Friends, in the last article, I told you that when I got my ultrasound done in the fifth month of pregnancy, my baby's report was not normal. There was some physical problem in my baby, due to which the doctor suggested us that we have to have our baby aborted, so we were very upset. We could not bear this pain. The worst time of my life was going on. But we had to have an abortion even if we didn't want to.
We tried a lot after the baby's report came, but our efforts were in vain. After that again we decided that we have to get abortion done, so I got admitted in the hospital. The day I got admitted, the doctor gave us medicines and injections to start our labor pains. But that day I started having a slight labor pain at night, but nothing happened after that. I was very upset at that, so then the doctor gave me medicine to reduce the pain, so that I could rest for the whole night.
Even on the second day of being admitted to the hospital, I did not have much pain, but I was getting very upset with the amount of pain I was having. Seeing my condition, my husband started getting angry at the doctor. He said that if the condition remains like this, then it will become more ill. You guys can't do anything. Seeing my husband's anger, the doctor started offering me a bottle of water. When I started getting water, it was midnight at that time, and in the middle of the night I started bleeding, then the doctor came and after seeing the nurse said to take it to the OT, after that he said that it is in delivery now. It would take a long time, and saying this she went back.
But at that time there was a nurse with me which was very nice, she helped me a lot, when my labor pain started loudly I was getting very upset. I could not bear it. At that time he was very kind to me.
That nurse did my delivery without a doctor. When I was delivered, the doctor came and did all the subsequent procedures. It was she who told me that you had a girl, but I cannot tell what was being spent on me at that time. I was completely broken, because my life had passed away from me. The one whom I was taking care of as my life, she had gone away from me.
The doctor took out my baby and gave it to my husband. My husband saw my baby, but I could not even see him, because the doctor did not let me see. He said that if she sees then her health will get worse. Whom I kept in my womb for 5 months, whom I loved, who kept my life, could not even see her, could not even look at her, I was a very unlucky mother.
After that the doctor took me out of the OT and shifted me to the room. I asked everyone where is my baby girl, show me once, but no one showed me, she was not allowed to see at all.
Remembering all those things, I am finding it very difficult to write this article. That's why I will write the rest of the things in the next blog, so you join our blog, follow us, comment a lot. ...... Thank you.☹️
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
दोस्तों पिछले आर्टिकल में मैंने आप लोगों को यह बताया था कि मैं प्रेगनेंसी के पांचवे महीने में जब मैंने अपना ऑल्टरासाउडं कराया तो मेरी बेबी का रिपोर्ट नॉर्मल नहीं आया था। मेरे बेबी में कुछ फिजिकल प्रॉब्लम था, जिसके कारण डॉक्टर ने हमें यह सजेस्ट किया कि हमें अपना बेबी का अबॉर्शन करवाना होगा, तो हम लोग बहुत परेशान थे। यह दुख हम से बर्दाश्त नहीं हो रहा था। जिंदगी का सबसे बहुत बुरा समय चल रहा था। लेकिन हमें ना चाहते हुए भी अबॉर्शन करवाना था।
बेबी का रिपोर्ट आने के बाद हमने बहुत कोशिश की, लेकिन हमारी कोशिश का कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद फिर हम लोगों ने यह डिसाइड किया कि हमें अबॉर्शन करवाना है, तो मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गयी। जिस दिन मैं एडमिट हुई, डॉक्टर ने हमें दवाइयां और इंजेक्शन दिया ताकि हमारा लेबर पेन शुरू हो सके। लेकिन उस दिन मुझे रात में हल्का सा लेबर पेन शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। मैं उतने में ही बहुत परेशान हो गई थी, तो फिर डॉक्टर ने मुझे पेन कम करने के लिए दवा दी, ताकि मैं रात भर आराम कर सकूं।
हॉस्पिटल में एडमिट होने के दूसरे दिन भी मुझसे ज्यादा पेन नहीं हुआ, लेकिन जितना भी पेन मुझे हो रहा था, मैं उतने से बहुत परेशान हो रही थी। मेरी हालत देखकर मेरे हसबैंड डॉक्टर पर गुस्सा होने लगे। उन्होंने कहा कि इस तरह कंडीशन रहा तो यह और बीमार हो जाएगी। आप लोग कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं। मेरे हस्बैंड का गुस्सा देख तब डॉक्टर ने मुझे पानी की बोतल चढ़ाना शुरू किया। जब मुझे पानी चढना स्टार्ट हुआ तो उस टाइम आधीरात हो चुका था, और आधी रात में मुझे ब्लडिंग शुरू होने लगा, तब डॉक्टर आई और देखने के बाद नर्स को बोली कि इसे ओटी में ले जाओ, उसके बाद उन्होंने कहा कि अभी इसके डिलेवरी में बहुत समय लगेगा, और इतना कहकर वो वापस चली गई।
लेकिन उस समय मेरे साथ एक नर्स थी जो कि बहुत अच्छी थी, उसने मेरी बहुत मदद की, जब मुझे लेबर पेन जोर से शुरू हो रहा था तो मैं बहुत परेशान हो रही थी। मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था। उस समय उसने मेरी बहुत तरह की।
उस नर्स ने बिना डॉक्टर के मेरी डिलीवरी कराई। मेरी जब डिलीवरी हो गई तब डॉक्टर ने आकर उसके बाद का सारा प्रोसेस किया। उसने ही मुझे यह बताया कि आपको एक लड़की हुई है, लेकिन उस समय जो मुझपे बित रही थी वो मैं बता नहीं सकती। मैं बिलकुल टुट चुकी थी, क्योंकि मेरी जान मुझ से निकल चुकी थी। मैं जिसे अपनी जान समझ कर पाल रही थी, वह मुझसे दूर हो चुकी थी😟😞।
डॉक्टर ने मेरी बेबी को निकाल कर मेरे हस्बैंड को दिया। मेरे हस्बैंड ने मेरे बेबी को देखा, लेकिन मैं उसे देख भी नहीं पाई, क्योंकि डॉक्टर ने मुझे देखने ही नहीं दिया। उन्होंने बोला कि अगर वो देखेंगी तो तबीयत खराब हो जाएगा। मैंने जिसे 5 महीने तक अपने कोख मे रखा,जिससे प्यार किया, जिसको जान बनाकर रखा, उसके दर्शन भी नहीं कर पाई, उसे निहार भी नहीं सकी, बहुत बदनसीब माँ थी मैं।
उसके बाद डॉक्टर ने मुझे ओटी से निकाल कर रूम में शिफ्ट किया। मैंने सब से पूछा कि मेरी बच्ची कहां है, मुझे एक बार दिखा दो, पर किसी ने मुझे नहीं दिखाया, बिल्कुल भी उसको देखने नहीं दिया गया।
उन सब बातों को याद करके मुझे यह आर्टिकल लिखने में बहुत प्रॉब्लम हो रही है। इसलिए बाकी बातें मैं अगले ब्लॉग में लिखूंगी, तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़े, हमें फॉलो करें, ढेर सारे कमेंट करें।................... धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment