expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, March 25, 2022

When we ourselves go through that trouble, then the condition of others becomes understandable............जब हम खुद उस परेशानी से गुजरते है तब दूसरों की हालत समझ में आती है।

 Friends, we all know these things that it is very easy to explain to others.  But when you yourself get into some trouble and at that time when many people explain, console you, but even after that your mind does not get peace, you remain troubled, you do not understand anyone's words.  When all this happens when those things spend themselves on you.  Something similar happened with a friend of mine too.  I had also explained a lot to her at the time of that trouble, gave her many comforts, but at that time she was not in a condition to listen and understand anything, but seeing her condition, I could understand what was happening to her?

In today's article, I am going to tell some true things related to my friend.  What was going on at that time and what was the situation and for what reason.  So let's go ahead.

So the thing was, my friend used to have a boyfriend.  She loved her boyfriend very much and thought that her boyfriend also loved her very much, and one day he would marry her.  She was spending her life with just this hope.  But when she suddenly came to know that her boyfriend's marriage was set, she got very upset, she immediately came to meet me and told me everything.  Then I explained to her at that time, so she was trying to handle something on her own.  I explained him very well what you can do, when he is not supporting you then you will not be able to do anything.  At that time she tried to control herself and was explaining herself a little bit.

My friend till that time only felt that only the marriage of her boyfriend has been set, the marriage has not taken place.  She had a feeling that she would convince her boyfriend to marry her herself and that the one with whom her marriage was set would break that marriage.  She felt that way and that is why she was trying to convince herself that she still had a lot of time.

After that my friend talked to her boyfriend and told him that I love you very much.  We both love each other very much.  You should marry me  You talk to your family members to marry me, I will also talk to my family members.  At that time her boyfriend said that first I celebrate my family members, after that you talk to your family and in this wait my friend remained.

Here my friend kept waiting that her boyfriend's call would come and he would say that he has convinced his family members to get married, but nothing like this happened, but his boyfriend kept him in deception.  And while doing this one day suddenly my friend came to know that her boyfriend is getting married today.  She was crying a lot that day, very upset.  The world seemed to be over to him.  I still remember the day when she came to me, came to my house.

When she came to my house and when her eyes fell on me, she started crying as soon as she saw me.  His condition was very bad.  It was evening at that time, but he had not eaten anything since morning.  She was crying a lot.  I made him sit and then he told me everything.  I felt his condition very bad.  I was crying seeing his condition.  I was trying hard to explain to her, but it seemed that she could not hear anything, she could not understand anything.

Seeing his condition, I called his boyfriend, but he did not pick up the call.  I tried to convince my friend a lot, but she was not in that condition.  I had to keep her at my house that day, because I felt that if she went to her house, she should not do anything wrong with me, so I did not let her go home, I slept with her at night.  Told him many things, explained.  I could understand what was going on with him.  I knew that she could not hear or understand anyone's words right now, but as a friend, I wanted her to be normal.

I filled my friend's condition when something similar happened to me, but the only difference at that time was that my boyfriend did not cheat on me.  Their marriage was set.  I was very upset, restless, but my boyfriend supported me and he called off that marriage because he didn't want to marry anyone other than me.  Friends, it is easy to convince people, but when it sells on itself, then it is understood that how the person in front must have been restless and upset in that condition at that time.  My friend became normal after some time and she understood very well that her boyfriend was a cheater.  It wasn't his fault.  He thought it better to move on in his life and he is very happy today.............Thank you☺

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️

दोस्तों यह बातें हम सब लोग जानते हैं कि दूसरों को समझाना बहुत ही आसान होता है। लेकिन जब आप खुद कोई मुसीबत में पड़ जाते हैं और उस समय जब आपको बहुत लोग समझाते हैं, दिलासा देते हैं, लेकिन उसके बाद भी आपके मन को सुकून नहीं मिलता, आप परेशान ही रहते हैं, आपको किसी की बातें समझ में नहीं आती। यह सब कब होता है जब आप पर वह चीजें खुद बितती है। मेरी भी एक दोस्त के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने भी उस मुसिबत के समय उसे बहुत समझाया था, उसे बहुत दिलासे दिए, लेकिन उस वक्त वो कुछ भी सुनने और समझने की हालत में नहीं थी, लेकिन उसकी हालत देखकर मैं समझ रही थी उस पर क्या बीत रही है?

आज के आर्टिकल में मैं अपनी दोस्त से जुड़ी कुछ सच्ची बातें बताने जा रही हूं। उस समय उस पर क्या बीत रही थी और क्या हालात है और किस कारण से थे. तो चलिए आगे बढते हैं.

