expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, March 12, 2022

It is not necessary that people who look helpless and weak are helpless and weak.............जरूरी नहीं है कि बेबस और कमजोर दिखने वाले लोग लाचार और कमजोर ही हो।..

 I told you in the previous article that when a girl was following my husband and threatening him, because of slander and quarrel with me when he was not able to share this problem with me.  But after asking me forcefully, when he told, then both of us started looking for its solution together, then today I will tell what solution we and my husband got together.

When my husband shared his problem with me, he also felt very good, because I did not quarrel with him, rather both of us together found a solution to this problem and both of us together found a solution, so that both of us together  Taught this girl a lesson.

When my husband was with me, that girl called my husband's number, so I told my husband to put that call in the recording, and then talk to that girl.  Then he did the same.  He also put the call on speaker.  That girl was constantly threatening my husband and was asking to give the money soon.  My husband was telling him that no, I cannot pay the money.  When I didn't do anything wrong why should I give money, then that girl was threatening them that I will tell your wife that you are having an affair with me.  you did me wrong  I will defame you in your office.  Then my husband said that look, if you do all this, then you yourself will get stuck badly.  It is good that you leave all this wrong work and do some good work, but that girl was not ready to understand and she said that if you do not give me money within 1 hour then I will defame you now.  Then my husband said that do whatever you want to do, when I have not done anything wrong then why should I be afraid of you, after that he disconnected the phone.

When my husband was talking to that girl, all those things were recorded in that mobile.  After that again I sent that recording from my number to that girl's number then that girl called on my number and started asking me who are you and how did you know all this.  Then I said that the boy you are troubling, I am the wife of that boy and if you harassed my husband after today or you thought of doing this with any boy after today, then I am recording this  I'll give it to the police station.  After that you think what will happen to you, then that girl started threatening me too.  I said, I am not going to be afraid of you, then after saying a lot, then he started apologizing to me and told me that you do not give this recording to anyone, please forgive me.  Then I asked him who are you, why did you do this to my husband?

After asking him a lot and talking to him many things, then he revealed his identity.  After knowing her identity, both of us were shocked, because she turned out to be a familiar one.  She often used to come to my husband's office to get him to work and my husband used to treat her as a helpless and helpless woman.  But he didn't know that even this compulsive looking girl could be so evil.  After that day both of us became very cautious.  Especially my husband became very cautious and forgot to talk about being more accommodating than anyone else.

Friends, we often see a helpless and weak man or woman and go to help him, and sometimes we are also very wrong.  But it is not necessary that every weak and weak looking person is wrong, I do not mean that at all.  Sometimes they are really helpless and helpless.  But sometimes it also goes wrong.  People who look helpless and weak are also sometimes very evil minded from inside.  So be careful with yourself and help someone consciously.

So this was our blog today, in the next article I will tell you some new things related to my life, so follow our blog, comment and give a lot of love.......................  Thank you.😊

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

मैंने पिछले आर्टिकल में आपको यह बताया कि जब एक लड़की मेरे पति के पीछे पड़ी थी और उन्हें धमकी दे रही थी, बदनामी के कारण और मुझसे झगड़ा होने के कारण जब वह इस प्रॉब्लम को मेरे साथ नहीं शेयर कर पा रहे थे। लेकिन मेरे जबरदस्ती पूछने के बाद जब उन्होंने बताया तब हम दोनों ने मिलकर इसका सलूशन ढूंढना शुरू किया तो आज मैं बताऊंगी कि आखिर हम मैं और मेरे पति ने मिलकर इसका क्या सलूशन निकाला।

मेरे पति ने जब मुझसे अपनी प्रॉब्लम शेयर की तो उन्हें भी बहुत अच्छा महसूस हो रहा था, क्योंकि मैंने उनसे झगड़ा नहीं किया, बल्कि हम दोनों ने मिलकर इस प्रॉब्लम का सलूशन निकाला और हम दोनों ने मिलकर एक उपाय ढूंढा, जिससे हम दोनों ने मिलकर इस लड़की सबक सिखाया।

जब मेरे हस्बैंड मेरे साथ ही थे तब उस लड़की ने मेरे हस्बैंड के नंबर पर कॉल किया, तो मैंने अपने हस्बैंड को कहा कि उस कॉल को रिकॉर्डिंग में डालें, और फिर उस लड़की से बात करें। तब उन्होंने वैसा ही किया। उन्होंने कॉल को स्पीकर पर भी रखा। वह लड़की लगातार मेरे हस्बैंड को धमकी दिए जा रही थी और पैसे जल्दी देने को बोल रही थी। मेरे हस्बैंड उनसे कह रहे थे कि नहीं, मैं पैसे नहीं दे सकता हूं। जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं तो मैं पैसे क्यों दूं, तो वह लड़की उन्हें धमकी दे रही थी कि मैं तुम्हारी पत्नी को बता दूगीं कि तुम्हारा मेरे साथ चक्कर है। तुमने मेरे साथ गलत किया। मैं तुम्हारे ऑफिस में तुम्हे बदनाम कर दूगीं। फिर मेरे हस्बैंड ने कहा कि देखो अगर तुमने यह सब किया तो तुम खुद बुरी तरह फस जाओगी। अच्छा है तुम यह सब गलत काम छोड़कर कुछ अच्छा काम करो, लेकिन वह लड़की समझने को तैयार ही नहीं थी और उसने कहा कि अगर तुमने 1 घंटे के अंदर मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं अभी के अभी तुम्हें बदनाम कर दूंगी। फिर मेरे हस्बैंड ने कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो, मैने जब कुछ गलत किया ही नही तो मैं तुमसे क्यों डरु, उसके बाद उन्होंने फोन कट कर दिया।

जब मेरे हस्बैंड उस लड़की से बातें कर रहे थे तो वह सारी बातें उस मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई थी। उसके बाद फिर मैंने अपने नंबर से उस रिकॉर्डिंग को उस लड़की के नंबर पर भेजा तो उस लड़की ने मेरे नंबर पर कॉल किया और मुझसे पूछने लगी कि तुम कौन हो और तुम यह सब कैसे जान गयी। तब मैंने कहा कि तुम जिस लड़के को परेशान कर रही हो, मैं उसी लड़के की पत्नी हूं और अगर तुमने आज के बाद मेरे पति को परेशान किया या फिर आज के बाद किसी भी लड़के के साथ तुमने ऐसा करने का सोचा, तो मैं यह रिकॉर्डिंग थाने में दे दूंगी। उसके बाद तुम सोचो कि तुम्हारा क्या होगा, तो फिर उस लड़की ने मुझे भी धमकाना शुरू कर दिया। मैंने बोला, मैं तुम से डरने वाली नहीं हूं, फिर बहुत कुछ कहने पर तब उसने मुझसे माफी मांगना शुरु किया और मुझसे कहा कि तुम यह रिकॉर्डिंग किसी को मत देना, प्लीज मुझे माफ कर दो। फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो, आखिर तुमने ऐसा क्यों किया मेरे पति के साथ?

उससे बहुत पूछने पर और उसे बहुत सारी बातें बोलने पर तब उसने अपनी पहचान बताई। उसके पहचान जानने के बाद हम दोनों शाक्ड हो गए, क्योंकि वह एक जान पहचान वाली ही निकली। वह अक्सर मेरे पति के ऑफिस में उनसे काम करवाने आती थी और मेरे पति उसे एक उन्हें लाचार और मजबूर औरत समझ कर उसका काम कर देते थे। लेकिन वह नहीं जानते थे कि यह मजबूर दिखने वाली लड़की भी इतनी शैतान हो सकती है। उस दिन के बाद हम दोनों बहुत सतर्क हो गए। खासतौर पर मेरे पति बहुत सतर्क हो गए और किसी से ज्यादा घुलने मिलने वाली बात, किसी को मजबूर समझने वाली बात वह भूल ही गए।

दोस्तों हम अक्सर किसी लाचार और कमजोर आदमी या औरत को देखकर उसकी मदद करने चले जाते हैं, और कभी-कभी हम बहुत गलत भी हो जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर मजबूर और कमजोर दिखने वाले लोग गलत ही हो, मेरा मतलब ऐसा बिल्कुल नहीं है। कभी-कभी सच्ची में वह मजबूर और लाचार होते हैं। लेकिन कभी-कभी यह भी गलत हो जाता है। मजबूर और कमजोर दिखने वाले लोग भी कभी-कभी बहुत अंदर से शैतानी दिमाग वाले होते हैं। इसलिए आप खुद से सतर्क रहें और सोच बूझकर किसी की मदद करें।

तो यह था हमारा आज का ब्लॉग, अगले आर्टिकल में मैं आपको अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ नयी बातें बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे...............................धन्यवाद।😊

1 comment: