expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, July 30, 2022

Sometimes we even bear great loss for some things in our life...........कभी-कभी हम अपने जीवन में कुछ चीजों के लिए बहुत बड़े नुकसान को भी सह जाते हैं।.

 दोस्तों कभी कभी हम अपने जीवन में कुछ चीजों के खातिर बहुत बड़े नुकसान को भी स्वीकार कर लेते हैं। उसका कारण यह होता है कि हमें उस चीज से बहुत ज्यादा ही लगाव और प्यार होता है। जिसके कारण हम उसे अपने से दूर नहीं करना चाहते और नहीं खोना चाहते हैं, चाहे हमें इसके लिए बहुत बड़ी परेशानी और नुकसान से ही क्यों न गुजरना पड़े।

हर इंसान के जीवन में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जिसके कारण वह हर मुसीबत को सह सकता है पर उसे अपनी जिंदगी से कभी दूर नहीं कर सकता।

अब कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि हम लोग अपने परिवार के सदस्यों से बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए हर मुसीबत हर दुख को बर्दाश्त कर सकते हैं। तो मैं आपको यह बता दूं कि आज मैं अपने परिवार के सदस्य के बारे में बात नहीं कर रही हूं और ना ही किसी दोस्त और ना ही किसी और रिश्ते की बात कर रही हूं, बल्कि आज मैं इन चीजों से हटकर कुछ ऐसी चीजों के बारे में बात कर रही हूं जो हमारी जिंदगी में आने के कुछ समय बाद ही हमारे जीवन का खास हिस्सा बन जाते हैं और उसके लिए हम हर तरह के नुकसान को भी स्वीकार कर लेते।

तो चलिए मैं अपनी जिंदगी के उस शख्स के बारे में बताती हूं जो मेरी जिंदगी में आने के कुछ समय बाद ही बहुत खास बन गया। मेरी जिंदगी में मेरा वह खास सख्श मेरा सैमी है और यह सैमी कोई इंसान नहीं बल्कि मेरा पालतू कुत्ता है। ये जब से मेरी जिंदगी में आया है मैं बहुत खुश रहती हूं। कभी-कभी सारी टेंशन इसे देखकर ही खत्म हो जाती है। इसकी हरकतें देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं इसके साथ बहुत खेलती हूं और जब ये मासूम सा चेहरा बनाकर मेरी तरफ देखता है तो मानो ऐसा लगता है कि ये कह रहा हो कि कभी मुझे खुद से दूर मत करना।

ये तो हुई हंसी और खुशी की बात, अब आते हैं उस टॉपिक पर जिसके बारे में मैं आज आपको बताना चाहती हूं। मेरा सैमी जब बच्चा था तो इसे कहीं भी साथ में ले जाने मे कोई दिक्कत नहीं होती थी। पर जब यह बड़ा हो गया है तो मैं इसे कहीं भी साथ नहीं लेकर जा पाती, बल्कि इसके कारण मैं खुद भी बहुत सारी जगहो जैसे शॉपिंग, पार्टी, दूसरी जगह ट्रैवल करना इन सब जगह पर मैं नहीं जा पाती हूं, क्योंकि मैं इसे अकेला नहीं छोड़ सकती और ना ही किसी दूसरे के भरोसे छोड़ सकती हूं।

मैं जब भी यह सोचती हूं कि इसे कुछ दिनों के लिए किसी दूसरे के पास जैसे कि मेरे रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त के पास छोड़ दूं तो मेरे मन में यह ख्याल आने लगता है कि इसका ध्यान वह सही से रख पाएंगे या नहीं इसे समय पर खाना मिलेगा या नहीं, और भी ढेर सारी बातें मेरे दिमाग में आने लगती है जिसे सोच कर मैं परेशान हो जाती हूं और मैं चाह कर भी इसे किसी दूसरे के पास नहीं छोड़ पाती।

इसके कारण मैंने अपनी खुशियों से समझौता कर लिया, लेकिन इसे मैं कभी भी परेशानी और तकलीफ में नहीं देख सकती। यह भी हमारे बिना नहीं रह पाता। चाहे इसे कितना भी अच्छा खाना दे दो या कितना भी प्यार कर लो, यह हमारे बिना बहुत परेशान और दुखी हो जाता है। अगर यह मुझे या मेरे पति को ना देखें तो बच्चों की तरह रोने लगता है। जब से यह हमारे जीवन में आया है इसने बहुत सारी चीजों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन फिर भी हम इससे खुद से दूर नहीं कर सकते, क्योंकि मैं और मेरे पति इससे बहुत ज्यादा ही प्यार करते हैं, बिल्कुल अपने बच्चों की तरह प्यार करते है।

जब भी हम इसे कुछ दिनो के लिए खुद से दूर करने का सोचते हैं तो हमारे दिमाग में बहुत सारी टेंशन वाली बातें घूमने लगती है। इसलिए मैं और मेरे पति ने मिलकर ये फैसला किया कि यह जब तक हमारे जीवन में रहेगा तब तक हम इसे कभी भी खुद से दूर नहीं करेंगे। चाहे उसके लिए हमें खुद की इच्छाओं को क्यों न अधूरा छोड़ना पड़े। 

मेरे पति तो कुछ दिनों के लिए कहीं चले भी जाते हैं, लेकिन मैं नहीं जा पाती क्योंकि मैं अच्छे से इसकी हर हरकत को समझ सकती हूं। इसकी भूख प्यास हर चीज को मैं आसानी से समझ लेती हूं जो बाकी कोई और नहीं समझ सकता। इसलिए मुझे हर तकलीफ और नुकसान मंजूर है पर सैमी को खुद से दूर करना मंजूर नहीं।

दोस्तों अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा है जो आपके लिए बहुत खास है और आप उसके बिना नहीं रह सकते हैं। आप उसके लिए हर तकलीफ बर्दाश्त कर सकते हैं और नुकसान बर्दाश्त कर सकते हैं तो प्लीज आप कमेंट जरूर करें। ..........धन्यवाद।😊

🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕‍🦺🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕

Friends, sometimes we even accept a big loss for the sake of some things in our life.  The reason for this is that we have a lot of attachment and love for that thing.  Because of which we do not want to take it away from us and do not want to lose it, even if we have to go through a lot of trouble and loss for it.

There is definitely something in the life of every person due to which he can bear every trouble but can never remove it from his life.

Now some people must be thinking that we love our family members very much and can bear every trouble and sorrow for them.  So let me tell you that today I am not talking about my family member nor any friend nor any other relationship, but today I am talking about some such things apart from these things.  I am talking about those who become a special part of our life after some time in our life and for that we would have accepted all kinds of loss.

So let me tell about the person in my life who became very special after some time in my life. My special person in my life is my Sammy and this Sammy is not a human but my pet dog. I have been very happy ever since this has come in my life. Sometimes all the tension ends just after seeing this. I am very happy to see his actions. I play with it a lot and when it makes an innocent face and looks at me, it seems as if it is saying that never take me away from you.

It was a matter of laughter and happiness, now let's come to the topic about which I want to tell you today. When my Sammy was a kid, I didn't mind taking it with me anywhere. But when it has grown, I can not take it anywhere, but because of this I myself can not go to many places like shopping, party, traveling to other places, because I am not able to take it alone. I can't leave and I can't leave someone else's trust.

Whenever I think that I should leave it with someone else for a few days like my relative or a friend, then the thought starts coming in my mind whether he will be able to take care of it properly or not. Whether food will be available or not, many other things start coming in my mind thinking of which I get upset and even I can not leave it with anyone else.

Because of this I have compromised my happiness, but I can never see it in trouble and pain. It also cannot live without us. No matter how well you give it food or how much love you give it, it becomes very upset and sad without us. If he does not see me or my husband, then he starts crying like a child. It has ruined a lot of things ever since it has come into our lives. But still we can't remove ourselves from it, because my husband and I love it very much, just like our own children.

Whenever we think of removing it from ourselves for a few days, then a lot of tense things start roaming in our mind. So my husband and I together decided that as long as it is in our lives, we will never take it away from ourselves. Even if we have to leave our own desires unfulfilled for that.

 My husband even goes somewhere for a few days, but I can not go because I can understand his every move very well. I can easily understand its hunger and thirst which no one else can understand. That's why I accept all the trouble and loss, but I do not approve of taking Sammy away from myself.

Friends, if there is someone in your life who is very special to you and you cannot live without him. If you can bear all the trouble for him and can bear the loss, then please do comment............  Thank you.😊

Monday, July 25, 2022

No one can understand the pain of a girl.........एक लड़की का दर्द कोई भी नहीं समझ सकता।

 

Friends, nowadays a love story has become very famous in Bihar.  It has also become a big issue.  In her love story, the girl's name is Aarti and the boy's name is Chhotu, who has been murdered by the girl's family members.  I didn't want me to write anything about it, but I saw and heard so much about it that I can't live without writing about it anymore.

I am not writing in my article about the love story of that girl or her family members, because it is a matter of the girl's mutual and her family and administration.  They will solve it themselves.  Nor do I want to defame him by writing his personal things or anything else.  All I want is that that boy gets justice and the real culprit should be punished.

My main purpose of writing this article is from those people who day and night that girl whose name is Aarti, who is completely immersed in sorrow, people are asking her very bad questions.  Those people are bent on ruining that girl's life by becoming media people.  I was getting so angry after hearing the questions of some of them who are calling themselves media people that if they were in front of me, I would have killed them with two-three slaps.  Those people are trying to snatch the support of that girl from all sides, forgetting humanity, just to increase the views and subscribers on their channel.

One, the love of that girl is no longer in this world.  Second, his family has turned against him, they want to kill him too.  And now that the girl's support is her boyfriend's parents, then some shameless media people want to snatch her last resort from that girl and her lover's family by asking awkward questions.

Those shameless people who are trying to prove that the girl is wrong in every way, she has done wrong by love, my question to those people is if the girl would have supported her guilty family members in such a situation.  Would that girl be good in his eyes?  Those shameless media people say that one should not love, one should support their parents.  That girl cheated on her parents.  I want to know from those shameless people that when this love is shown in TV and movies, they spend money and watch, enjoy, at that time it is a lot of fun, then they do not speak anything.  And if the girl of the village does the same thing, then how can it be wrong?

You guys are trying to prove that by becoming media people, if Aarti is called to meet Chotu at 2:00 in the night, then it is wrong.  Ok let's assume that this is wrong.  But when you see the same thing in movies, there is a lot of happiness. 

 It is wrong to love in your eyes, it is wrong to meet, if parents are guilty then speaking against them is wrong, then what is right in your view?  Is it right in your view to support the criminals?

Let's assume that the girl called her lover to the house in the middle of the night, which is wrong, but is it right to punish her for this mistake with her life. 

 Today that girl has lost her love, her parents have turned against her, the future of that girl is not known, knowing all this, you people are justifying her by asking strange questions to her.  By asking awkward questions about the girl from her lover's family, you want to take away her support from that girl by proving that girl wrong in front of them.  Are you guys doing this right?  How can you forget humanity and become so selfish? Have some humanity.

Today, even if this girl had supported her family after the death of her lover, even then you who are calling yourself big media people, you would not let it live in peace.  Even then you would defame it badly, defame love.  You guys never let a right person live in peace under any circumstances. 

