expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, March 5, 2022

Finally I met my father after 1 year of my marriage.........फाइनली मैं अपनी शादी के 1 साल बाद मैं अपने पापा से मिली ।

 Friends, in the last article, I told you that after 5 months when I had an abortion, at that time my child's body was completely ready.  But even after removing her, the doctor did not let me see her face, I was such an unlucky mother.  After staying in the hospital for 2 days, I came home, and it took me about two and a half months to get back to normal.  Those were the only things running through my mind.  I was not able to become normal even if I wanted to.  But my husband is so good that at that time he supported me, took care of me and after that I became normal.

After that there were many ups and downs in our life.  Sometimes there used to be a fight between both of us husband and wife on some things and the fight became very big.  But both of us wanted that no third person could come in our fight, because when a third person comes in between a husband and wife, the fight gets worse instead of improving, so when we used to fight, we used to try that our  The news should not reach the family.

We had been married for 1 year.  So much had happened to me but my father still did not talk to me.  But there has been some problem in my maternal house, due to which both my husband and I went to my maternal home and there I met my father.  I cried a lot seeing my father.  I apologized to him and Papa also forgave me, and after so long when he saw me, he also started crying.  That time was also very beautiful for me.

When I was about to go home that day, I was very hesitant.  I was afraid that Papa will be in front of me, what will he say to me, how will I talk to him.  But at that time there was a very serious problem in my maternal house, due to which I was having little courage to go in front of my father, because I was going to my maternal house because of that problem, and I was also happy because I am today  I am finally going to meet my father.

After that time papa started talking to us a little bit and he liked it too, because at that time my husband had helped me in all the problems in my maternal house and I was feeling good that maybe the boy I have chosen  , today papa felt it right, because in that problem there was no one to help my family and no one else was even ready to help but my husband helped my father and finally I felt very good that today my  Papa must be feeling a little better on me.

Friends, when something is good in your eyes and no one likes that thing in your family and when the same thing helps your family in any bad time then you feel very good.  You think that what I did was right and after that time your family members also like your choice and consider it good and that makes you proud of yourself.  The same thing happened to me at that time.  I was feeling great.

My father had agreed because I had already believed that the boy whom I had chosen for my life, that boy was absolutely right and my father had also believed in this.  But we don't necessarily have to be right every time.  Sometimes we go wrong too and these things happen in a hurry.  It takes time to get something right, like after I spent 8 years with that person we both got married and I was convinced that it was right for me and sometimes parents too.  They take the right thing as wrong and they too take the wrong decision for their children in a hurry.  But these things should not happen.  You should tell your opinion to your parents, explain them and they should also understand.  I agree with this and they should also accept this.

So this was our today's article, now from the next blog I am going to write a new chapter of my life, so please follow our blog, comment and give a lot of love .............Thank you.😊

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

दोस्तों पिछले आर्टिकल में मैंने आपको यह बताया था 5 महीने के बाद जब मेरा ऑबर्शन हुआ तो उस टाइम मेरा बच्चे का शरीर पुरी तरह से तैयार हो चुका था। लेकिन डॉक्टर ने उसे निकालने के बाद भी मुझे उसका चेहरा नहीं देखने दिया, इतनी बदनसीब माँ थी मैं. 2 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद मैं घर पर आई, और मुझे नॉर्मल होने में लगभग डेढ़ 2 महीने का समय लग गया था। मेरे दिमाग में बस वही चीजें चल रही थी। मैं चाहकर भी नॉर्मल नहीं हो पा रही थी। लेकिन मेरे हस्बैंड इतने अच्छे है कि उस वक्त उन्होंने मेरा सपोर्ट किया, मेरी देखभाल की और उसके बाद मैं नॉर्मल हुई।

उसके बाद हमारी जिदंगी में और भी ढेर सारे उतार-चढ़ाव आए। कभी-कभी तो हम दोनों पति-पत्नी के बीच भी कुछ-कुछ बातों पर लड़ाई हो जाती थी और लड़ाई बहुत बड़ी हो जाती थी। लेकिन हम दोनों यही चाहते थे कि हमारी लड़ाई में कोई तीसरा ना आ पाए, क्योंकि जब कोई तीसरा एक पति पत्नी के बीच में आता है तो वह लड़ाई सुधरने की बजाय और बिगड़ जाती है, इसलिए हम जब लड़ते थे तो कोशिश करते थे कि हमारे परिवार तक खबर ना पड़े।

हमारी शादी को 1 साल हो गए थे। मेरे साथ इतना कुछ हो गया था लेकिन मेरे पापा फिर भी मुझसे बात नहीं करते थे। लेकिन मेरे मायके में कुछ ऐसा प्रॉब्लम आया है जिसके कारण मैं और मेरे पति हम दोनों साथ मेरे मायके गए और वहां पर मैंने पापा से मुलाकात की। मैं पापा को देखकर बहुत रोने लगी। मैंने उनसे माफी मांग और पापा ने भी मुझे माफ कर दिया, और इतने समय बाद जब उन्होंने मुझे देखा तो वो भी रोने लगे। वह टाइम भी मेरे लिए बहुत खुबसूरत था।

उस दिन जब मैं अपने मायके जाने वाली थी तो मुझे बहुत हिचकिचाहट हो रही थी। मुझे डर सा लग रहा था कि पापा मेरे सामने होंगे, वह मुझसे क्या बोलेंगे, मैं उनसे कैसे बात करूंगी। लेकिन उस समय मेरे मायके में बहुत ज्यादा सीरियस प्रॉब्लम था, जिसके कारण मेरे अंदर पापा के सामने जाने की थोड़ी सी हिम्मत भी हो रही थी, क्योंकि मैं उस प्रॉब्लम के कारण मैं अपने मायके जा रही थी, और मैं खुश भी थी क्योंकि मैं आज पापा से फाइनली मिलने वाली हूं।

उस समय के बाद पापा हमसे थोड़े से बात भी करने लगे और उन्हें अच्छा भी लगा, क्योंकि उस समय जो मेरे मायके में प्रॉब्लम थी, उसमे सारा मदद मेरे हसबैंड ने किया था और मुझे अच्छा लग रहा था कि शायद मैंने जिस लड़के को चुना है, आज पापा को वह सही लगे, क्योंकि उस प्राब्लम में मेरे परिवार कि मदद करने वाला कोई नहीं था और कोई दूसरा भी मदद करने को तैयार भी नहीं था  लेकिन मेरे पति ने मेरे पापा की मदद की और फाइनली मुझे बहुत अच्छा लगा कि आज मेरे पापा को थोड़ा सा मुझ पर अच्छा फील हो रहा होगा।

दोस्तों जब आपकी नजर में कोई चीज अच्छी हो और वह चीज आपके परिवार में कोई पसंद ना करें और जब वही चीज आपके परिवार कि किसी बुरे समय में मदद कर दे तो आपको बहुत अच्छा फील होता है। आपको लगता है कि मैंने जो किया था, वह सही किया था और उस वक्त के बाद आपके परिवार वाले भी आपके पसंद को पसंद करने लगते हैं और उसे अच्छा मानते हैं और इससे आपको अपने आप पर गर्व भी होता है। उस समय मेरे साथ भी यही हुआ था। मुझे बहुत अच्छा लग रहा था।

मेरे पापा तो मान गए थे क्योंकि मुझे पहले भी विश्वास था कि मैंने जिस लड़के को अपनी जिंदगी के लिए चुना है, वह लड़का बिल्कुल सही है और इस बात पे मेरे पापा को भी यकीन हो गया था। लेकिन जरूरी नहीं है कि हम हर बार सही ही हो। कभी-कभी हम भी गलत हो जाते हैं और यह चीजें जल्दबाजी में हो जाती है। किसी चीज को सही समझने के लिए समय लगता है, जैसे मैंने 8 साल तक उस इंसान के साथ समय बिताने के बाद हम दोनों ने शादी की थी और मुझे यकीन हो गया था कि यह मेरे लिए सही है और कभी कभी मां-बाप भी किसी सच्चे चीज को गलत मान बैठते हैं और वो भी जल्दबाजी में अपने बच्चों के लिए गलत फैसला ले लेते हैं। लेकिन यह चीजें नहीं होनी चाहिए। आप अपनी राय अपने मां-बाप को बताए, उन्हें समझाएं और उन्हें भी समझना चाहिए। इस बात को मैं भी मानती हूं और उन्हें भी मानना चाहिए।

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल, अब अगले ब्लॉग से मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय लिखने वाली हुं, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे........... धन्यवाद।😊

No comments:

Post a Comment