Friends, sometimes it happens in our life that if we
become more friendly with a person, show
belongingness with him, share everything with him,
then sometimes these things also harm us a lot. It
also goes wrong with us because when we are
friendly with the person in front, share everything
with him, give him a sense of belonging, then we do
not know the condition of his mind, what is going on
in his mind. It happens, what we are thinking of
being our friendly, we do not know all this.
Sometimes that person thinks too far ahead and we
do not know these things, and when we know about
his heart then we feel very bad or that person also
feels bad. Whatever is not in our mind, and he
thinks, then our relationship gets spoiled, and then
without knowing anyone, being friendly with him
does a lot of damage to us.
Now it also does not mean that we should not be
friends with anyone, we should not share anything
with anyone, we should not consider anyone as our
own, we should not talk to those whose things we
like. This is not right. But yes, unless you get to
know a person well, do not recognize him, being
more friendly than him often does harm. Often we
are wrong and often that person is also wrong.
Therefore, before being friendly with someone, it is
very important to get to know about that person
thoroughly before sharing everything about
someone.
Friends, I am telling you all these things because I
had a friend, who became very close with a person
without knowing him. She had become very friendly
with him, she didn't know much about him, but she
thought he was a very nice person. That's why she
used to share everything she had with him. He felt a
sense of belonging with her and she used to tell
everything to him. Very became very friendly with
him, but she knew nothing about him. Did not know
about that person's mind, what that person is
thinking about him, what is the meaning of being
friendly, my friend did not know these things at all,
she just considered that person as her good friend
And when she found out that the person was sitting
with a different view of her, she was very nervous,
she was trapped very badly. She came out of that
bad condition after many difficulties.
What happened was that the person my friend had
become close with, became friendly, started hitting
her good friend, that person started thinking that
this girl was in love with me, and after a few days of
her friendship when He told my friend that I love
you. Then my friend said, but there is nothing like
this in my mind, I consider you a good friend, so I
share all my things with you. So the boy said that
no, you do not share your things with me as a friend,
but you also love me. My friend flatly denied this
and told him that both of us are only good friends.
That day the boy did not say anything to my friend,
but gradually his behavior towards my friend started
changing. He would try to convince my friend on
everything that you also love me and used to force
him in some thing. Slowly my friend got upset with
all these things. Sometimes that person used to
follow my friend till his house and seeing all this my
friend started getting worried.
What happened next, how my friend got rid of that
boy. I will tell you all this in the next article, then you
follow our blog, comment and give a lot of love............ Thank you.😊
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
दोस्तों कभी कभी हमारी लाइफ में ऐसा हो जाता है कि हम अगर