 Had that girl been with her family today, he would have said that a girl cheated on her lover, pretending to be in love with him and killed him.  And even when that girl is trying to get justice for her lover, you are calling her wrong.

If a girl fights with her parents for her love, then that girl is said to be childless, her character gets stained.  Even if the same girl gives up her love for her parents, she is still called a cheater.  In every situation, a girl is held wrong.  So please someone tell me how to make a girl look good in someone's eyes, what to do, what to fight for, where to go.  Please someone answer me this question................... please comment................Thank you☹️

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

दोस्तों आजकल बिहार में एक लवस्टोरी बहुत फेमस हो रखी है। वह एक बहुत बड़ी मुद्दा भी बन चुकी है। उसक लवस्टोरी में लड़की का नाम आरती और लड़के का नाम छोटू है, जिसकी हत्या लड़की के परिवार वालों ने कर दी है। मैं नहीं चाहती थी कि मैं इस बारे में कुछ भी लिख, लेकिन मैंने इस चीज को इतना देखा और सुना कि मैं अब इसके बारे में लिखे बिना रह भी नहीं सकते।

मैं अपने आर्टिकल में उस लड़की की लव स्टोरी या फिर उसके परिवार वालों के बारे में नहीं लिख रही हूं, क्योंकि यह लड़की का आपस का और उसके परिवार का और प्रशासन का मामला है। वह लोग खुद इसे सुुलझाएंगे। ना ही मैं उनके पर्सनल चीजें को या फिर कुछ और लिख कर उन्हें बदनाम करना चाहती हूं। मैं तो बस यही चाहती हूं कि उस लड़का को न्याय मिले और असली गुनहगार को सजा मिले।

मेरा इस आर्टिकल को लिखने का मेन मकसद उन लोगों से है जो दिन रात उस लड़की जिसका नाम आरती है जो अभी पूरी तरह से गम में डूबी हुई है लोग उसे बहुत बुरे बुरे सवाल कर रहे हैं। वह लोग मीडिया वाले बनकर उस लड़की की जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उनमें से कुछ लोग जो खुद को मीडिया वाले कह रहे हैं उनके सवाल सुनकर मुझे इतना गुस्सा आ रहा था कि अगर वह मेरे सामने होते तो मैं उन्हें दो-तीन तमाचे तो जरूर मार देती। वो लोग इंसानियत भूलकर सिर्फ अपने चैनल पर व्यंजन और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए उस लड़की का हर तरफ से सहारा छीनने की कोशिश में लगे हुए हैं।

एक तो उस लड़की का प्यार अब इस दुनिया में नहीं रहा। दूसरा उसके परिवार वाले उसके खिलाफ हो गए हैं, वह उसे भी मार देना चाहते हैं। और अब जब उस लड़की का सहारा उसके प्रेमी के मां बाप बने हुए हैं तो यह कुछ बेशर्म मीडिया वाले उस लड़की और उसके प्रेमी के परिजन से अटपटा सवाल पूछ कर उस लड़की से उसका आखिरी सहारा भी छीन लेना चाहते हैं।

 उन बेशर्म लोग जो हर तरह से यह साबित करने की कोशिश में लगे हुए है कि वह लड़की गलत है,उसने प्यार करके गलत किया है, उन लोगों से मेरा यह सवाल है कि क्या अगर लड़की ऐसी स्थिति में अपने दोषी परिजन का साथ देती तो क्या वह लड़की उनकी नजर में अच्छी होती। वह बेशर्म मीडिया वाले यह कहते हैं कि प्यार नहीं करना चाहिए, अपने मां-बाप का साथ देना चाहिए। उस लड़की ने अपने मां-बाप को धोखा दिया। मैं उन बेशर्म लोगों से यह जानना चाहती हूं कि जब यही प्यार टीवी और फिल्मों में दिखाया जाता है तो पैसा लगाकर देखते हैं, इंजॉय करते है, उस समय तो बड़ा मजा आता है, तब तो कुछ नहीं बोलते। और अगर यही प्या गांव की लड़की करे तो गलत कैसे हो सकता है?

तुम लोग मीडिया वाले बन कर यह साबित करने पर लगे हुए हो कि आरती 2:00 बजे रात में छोटू को मिलने बुलाई तो यह गलत है। ठीक है चलो मान लेते हैं कि यह गलत बात है। लेकिन जब तुम इसी चीज को फिल्मों में देखते हो तो बड़ी खुशी होती है।

  तुम्हारी नजर में प्यार करना गलत है, मिलना गलत है, अगर मां-बाप दोषी हैं तो उनके खिलाफ बोलना गलत है, तो सही क्या है तुम्हारी नजर में? क्या गुनाहगारो का साथ देना सही है तुम्हारी नजर मे?

चलो मान लिया उस लड़की ने आधी रात को अपने प्रेमी को घर पर बुलाया जो कि गलत है, लेकिन क्या उसकी इस गलती की सजा उसकी जान लेकर देना यह सही है। 

आज उस लड़की ने अपने प्यार खो दिया, उसके मां-बाप उसके खिलाफ हो गए, उस लड़की के भविष्य का पता नहीं, इतना सब जानते हुए भी तुम लोग उससे अटपटे सवाल पूछकर उसे गलत ठहरा रहे हो। उसके प्रेमी के परिजन से लड़की के बारे में अटपटे सवाल पुछकर उस लड़की को उनके सामने गलत साबित करके उस लड़की से उसका सहारा छीन लेना चाहते हो। क्या यह तुम लोग सही कर रहे हो? तुम लोग इंसानियत भूल कर इतना खुदगर्ज कैसे हो सकते हो?थोड़ी तो इंसानियत रखो।

आज अगर यही लड़की प्रेमी के मारे जाने के बाद अगर अपने परिवार का साथ देती तो भी तुम जो खुद को बड़े मीडिया वाले कह रहे हो तुमलोग इसे चैन से नहीं जीने देते। तब भी तुम इसे बुरी तरह बदनाम करते, प्यार को बदनाम करते। तुम लोग किसी भी हाल में एक सही इंसान को चैन से जीने नहीं देते। 

अगर वो लड़की आज अपने परिजन के साथ होती तो बोलते कि एक लड़की ने अपने प्रेमी को धोखा दिया, उससे प्यार का नाटक करके उसे मार दिया। और जब वह लड़की अपने प्रेमी को न्याय दिलवाने में लगी है तब भी तुम उसे गलत ही कह रहे हो।

अगर एक लड़की अपने मां-बाप से अपने प्यार के लिए लड़े तो उस लड़की को कुलहीन बोला जाता है, उसके चरित्र पर दाग लग जाती है। अगर वही लड़की अपने मां बाप के लिए अपने प्यार को छोड़ दे तब भी वह धोखेबाज कहलाती है। हर सिचुवेेशन मे एक लड़की  कोगलत ही ठहराया जाता है। तो कृपया कोई मुझे यह बताओ कि एक लड़की किसी की नजर में अच्छा कैसे बने, क्या करें, किसके लिए लड़े, कहां जाए। कृपया कोई मुझे इस सवाल का जवाब दें। ..........कमेंट जरूर करे।.......धन्यवाद ।🙁

Tuesday, July 19, 2022

If every dream comes true then what will be the difference between life and dream...........अगर हर सपना पूरा हो जाए तो जिंदगी और सपने में फर्क ही क्या रहेगा।.

 

Friends, we all know that every thought in our life is not fulfilled.  Some wishes are fulfilled, some thoughts remain unfulfilled.

  They say that if every dream comes true then what will be the difference between life and dream?

If every dream of a person starts being fulfilled in his life, then instead of working hard in his life, instead of doing some work, he will be engaged in dreaming only.

I also saw many dreams in my life, some of them were fulfilled and some are still incomplete.  Some of my dreams are such that I keep trying to fulfill even today and some cannot fulfill even if I want to live like this.  Because there are some dreams which you can fulfill anytime and some dreams are such that there is a certain time to fulfill them.  If that time passes, you will never be able to complete it even if you want to.

There are many people in this world who think good for everyone, but there are some people who think only for their own good.  They only dream of good and always think bad for those they consider as their enemy.  So if in such a situation their every dream starts coming true, then the world will be in a very bad condition.  Therefore, it is not necessary to fulfill every dream of human beings to maintain the balance of this world.

We humans have no limit to think, because we have no control over our thinking.  When our mind is good we think good, and when our mind is sad we think bad.  In such a situation, if our thinking starts fulfilling our dreams all the time, then it can harm us too.  That's why maybe God has made this rule of this world that every dream of everyone in this world cannot be fulfilled.

Friends, that's why our elders than us teach us to always have good thinking, always have good dreams. Because good thinking and good dreams are mostly fulfilled and God also helps us to fulfill it. So always keep positive thinking.................................. Thank you!

🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️🍀🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में हमारी हर सोच पूरी नहीं होती। कुछ इच्छाएं कुछ सोच पूरी होती है तो कुछ अधूरी रह जाती है। 

वो कहते हैं ना कि अगर हर सपना पूरी हो जाए तो जिंदगी और सपने में फर्क ही क्या रहेगा?

अगर इंसान की जिंदगी में उसके हर सपना पूरा होने लगे तो वह अपने जीवन में मेहनत करने के बजाय कुछ काम करने के बजाय सिर्फ सपने देखने में लगा रहेगा।

मैंने भी अपने जीवन में बहुत सारे सपने देखे, उनमे से कुछ पुरी हुई और कुछ आज भी अधूरी है। मेरे कुछ सपने ऐसे हैं जिन्हें मैं आज भी पूरा करने की कोशिश में लगी रहती हूं और कुछ ऐसे जीने में चाहकर भी पूरा नहीं कर सकती। क्योंकि कुछ सपने ऐसे होते जिन्हे आप कभी भी पूरा कर सकते हैं और कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए निश्चित वक्त होता है। अगर वह समय बीत जाए तो आप उसे चाहकर भी कभी पूरा नहीं कर पाएंगे।

इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सब का भला सोचते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ अपना भला सोचते हैं। सिर्फ पने अच्छे का सपना देखते हैं और वह जिसे अपना दुश्मन मानते हैं उनके लिए हमेशा बुरा सोचते हैं। तो अगर ऐसे में उनका हर ख्वाब पूरा होने लगे तो दुनिया का बहुत बुरा हाल हो जाएगा। इसलिए इस दुनिया का संतुलन बनाए रखने के लिए इंसानों के हर सपने को पूरा हो जाना   जरूरी नहीं है।

हम इंसानों की सोचने की हद नहीं होती, क्योंकि हमारी सोच पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता। जब हमारा मन अच्छा हो तब हम अच्छा सोचते हैं, और जब हमारा मन दुखी होता है तब हम बुरा सोचते हैं। अगर ऐसे में हर वक्त हमारी सोच हमारे सपने पूरे होने लगे तो उससे हमारा भी नुकसान हो सकता है। इसलिए शायद भगवान ने इस दुनिया का यह नियम बनाया होगा कि इस दुनिया में हर किसी का हर सपना पूरा नहीं हो सकता।

दोस्तों शायद इसीलिए हमारे हमसे बड़े लोग हमें यह सीख देते हैं कि हमेशा अच्छी सोच रखो, हमेशा अच्छे सपने देखो। क्योंकि अच्छी सोच और अच्छे सपने ज्यादातर पूरे होते हैं और इसे पूरा होने में भगवान भी हमारी मदद करते हैं। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच रखे।.............. धन्यवाद!😊

Thursday, July 14, 2022

Sometimes even strangers prove to be more than our loved ones.............कभी-कभी पराए लोग भी हमारे लिए अपनों से कहीं बढ़कर साबित होते हैं।

 

Friends, we have all heard this and have also seen that in troubles, in our sorrows, our own people are with us, they help us.  But who are they?  In today's article, I am writing about this topic and along with writing I have also tried that you can understand these things very well.

Often we believe and know that we have our own family members with whom we have a blood relation.  We are our own and only our family members help us in bad times.  But does it really happen?  Do the people of our family whom we consider as our own, only they help us at the time of sorrow, at the time of troubles.

Many things have happened to me in my life from which I have learned a lot.  One of those things was also that who are your own and other people.  I am sharing the same things with you guys.

We are not only our family members, but we also have our own foreign people who think about our good and bad.  Support us in troubles and get us out of troubles.  We do not have blood relation with them, but sometimes they prove to be more than blood relation for us.

Sometimes there comes a time in our life when the members of our family whom we always consider as ours leave us in sorrow and troubles.  Sometimes the cause of that pain and suffering was also the same.Those from whom we have hopes, whom we always consider as the support of our happiness and sorrow, those same people leave us alone when their work is done.

And sometimes in the same time of sorrow, we find some such foreign people who make us feel more belonging to us than our loved ones.  He supports us in troubles, does not let us feel lonely, gives us advice on our good and bad.

Then at that time we understand that by having a blood relation one does not belong to oneself, being a member of a family does not belong to one.  Ours is the one who understands us, gives us a sense of belonging, due to which our courage increases, that is our own.  And sometimes this feeling is given to us by strangers whom we have known for only a short time.

When I was young, my uncle and his sons together troubled my father a lot, caused a lot of grief.  They treated my father very badly.  Then at that time there was an uncle of my village whom my father had known for some time, he helped my father.  Took my father out of trouble and taught my uncle a lesson.

Friends who are your own, they will never covet anything from you.  He will never advise you to go on the wrong path for his own benefit.  He will support you in every time when all the people leave you.

When you have a lot of money, you have a name, then at that time you will have many people to call you your own.  But as soon as trouble comes on you, you will have sorrow, then at that time all those people will be away from you who considered you as their own for your money for their own meaning.  If you have someone with you in your troubles, then no one can be yours for you more than that person.  That person is only your own.

Sometimes we are very afraid of troubles when bad times come.  But sometimes even those bad times give us a lot of good and teach us a lot of good things, such as recognition of ourselves and others.  Whenever a bad time comes in your life, in that bad time, you will leave those who really belong to you in your life, and those who are only your own to say, will take them away from you........................... Thank you 😊

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

दोस्तों यह तो हम सबने सुना है और देखा भी है कि मुसीबतों में, हमारे दुख में हमारे अपने ही हमारे साथ होते हैं, वही हमारी मदद करते हैं। लेकिन ये अपने होते कौन हैं? आज के आर्टिकल में मैं इसी टॉपिक बारे में लिख रही हूं और लिखने के साथ मैने ये भी कोशिश की है कि आप इन बातों को अच्छी तरह से समझ सके।

अक्सर हम यही मानते और जानते हैं कि हमारे अपने हमारे परिवार के सदस्य होते हैं जिनसे हमारा खून का रिश्ता होता है। हमारे अपने वही होते हैं और बुरे वक्त में भी हमारे परिवार के सदस्य ही हमारी मदद करते हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? क्या मुसीबतों के वक्त दुख के वक्त हर समय हमारे परिवार के लोग जिन्हें हम अपना मानते हैं, सिर्फ वही हमारी मदद करते है।

मेरे जीवन में मेरे साथ बहुत सी चीजें हुई है जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा भी है। उनमें से एक चीज ये भी थी कि अपने और पराए कौन होते हैं। वही बातें मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।

हमारे अपने सिर्फ हमारे परिवार के सदस्य ही नहीं होते, बल्कि हमारे अपने वो पराए लोग भी होते हैं जो हमारे अच्छे बुरे का सोचते हैं। मुुसिबतो में हमारा साथ देते हैं और हमें मुसीबतों से निकालते हैं। उनसे हमारा खून का रिश्ता नहीं होता, लेकिन कभी-कभी वह हमारे लिए खून के रिश्ते से कहीं बढ़कर साबित होते हैं।

कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा वक्त आता है जब हमारे परिवार के सदस्य जिन्हे हम हमेशा अपना मानते हैं वही दुख और तकलीफों में हमारा साथ छोड़ देते हैं। कभी कभी उस दुख और तकलीफों का कारण भी वही होते।जिनसे हमें उम्मीदें होती हैं जिन्हें हम हमेशा अपने सुख दुख का सहारा मानते हैं, वही लोग अपना काम निकल जाने पर हमें अकेला छोड़ देते हैं।

और कभी-कभी उसी दुख के समय में हमें कुछ ऐसे पराए लोग मिल जाते हैं जो हमें हमारे अपनों से बढ़कर हमें अपनापन का एहसास कराते हैं। वह मुसीबतों में हमारा साथ देते हैं, हमें अकेलापन महसूस नहीं होने देते, हमारे अच्छे बुरे की हमें सलाह देते हैं।

तब उस वक्त हमें यह समझ आता है कि खून के रिश्ते होने से कोई अपना नहीं होता, परिवार का सदस्य होने से कोई अपना नहीं होता। अपना वह होता है जो हमें समझे, हमें अपनापन का एहसास दिलाए, जिसके होने से हमारी हिम्मत बढ़े, वह होता है अपना। और कभी-कभी यह एहसास हमें वह पराए लोग दे जाते हैं जिन्हें हम बस कुछ समय से ही जानते है।

जब मैं जब छोटी थी तो मेरे चाचा जी और उनके बेटो ने मिलकर मेरे पापा को बहुत परेशान किया, बहुत दुख दिए। मेरे पापा के साथ उन लोगों ने बहुत गलत व्यवहार किया। तब उस वक्त मेरे गांव के एक चाचा जी थे जिन्हे मेरे पापा बस कुछ समय से जानते थे, उन्होंने मेरे पापा की मदद की। मेरे पापा को मुसीबतों से निकाला और मेरे चाचा जी को सबक सिखाया।

दोस्तों जो आपके अपने होंगे वह कभी भी आपसे किसी भी चीज का लालच नहीं करेंगे। वह अपने फायदे के लिए कभी भी आपको गलत राह पर जाने की सलाह नहीं देंगे। वो आपके हर उस वक्त में आपका साथ देंगे जिस वक्त सारे लोग आपका साथ छोड़ देंगे।

जब आपके पास बहुत सारे पैसे होंगे, आपका नाम होगा तो उस वक्त आपको अपना कहने और अपना मानने के लिए आपके पास बहुत सारे लोग होंगे। लेकिन जैसे ही आप पर मुसीबत आएगी, आपके पास दुख होगा तो उस वक्त वह सारे लोग आपसे दूर हो जाएंगे जिन्होंने आपसे अपने मतलब के लिए आपके पैसों के लिए आपको अपना माना था। अगर आपके मुसीबत में दुख में आपके साथ कोई है तो उस इंसान से बढ़कर आपके लिए अपना कोई नहीं हो सकता। वही इंसान सिर्फ आपका अपना हैं।

कभी-कभी हम बुरा वक्त आने पर मुसीबते आने पर बहुत डरते हैं। लेकिन कभी-कभी वह बुरा वक्त भी हमें बहुत कुछ अच्छा दे जाता है और बहुत कुछ अच्छा सिखा भी जाता है, जैसे कि अपने और पराए की पहचान। आपकी जिंदगी में जब भी बुरा वक्त आएगा उस बुरे वक्त में आपकी जिंदगी में आपके जो सच में अपने हैं उन्हे आपके पास छोड़ देगा, और जो आपके सिर्फ कहने को अपने होंगे, उन्हें आपसे दूर कर देगा।.................धन्यवाद 😊

Tuesday, July 5, 2022

With changing times, our desires also change............बदलते समय के साथ हमारी इच्छाएं भी बदल जाती है।

 Friends, in today's article, we can describe the topic about which I am writing in many ways.  Today I am expressing this topic in front of you by writing some things related to my life. 

 Friends, we all know that time is always changing and with this it is also true that along with time, our thoughts and desires also change.  When good times are going on in our life, we think very well.  Have big desires in your mind and fulfill them too.  But when bad times are going on in our life, then we have less power to think and understand, we are in tension.  As for desires, even at that time our desires are big, but due to bad times, we kill our desires and think according to time.

Now let me tell you about myself!  When I was a child, my grandfather was alive, the conditions in my house were very good at that time or we can also do that we were having a very good time.  At that time I studied in a big school.  I wanted to read and write and become a doctor.  But when my grandfather passed away, the situation in my house became very bad.  Papa also used to do government job, but he did not get salary on time and he used to get very less money for the month.

Due to which the situation in our house became very bad after the death of Grandfather, which means that our bad times had started.  When I started to understand that the situation in my house was bad, I started to end my desire to become a doctor, because I knew that it takes a lot of money to become a doctor, which my parents did not have.  So I ended my desire within myself.

When my grandfather was alive, all our brothers and sisters used to make big demands.  I have to eat this, I have to wear that, I have to go out there and our demand is also fulfilled.  But as soon as Grandfather died, there was no one to help my father.  Due to this the financial condition of our house had deteriorated.  In those bad times, we brothers and sisters also stopped demanding things from our parents.  We used to eat the food we got, used to be happy wearing what we got to wear, and did not even talk about traveling.  But the sudden change had upset our mother.

We were also very sad to see all this.  Accordingly, we have absorbed every dream within ourselves, but just the way life was going, we kept finding ways to be happy in it.  

After some time we had a good time.  Papa got an increase in salary and started getting it on time too.  Seeing our good times, a new desire began to arise in us again, which our parents also helped us in fulfilling, but the bad time we had spent, that bad time is forever in our mind.  It was a bad time, but it taught us a lot.

Friends, everything changes in life, even time, desires also all things keep changing, but a person should never change.  Sometimes it happens that a person starts boasting in good times, but this should not be done.  Always keep the thought in you that time always changes.  If today is good then sometimes it will be bad and tomorrow is bad then today will be good too.  That's why one should never be arrogant in good times and panic in bad times............................  Thank you!😊🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं जिस टॉपिक के बारे में लिख रही हूं उसे हम बहुत तरह से डिस्क्राइब कर सकते हैं। मैं आज इस टॉपिक को अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें लिखकर आपके सामने व्यक्त कर रही हूं। 

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि वक्त हमेशा बदलता रहता है और इसके साथ यह भी सच है कि वक्त के साथ-साथ हमारी सोच इच्छाएं भी बदलती रहती है। जब हमारे जीवन में अच्छा वक्त चल रहा होता है तो हम बहुत अच्छा सोचते हैं। अपने मन में बड़ी-बड़ी इच्छाएं रखते हैं और उसे पूरा भी करते हैं. लेकिन जब हमारे जीवन में बुरा वक्त चल रहा होता है तब हममें सोचने और समझने की शक्ति कम हो जाती है,  हम टेंशन में होते हैं। रही बात इच्छाओं की तो उस वक्त भी हमारी इच्छाएं बड़ी ही होती है, लेकिन बुरे वक्त के कारण हम अपनी इच्छाओं को मार देते हैं और वक्त के हिसाब से सोचते हैं।

अब मैं अपने बारे में बताती हूं! जब मैं बच्ची थी, मेरे दादाजी जिंदा थे तो उस समय मेरे घर के हालात बहुत अच्छे थे या फिर ऐसा भी कर सकते हैं कि हमारा वक्त बहुत अच्छा चल रहा था। उस समय मैं बड़े स्कूल में पढ़ती थी। मैं पढ़ लिख कर डॉक्टर बनने की इच्छा रखती थी। लेकिन जब मेरे दादा जी का देहांत हो गया, मेरे घर के हालात बहुत खराब हो गई। पापा की भी सरकारी नौकरी करते थे, लेकिन उन्हें वेतन समय पर नहीं मिलता था और उन्हें महीने के पैसे बहुत कम मिलते थे।

जिस कारण दादाजी के मरने के बाद हमारे घर के हालात बहुत खराब हो गए, मतलब हमारा बुरा वक्त शुरू हो गया था। जब मैं यह समझने लगी कि मेरे घर के हालात खराब है तो मैं अपने डॉक्टर बनने की इच्छा को खत्म करने लगी, क्योंकि मुझे पता था कि डॉक्टर बनने में बहुत पैसे लगते हैं जो मेरे मां-बाप के पास नहीं हैहै. तो मैंने अपनी इच्छा को अपने अंदर खत्म कर दिया।

जब मेरे दादाजी जिंदा थे तब हम जितने भी भाई बहन थे सब बड़े-बड़े डिमांड किया करते थे। मुझे यह खाना है, मुझे वह पहनना है, मुझे वहां घूमने जाना है और हमारी डिमांड पूरी भी होती है। लेकिन दादा जी के मरते ही मेरे पापा की मदद करने वाला कोई नहीं था। इसी कारण हमारे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उस बुरे वक्त में हम भाई बहनों ने अपने मम्मी पापा से चीजों की डिमांड करना भी बंद कर दिया। हमे जो मिला खाने को हम खा लेते थे, जो पहनने को मिलता वह पहन कर खुश रहते, और घूमने की तो बात करते ही नहीं थे। लेकिन अचानक से आए बदलाव ने हमारी मम्मी को परेशान कर दिया था।

यह सब देखकर हमें भी बहुत दुख होता था। उस हिसाब से हमने अपने हर सपने को अपने अंदर ही समेट लिया,ब बस जिस तरह से जिंदगी कट रही थी, उसी में खुश होने के तरीके निकालते रहते। 

कुछ बीतने के बाद हमारा वक्त अच्छा आया। पापा को वेतन में बढ़ोतरी हुई और समय पर भी मिलने लगा। अपने अच्छे वक्त देख कर हमारे अंदर फिर से नयी नयी इच्छा उत्पन्न होने लगी, जिसे पूरा करने में हमारे मम्मी पापा ने हमारी मदद भी कि, लेकिन जो बुरा वक्त हमने काटा था वह बुरा वक्त हमारे मन में हमेशा के लिए बस है। वह बुरा वक्त जरूर था, लेकिन उसने हमें बहुत कुछ सिखा दिया।

दोस्तों जिंदगी में हर चीज बदलती है, वक्त भी, इच्छाएं भी सारी चीजें बदलती रहती है, पर एक इंसान को कभी नहीं बदलना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई इंसान अच्छे वक्त में घमंड करने लगता है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आप अपने अंदर हमेशा इस सोच को बनाए रखें कि वक्त हमेशा बदलता है। अगर आज अच्छा है तो कभी बुरा भी होगा और कल बुरा है तो आज अच्छा भी होगा। इसलिए कभी भी अच्छे वक्त पर घमंड और बुरे वक्त पर घबराना नहीं चाहिए। धन्यवाद!😊

Saturday, July 2, 2022

Is the love of that time really true?.............उस समय का प्यार क्या वाकई में सच्चा होता है?

 Friends, we all definitely fall in love with someone or the other in life.  Some people fall in love in childhood and some people fall in love after maturity.  But what is love and when does it happen?  This is what we will talk about in today's article.  

You must have seen that if you have a friend or relative or you can be yourself, who has fallen in love at the age of 13 or 14, then at that time you think that you have fallen in true love.  But does it really happen?

It seems to me that the love of that time was not true.  Because at an age when you do not know yourself well, how can you recognize someone else at that age.  How can you know its right and wrong?  At this age, there is no love but an attraction which we start to understand as love.  Because that age is the time when our body is growing, we feel various changes in our body.  Our mind is also unaware of many things.  We are learning to differentiate between things.  We are unaware of many things in the world at that time.  At that point we just feel that we are right, what we are doing is right and we are smart enough to not allow anything wrong to happen to us.  

But the truth is that at that age of thirteen and fourteen we are ignorant of worldliness.  We have very little ability to judge things.We get obsessed with just about everything, that too for a while.  

When we fall in love at this age, we are in the air for a few days.  We don't care about the world.  If at that time someone stops us for this thing, then we start misunderstanding that person, we consider him as our enemy.  But never think that the person who is stopping us has seen the world more than us.  He has more wisdom than us.  We cannot think of all this, because that age is like this.

Sometimes some people ruin themselves in the name of love at a very young age due to this thinking.  Neither he is able to focus on his career, nor on anything else.  He just thinks that he has found true love, he is intelligent, he will handle everything himself, he will do it.  But after a few days it turns out that he could not do anything.

It is very difficult to have true love at this age.  Because at this age there is no love but attraction, which happens to someone else today and tomorrow to someone else, so at this age you should not waste your life considering this attraction as love.

