expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, March 21, 2022

The boy harassed my friend and reached his house..........वह लड़का मेरी दोस्त को परेशान करते करते उसके घर पहुंच गया।

 Friends, I told you in the last article that how a boy was after my friend.  When my friend used to consider her a good friend, but he started to understand something different from her and started harassing my friend.  Today I will tell you how my friend got rid of that boy.

The boy had become so madly in love with my friend that he started calling her and threatening her.  He told my friend that if you do not accept my love, then I will tell about it to your family members that you also love me and have been in a relationship with me for a long time.  He used to harass her by saying many other things and kept trying to force her to love her.

The extent was reached when that boy called my friend one day and said that I am coming to your house and I will tell everything in front of your family.  Then my friend was also not afraid of him and he said that it is okay, if your courage has increased so much then you should come to my house and show it.  After that I will tell you very well what is it like to force someone?  Then the boy hung up the phone.  After this my friend called and told me all the things and said that that boy is going to come to my house, then we went to our friend's house after meeting two or three friends.  There we explained to his parents that how a boy is after him, threatening him.  His parents also understood everything and believed in us.  After that we started waiting for that boy.

When that boy came to my friend's house, first my friend's parents made him sit well in a room.  Gave him water too.  Then my friend went in front of him and said what do you want to say, then the boy said that I love you.  At that time my friend's parents were also standing there.  After that the boy said that you also love me and tell this to all of you.  After hearing this my friend gave the boy a slap.  Then the boy said what are you doing, then my friend said that you are troubling me for so long and you are following me with a slew of lies and want to force me to believe that I love you too.  Someone loves like this, this love is little.  You cannot get everything done by forcing someone to make you do it.

After this I was also there and some of my other friends were also there.  Together we tried to convince the boy that if he continues to do wrong things like this, then we will give him to the police, which can spoil his entire career.  He was a well educated boy.  We tried to convince him that if he does not leave all this, then his whole life can be ruined.  Our friend may have a little bad reputation, but his entire career may be ruined, if he is put in the police station, his whole life may be ruined.  We tried to explain him a lot.

Despite many persuasion by us, he was not ready to understand.  After that he started threatening my friend's parents too.  We were forced to call the police and get a report written against the boy.  The police took him to the police station.  After a few days a lot of things happened.  But after that my friend got chased.  Yes, some people said very bad things about my friend in her locality, because it is not necessary for everyone to understand these things.  There are very few people who understand some things very well, after that they say something.  But there are some people who need a little means of some things and after that they start defaming anyone, so my friend also had to suffer a little, but his life was saved and that boy also understood.  Come what can happen if someone is wronged?

Friends, we get to learn many things from this article.  Like one should not harass forcefully, should not forcefully make a thing happen and if you are a girl or a boy" never kneel in front of any bad thing, don't lose courage. If something is bothering you  And if the matter has exceeded the limit, then you should go and tell your parents, because your parents may support you. There are many parents who do not understand and misunderstand their child.  But it can also happen that your parents support you.  There is no need to worry about it, because people's job is to say, they will do it, so one should never be afraid of anything.

So this was some truth related to my life.  Now in the next blog we will bring some different things, so follow our blog, comment and give a lot of love................  Thank you.

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌹

दोस्तों मैंने आपको पिछले आर्टिकल में यह बताया था कि कैसे एक लड़का मेरी दोस्त के पीछे पड़ा था। मेरी दोस्त जब उससे अपना एक अच्छा दोस्त मानती थी, लेकिन वह उससे कुछ अलग ही समझने लगा और मेरी दोस्त को परेशान करने लगा। आज मैं आपको यह बताऊंगी कि कैसे मेरी दोस्त ने उस लड़के से अपना पीछा छुड़ाया.

वह लड़का मेरी दोस्त के प्यार में इतना पागल हो गया था कि वह उसे फोन करके धमकियां देने लगा था। उसने मेरी दोस्त से कहा था कि अगर तुमने मेरे प्यार को स्वीकार नहीं किया तो मैं इसके बारे में तुम्हारे घर वालों को बता दूंगा कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो और मेरे साथ बहुत दिन तक रिलेशन में रही हो. और भी बहुत सारी चीजें उससे बोल कर वह परेशान करता था और उससे जबरदस्ती प्यार मनवाने की कोशिश करते रहता था।

हद तो तब हो गई थी जब उस लड़के ने एक दिन मेरी दोस्त को फोन करके यह कहा कि मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं और मैं तुम्हारे परिवार के सामने सब कुछ बता दूंगा। तब मेरी दोस्त भी उससे नहीं डरी और उसने कहा कि ठीक है, अगर तुम्हारी हिम्मत इतनी बढ़ गई है तो तुम मेरे घर आकर दिखाओ। उसके बाद मैं तुम्हें अच्छे से बताऊंगी की किसी के साथ जबरदस्ती करना क्या होता है? फिर उस लड़के ने फोन रख दिया। इसके बाद मेरी दोस्त ने फोन करके सारी बातें मुझे बताई और कहा कि वह लड़का मेरे घर आने वाला है, तो हम लोग दो-तीन फ्रेंड मिलकर अपने दोस्त के घर चले गए। वहां पर हम लोगों ने उनके उसके मम्मी पापा को समझाया कि कैसे एक लड़का उसके पीछे पड़ा है, उसे धमकियां दे रहा है। उसके मम्मी पापा भी सारी बातों को समझ गए और हमलोगों पर विश्वास किया. उसके बाद हमलोग उस लड़के का इंतजार करने लगे।

जब वह लड़का मेरे दोस्त के घर आया तो पहले मेरी दोस्त के मम्मी पापा ने उसे अच्छे से एक रूम में बैठा दिया। उसे पानी भी दिया। तब मेरी दोस्त उसके सामने गयी और कहा कि बोलो तुम क्या बोलना चाहते हो, तब उस लड़के ने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। उस वक्त मेरी दोस्त के मम्मी पापा भी वहीं पर खड़े थे. उसके बाद उस लड़के ने कहा कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो और यह बात तुम सब को बताओ। ये सुनने के बाद मेरी दोस्त ने उस लड़के को एक तमाचा मारा। फिर उस लड़के ने कहा कि तुम यह क्या कर रही हो, तब मेरे दोस्त ने कहा कि तुम इतने दिन से मुझे परेशान कर रहे हो और झूठ मूठ का मेरे पीछे पड़े हो और मुझसे जबरदस्ती मनवाना चाहते हो कि मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ। ऐसे कोई प्यार करता है, यह प्यार थोड़ी होता है। तुम जबरदस्ती किसी से मनवा कर उससे सब कुछ नहीं करवा सकते हो।

इसके बाद मैं भी वहां पर थी और मेरी कुछ और भी दोस्त लोग वहां पर थी। हम लोगों ने मिलकर उस लड़के को यह समझाने की कोशिश की, कि अगर वह इसी तरह गलत काम करता रहेगा तो हम लोग उसे पुलिस में दे देंगे, जिससे उसका पूरा कैरियर खराब हो सकता है। वह एक अच्छा पढ़ा-लिखा लड़का था। हम लोगों ने उसे यही समझाने की कोशिश की कि अगर उसने यह सब नहीं छोड़ा तो उसका पूरा लाइफ बर्बाद हो सकता है। हो सकता है हमारी दोस्त की थोड़ी बदनामी हो, लेकिन उसका पूरा कैरियर खराब हो सकता है, अगर उसे थाने में डाल दिया जाए तो उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है। हम लोगों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की।

हम लोगो के बहुत समझाने पर भी वह समझने को तैयार नहीं था। उसके बाद तो वह मेरी दोस्त के मम्मी-पापा को भी धमकी देने लगा। मजबूरन हमें पुलिस को बुलाना पड़ा और उस लड़के के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाना पड़ा। पुलिस उसे थाने में ले गई। कुछ दिन बाद बहुत सारी बातें हुई। लेकिन उसके बाद मेरी दोस्त का पीछा छूटा। हां थोड़ा बहुत मेरी दोस्त के बारे में उसके मोहल्ले में बहुत बुरी बुरी बातें कुछ लोगों ने बोला, क्योंकि सब लोग यह बातें समझ जाए जरूरी नहीं है। बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो किसी बातों को अच्छे से समझते हैं, उसके बाद कुछ बोलते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें थोड़ा सा कुछ बातों का जरिया चाहिए और उसके बाद वह किसी को भी बदनाम करने लगते हैं, तो मेरी दोस्त को भी थोड़ा बहुत तकलीफ उठाना पड़ा, लेकिन उसकी जिंदगी बच गई और उस लड़के को भी समझ में आ गया कि किसी के साथ गलत करने पर क्या हो सकता है?

दोस्तों इस आर्टिकल से हमें बहुत कुछ चीजें सीखने को मिलती है। जैसे की किसी को जबरदस्ती परेशान नहीं करना चाहिए, जबरदस्ती कोई बात नहीं मनवाना चाहिए और अगर आप लड़की हो या लड़का" कभी भी किसी बुरी चीज के सामने अपने घुटने नहीं टेकना चाहिए, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। अगर कोई बात आपको परेशान कर रही है, और बात हद से ज्यादा बढ़ गई हो तो अपने मां-बाप को जाकर बता देना चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपके माँ-बाप आपका साथ दे. बहुत सारे मां-बाप होते हैं जो नहीं समझते हैं और अपने बच्चे को ही गलत समझ लेते हैं। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपके मां-बाप आपका साथ दे. बहुत लोग ऐसे होते हैं जो कोई बातों को बिना जाने कुछ भी गलत बोल देते हैं, बदनाम करने की कोशिश करते हैं, तो उन बातों को दिमाग में बैठा कर उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों का काम है कहना,  वो तो करेंगे ही, इसलिए कभी भी किसी चीज से डरना नहीं चाहिए।

तो यह थी मेरी जीवन से जुड़ी कुछ सच्चाई। अब अगले ब्लॉग में हम कुछ अलग बातें लेकर आएंगे, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे.............. धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment