Friends, the things that I am writing in today's article must have faced every wife at some point or the other.
I had been married for 1 year. Whatever happened to me for the past few months, we were trying to forget it and trying to move forward in our life. We were both very happy, and life was going well. But suddenly for some time I was seeing that my husband used to be very upset, so this goes in my mind that maybe a lot has happened to us in the last few months, my baby is spoiled. Or there is some office tension, so he must be very upset. I would never go to ask, I used to keep silent just thinking about this.
My husband is one of those people who does not share his problem with anyone, and when he used to see me that I am a little happy, because of the accident that happened to me last month, he does not tell me any problem. Rather, he used to try to laugh and be happy in any way and move on in life.
But when I saw my husband more upset, I could not hold back and then I thought that I should ask him his problem and I went to ask him, but he did not want to tell. Then I gave him my oath after which he told me all his problems.
Hearing his problem, I started doubting him. Then I thought that if he was wrong, he would not have told me all these things at all. There was a lot going wrong in my mind for a few days, but I looked from his side and thought he was absolutely right. There was no mistake in him, but he was badly trapped in someone's trap.
The problem was that there was a girl who was troubling my husband a lot. She used to call them repeatedly and threaten them and my husband was so direct that he did not want to do anything wrong with anyone. He didn't want to do anything wrong with that girl either. She used to think that if I do something, she will be infamous.
What happened was that that girl had come to my husband's office to get some work done, and as normal everyone talks, behaves like my husband was talking to her in the same way. But that girl took advantage of that and clicked some photos on such an occasion, in which it seemed that a boy is flirting with a girl and talking goosebumps, and with the same photo he Was blackmailing and threatening my husband.
That girl was asking for some money from my husband and was saying that if you do not give me money, then I will show this photo to your wife and show it to everyone in your office, due to which you will be defamed and I will show this to everyone. I will say that you have done wrong to me. My husband used to be worried about all these things and he was not able to tell these things to me also.
My husband felt that if he told me these things, I would doubt him and I would quarrel with him. Often this happens too, often we start doubting our husband without knowing and understanding all the things and it happened with me too. I suspected my husband a little bit, but I looked from his side and thought he was absolutely right, he hadn't done anything wrong to anyone. I would say this to everyone that before fighting and doubting your husband, one should know his problem and all the things and understand whether your husband is right or wrong, I did the same.
How we both solved this problem together, how to get rid of that girl and how to teach her a lesson, I will tell you all this in the next blog, so follow our blog, comment, and give a lot of love............................. Thank you.😊
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं जो बातें लिख रही हूं उन बातों से कभी ना कभी हर पत्नी का सामना जरूर हुआ होगा।
मेरी शादी को 1 साल हो चुके थे। बीते कुछ महीने मेरे साथ जो कुछ भी हुआ हम लोग उसे भूलने की कोशिश में लगे हुए थे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हम दोनों बहुत खुश थे, और अच्छे से जिंदगी कट रही थी। लेकिन अचानक कुछ समय से मैं ये देख रही थी कि मेरे पति बहुत परेशान रहते थे, तो मेरे दिमाग में यह चलता है था कि हो सकता है पीछले कुछ महीनों में हम लोगों के साथ बहुत कुछ हो चुका है, मेरा बच्चा खराब हो चुका है या फिर कुछ ऑफिस का टेंशन है इसलिए वह बहुत ज्यादा परेशान रहते होंगे। मैं कभी पूछने नहीं जाती थी, बस मैं यही सोचकर चुप रह जाती थी।
मेरे पति और उन इंसानों में से हैं जो जल्दी अपनी प्रॉब्लम को किसी के साथ शेयर नहीं करता, और वह जब हमें मुझे देखते थे कि मैं थोड़ा खुश हूँ, पिछले महीने जो हादसे मेरे साथ हुई, उस कारण वह मुझसे कोई भी प्रॉब्लम नहीं बताते थे, बल्कि वह यह कोशिश करते थे कि यह किसी भी तरह से हंसे और खुश रहे और लाइफ में आगे बढ़े।
लेकिन मैंने जब अपने पति को ज्यादा परेशान देखा तो मुझसे रहा नही गया और तब मैंने सोचा कि मुझे उनसे उनकी प्रोब्लम पूछना चाहिए और मैं उनसे पूछने गए, लेकिन वह नहीं बताना चाहते थे। फिर मैंने उन्हें अपनी कसम दी जिसके बाद उन्होंने मुझे अपनी सारी प्रॉब्लम बताई।
उनकी प्रॉब्लम सुनकर तो मुझे उन पर ही शक होने लगा। फिर मैंने सोचा कि अगर वह गलत होते तो मुझे यह सारी बातें बिल्कुल नहीं बताते। कुछ दिनों तक मेरे दिमाग में बहुत कुछ गलत चला, लेकिन मैंने उनकी तरफ से देखा और सोचा तो वह बिल्कुल सही थे। उनसे कोई गलती नहीं हुई थी बल्कि वह बुरी तरह किसी के जाल में फंसे हुए थे।
प्रॉब्लम यह थी कि एक लड़की थी जो मेरे पति को बहुत परेशान कर रही थी। वह बार-बार कॉल करके उन्हें धमकी देती थी और मेरे पति इतने सीधे थे कि वह किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं करना चाहते थे। वह उस लड़की के साथ भी गलत नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि अगर मैं कुछ करूंगा तो वह बदनाम हो जाएगी।
हुआ यह था कि वह लड़की मेरे पति के ऑफिस में कुछ काम करवाने आई थी, और नॉर्मल जैसे सब लोग बातें करते हैं, बिहेव करते हैं मेरे पति भी उसके साथ वैसे ही बातें कर रहे थे। लेकिन उस लड़की ने उसका फायदा उठा कर ऐसे मौके पर कुछ फोटो क्लिक कर ली, जिसमें ऐसा लग रहा था कि कोई एक लड़का किसी लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहा है और हंस-हंस के बातें कर रहा है, और उसी फोटो को लेकर वह मेरे पति को ब्लैकमेल कर रही थी और धमकियां दे रही थी।
वह लड़की मेरे पति से कुछ पैसे मांग रही थी और बोल रही थी कि अगर तुमने मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं यह फोटो तुम्हारी पत्नी को दिखा दूंगी और तुम्हारे ऑफिस में सब लोगों को दिखा दूंगी, जिसके कारण तुम्हारी बदनामी हो जाएगी और मैं सबको यह बोलूंगी कि तुमने मेरे साथ गलत किया है। इन सब बातों को लेकर मेरे पति परेशान रहते और वह मुझसे भी यह बातें नहीं बता पा रहे थे।
मेरे पति को यह लगता था कि अगर उन्होंने मुझसे यह बातें बताई तो मैं उन पर शक करूंगी और मैं उनसे झगड़ा करूंगी। अक्सर वैसा होता भी है, अक्सर हम लोग बिना पुरी बातों को जाने और समझे बिना अपने पति पर शक करने लगते हैं और मेरे साथ भी ऐसा हुआ। मुझे थोड़ा बहुत अपने पति पर शक हुआ, लेकिन मैंने उनकी तरफ से देखा और सोचा तो वह बिल्कुल सही थे, उन्होंने किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया था। मैं सबको यही कहूंगी कि अपने पति पे शक और लड़ाई करने से पहले उनकी प्रोब्लम और पुरी बातों को जान लेना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि आपके पति सही है या गलत, मैंने भी ऐसा ही किया।
हम दोनों ने मिलकर कैसे इस प्रॉब्लम को सुलझाया, कैसे उस लड़की से पीछा छुड़ाया और कैसे उसे सबक सिखाया, यह सब मैं अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें, और ढेर सारा प्यार दे. ..............धन्यवाद।😊
No comments:
Post a Comment