expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, March 30, 2022

Till date nothing in my life has happened according to me.☹️.............मेरे जीवन में आज तक कुछ भी मेरे हिसाब से नहीं हुआ।☹️

 Friends, nothing happens in our life according to us, there are very few things that happen according to us, it is done by our thinking.  But very often it happens that we think something else is happening and something else happens.  We also plan very well that this thing should happen in exactly the same way, but it never happens.  It never happens in my life.  Sometimes there comes a time which happens a little bit according to us, but that too is not exactly the way we have kept thinking in our mind.

Whenever things do not happen according to us in our life, it is not like our thinking, then only one thing is remembered that people say that nothing should ever be kept in mind in life.  Because the things you think are never fulfilled, and these things also seem to be true.  Because whenever we think that thing is completely opposite to our thinking.

These things happen every time in my life.  As if I was very fast in studies, but my studies could not be done in the way I thought.  I thought a lot about my marriage.  You talked about persuading your parents, then about enjoying your marriage on the very good side, but just the opposite happened.  None of my thoughts are ever fulfilled, and this is going on in my life even today.  Whenever I think of something, just the opposite happens.  Now I am too scared to even think about it.

Now I do not mean to say that we should stop thinking, because many great people said that the beginning of our good things starts with our thinking.  As long as we do not think about something, we will not move forward to accomplish that thing.  This is true also.  Even if something is not like our thinking, it may not be according to us, but if when we think about something to do, want to accomplish it, want to get it, till we think about it  Till then we do not take our steps for that thing, and when we start thinking then somehow we reach near that thing, get it, we do that, so thinking also  is a must.

Yes, our dream can also come true.  Our things can happen according to us.  If we share these things from our family to our people or to whom you trust, if you share your thoughts with him, then maybe the person in front will understand your thinking and he will support you, and if that person is good.  If he supported you, then your things will be according to your thinking and according to you, every thought of yours will be fulfilled.  But when these things are not fulfilled when the person in front cheats you, no one is able to understand you, then your things are not done according to you.  I feel very sorry for that.

Whenever something happens, according to us, our thinking starts getting fulfilled, then at that time we feel that we are the luckiest person in the world and we have done everything that we wanted and felt great at that time.  But not everyone gets this luck, because it doesn't happen to everyone, and with me, not even once has happened at all that I thought, it has never happened.  I do not know what is going to happen in my life, but till now nothing like this has happened to me, then I cannot say anything.  These are very lucky people who get such a chance that they can do their things according to their own thinking.  I work very hard every time that I can fulfill my thoughts, I can fulfill my dreams according to my own accord, but sometimes nothing happens according to me, my hard work goes in vain.☹️

But no matter what, one should believe in his hard work, the way I have kept.  Everyone gets a chance at some point or the other and the God of those who work hard at some point of time definitely supports them.  So continue with your thinking and hard work.  Success will definitely come one day.😊😇

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

दोस्तों हमारे जीवन में हमारे हिसाब से कुछ नहीं होता, बहुत कुछ कम ही ऐसी चीजें होती है जो हमारे हिसाब से होती है, हमारे सोच से होती है. लेकिन अक्सर बहुत बार ऐसा ही होता है कि हम सोचते कुछ और है और होता कुछ और है। हम प्लान भी बहुत अच्छे से कर लेते हैं कि यह चीज बिल्कुल उसी तरह से होनी चाहिए, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं होता। मेरी लाइफ में तो कभी भी नहीं होता। कभी-कभी ऐसा वक्त आता है जो थोड़ा बहुत हमारे हिसाब से हो जाता है, लेकिन वह भी बिल्कुल वैसा नहीं होता जिस तरह से हम अपने मन में सोच कर रखे होते हैं।

जब भी हमारे लाइफ में हमारे हिसाब से चीजें नहीं होती है, हमारी सोच की तरह नहीं होती है, तो बस एक ही बात याद आती है कि लोग कहते हैं कि लाइफ में कभी भी कुछ सोच के नहीं रखना चाहिए. क्योंकि सोची हुई बातें कभी भी पूरी नहीं होती है, और यह बातें सच भी लगने लगती है। क्योंकि जब भी जो सोचो वह चीज बिल्कुल हमारी सोच से उल्टा होता है।

मेरे जीवन में तो यह चीजें हर बार ही होती है। जैसे कि मैं पढ़ाई में बहुत तेज थी, लेकिन मैंने जिस तरह से सोचा मेरी पढ़ाई बिलकुल भी उस तरह से नहीं हो पाई। मैंने अपनी शादी के बारे में बहुत कुछ अच्छे से सोचा था। आपने मां बाप को मनाने के बारे में, फिर अपनी शादी बहुत अच्छी तरफ इंजॉय करने के बारे में, लेकिन बिल्कुल उसके उल्टा हुआ। मेरी कोई भी सोच कभी भी पूरी होती ही नहीं है, और आज भी मेरे लाइफ में यही चल रहा है। मैं जब भी कुछ सोचती हूं तो बस उसका उल्टा हो जाता है। अब तो मुझे सोचने से भी डर लगता है।

अब मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि हम सोचना ही बंद कर दे, क्योंकि बहुत से महान लोगों ने यह कहा कि हमारी किसी अच्छी चीज की शुरुआत हमारी सोच से ही शुरू होती है। जब तक हम किसी चीज के बारे में सोचेंगे नहीं, तब तक हम उस चीज को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे नहीं। यह सच भी है। भले ही कोई चीज हमारी सोच की तरह ना हो, हमारे हिसाब से ना हो, लेकिन अगर जब हम किसी चीज के बारे में करने के लिए से सोचते हैं, उसे पूरा करना चाहते हैं, उसे पाना चाहते हैं, जब तक हम यह सोचेंगे नहीं, तब तक हम उस चीज के लिए अपने कदम नहीं बढ़ाते हैं, और जब हम सोचना शुरू कर देते हैं तो किसी भी तरह उस चीज के पास पहुंच ही जाते हैं, उसको पा ही लेते हैं, वैसा कर ही लेते हैं, इसलिए सोचना भी बहुत जरूरी है।

हां, हमारी सोच भी पूरी हो सकती है। हमारी चीजें हमारे हिसाब से भी हो सकती है। अगर हम यह चीजें अपने परिवार से अपने लोगों से या आपको जिस पर भरोसा अगर आप उससे अपनी सोच अपनी बातें शेयर करेंगे तो हो सकता है सामने वाला इंसान आपकी सोच को आपकी फीलिंग को समझे और वह आपका साथ दे, और अगर वह इंसान अच्छा है, उसने आपका उसने साथ दे दिया तो आप की चीजें आपकी सोच और आपके हिसाब से ही होंगी, आपकी हर सोच पूरी होगी. लेकिन यह चीजें कब पूरी नहीं होती जब सामने वाला इंसान आपको धोखा दे दे, कोई आपको समझ ही नहीं पा रहा, तभी आपकी चीजे आपके हिसाब से नहीं हो पाती है। उससे मैं बहुत दुख होता हूं।

जब भी कोई चीज है, हमारे हिसाब से होने लगती है हमारी सोच पूरा होने लगता है तो उस समय हमें लगता है कि हम दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान है और हमने हर वह चीज कर लिया जो हम चाहते थे और उस समय बहुत अच्छा महसूस होता है, लेकिन यह किस्मत हर किसी को नहीं मिलता, क्योंकि हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता और मेरे साथ तो बिल्कुल भी आज तक एक बार भी ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है जो मैंने सोचा हो, ऐसा कभी हुआ ही नहीं है। आगे का पता नहीं मेरी जिंदगी में क्या होने वाला है, लेकिन अभी तक तो मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो मैं कुछ नहीं कह सकती.  यह बहुत किस्मत वाले लोग होते हैं जिन्हें ऐसा मौका मिलता है कि वह अपनी सोच अपने हिसाब से अपनी चीजें कर सकते हैं। मैं हर बार बहुत मेहनत करती हूं कि मैं अपनी सोच पुरा कर सकु, अपनी ख्वाब को अपने हिसाब से पुरा कर सकु, लेकिन कभी कुछ मेरे हिसाब से हो ही नहीं पाता, मेरी मेहनत बेकार हो जाती है ☹️।

लेकिन कोई बात नहीं, इंसान को अपनी मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए, जिस तरह मैंने रखा है। हर कोई को कभी ना कभी मौका जरूर मिलता है और मेहनत करने वालों का भगवान कभी ना कभी साथ जरूर देते हैं। इसलिए अपनी सोच और मेहनत दोनों जारी रखें। सफलता एक दिन जरूर मिलेगी।😊😇

No comments:

Post a Comment