Love is that after which there is no love for anyone again.  When there is true love for someone, then that person does a lot of good for that love.  Focuses on his career so that he becomes a good and successful person, so that his love can be proud of him.

After having true love, no matter how beautiful and wonderful person comes in front of you, you should not make any difference to him.  Because whoever you have fallen in love with, there is no one better and more beautiful than you.  True love comes to you when you become a mature person.  You come to know the difference between good and bad, you start understanding things.It doesn't happen that just saw and fell in love.  It is not love, it is just an attraction, which feels good only for a short time.  After some time we start getting bored. 

 After having true love, we never get boredom feeling from that person.  True love is always true and good.............  Thank you!😊

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

दोस्तों हम सभी को लाइफ में कभी न कभी किसी न  किसी से प्यार जरूर होता है। किसी को बचपन में ही किसी से प्यार हो जाता है और कुछ लोगों को मैच्योर होने के बाद प्यार होता है। लेकिन प्यार क्या होता है और कब होता है? आज की आर्टिकल में हम यही बात करेंगे। 

आपने यह जरूर देखा होगा कि आपके दोस्त हो या रिलेटिव या आप खुद भी हो सकते हैं, जिसे 13 या 14 साल की उम्र में ही प्यार हो गया हो, तो आप उस समय यह सोचते हैं कि आपको सच्चा प्यार हो गया। पर क्या वाकई ऐसा होता है?

मुझे ऐसा लगता है कि उस समय का प्यार सच्चा नहीं होता. क्योंकि जिस उम्र में आप खुद को अच्छे से नहीं पहचानते उस उम्र में आप किसी दूसरे को कैसे पहचान सकते हैं। उसके सही गलत को कैसे जान सकते हैं। इस उम्र में प्यार नहीं बल्कि एक आकर्षण होता है जिसे हम प्यार समझने लगते हैं. क्योंकि वह उम्र ही ऐसा होता है जिस समय हमारा शरीर ग्रोथ कर रहा होता है हम अपने शरीर में तरह तरह के बदलाव को महसूस करते हैं। हमारा दिमाग भी बहुत सी चीजों से अनजान होता है। हम चीजों में फर्क करना सीख रहे होते हैं। हम उस समय दुनिया की बहुत सी चीजों से अनजान होते हैं। उस समय हमें बस यही लगता है कि हम सही है, हम जो कर रहे हैं वह सही है और हम इतने समझदार हैं कि हम अपने साथ कुछ गलत नहीं होने दे सकते। 

पर सच यह है कि उस तेरह चौदह साल की उम्र में हम दुनियादारी से अनजान होते हैं। हममें चीजों को परखने की क्षमता बहुत कम होती है।बस हर चीज के लिए हममें जुनून सवार हो जाता है, वह भी कुछ समय के लिए. 

जब हमें इस उम्र में प्यार होता है तो कुछ दिन के लिए हम हवा में होते हैं। हम दुनिया से मतलब ही नहीं रखते। अगर उस समय हमें इस चीज के लिए कोई रोकता टोकता है तो हम उस इंसान को गलत समझने लगते हैं, हम उसे अपना दुश्मन मान बैठते हैं। लेकिन यह कभी नहीं सोचते कि जो इंसान हमें रोक टोक कर रहा है, उसने हमसे कहीं ज्यादा दुनिया देखी है। उसमें समझदारी हमसे कहीं ज्यादा है। यह सब हम नहीं सोच पाते, क्योंकि वह उम्र ही ऐसा होता है।

कभी-कभी कुछ लोग इसी सोच के कारण बहुत कम उम्र में ही प्यार के नाम पर खुद को बर्बाद कर लेते हैं. ना वह अपने करियर पर फोकस कर पाते हैं, ना ही किसी और चीज पर. बस उन्हें लगता है कि उन्हें सच्चा प्यार हो गया है, वह समझदार है, वह खुद ही हर चीज को वह संभाल लेंगे, कर लेंगे। लेकिन कुछ दिनों बाद पता चलता है कि वह कुछ नहीं कर पाए।

इस उम्र में सच्चा प्यार होना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि इस उम्र में प्यार नहीं अट्रैक्शन होता है, जो आज किसी और से और कल किसी और से हो जाता है, तो इस उम्र में आप इस अट्रेक्शन को प्यार मानकर अपनी जिंदगी को बर्बाद ना करें।

प्यार वह होता है जिसके बाद फिर किसी से प्यार नहीं होता। जब किसी से सच्चा प्यार होता है तो वह इंसान उस प्यार के खातिर बहुत कुछ अच्छा करता है। अपने कैरियर पर फोकस करता है ताकि वह एक अच्छा और कामयाब इंसान बन जाए, ताकि उसके प्यार को उस पर गर्व हो।

सच्चा प्यार होने के बाद आपके सामने कितना भी कोई सुंदर और बढ़िया इंसान क्यों ना आया जाए, आपको उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. क्योंकि आपको जिससे भी प्यार हुआ है आपके लिए उससे अच्छा और सुंदर कोई नहीं होता। सच्चा प्यार आपको उस समय होता है जब आप एक मैच्योर इंसान बन जाते हैं। आपको अच्छे बुरे में फर्क करना आ जाता है, आप चीजों को समझने लगते हैं।ऐसा नहीं होता कि बस देखा और प्यार हो गया। वह प्यार नहीं होता, वह तो सिर्फ एक अट्रैक्शन होता है, जो कुछ समय के लिए ही अच्छा लगता है। कुछ समय बितने के बाद हमें बोरियत लगने लगती है। 

सच्चा प्यार होने के बाद उस इंसान से हमें कभी भी बोरियत वाली फीलिंग नहीं आती। सच्चा प्यार हमेशा सच्चा और अच्छा होता है।............. धन्यवाद!❤