बाप को मनाने के बारे में, फिर अपनी शादी बहुत अच्छी तरफ इंजॉय करने के बारे में, लेकिन बिल्कुल उसके उल्टा हुआ। मेरी कोई भी सोच कभी भी पूरी होती ही नहीं है, और आज भी मेरे लाइफ में यही चल रहा है। मैं जब भी कुछ सोचती हूं तो बस उसका उल्टा हो जाता है। अब तो मुझे सोचने से भी डर लगता है।

अब मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि हम सोचना ही बंद कर दे, क्योंकि बहुत से महान लोगों ने यह कहा कि हमारी किसी अच्छी चीज की शुरुआत हमारी सोच से ही शुरू होती है। जब तक हम किसी चीज के बारे में सोचेंगे नहीं, तब तक हम उस चीज को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे नहीं। यह सच भी है। भले ही कोई चीज हमारी सोच की तरह ना हो, हमारे हिसाब से ना हो, लेकिन अगर जब हम किसी चीज के बारे में करने के लिए से सोचते हैं, उसे पूरा करना चाहते हैं, उसे पाना चाहते हैं, जब तक हम यह सोचेंगे नहीं, तब तक हम उस चीज के लिए अपने कदम नहीं बढ़ाते हैं, और जब हम सोचना शुरू कर देते हैं तो किसी भी तरह उस चीज के पास पहुंच ही जाते हैं, उसको पा ही लेते हैं, वैसा कर ही लेते हैं, इसलिए सोचना भी बहुत जरूरी है।

हां, हमारी सोच भी पूरी हो सकती है। हमारी चीजें हमारे हिसाब से भी हो सकती है। अगर हम यह चीजें अपने परिवार से अपने लोगों से या आपको जिस पर भरोसा अगर आप उससे अपनी सोच अपनी बातें शेयर करेंगे तो हो सकता है सामने वाला इंसान आपकी सोच को आपकी फीलिंग को समझे और वह आपका साथ दे, और अगर वह इंसान अच्छा है, उसने आपका उसने साथ दे दिया तो आप की चीजें आपकी सोच और आपके हिसाब से ही होंगी, आपकी हर सोच पूरी होगी. लेकिन यह चीजें कब पूरी नहीं होती जब सामने वाला इंसान आपको धोखा दे दे, कोई आपको समझ ही नहीं पा रहा, तभी आपकी चीजे आपके हिसाब से नहीं हो पाती है। उससे मैं बहुत दुख होता हूं।

जब भी कोई चीज है, हमारे हिसाब से होने लगती है हमारी सोच पूरा होने लगता है तो उस समय हमें लगता है कि हम दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान है और हमने हर वह चीज कर लिया जो हम चाहते थे और उस समय बहुत अच्छा महसूस होता है, लेकिन यह किस्मत हर किसी को नहीं मिलता, क्योंकि हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता और मेरे साथ तो बिल्कुल भी आज तक एक बार भी ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है जो मैंने सोचा हो, ऐसा कभी हुआ ही नहीं है। आगे का पता नहीं मेरी जिंदगी में क्या होने वाला है, लेकिन अभी तक तो मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो मैं कुछ नहीं कह सकती.  यह बहुत किस्मत वाले लोग होते हैं जिन्हें ऐसा मौका मिलता है कि वह अपनी सोच अपने हिसाब से अपनी चीजें कर सकते हैं। मैं हर बार बहुत मेहनत करती हूं कि मैं अपनी सोच पुरा कर सकु, अपनी ख्वाब को अपने हिसाब से पुरा कर सकु, लेकिन कभी कुछ मेरे हिसाब से हो ही नहीं पाता, मेरी मेहनत बेकार हो जाती है ☹️।

लेकिन कोई बात नहीं, इंसान को अपनी मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए, जिस तरह मैंने रखा है। हर कोई को कभी ना कभी मौका जरूर मिलता है और मेहनत करने वालों का भगवान कभी ना कभी साथ जरूर देते हैं। इसलिए अपनी सोच और मेहनत दोनों जारी रखें। सफलता एक दिन जरूर मिलेगी।😊😇

Friday, March 25, 2022

When we ourselves go through that trouble, then the condition of others becomes understandable............जब हम खुद उस परेशानी से गुजरते है तब दूसरों की हालत समझ में आती है।

 Friends, we all know these things that it is very easy to explain to others.  But when you yourself get into some trouble and at that time when many people explain, console you, but even after that your mind does not get peace, you remain troubled, you do not understand anyone's words.  When all this happens when those things spend themselves on you.  Something similar happened with a friend of mine too.  I had also explained a lot to her at the time of that trouble, gave her many comforts, but at that time she was not in a condition to listen and understand anything, but seeing her condition, I could understand what was happening to her?

In today's article, I am going to tell some true things related to my friend.  What was going on at that time and what was the situation and for what reason.  So let's go ahead.

So the thing was, my friend used to have a boyfriend.  She loved her boyfriend very much and thought that her boyfriend also loved her very much, and one day he would marry her.  She was spending her life with just this hope.  But when she suddenly came to know that her boyfriend's marriage was set, she got very upset, she immediately came to meet me and told me everything.  Then I explained to her at that time, so she was trying to handle something on her own.  I explained him very well what you can do, when he is not supporting you then you will not be able to do anything.  At that time she tried to control herself and was explaining herself a little bit.

My friend till that time only felt that only the marriage of her boyfriend has been set, the marriage has not taken place.  She had a feeling that she would convince her boyfriend to marry her herself and that the one with whom her marriage was set would break that marriage.  She felt that way and that is why she was trying to convince herself that she still had a lot of time.

After that my friend talked to her boyfriend and told him that I love you very much.  We both love each other very much.  You should marry me  You talk to your family members to marry me, I will also talk to my family members.  At that time her boyfriend said that first I celebrate my family members, after that you talk to your family and in this wait my friend remained.

Here my friend kept waiting that her boyfriend's call would come and he would say that he has convinced his family members to get married, but nothing like this happened, but his boyfriend kept him in deception.  And while doing this one day suddenly my friend came to know that her boyfriend is getting married today.  She was crying a lot that day, very upset.  The world seemed to be over to him.  I still remember the day when she came to me, came to my house.

When she came to my house and when her eyes fell on me, she started crying as soon as she saw me.  His condition was very bad.  It was evening at that time, but he had not eaten anything since morning.  She was crying a lot.  I made him sit and then he told me everything.  I felt his condition very bad.  I was crying seeing his condition.  I was trying hard to explain to her, but it seemed that she could not hear anything, she could not understand anything.

Seeing his condition, I called his boyfriend, but he did not pick up the call.  I tried to convince my friend a lot, but she was not in that condition.  I had to keep her at my house that day, because I felt that if she went to her house, she should not do anything wrong with me, so I did not let her go home, I slept with her at night.  Told him many things, explained.  I could understand what was going on with him.  I knew that she could not hear or understand anyone's words right now, but as a friend, I wanted her to be normal.

I filled my friend's condition when something similar happened to me, but the only difference at that time was that my boyfriend did not cheat on me.  Their marriage was set.  I was very upset, restless, but my boyfriend supported me and he called off that marriage because he didn't want to marry anyone other than me.  Friends, it is easy to convince people, but when it sells on itself, then it is understood that how the person in front must have been restless and upset in that condition at that time.  My friend became normal after some time and she understood very well that her boyfriend was a cheater.  It wasn't his fault.  He thought it better to move on in his life and he is very happy today.............Thank you☺

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️

दोस्तों यह बातें हम सब लोग जानते हैं कि दूसरों को समझाना बहुत ही आसान होता है। लेकिन जब आप खुद कोई मुसीबत में पड़ जाते हैं और उस समय जब आपको बहुत लोग समझाते हैं, दिलासा देते हैं, लेकिन उसके बाद भी आपके मन को सुकून नहीं मिलता, आप परेशान ही रहते हैं, आपको किसी की बातें समझ में नहीं आती। यह सब कब होता है जब आप पर वह चीजें खुद बितती है। मेरी भी एक दोस्त के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने भी उस मुसिबत के समय उसे बहुत समझाया था, उसे बहुत दिलासे दिए, लेकिन उस वक्त वो कुछ भी सुनने और समझने की हालत में नहीं थी, लेकिन उसकी हालत देखकर मैं समझ रही थी उस पर क्या बीत रही है?

आज के आर्टिकल में मैं अपनी दोस्त से जुड़ी कुछ सच्ची बातें बताने जा रही हूं। उस समय उस पर क्या बीत रही थी और क्या हालात है और किस कारण से थे. तो चलिए आगे बढते हैं.

तो बात यह थी कि मेरी दोस्त का एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था। वह अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती थी और उसे लगता था कि उसका बॉयफ्रेंड भी उससे बहुत प्यार करता है, और एक दिन वह उससे शादी करेगा। बस इसी उम्मीद से वह अपनी जिंदगी काट रही थी। लेकिन जब उसे अचानक यह पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की शादी सेट हो गई है तो वह बहुत परेशान हो गई, वह तुरंत मुझसे मिलने आई और मुझे अपनी सारी बातें बताई। फिर मैंने उसे उस टाइम समझाया तो वह कुछ अपने आप को संभालने की कोशिश कर रही थी। मैंने उसे बहुत अच्छी तरह से समझाया कि तुम क्या कर सकती हो, जब वही तुम्हारा साथ नहीं दे रहा है तो तुम कुछ नहीं कर पाओगी। उस वक्त उसने खुद को संभालने की कोशिश की और थोड़ा बहुत अपने आप को समझा भी रही थी।

मेरी दोस्त को उस वक्त तक बस यह लग रहा था कि उसके बॉयफ्रेंड की सिर्फ शादी सेट हुई है, शादी तो नहीं हुई है। उसे यह लग रहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड को खुद से शादी करने के लिए मना लेगी और वह जिससे उसकी शादी सेट हुई है, वह उस शादी को तोड़ देगा। उसे ऐसा लग रहा था और इसी कारण वह खुद को समझाने की कोशिश कर रही थी कि अभी उसके पास बहुत समय है।

उसके बाद मेरी दोस्त ने अपने बॉयफ्रेंड से बात किया और उससे बोली कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। तुम्हे मुझसे शादी करना चाहिए। तुम अपने परिवार वालो से मुझसे शादी करने की बात करो, मैं भी अपने परिवार वालो से बात करुगीं। उस वक्त उसके बॉयफ्रेंड ने कहा कि पहले मैं अपने परिवार वालों को मनाता हूं, उसके बाद तुम अपने परिवार से बात करना और इसी इंतजार में मेरी दोस्त रह गई।

इधर मेरी दोस्त इंतजार करती रही कि उसके बॉयफ्रेंड का फोन आएगा और वो कहेगा कि उसने अपने परिवार वालों को शादी के लिए मना लिया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे धोखे में रखा. और ऐसे करते करते एक दिन अचानक से मेरी दोस्त को पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की आज शादी है। वह उस दिन बहुत रो रही थी, बहुत परेशान थी। उसे दुनिया खत्म नजर आ रही थी। मुझे आज भी वो दिन याद है जब वह मेरे पास आई थी, मेरे घर आई थी।

जब वह मेरे घर आई थी और उसकी नजर जब मुझ पर पड़ी थी तो वह मुझे देखते ही रोने लगी थी। उसकी हालत बहुत बुरी थी। उस वक्त शाम का समय था, लेकिन उसने सुबह से कुछ खाना पीना नहीं खाया था। वह बहुत रोए जा रही थी। मैंने उसे बैठाया और तब जाकर उसने मुझे सारी बातें बताई। मुझे उसकी हालत बहुत बुरी लग रही थी। मुझे उसकी हालत देख कर रोना आ रहा था। मैं उसे समझाने की बहुत कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह कुछ भी सुन ही नहीं पा रही है, उसे कुछ भी समझ ही नहीं आ रहा था।

उसकी हालत देखकर मैंने उसके बॉयफ्रेंड को कॉल लगाया, लेकिन उसने कॉल उठाया ही नहीं। मैंने जैसे-तैसे अपनी फ्रेंड को बहुत समझाने की कोशिश की, पर वह उस हालत में नहीं थी। मुझे उस दिन उसे अपने घर पर ही रखना पड़ा, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर ये अपने घर गयी तो अपने साथ कुछ गलत ना कर ले, इसलिए मैंने उसे घर नहीं जाने दिया, रात को मैं उसके साथ सोई। उसे बहुत तरह की बातें बोली, समझाई। मैं समझ रही थी कि  उस पर क्या बीत रही है। मुझे पता था की वह अभी किसी की बातें नहीं सुन सकती ना समझ सकती है, लेकिन मैं एक दोस्त के नाते चाहती थी कि वह र्नामल हो जाए।

मैं अपनी दोस्त की हालत को उस वक्त फिल किया, जब मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ, लेकिन उस वक्त बस फर्क इतना था कि मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा नहीं दिया। उनकी शादी तो सेट हो गई थी। मैं बहुत परेशान हो गई थी, बेचैन हो गई थी, लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरा साथ दिया और उन्होंने अपने उस शादी को तोड़ दिया, क्योंकि वह मुझे छोड़ कर किसी और से शादी नहीं करना चाहते थे। दोस्तों लोगों को समझाना आसान होता है, लेकिन जब खुद पर बिकती है तब समझ में आता है कि सामने वाला इंसान उस वक्त उस हालत में किस तरह बेचैन और परेशान रहा होगा। मेरी दोस्त कुछ समय बीतने के बाद नार्मल हो गई और उसे अच्छे से समझ में आ गया कि उसका बॉयफ्रेंड धोखेबाज था। उसकी कोई गलती नहीं थी। उसने अपनी लाइफ में आगे बढ़ना ही बेहतर समझा और वह आज बहुत खुश है।........... धन्यवाद🙏💕

Monday, March 21, 2022

The boy harassed my friend and reached his house..........वह लड़का मेरी दोस्त को परेशान करते करते उसके घर पहुंच गया।

 Friends, I told you in the last article that how a boy was after my friend.  When my friend used to consider her a good friend, but he started to understand something different from her and started harassing my friend.  Today I will tell you how my friend got rid of that boy.

The boy had become so madly in love with my friend that he started calling her and threatening her.  He told my friend that if you do not accept my love, then I will tell about it to your family members that you also love me and have been in a relationship with me for a long time.  He used to harass her by saying many other things and kept trying to force her to love her.

The extent was reached when that boy called my friend one day and said that I am coming to your house and I will tell everything in front of your family.  Then my friend was also not afraid of him and he said that it is okay, if your courage has increased so much then you should come to my house and show it.  After that I will tell you very well what is it like to force someone?  Then the boy hung up the phone.  After this my friend called and told me all the things and said that that boy is going to come to my house, then we went to our friend's house after meeting two or three friends.  There we explained to his parents that how a boy is after him, threatening him.  His parents also understood everything and believed in us.  After that we started waiting for that boy.

When that boy came to my friend's house, first my friend's parents made him sit well in a room.  Gave him water too.  Then my friend went in front of him and said what do you want to say, then the boy said that I love you.  At that time my friend's parents were also standing there.  After that the boy said that you also love me and tell this to all of you.  After hearing this my friend gave the boy a slap.  Then the boy said what are you doing, then my friend said that you are troubling me for so long and you are following me with a slew of lies and want to force me to believe that I love you too.  Someone loves like this, this love is little.  You cannot get everything done by forcing someone to make you do it.

After this I was also there and some of my other friends were also there.  Together we tried to convince the boy that if he continues to do wrong things like this, then we will give him to the police, which can spoil his entire career.  He was a well educated boy.  We tried to convince him that if he does not leave all this, then his whole life can be ruined.  Our friend may have a little bad reputation, but his entire career may be ruined, if he is put in the police station, his whole life may be ruined.  We tried to explain him a lot.

Despite many persuasion by us, he was not ready to understand.  After that he started threatening my friend's parents too.  We were forced to call the police and get a report written against the boy.  The police took him to the police station.  After a few days a lot of things happened.  But after that my friend got chased.  Yes, some people said very bad things about my friend in her locality, because it is not necessary for everyone to understand these things.  There are very few people who understand some things very well, after that they say something.  But there are some people who need a little means of some things and after that they start defaming anyone, so my friend also had to suffer a little, but his life was saved and that boy also understood.  Come what can happen if someone is wronged?

Friends, we get to learn many things from this article.  Like one should not harass forcefully, should not forcefully make a thing happen and if you are a girl or a boy" never kneel in front of any bad thing, don't lose courage. If something is bothering you  And if the matter has exceeded the limit, then you should go and tell your parents, because your parents may support you. There are many parents who do not understand and misunderstand their child.  But it can also happen that your parents support you.  There is no need to worry about it, because people's job is to say, they will do it, so one should never be afraid of anything.

So this was some truth related to my life.  Now in the next blog we will bring some different things, so follow our blog, comment and give a lot of love................  Thank you.

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌹

दोस्तों मैंने आपको पिछले आर्टिकल में यह बताया था कि कैसे एक लड़का मेरी दोस्त के पीछे पड़ा था। मेरी दोस्त जब उससे अपना एक अच्छा दोस्त मानती थी, लेकिन वह उससे कुछ अलग ही समझने लगा और मेरी दोस्त को परेशान करने लगा। आज मैं आपको यह बताऊंगी कि कैसे मेरी दोस्त ने उस लड़के से अपना पीछा छुड़ाया.

वह लड़का मेरी दोस्त के प्यार में इतना पागल हो गया था कि वह उसे फोन करके धमकियां देने लगा था। उसने मेरी दोस्त से कहा था कि अगर तुमने मेरे प्यार को स्वीकार नहीं किया तो मैं इसके बारे में तुम्हारे घर वालों को बता दूंगा कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो और मेरे साथ बहुत दिन तक रिलेशन में रही हो. और भी बहुत सारी चीजें उससे बोल कर वह परेशान करता था और उससे जबरदस्ती प्यार मनवाने की कोशिश करते रहता था।

हद तो तब हो गई थी जब उस लड़के ने एक दिन मेरी दोस्त को फोन करके यह कहा कि मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं और मैं तुम्हारे परिवार के सामने सब कुछ बता दूंगा। तब मेरी दोस्त भी उससे नहीं डरी और उसने कहा कि ठीक है, अगर तुम्हारी हिम्मत इतनी बढ़ गई है तो तुम मेरे घर आकर दिखाओ। उसके बाद मैं तुम्हें अच्छे से बताऊंगी की किसी के साथ जबरदस्ती करना क्या होता है? फिर उस लड़के ने फोन रख दिया। इसके बाद मेरी दोस्त ने फोन करके सारी बातें मुझे बताई और कहा कि वह लड़का मेरे घर आने वाला है, तो हम लोग दो-तीन फ्रेंड मिलकर अपने दोस्त के घर चले गए। वहां पर हम लोगों ने उनके उसके मम्मी पापा को समझाया कि कैसे एक लड़का उसके पीछे पड़ा है, उसे धमकियां दे रहा है। उसके मम्मी पापा भी सारी बातों को समझ गए और हमलोगों पर विश्वास किया. उसके बाद हमलोग उस लड़के का इंतजार करने लगे।

जब वह लड़का मेरे दोस्त के घर आया तो पहले मेरी दोस्त के मम्मी पापा ने उसे अच्छे से एक रूम में बैठा दिया। उसे पानी भी दिया। तब मेरी दोस्त उसके सामने गयी और कहा कि बोलो तुम क्या बोलना चाहते हो, तब उस लड़के ने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। उस वक्त मेरी दोस्त के मम्मी पापा भी वहीं पर खड़े थे. उसके बाद उस लड़के ने कहा कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो और यह बात तुम सब को बताओ। ये सुनने के बाद मेरी दोस्त ने उस लड़के को एक तमाचा मारा। फिर उस लड़के ने कहा कि तुम यह क्या कर रही हो, तब मेरे दोस्त ने कहा कि तुम इतने दिन से मुझे परेशान कर रहे हो और झूठ मूठ का मेरे पीछे पड़े हो और मुझसे जबरदस्ती मनवाना चाहते हो कि मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ। ऐसे कोई प्यार करता है, यह प्यार थोड़ी होता है। तुम जबरदस्ती किसी से मनवा कर उससे सब कुछ नहीं करवा सकते हो।

इसके बाद मैं भी वहां पर थी और मेरी कुछ और भी दोस्त लोग वहां पर थी। हम लोगों ने मिलकर उस लड़के को यह समझाने की कोशिश की, कि अगर वह इसी तरह गलत काम करता रहेगा तो हम लोग उसे पुलिस में दे देंगे, जिससे उसका पूरा कैरियर खराब हो सकता है। वह एक अच्छा पढ़ा-लिखा लड़का था। हम लोगों ने उसे यही समझाने की कोशिश की कि अगर उसने यह सब नहीं छोड़ा तो उसका पूरा लाइफ बर्बाद हो सकता है। हो सकता है हमारी दोस्त की थोड़ी बदनामी हो, लेकिन उसका पूरा कैरियर खराब हो सकता है, अगर उसे थाने में डाल दिया जाए तो उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है। हम लोगों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की।

हम लोगो के बहुत समझाने पर भी वह समझने को तैयार नहीं था। उसके बाद तो वह मेरी दोस्त के मम्मी-पापा को भी धमकी देने लगा। मजबूरन हमें पुलिस को बुलाना पड़ा और उस लड़के के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाना पड़ा। पुलिस उसे थाने में ले गई। कुछ दिन बाद बहुत सारी बातें हुई। लेकिन उसके बाद मेरी दोस्त का पीछा छूटा। हां थोड़ा बहुत मेरी दोस्त के बारे में उसके मोहल्ले में बहुत बुरी बुरी बातें कुछ लोगों ने बोला, क्योंकि सब लोग यह बातें समझ जाए जरूरी नहीं है। बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो किसी बातों को अच्छे से समझते हैं, उसके बाद कुछ बोलते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें थोड़ा सा कुछ बातों का जरिया चाहिए और उसके बाद वह किसी को भी बदनाम करने लगते हैं, तो मेरी दोस्त को भी थोड़ा बहुत तकलीफ उठाना पड़ा, लेकिन उसकी जिंदगी बच गई और उस लड़के को भी समझ में आ गया कि किसी के साथ गलत करने पर क्या हो सकता है?

दोस्तों इस आर्टिकल से हमें बहुत कुछ चीजें सीखने को मिलती है। जैसे की किसी को जबरदस्ती परेशान नहीं करना चाहिए, जबरदस्ती कोई बात नहीं मनवाना चाहिए और अगर आप लड़की हो या लड़का" कभी भी किसी बुरी चीज के सामने अपने घुटने नहीं टेकना चाहिए, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। अगर कोई बात आपको परेशान कर रही है, और बात हद से ज्यादा बढ़ गई हो तो अपने मां-बाप को जाकर बता देना चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपके माँ-बाप आपका साथ दे. बहुत सारे मां-बाप होते हैं जो नहीं समझते हैं और अपने बच्चे को ही गलत समझ लेते हैं। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपके मां-बाप आपका साथ दे. बहुत लोग ऐसे होते हैं जो कोई बातों को बिना जाने कुछ भी गलत बोल देते हैं, बदनाम करने की कोशिश करते हैं, तो उन बातों को दिमाग में बैठा कर उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों का काम है कहना,  वो तो करेंगे ही, इसलिए कभी भी किसी चीज से डरना नहीं चाहिए।

तो यह थी मेरी जीवन से जुड़ी कुछ सच्चाई। अब अगले ब्लॉग में हम कुछ अलग बातें लेकर आएंगे, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे.............. धन्यवाद।

Tuesday, March 15, 2022

The boy wanted to forcefully convince my friend that she loves him too..............वह लड़का मेरे दोस्त से जबरदस्ती मनवाना चाहता था कि वह भी उससे प्यार करती है।

 Friends, sometimes it happens in our life that if we

 become more friendly with a person, show

 belongingness with him, share everything with him,

 then sometimes these things also harm us a lot.  It

 also goes wrong with us because when we are

 friendly with the person in front, share everything

 with him, give him a sense of belonging, then we do

 not know the condition of his mind, what is going on

 in his mind.  It happens, what we are thinking of

 being our friendly, we do not know all this. 

 Sometimes that person thinks too far ahead and we

 do not know these things, and when we know about

 his heart then we feel very bad or that person also

 feels bad.  Whatever is not in our mind, and he

 thinks, then our relationship gets spoiled, and then

 without knowing anyone, being friendly with him

 does a lot of damage to us.


Now it also does not mean that we should not be

 friends with anyone, we should not share anything

 with anyone, we should not consider anyone as our

 own, we should not talk to those whose things we

 like.  This is not right.  But yes, unless you get to

 know a person well, do not recognize him, being

 more friendly than him often does harm.  Often we

 are wrong and often that person is also wrong. 

 Therefore, before being friendly with someone, it is

 very important to get to know about that person

 thoroughly before sharing everything about

 someone.


Friends, I am telling you all these things because I

 had a friend, who became very close with a person

 without knowing him.  She had become very friendly

 with him, she didn't know much about him, but she

 thought he was a very nice person.  That's why she

 used to share everything she had with him.  He felt a

 sense of belonging with her and she used to tell

 everything to him.  Very became very friendly with

 him, but she knew nothing about him.  Did not know

 about that person's mind, what that person is

 thinking about him, what is the meaning of being

 friendly, my friend did not know these things at all,

 she just considered that person as her good friend 

 And when she found out that the person was sitting

 with a different view of her, she was very nervous,

 she was trapped very badly.  She came out of that

 bad condition after many difficulties.


What happened was that the person my friend had

 become close with, became friendly, started hitting

 her good friend, that person started thinking that

 this girl was in love with me, and after a few days of

 her friendship when  He told my friend that I love

 you.  Then my friend said, but there is nothing like

 this in my mind, I consider you a good friend, so I

 share all my things with you.  So the boy said that

 no, you do not share your things with me as a friend,

 but you also love me.  My friend flatly denied this

 and told him that both of us are only good friends.


That day the boy did not say anything to my friend,

 but gradually his behavior towards my friend started

 changing.  He would try to convince my friend on

 everything that you also love me and used to force

 him in some thing.  Slowly my friend got upset with

 all these things.  Sometimes that person used to

 follow my friend till his house and seeing all this my

 friend started getting worried.


What happened next, how my friend got rid of that

 boy.  I will tell you all this in the next article, then you

 follow our blog, comment and give a lot of love............ Thank you.😊

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

दोस्तों कभी कभी हमारी लाइफ में ऐसा हो जाता है कि हम अगर

 किसी इंसान के साथ ज्यादा फ्रेंडली हो जाते हैं, उसके साथ

 अपनापन दिखाते हैं, उससे हर चीज शेयर करते हैं, तो कभी-कभी

 यह चीजें हमारी बहुत नुकसान भी कर देती है। हमारे साथ गलत भी

 हो जाता है क्योंकि जब हम सामने वाले इंसान से फ्रेंडली होते हैं,

 अपना हर चीज उससे शेयर करने लगते हैं, उसे अपनापन का

 एहसास दिलाते हैं, तो उस हम उसके दिमाग की हालत नहीं जानते,

 उसके मन में क्या चल रहा होता है, वह हमारे फ्रेडंली होने को क्या

 हमझ रहा है, ये सब हम नहीं जान पाते। कभी-कभी वह इंसान बहुत

 आगे तक सोच लेता है और हम इन चीजों को नहीं जान पाते, और

 जब उसके दिल की बात हम जानते हैं तो हमें बहुत बुरा लगता है या

 उस इंसान को भी बुरा लगता है. जो चीज हमारे मन में ना हो, और

 वह सोच ले तो फिर हमारा रिश्ता बिगड़ जाता है, और तब किसी को

 जाने बिना उससे फ्रेडंली होना हमारा बहुत नुकसान करा देता है।


अब इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम किसी से फ्रेंड नहीं ना हो,

 हम किसी अपने से कोई चीज शेयर ना करें, हम किसी को अपना ना

 माने, हमें जिस की बातें अच्छी लगती है, उससे बातें ना करें। ऐसा

 कुछ भी नहीं है। लेकिन हां जब तक आप किसी इंसान को अच्छे से

 जान नहीं लेते, पहचान नहीं लेते, उससे ज्यादा फ्रेंडली होना अक्सर

 नुकसान कर देता है। अक्सर हम गलत हो जाते हैं और अक्सर वह

 इंसान भी गलत हो जाता है। इसलिए किसी से फ्रेंडली होने से पहले,

 किसी को अपना हर चीज शेयर करने से पहले उस इंसान के बारे में

 अच्छी तरह से जान लेना बहुत जरूरी होता है।


दोस्तों यह सब बातें मैं आपको इसलिए बता रही हूं, क्योंकि मेरी एक

 दोस्त थी, जो किसी इंसान को बिना जाने उसके साथ बहुत क्लोज हो

 गई थी। वह उसके साथ बहुत फ्रेंडली हो गई थी, वह उसके बारे में

 ज्यादा नहीं जानती थी, लेकिन उसे लगता था कि वो इंसान बहुत

 अच्छा है। इसलिए उससे वह अपनी हर बातें शेयर करती थी। उसको

 अपनापन सा उसके साथ लगता था और वह हर बात उससे बता देती

 थी। बहुत उसके साथ बहुत फ्रेंडली हो गई थी, लेकिन वह उसके बारे

 में कुछ नहीं जानती थी। उस इंसान के दिमाग के बारे में नहीं जानती

 थी, वह इंसान उसके बारे में क्या सोच रहा है, इसके फ्रेंडली होने का

 क्या मतलब निकाल रहा है, ये बातें मेरी दोस्त बिलकुल भी नहीं

 जानती थी, वो बस उस इंसान को अपना अच्छा दोस्त मानती थी,

 और जब उसे पता लगा कि वह इंसान उसके बारे में एक अलग ही

 सोच बना कर बैठा है तो वह बहुत घबरा गयी थी, वह बहुत बुरी तरह

 से फंस गई थी। वह बहुत मुश्किलों बाद उस बुरी हालत से निकली।


हुआ यह था कि मेरी दोस्त जिस इंसान के साथ क्लोज हो गई थी,

 फ्रेंडली हो गई थी, उसे अच्छा दोस्त मारने लगी थी, वह इंसान को

 लगने लगा था कि यह लड़की मुझसे प्यार करने लगी है, और उसकी

 दोस्ती के कुछ दिनों बाद जब उसने मेरी दोस्त को कहा कि मैं तुमसे

 प्यार करता हूं। तब मेरी दोस्त ने कहा, लेकिन मेरे दिमाग में तो ऐसा

 कुछ नहीं है, मैं तो तुम्हें एक अच्छा दोस्त मानती हूं, इसलिए मैं तुमसे

 अपनी सारी बातें शेयर करती हूं. तो वह लड़का बोला कि नहीं, तुम

 एक दोस्त के नाते मुझसे अपनी बातें शेयर नहीं करती हो, ब्लकि तुम

 भी मुझसे प्यार करती हो. मेरी दोस्त ने इस बात से साफ इंकार कर

 दिया और उससे कहा कि हम दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त है.


उस दिन तो उस लड़के ने मेरी दोस्त को कुछ नहीं कहा, लेकिन धीरे-

धीरे उसका व्यवहार मेरी दोस्त के प्रति बदलने लगा। वह हर बात पर

 मेरी दोस्त से यह मनवाने की कोशिश करता कि तुम भी मुझसे प्यार

 करती हो और किसी किसी बात में उसके साथ जबरदस्ती करता.

 धीरे-धीरे मेरी दोस्त इन सब बातों से परेशान हो गई थी। कभी-कभी

 तो वह इंसान मेरी दोस्त का पीछा करके उसके घर तक चला आता

 था और यह सब देखकर मेरे दोस्त परेशान रहने लगी थी।


इसके आगे क्या हुआ, कैसे मेरी दोस्त ने उस लड़के से अपना पीछा

 छुड़ाया। यह सब मैं आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगी, तो आप

 हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे................धन्यवाद।😊

Saturday, March 12, 2022

It is not necessary that people who look helpless and weak are helpless and weak.............जरूरी नहीं है कि बेबस और कमजोर दिखने वाले लोग लाचार और कमजोर ही हो।..

 I told you in the previous article that when a girl was following my husband and threatening him, because of slander and quarrel with me when he was not able to share this problem with me.  But after asking me forcefully, when he told, then both of us started looking for its solution together, then today I will tell what solution we and my husband got together.

When my husband shared his problem with me, he also felt very good, because I did not quarrel with him, rather both of us together found a solution to this problem and both of us together found a solution, so that both of us together  Taught this girl a lesson.

When my husband was with me, that girl called my husband's number, so I told my husband to put that call in the recording, and then talk to that girl.  Then he did the same.  He also put the call on speaker.  That girl was constantly threatening my husband and was asking to give the money soon.  My husband was telling him that no, I cannot pay the money.  When I didn't do anything wrong why should I give money, then that girl was threatening them that I will tell your wife that you are having an affair with me.  you did me wrong  I will defame you in your office.  Then my husband said that look, if you do all this, then you yourself will get stuck badly.  It is good that you leave all this wrong work and do some good work, but that girl was not ready to understand and she said that if you do not give me money within 1 hour then I will defame you now.  Then my husband said that do whatever you want to do, when I have not done anything wrong then why should I be afraid of you, after that he disconnected the phone.

When my husband was talking to that girl, all those things were recorded in that mobile.  After that again I sent that recording from my number to that girl's number then that girl called on my number and started asking me who are you and how did you know all this.  Then I said that the boy you are troubling, I am the wife of that boy and if you harassed my husband after today or you thought of doing this with any boy after today, then I am recording this  I'll give it to the police station.  After that you think what will happen to you, then that girl started threatening me too.  I said, I am not going to be afraid of you, then after saying a lot, then he started apologizing to me and told me that you do not give this recording to anyone, please forgive me.  Then I asked him who are you, why did you do this to my husband?

After asking him a lot and talking to him many things, then he revealed his identity.  After knowing her identity, both of us were shocked, because she turned out to be a familiar one.  She often used to come to my husband's office to get him to work and my husband used to treat her as a helpless and helpless woman.  But he didn't know that even this compulsive looking girl could be so evil.  After that day both of us became very cautious.  Especially my husband became very cautious and forgot to talk about being more accommodating than anyone else.

Friends, we often see a helpless and weak man or woman and go to help him, and sometimes we are also very wrong.  But it is not necessary that every weak and weak looking person is wrong, I do not mean that at all.  Sometimes they are really helpless and helpless.  But sometimes it also goes wrong.  People who look helpless and weak are also sometimes very evil minded from inside.  So be careful with yourself and help someone consciously.

So this was our blog today, in the next article I will tell you some new things related to my life, so follow our blog, comment and give a lot of love.......................  Thank you.😊

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

मैंने पिछले आर्टिकल में आपको यह बताया कि जब एक लड़की मेरे पति के पीछे पड़ी थी और उन्हें धमकी दे रही थी, बदनामी के कारण और मुझसे झगड़ा होने के कारण जब वह इस प्रॉब्लम को मेरे साथ नहीं शेयर कर पा रहे थे। लेकिन मेरे जबरदस्ती पूछने के बाद जब उन्होंने बताया तब हम दोनों ने मिलकर इसका सलूशन ढूंढना शुरू किया तो आज मैं बताऊंगी कि आखिर हम मैं और मेरे पति ने मिलकर इसका क्या सलूशन निकाला।

मेरे पति ने जब मुझसे अपनी प्रॉब्लम शेयर की तो उन्हें भी बहुत अच्छा महसूस हो रहा था, क्योंकि मैंने उनसे झगड़ा नहीं किया, बल्कि हम दोनों ने मिलकर इस प्रॉब्लम का सलूशन निकाला और हम दोनों ने मिलकर एक उपाय ढूंढा, जिससे हम दोनों ने मिलकर इस लड़की सबक सिखाया।

जब मेरे हस्बैंड मेरे साथ ही थे तब उस लड़की ने मेरे हस्बैंड के नंबर पर कॉल किया, तो मैंने अपने हस्बैंड को कहा कि उस कॉल को रिकॉर्डिंग में डालें, और फिर उस लड़की से बात करें। तब उन्होंने वैसा ही किया। उन्होंने कॉल को स्पीकर पर भी रखा। वह लड़की लगातार मेरे हस्बैंड को धमकी दिए जा रही थी और पैसे जल्दी देने को बोल रही थी। मेरे हस्बैंड उनसे कह रहे थे कि नहीं, मैं पैसे नहीं दे सकता हूं। जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं तो मैं पैसे क्यों दूं, तो वह लड़की उन्हें धमकी दे रही थी कि मैं तुम्हारी पत्नी को बता दूगीं कि तुम्हारा मेरे साथ चक्कर है। तुमने मेरे साथ गलत किया। मैं तुम्हारे ऑफिस में तुम्हे बदनाम कर दूगीं। फिर मेरे हस्बैंड ने कहा कि देखो अगर तुमने यह सब किया तो तुम खुद बुरी तरह फस जाओगी। अच्छा है तुम यह सब गलत काम छोड़कर कुछ अच्छा काम करो, लेकिन वह लड़की समझने को तैयार ही नहीं थी और उसने कहा कि अगर तुमने 1 घंटे के अंदर मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं अभी के अभी तुम्हें बदनाम कर दूंगी। फिर मेरे हस्बैंड ने कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो, मैने जब कुछ गलत किया ही नही तो मैं तुमसे क्यों डरु, उसके बाद उन्होंने फोन कट कर दिया।

जब मेरे हस्बैंड उस लड़की से बातें कर रहे थे तो वह सारी बातें उस मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई थी। उसके बाद फिर मैंने अपने नंबर से उस रिकॉर्डिंग को उस लड़की के नंबर पर भेजा तो उस लड़की ने मेरे नंबर पर कॉल किया और मुझसे पूछने लगी कि तुम कौन हो और तुम यह सब कैसे जान गयी। तब मैंने कहा कि तुम जिस लड़के को परेशान कर रही हो, मैं उसी लड़के की पत्नी हूं और अगर तुमने आज के बाद मेरे पति को परेशान किया या फिर आज के बाद किसी भी लड़के के साथ तुमने ऐसा करने का सोचा, तो मैं यह रिकॉर्डिंग थाने में दे दूंगी। उसके बाद तुम सोचो कि तुम्हारा क्या होगा, तो फिर उस लड़की ने मुझे भी धमकाना शुरू कर दिया। मैंने बोला, मैं तुम से डरने वाली नहीं हूं, फिर बहुत कुछ कहने पर तब उसने मुझसे माफी मांगना शुरु किया और मुझसे कहा कि तुम यह रिकॉर्डिंग किसी को मत देना, प्लीज मुझे माफ कर दो। फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो, आखिर तुमने ऐसा क्यों किया मेरे पति के साथ?

उससे बहुत पूछने पर और उसे बहुत सारी बातें बोलने पर तब उसने अपनी पहचान बताई। उसके पहचान जानने के बाद हम दोनों शाक्ड हो गए, क्योंकि वह एक जान पहचान वाली ही निकली। वह अक्सर मेरे पति के ऑफिस में उनसे काम करवाने आती थी और मेरे पति उसे एक उन्हें लाचार और मजबूर औरत समझ कर उसका काम कर देते थे। लेकिन वह नहीं जानते थे कि यह मजबूर दिखने वाली लड़की भी इतनी शैतान हो सकती है। उस दिन के बाद हम दोनों बहुत सतर्क हो गए। खासतौर पर मेरे पति बहुत सतर्क हो गए और किसी से ज्यादा घुलने मिलने वाली बात, किसी को मजबूर समझने वाली बात वह भूल ही गए।

दोस्तों हम अक्सर किसी लाचार और कमजोर आदमी या औरत को देखकर उसकी मदद करने चले जाते हैं, और कभी-कभी हम बहुत गलत भी हो जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर मजबूर और कमजोर दिखने वाले लोग गलत ही हो, मेरा मतलब ऐसा बिल्कुल नहीं है। कभी-कभी सच्ची में वह मजबूर और लाचार होते हैं। लेकिन कभी-कभी यह भी गलत हो जाता है। मजबूर और कमजोर दिखने वाले लोग भी कभी-कभी बहुत अंदर से शैतानी दिमाग वाले होते हैं। इसलिए आप खुद से सतर्क रहें और सोच बूझकर किसी की मदद करें।

तो यह था हमारा आज का ब्लॉग, अगले आर्टिकल में मैं आपको अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ नयी बातें बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे...............................धन्यवाद।😊

Tuesday, March 8, 2022

My husband does not want to share his problem with anyone...............मेरे पति अपनी प्रॉब्लम किसी से शेयर नहीं करना चाहते।.

 Friends, the things that I am writing in today's article must have faced every wife at some point or the other.

I had been married for 1 year.  Whatever happened to me for the past few months, we were trying to forget it and trying to move forward in our life.  We were both very happy, and life was going well.  But suddenly for some time I was seeing that my husband used to be very upset, so this goes in my mind that maybe a lot has happened to us in the last few months, my baby is spoiled.  Or there is some office tension, so he must be very upset.  I would never go to ask, I used to keep silent just thinking about this.

My husband is one of those people who does not share his problem with anyone, and when he used to see me that I am a little happy, because of the accident that happened to me last month, he does not tell me any problem.  Rather, he used to try to laugh and be happy in any way and move on in life.

But when I saw my husband more upset, I could not hold back and then I thought that I should ask him his problem and I went to ask him, but he did not want to tell.  Then I gave him my oath after which he told me all his problems.

Hearing his problem, I started doubting him.  Then I thought that if he was wrong, he would not have told me all these things at all.  There was a lot going wrong in my mind for a few days, but I looked from his side and thought he was absolutely right.  There was no mistake in him, but he was badly trapped in someone's trap.

The problem was that there was a girl who was troubling my husband a lot.  She used to call them repeatedly and threaten them and my husband was so direct that he did not want to do anything wrong with anyone.  He didn't want to do anything wrong with that girl either.  She used to think that if I do something, she will be infamous.

What happened was that that girl had come to my husband's office to get some work done, and as normal everyone talks, behaves like my husband was talking to her in the same way.  But that girl took advantage of that and clicked some photos on such an occasion, in which it seemed that a boy is flirting with a girl and talking goosebumps, and with the same photo he  Was blackmailing and threatening my husband.

That girl was asking for some money from my husband and was saying that if you do not give me money, then I will show this photo to your wife and show it to everyone in your office, due to which you will be defamed and I will show this to everyone.  I will say that you have done wrong to me.  My husband used to be worried about all these things and he was not able to tell these things to me also.

My husband felt that if he told me these things, I would doubt him and I would quarrel with him.  Often this happens too, often we start doubting our husband without knowing and understanding all the things and it happened with me too.  I suspected my husband a little bit, but I looked from his side and thought he was absolutely right, he hadn't done anything wrong to anyone.  I would say this to everyone that before fighting and doubting your husband, one should know his problem and all the things and understand whether your husband is right or wrong, I did the same.

How we both solved this problem together, how to get rid of that girl and how to teach her a lesson, I will tell you all this in the next blog, so follow our blog, comment, and give a lot of love............................. Thank you.😊

☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं जो बातें लिख रही हूं उन बातों से कभी ना कभी हर पत्नी का सामना जरूर हुआ होगा।

मेरी शादी को 1 साल हो चुके थे। बीते कुछ महीने मेरे साथ जो कुछ भी हुआ हम लोग उसे भूलने की कोशिश में लगे हुए थे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हम दोनों बहुत खुश थे, और अच्छे से जिंदगी कट रही थी। लेकिन अचानक कुछ समय से मैं ये देख रही थी कि मेरे पति बहुत परेशान रहते थे, तो मेरे दिमाग में यह चलता है था कि हो सकता है पीछले कुछ महीनों में हम लोगों के साथ बहुत कुछ हो चुका है, मेरा बच्चा खराब हो चुका है या फिर कुछ ऑफिस का टेंशन है इसलिए वह बहुत ज्यादा परेशान रहते होंगे। मैं कभी पूछने नहीं जाती थी, बस मैं यही सोचकर चुप रह जाती थी।

मेरे पति और उन इंसानों में से हैं जो जल्दी अपनी प्रॉब्लम को किसी के साथ शेयर नहीं करता, और वह जब हमें मुझे देखते थे कि मैं थोड़ा खुश हूँ, पिछले महीने जो हादसे मेरे साथ हुई, उस कारण वह मुझसे कोई भी प्रॉब्लम नहीं बताते थे, बल्कि वह यह कोशिश करते थे कि यह किसी भी तरह से हंसे और खुश रहे और लाइफ में आगे बढ़े।

लेकिन मैंने जब अपने पति को ज्यादा परेशान देखा तो मुझसे रहा नही गया और तब मैंने सोचा कि मुझे उनसे उनकी प्रोब्लम पूछना चाहिए और मैं उनसे पूछने गए, लेकिन वह नहीं बताना चाहते थे। फिर मैंने उन्हें अपनी कसम दी जिसके बाद उन्होंने मुझे अपनी सारी प्रॉब्लम बताई।

उनकी प्रॉब्लम सुनकर तो मुझे उन पर ही शक होने लगा। फिर मैंने सोचा कि अगर वह गलत होते तो मुझे यह सारी बातें बिल्कुल नहीं बताते। कुछ दिनों तक मेरे दिमाग में बहुत कुछ गलत चला, लेकिन मैंने उनकी तरफ से देखा और सोचा तो वह बिल्कुल सही थे। उनसे कोई गलती नहीं हुई थी बल्कि वह बुरी तरह किसी के जाल में फंसे हुए थे।

प्रॉब्लम यह थी कि एक लड़की थी जो मेरे पति को बहुत परेशान कर रही थी। वह बार-बार कॉल करके  उन्हें धमकी देती थी और मेरे पति इतने सीधे थे कि वह किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं करना चाहते थे। वह उस लड़की के साथ भी गलत नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि अगर मैं कुछ करूंगा तो वह बदनाम हो जाएगी।

हुआ यह था कि वह लड़की मेरे पति के ऑफिस में कुछ काम करवाने आई थी, और नॉर्मल जैसे सब लोग बातें करते हैं, बिहेव करते हैं मेरे पति भी उसके साथ वैसे ही बातें कर रहे थे। लेकिन उस लड़की ने उसका फायदा उठा कर ऐसे मौके पर कुछ फोटो क्लिक कर ली, जिसमें ऐसा लग रहा था कि कोई एक लड़का किसी लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहा है और हंस-हंस के बातें कर रहा है, और उसी फोटो को लेकर वह मेरे पति को ब्लैकमेल कर रही थी और धमकियां दे रही थी।

वह लड़की मेरे पति से कुछ पैसे मांग रही थी और बोल रही थी कि अगर तुमने मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं यह फोटो तुम्हारी पत्नी को दिखा दूंगी और तुम्हारे ऑफिस में सब लोगों को दिखा दूंगी, जिसके कारण तुम्हारी बदनामी हो जाएगी और मैं सबको यह बोलूंगी कि तुमने मेरे साथ गलत किया है। इन सब बातों को लेकर मेरे पति परेशान रहते और वह मुझसे भी यह बातें नहीं बता पा रहे थे।

मेरे पति को यह लगता था कि अगर उन्होंने मुझसे यह बातें बताई तो मैं उन पर शक करूंगी और मैं उनसे झगड़ा करूंगी। अक्सर वैसा होता भी है, अक्सर हम लोग बिना पुरी बातों को जाने और समझे बिना अपने पति पर शक करने लगते हैं  और मेरे साथ भी ऐसा हुआ। मुझे थोड़ा बहुत अपने पति पर शक हुआ, लेकिन मैंने उनकी तरफ से देखा और सोचा तो वह बिल्कुल सही थे, उन्होंने किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया था। मैं सबको यही कहूंगी कि अपने पति पे शक और लड़ाई करने से पहले उनकी प्रोब्लम और पुरी बातों को जान लेना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि आपके पति सही है या गलत, मैंने भी ऐसा ही किया।

हम दोनों ने मिलकर कैसे इस प्रॉब्लम को सुलझाया, कैसे उस लड़की से पीछा छुड़ाया और कैसे उसे सबक सिखाया, यह सब मैं अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें, और ढेर सारा प्यार दे. ..............धन्यवाद।😊

Saturday, March 5, 2022

Finally I met my father after 1 year of my marriage.........फाइनली मैं अपनी शादी के 1 साल बाद मैं अपने पापा से मिली ।

 Friends, in the last article, I told you that after 5 months when I had an abortion, at that time my child's body was completely ready.  But even after removing her, the doctor did not let me see her face, I was such an unlucky mother.  After staying in the hospital for 2 days, I came home, and it took me about two and a half months to get back to normal.  Those were the only things running through my mind.  I was not able to become normal even if I wanted to.  But my husband is so good that at that time he supported me, took care of me and after that I became normal.

After that there were many ups and downs in our life.  Sometimes there used to be a fight between both of us husband and wife on some things and the fight became very big.  But both of us wanted that no third person could come in our fight, because when a third person comes in between a husband and wife, the fight gets worse instead of improving, so when we used to fight, we used to try that our  The news should not reach the family.

We had been married for 1 year.  So much had happened to me but my father still did not talk to me.  But there has been some problem in my maternal house, due to which both my husband and I went to my maternal home and there I met my father.  I cried a lot seeing my father.  I apologized to him and Papa also forgave me, and after so long when he saw me, he also started crying.  That time was also very beautiful for me.

When I was about to go home that day, I was very hesitant.  I was afraid that Papa will be in front of me, what will he say to me, how will I talk to him.  But at that time there was a very serious problem in my maternal house, due to which I was having little courage to go in front of my father, because I was going to my maternal house because of that problem, and I was also happy because I am today  I am finally going to meet my father.

After that time papa started talking to us a little bit and he liked it too, because at that time my husband had helped me in all the problems in my maternal house and I was feeling good that maybe the boy I have chosen  , today papa felt it right, because in that problem there was no one to help my family and no one else was even ready to help but my husband helped my father and finally I felt very good that today my  Papa must be feeling a little better on me.

Friends, when something is good in your eyes and no one likes that thing in your family and when the same thing helps your family in any bad time then you feel very good.  You think that what I did was right and after that time your family members also like your choice and consider it good and that makes you proud of yourself.  The same thing happened to me at that time.  I was feeling great.

My father had agreed because I had already believed that the boy whom I had chosen for my life, that boy was absolutely right and my father had also believed in this.  But we don't necessarily have to be right every time.  Sometimes we go wrong too and these things happen in a hurry.  It takes time to get something right, like after I spent 8 years with that person we both got married and I was convinced that it was right for me and sometimes parents too.  They take the right thing as wrong and they too take the wrong decision for their children in a hurry.  But these things should not happen.  You should tell your opinion to your parents, explain them and they should also understand.  I agree with this and they should also accept this.

So this was our today's article, now from the next blog I am going to write a new chapter of my life, so please follow our blog, comment and give a lot of love .............Thank you.😊

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

दोस्तों पिछले आर्टिकल में मैंने आपको यह बताया था 5 महीने के बाद जब मेरा ऑबर्शन हुआ तो उस टाइम मेरा बच्चे का शरीर पुरी तरह से तैयार हो चुका था। लेकिन डॉक्टर ने उसे निकालने के बाद भी मुझे उसका चेहरा नहीं देखने दिया, इतनी बदनसीब माँ थी मैं. 2 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद मैं घर पर आई, और मुझे नॉर्मल होने में लगभग डेढ़ 2 महीने का समय लग गया था। मेरे दिमाग में बस वही चीजें चल रही थी। मैं चाहकर भी नॉर्मल नहीं हो पा रही थी। लेकिन मेरे हस्बैंड इतने अच्छे है कि उस वक्त उन्होंने मेरा सपोर्ट किया, मेरी देखभाल की और उसके बाद मैं नॉर्मल हुई।

उसके बाद हमारी जिदंगी में और भी ढेर सारे उतार-चढ़ाव आए। कभी-कभी तो हम दोनों पति-पत्नी के बीच भी कुछ-कुछ बातों पर लड़ाई हो जाती थी और लड़ाई बहुत बड़ी हो जाती थी। लेकिन हम दोनों यही चाहते थे कि हमारी लड़ाई में कोई तीसरा ना आ पाए, क्योंकि जब कोई तीसरा एक पति पत्नी के बीच में आता है तो वह लड़ाई सुधरने की बजाय और बिगड़ जाती है, इसलिए हम जब लड़ते थे तो कोशिश करते थे कि हमारे परिवार तक खबर ना पड़े।

हमारी शादी को 1 साल हो गए थे। मेरे साथ इतना कुछ हो गया था लेकिन मेरे पापा फिर भी मुझसे बात नहीं करते थे। लेकिन मेरे मायके में कुछ ऐसा प्रॉब्लम आया है जिसके कारण मैं और मेरे पति हम दोनों साथ मेरे मायके गए और वहां पर मैंने पापा से मुलाकात की। मैं पापा को देखकर बहुत रोने लगी। मैंने उनसे माफी मांग और पापा ने भी मुझे माफ कर दिया, और इतने समय बाद जब उन्होंने मुझे देखा तो वो भी रोने लगे। वह टाइम भी मेरे लिए बहुत खुबसूरत था।

उस दिन जब मैं अपने मायके जाने वाली थी तो मुझे बहुत हिचकिचाहट हो रही थी। मुझे डर सा लग रहा था कि पापा मेरे सामने होंगे, वह मुझसे क्या बोलेंगे, मैं उनसे कैसे बात करूंगी। लेकिन उस समय मेरे मायके में बहुत ज्यादा सीरियस प्रॉब्लम था, जिसके कारण मेरे अंदर पापा के सामने जाने की थोड़ी सी हिम्मत भी हो रही थी, क्योंकि मैं उस प्रॉब्लम के कारण मैं अपने मायके जा रही थी, और मैं खुश भी थी क्योंकि मैं आज पापा से फाइनली मिलने वाली हूं।

उस समय के बाद पापा हमसे थोड़े से बात भी करने लगे और उन्हें अच्छा भी लगा, क्योंकि उस समय जो मेरे मायके में प्रॉब्लम थी, उसमे सारा मदद मेरे हसबैंड ने किया था और मुझे अच्छा लग रहा था कि शायद मैंने जिस लड़के को चुना है, आज पापा को वह सही लगे, क्योंकि उस प्राब्लम में मेरे परिवार कि मदद करने वाला कोई नहीं था और कोई दूसरा भी मदद करने को तैयार भी नहीं था  लेकिन मेरे पति ने मेरे पापा की मदद की और फाइनली मुझे बहुत अच्छा लगा कि आज मेरे पापा को थोड़ा सा मुझ पर अच्छा फील हो रहा होगा।

दोस्तों जब आपकी नजर में कोई चीज अच्छी हो और वह चीज आपके परिवार में कोई पसंद ना करें और जब वही चीज आपके परिवार कि किसी बुरे समय में मदद कर दे तो आपको बहुत अच्छा फील होता है। आपको लगता है कि मैंने जो किया था, वह सही किया था और उस वक्त के बाद आपके परिवार वाले भी आपके पसंद को पसंद करने लगते हैं और उसे अच्छा मानते हैं और इससे आपको अपने आप पर गर्व भी होता है। उस समय मेरे साथ भी यही हुआ था। मुझे बहुत अच्छा लग रहा था।

मेरे पापा तो मान गए थे क्योंकि मुझे पहले भी विश्वास था कि मैंने जिस लड़के को अपनी जिंदगी के लिए चुना है, वह लड़का बिल्कुल सही है और इस बात पे मेरे पापा को भी यकीन हो गया था। लेकिन जरूरी नहीं है कि हम हर बार सही ही हो। कभी-कभी हम भी गलत हो जाते हैं और यह चीजें जल्दबाजी में हो जाती है। किसी चीज को सही समझने के लिए समय लगता है, जैसे मैंने 8 साल तक उस इंसान के साथ समय बिताने के बाद हम दोनों ने शादी की थी और मुझे यकीन हो गया था कि यह मेरे लिए सही है और कभी कभी मां-बाप भी किसी सच्चे चीज को गलत मान बैठते हैं और वो भी जल्दबाजी में अपने बच्चों के लिए गलत फैसला ले लेते हैं। लेकिन यह चीजें नहीं होनी चाहिए। आप अपनी राय अपने मां-बाप को बताए, उन्हें समझाएं और उन्हें भी समझना चाहिए। इस बात को मैं भी मानती हूं और उन्हें भी मानना चाहिए।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल, अब अगले ब्लॉग से मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय लिखने वाली हुं, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे........... धन्यवाद।😊

Wednesday, March 2, 2022

I was a very unlucky mother......बहुत बदनसीब माँ थी मैं।

 Friends, in the last article, I told you that when I got my ultrasound done in the fifth month of pregnancy, my baby's report was not normal.  There was some physical problem in my baby, due to which the doctor suggested us that we have to have our baby aborted, so we were very upset.  We could not bear this pain.  The worst time of my life was going on.  But we had to have an abortion even if we didn't want to.

We tried a lot after the baby's report came, but our efforts were in vain.  After that again we decided that we have to get abortion done, so I got admitted in the hospital.  The day I got admitted, the doctor gave us medicines and injections to start our labor pains.  But that day I started having a slight labor pain at night, but nothing happened after that.  I was very upset at that, so then the doctor gave me medicine to reduce the pain, so that I could rest for the whole night.

Even on the second day of being admitted to the hospital, I did not have much pain, but I was getting very upset with the amount of pain I was having.  Seeing my condition, my husband started getting angry at the doctor.  He said that if the condition remains like this, then it will become more ill.  You guys can't do anything.  Seeing my husband's anger, the doctor started offering me a bottle of water.  When I started getting water, it was midnight at that time, and in the middle of the night I started bleeding, then the doctor came and after seeing the nurse said to take it to the OT, after that he said that it is in delivery now.  It would take a long time, and saying this she went back.

But at that time there was a nurse with me which was very nice, she helped me a lot, when my labor pain started loudly I was getting very upset.  I could not bear it.  At that time he was very kind to me.

That nurse did my delivery without a doctor.  When I was delivered, the doctor came and did all the subsequent procedures.  It was she who told me that you had a girl, but I cannot tell what was being spent on me at that time.  I was completely broken, because my life had passed away from me.  The one whom I was taking care of as my life, she had gone away from me.

The doctor took out my baby and gave it to my husband.  My husband saw my baby, but I could not even see him, because the doctor did not let me see.  He said that if she sees then her health will get worse.  Whom I kept in my womb for 5 months, whom I loved, who kept my life, could not even see her, could not even look at her, I was a very unlucky mother.

After that the doctor took me out of the OT and shifted me to the room.  I asked everyone where is my baby girl, show me once, but no one showed me, she was not allowed to see at all.

Remembering all those things, I am finding it very difficult to write this article.  That's why I will write the rest of the things in the next blog, so you join our blog, follow us, comment a lot. ...... Thank you.☹️

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

दोस्तों पिछले आर्टिकल में मैंने आप लोगों को यह बताया था कि मैं प्रेगनेंसी के पांचवे महीने में जब मैंने अपना ऑल्टरासाउडं कराया तो मेरी बेबी का रिपोर्ट नॉर्मल नहीं आया था। मेरे बेबी में कुछ फिजिकल प्रॉब्लम था, जिसके कारण डॉक्टर ने हमें यह सजेस्ट किया कि हमें अपना बेबी का अबॉर्शन करवाना होगा, तो हम लोग बहुत परेशान थे। यह दुख हम से बर्दाश्त नहीं हो रहा था। जिंदगी का सबसे बहुत बुरा समय चल रहा था। लेकिन हमें ना चाहते हुए भी अबॉर्शन करवाना था।

बेबी का रिपोर्ट आने के बाद हमने बहुत कोशिश की, लेकिन हमारी कोशिश का कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद फिर हम लोगों ने यह डिसाइड किया कि हमें अबॉर्शन करवाना है, तो मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गयी। जिस दिन मैं एडमिट हुई, डॉक्टर ने हमें दवाइयां और इंजेक्शन दिया ताकि हमारा लेबर पेन शुरू हो सके। लेकिन उस दिन मुझे रात में हल्का सा लेबर पेन शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। मैं उतने में ही बहुत परेशान हो गई थी, तो फिर डॉक्टर ने मुझे पेन कम करने के लिए दवा दी, ताकि मैं रात भर आराम कर सकूं।

हॉस्पिटल में एडमिट होने के दूसरे दिन भी मुझसे ज्यादा पेन नहीं हुआ, लेकिन जितना भी पेन मुझे हो रहा था, मैं उतने से बहुत परेशान हो रही थी। मेरी हालत देखकर मेरे हसबैंड डॉक्टर पर गुस्सा होने लगे। उन्होंने कहा कि इस तरह कंडीशन रहा तो यह और बीमार हो जाएगी। आप लोग कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं। मेरे हस्बैंड का गुस्सा देख तब डॉक्टर ने मुझे पानी की बोतल चढ़ाना शुरू किया। जब मुझे पानी चढना स्टार्ट हुआ तो उस टाइम आधीरात हो चुका था, और आधी रात में मुझे ब्लडिंग शुरू होने लगा, तब डॉक्टर आई और देखने के बाद नर्स को बोली कि इसे ओटी में ले जाओ, उसके बाद उन्होंने कहा कि अभी इसके डिलेवरी में बहुत समय लगेगा, और इतना कहकर वो वापस चली गई।

लेकिन उस समय मेरे साथ एक नर्स थी जो कि बहुत अच्छी थी, उसने मेरी बहुत मदद की, जब मुझे लेबर पेन जोर से शुरू हो रहा था तो मैं बहुत परेशान हो रही थी। मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था। उस समय उसने मेरी बहुत तरह की।

उस नर्स ने बिना डॉक्टर के मेरी डिलीवरी कराई। मेरी जब डिलीवरी हो गई तब डॉक्टर ने आकर उसके बाद का सारा प्रोसेस किया। उसने ही मुझे यह बताया कि आपको एक लड़की हुई है, लेकिन उस समय जो मुझपे बित रही थी वो मैं बता नहीं सकती। मैं बिलकुल टुट चुकी थी, क्योंकि मेरी जान मुझ से निकल चुकी थी। मैं जिसे अपनी जान समझ कर पाल रही थी, वह मुझसे दूर हो चुकी थी😟😞।

डॉक्टर ने मेरी बेबी को निकाल कर मेरे हस्बैंड को दिया। मेरे हस्बैंड ने मेरे बेबी को देखा, लेकिन मैं उसे देख भी नहीं पाई, क्योंकि डॉक्टर ने मुझे देखने ही नहीं दिया। उन्होंने बोला कि अगर वो देखेंगी तो तबीयत खराब हो जाएगा। मैंने जिसे 5 महीने तक अपने कोख मे रखा,जिससे प्यार किया, जिसको जान बनाकर रखा, उसके दर्शन भी नहीं कर पाई, उसे निहार भी नहीं सकी, बहुत बदनसीब माँ थी मैं।

उसके बाद डॉक्टर ने मुझे ओटी से निकाल कर रूम में शिफ्ट किया। मैंने सब से पूछा कि मेरी बच्ची कहां है, मुझे एक बार दिखा दो, पर किसी ने मुझे नहीं दिखाया, बिल्कुल भी उसको देखने नहीं दिया गया।

उन सब बातों को याद करके मुझे यह आर्टिकल लिखने में बहुत प्रॉब्लम हो रही है। इसलिए बाकी बातें मैं अगले ब्लॉग में लिखूंगी, तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़े, हमें फॉलो करें, ढेर सारे कमेंट करें।................... धन्यवाद।