तो बात यह थी कि मेरी दोस्त का एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था। वह अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती थी और उसे लगता था कि उसका बॉयफ्रेंड भी उससे बहुत प्यार करता है, और एक दिन वह उससे शादी करेगा। बस इसी उम्मीद से वह अपनी जिंदगी काट रही थी। लेकिन जब उसे अचानक यह पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की शादी सेट हो गई है तो वह बहुत परेशान हो गई, वह तुरंत मुझसे मिलने आई और मुझे अपनी सारी बातें बताई। फिर मैंने उसे उस टाइम समझाया तो वह कुछ अपने आप को संभालने की कोशिश कर रही थी। मैंने उसे बहुत अच्छी तरह से समझाया कि तुम क्या कर सकती हो, जब वही तुम्हारा साथ नहीं दे रहा है तो तुम कुछ नहीं कर पाओगी। उस वक्त उसने खुद को संभालने की कोशिश की और थोड़ा बहुत अपने आप को समझा भी रही थी।

मेरी दोस्त को उस वक्त तक बस यह लग रहा था कि उसके बॉयफ्रेंड की सिर्फ शादी सेट हुई है, शादी तो नहीं हुई है। उसे यह लग रहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड को खुद से शादी करने के लिए मना लेगी और वह जिससे उसकी शादी सेट हुई है, वह उस शादी को तोड़ देगा। उसे ऐसा लग रहा था और इसी कारण वह खुद को समझाने की कोशिश कर रही थी कि अभी उसके पास बहुत समय है।

उसके बाद मेरी दोस्त ने अपने बॉयफ्रेंड से बात किया और उससे बोली कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। तुम्हे मुझसे शादी करना चाहिए। तुम अपने परिवार वालो से मुझसे शादी करने की बात करो, मैं भी अपने परिवार वालो से बात करुगीं। उस वक्त उसके बॉयफ्रेंड ने कहा कि पहले मैं अपने परिवार वालों को मनाता हूं, उसके बाद तुम अपने परिवार से बात करना और इसी इंतजार में मेरी दोस्त रह गई।

इधर मेरी दोस्त इंतजार करती रही कि उसके बॉयफ्रेंड का फोन आएगा और वो कहेगा कि उसने अपने परिवार वालों को शादी के लिए मना लिया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे धोखे में रखा. और ऐसे करते करते एक दिन अचानक से मेरी दोस्त को पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की आज शादी है। वह उस दिन बहुत रो रही थी, बहुत परेशान थी। उसे दुनिया खत्म नजर आ रही थी। मुझे आज भी वो दिन याद है जब वह मेरे पास आई थी, मेरे घर आई थी।

जब वह मेरे घर आई थी और उसकी नजर जब मुझ पर पड़ी थी तो वह मुझे देखते ही रोने लगी थी। उसकी हालत बहुत बुरी थी। उस वक्त शाम का समय था, लेकिन उसने सुबह से कुछ खाना पीना नहीं खाया था। वह बहुत रोए जा रही थी। मैंने उसे बैठाया और तब जाकर उसने मुझे सारी बातें बताई। मुझे उसकी हालत बहुत बुरी लग रही थी। मुझे उसकी हालत देख कर रोना आ रहा था। मैं उसे समझाने की बहुत कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह कुछ भी सुन ही नहीं पा रही है, उसे कुछ भी समझ ही नहीं आ रहा था।

उसकी हालत देखकर मैंने उसके बॉयफ्रेंड को कॉल लगाया, लेकिन उसने कॉल उठाया ही नहीं। मैंने जैसे-तैसे अपनी फ्रेंड को बहुत समझाने की कोशिश की, पर वह उस हालत में नहीं थी। मुझे उस दिन उसे अपने घर पर ही रखना पड़ा, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर ये अपने घर गयी तो अपने साथ कुछ गलत ना कर ले, इसलिए मैंने उसे घर नहीं जाने दिया, रात को मैं उसके साथ सोई। उसे बहुत तरह की बातें बोली, समझाई। मैं समझ रही थी कि  उस पर क्या बीत रही है। मुझे पता था की वह अभी किसी की बातें नहीं सुन सकती ना समझ सकती है, लेकिन मैं एक दोस्त के नाते चाहती थी कि वह र्नामल हो जाए।

मैं अपनी दोस्त की हालत को उस वक्त फिल किया, जब मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ, लेकिन उस वक्त बस फर्क इतना था कि मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा नहीं दिया। उनकी शादी तो सेट हो गई थी। मैं बहुत परेशान हो गई थी, बेचैन हो गई थी, लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरा साथ दिया और उन्होंने अपने उस शादी को तोड़ दिया, क्योंकि वह मुझे छोड़ कर किसी और से शादी नहीं करना चाहते थे। दोस्तों लोगों को समझाना आसान होता है, लेकिन जब खुद पर बिकती है तब समझ में आता है कि सामने वाला इंसान उस वक्त उस हालत में किस तरह बेचैन और परेशान रहा होगा। मेरी दोस्त कुछ समय बीतने के बाद नार्मल हो गई और उसे अच्छे से समझ में आ गया कि उसका बॉयफ्रेंड धोखेबाज था। उसकी कोई गलती नहीं थी। उसने अपनी लाइफ में आगे बढ़ना ही बेहतर समझा और वह आज बहुत खुश है।........... धन्यवाद🙏💕

1 comment: