expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, July 19, 2022

If every dream comes true then what will be the difference between life and dream...........अगर हर सपना पूरा हो जाए तो जिंदगी और सपने में फर्क ही क्या रहेगा।.

 

Friends, we all know that every thought in our life is not fulfilled.  Some wishes are fulfilled, some thoughts remain unfulfilled.

  They say that if every dream comes true then what will be the difference between life and dream?

If every dream of a person starts being fulfilled in his life, then instead of working hard in his life, instead of doing some work, he will be engaged in dreaming only.

I also saw many dreams in my life, some of them were fulfilled and some are still incomplete.  Some of my dreams are such that I keep trying to fulfill even today and some cannot fulfill even if I want to live like this.  Because there are some dreams which you can fulfill anytime and some dreams are such that there is a certain time to fulfill them.  If that time passes, you will never be able to complete it even if you want to.

There are many people in this world who think good for everyone, but there are some people who think only for their own good.  They only dream of good and always think bad for those they consider as their enemy.  So if in such a situation their every dream starts coming true, then the world will be in a very bad condition.  Therefore, it is not necessary to fulfill every dream of human beings to maintain the balance of this world.

We humans have no limit to think, because we have no control over our thinking.  When our mind is good we think good, and when our mind is sad we think bad.  In such a situation, if our thinking starts fulfilling our dreams all the time, then it can harm us too.  That's why maybe God has made this rule of this world that every dream of everyone in this world cannot be fulfilled.

Friends, that's why our elders than us teach us to always have good thinking, always have good dreams. Because good thinking and good dreams are mostly fulfilled and God also helps us to fulfill it. So always keep positive thinking.................................. Thank you!

🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️🍀🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में हमारी हर सोच पूरी नहीं होती। कुछ इच्छाएं कुछ सोच पूरी होती है तो कुछ अधूरी रह जाती है। 

वो कहते हैं ना कि अगर हर सपना पूरी हो जाए तो जिंदगी और सपने में फर्क ही क्या रहेगा?

अगर इंसान की जिंदगी में उसके हर सपना पूरा होने लगे तो वह अपने जीवन में मेहनत करने के बजाय कुछ काम करने के बजाय सिर्फ सपने देखने में लगा रहेगा।

मैंने भी अपने जीवन में बहुत सारे सपने देखे, उनमे से कुछ पुरी हुई और कुछ आज भी अधूरी है। मेरे कुछ सपने ऐसे हैं जिन्हें मैं आज भी पूरा करने की कोशिश में लगी रहती हूं और कुछ ऐसे जीने में चाहकर भी पूरा नहीं कर सकती। क्योंकि कुछ सपने ऐसे होते जिन्हे आप कभी भी पूरा कर सकते हैं और कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए निश्चित वक्त होता है। अगर वह समय बीत जाए तो आप उसे चाहकर भी कभी पूरा नहीं कर पाएंगे।

इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सब का भला सोचते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ अपना भला सोचते हैं। सिर्फ पने अच्छे का सपना देखते हैं और वह जिसे अपना दुश्मन मानते हैं उनके लिए हमेशा बुरा सोचते हैं। तो अगर ऐसे में उनका हर ख्वाब पूरा होने लगे तो दुनिया का बहुत बुरा हाल हो जाएगा। इसलिए इस दुनिया का संतुलन बनाए रखने के लिए इंसानों के हर सपने को पूरा हो जाना   जरूरी नहीं है।

हम इंसानों की सोचने की हद नहीं होती, क्योंकि हमारी सोच पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता। जब हमारा मन अच्छा हो तब हम अच्छा सोचते हैं, और जब हमारा मन दुखी होता है तब हम बुरा सोचते हैं। अगर ऐसे में हर वक्त हमारी सोच हमारे सपने पूरे होने लगे तो उससे हमारा भी नुकसान हो सकता है। इसलिए शायद भगवान ने इस दुनिया का यह नियम बनाया होगा कि इस दुनिया में हर किसी का हर सपना पूरा नहीं हो सकता।

दोस्तों शायद इसीलिए हमारे हमसे बड़े लोग हमें यह सीख देते हैं कि हमेशा अच्छी सोच रखो, हमेशा अच्छे सपने देखो। क्योंकि अच्छी सोच और अच्छे सपने ज्यादातर पूरे होते हैं और इसे पूरा होने में भगवान भी हमारी मदद करते हैं। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच रखे।.............. धन्यवाद!😊

No comments:

Post a Comment