किसी इंसान के साथ ज्यादा फ्रेंडली हो जाते हैं, उसके साथ
अपनापन दिखाते हैं, उससे हर चीज शेयर करते हैं, तो कभी-कभी
यह चीजें हमारी बहुत नुकसान भी कर देती है। हमारे साथ गलत भी
हो जाता है क्योंकि जब हम सामने वाले इंसान से फ्रेंडली होते हैं,
अपना हर चीज उससे शेयर करने लगते हैं, उसे अपनापन का
एहसास दिलाते हैं, तो उस हम उसके दिमाग की हालत नहीं जानते,
उसके मन में क्या चल रहा होता है, वह हमारे फ्रेडंली होने को क्या
हमझ रहा है, ये सब हम नहीं जान पाते। कभी-कभी वह इंसान बहुत
आगे तक सोच लेता है और हम इन चीजों को नहीं जान पाते, और
जब उसके दिल की बात हम जानते हैं तो हमें बहुत बुरा लगता है या
उस इंसान को भी बुरा लगता है. जो चीज हमारे मन में ना हो, और
वह सोच ले तो फिर हमारा रिश्ता बिगड़ जाता है, और तब किसी को
जाने बिना उससे फ्रेडंली होना हमारा बहुत नुकसान करा देता है।
अब इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम किसी से फ्रेंड नहीं ना हो,
हम किसी अपने से कोई चीज शेयर ना करें, हम किसी को अपना ना
माने, हमें जिस की बातें अच्छी लगती है, उससे बातें ना करें। ऐसा
कुछ भी नहीं है। लेकिन हां जब तक आप किसी इंसान को अच्छे से
जान नहीं लेते, पहचान नहीं लेते, उससे ज्यादा फ्रेंडली होना अक्सर
नुकसान कर देता है। अक्सर हम गलत हो जाते हैं और अक्सर वह
इंसान भी गलत हो जाता है। इसलिए किसी से फ्रेंडली होने से पहले,
किसी को अपना हर चीज शेयर करने से पहले उस इंसान के बारे में
अच्छी तरह से जान लेना बहुत जरूरी होता है।
दोस्तों यह सब बातें मैं आपको इसलिए बता रही हूं, क्योंकि मेरी एक
दोस्त थी, जो किसी इंसान को बिना जाने उसके साथ बहुत क्लोज हो
गई थी। वह उसके साथ बहुत फ्रेंडली हो गई थी, वह उसके बारे में
ज्यादा नहीं जानती थी, लेकिन उसे लगता था कि वो इंसान बहुत
अच्छा है। इसलिए उससे वह अपनी हर बातें शेयर करती थी। उसको
अपनापन सा उसके साथ लगता था और वह हर बात उससे बता देती
थी। बहुत उसके साथ बहुत फ्रेंडली हो गई थी, लेकिन वह उसके बारे
में कुछ नहीं जानती थी। उस इंसान के दिमाग के बारे में नहीं जानती
थी, वह इंसान उसके बारे में क्या सोच रहा है, इसके फ्रेंडली होने का
क्या मतलब निकाल रहा है, ये बातें मेरी दोस्त बिलकुल भी नहीं
जानती थी, वो बस उस इंसान को अपना अच्छा दोस्त मानती थी,
और जब उसे पता लगा कि वह इंसान उसके बारे में एक अलग ही
सोच बना कर बैठा है तो वह बहुत घबरा गयी थी, वह बहुत बुरी तरह
से फंस गई थी। वह बहुत मुश्किलों बाद उस बुरी हालत से निकली।
हुआ यह था कि मेरी दोस्त जिस इंसान के साथ क्लोज हो गई थी,
फ्रेंडली हो गई थी, उसे अच्छा दोस्त मारने लगी थी, वह इंसान को
लगने लगा था कि यह लड़की मुझसे प्यार करने लगी है, और उसकी
दोस्ती के कुछ दिनों बाद जब उसने मेरी दोस्त को कहा कि मैं तुमसे
प्यार करता हूं। तब मेरी दोस्त ने कहा, लेकिन मेरे दिमाग में तो ऐसा
कुछ नहीं है, मैं तो तुम्हें एक अच्छा दोस्त मानती हूं, इसलिए मैं तुमसे
अपनी सारी बातें शेयर करती हूं. तो वह लड़का बोला कि नहीं, तुम
एक दोस्त के नाते मुझसे अपनी बातें शेयर नहीं करती हो, ब्लकि तुम
भी मुझसे प्यार करती हो. मेरी दोस्त ने इस बात से साफ इंकार कर
दिया और उससे कहा कि हम दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त है.
उस दिन तो उस लड़के ने मेरी दोस्त को कुछ नहीं कहा, लेकिन धीरे-
धीरे उसका व्यवहार मेरी दोस्त के प्रति बदलने लगा। वह हर बात पर
मेरी दोस्त से यह मनवाने की कोशिश करता कि तुम भी मुझसे प्यार
करती हो और किसी किसी बात में उसके साथ जबरदस्ती करता.
धीरे-धीरे मेरी दोस्त इन सब बातों से परेशान हो गई थी। कभी-कभी
तो वह इंसान मेरी दोस्त का पीछा करके उसके घर तक चला आता
था और यह सब देखकर मेरे दोस्त परेशान रहने लगी थी।
इसके आगे क्या हुआ, कैसे मेरी दोस्त ने उस लड़के से अपना पीछा
छुड़ाया। यह सब मैं आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगी, तो आप
हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे................धन्यवाद।😊
No comments:
Post a Comment