expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, July 5, 2022

With changing times, our desires also change............बदलते समय के साथ हमारी इच्छाएं भी बदल जाती है।

 Friends, in today's article, we can describe the topic about which I am writing in many ways.  Today I am expressing this topic in front of you by writing some things related to my life. 

 Friends, we all know that time is always changing and with this it is also true that along with time, our thoughts and desires also change.  When good times are going on in our life, we think very well.  Have big desires in your mind and fulfill them too.  But when bad times are going on in our life, then we have less power to think and understand, we are in tension.  As for desires, even at that time our desires are big, but due to bad times, we kill our desires and think according to time.

Now let me tell you about myself!  When I was a child, my grandfather was alive, the conditions in my house were very good at that time or we can also do that we were having a very good time.  At that time I studied in a big school.  I wanted to read and write and become a doctor.  But when my grandfather passed away, the situation in my house became very bad.  Papa also used to do government job, but he did not get salary on time and he used to get very less money for the month.

Due to which the situation in our house became very bad after the death of Grandfather, which means that our bad times had started.  When I started to understand that the situation in my house was bad, I started to end my desire to become a doctor, because I knew that it takes a lot of money to become a doctor, which my parents did not have.  So I ended my desire within myself.

When my grandfather was alive, all our brothers and sisters used to make big demands.  I have to eat this, I have to wear that, I have to go out there and our demand is also fulfilled.  But as soon as Grandfather died, there was no one to help my father.  Due to this the financial condition of our house had deteriorated.  In those bad times, we brothers and sisters also stopped demanding things from our parents.  We used to eat the food we got, used to be happy wearing what we got to wear, and did not even talk about traveling.  But the sudden change had upset our mother.

We were also very sad to see all this.  Accordingly, we have absorbed every dream within ourselves, but just the way life was going, we kept finding ways to be happy in it.  

After some time we had a good time.  Papa got an increase in salary and started getting it on time too.  Seeing our good times, a new desire began to arise in us again, which our parents also helped us in fulfilling, but the bad time we had spent, that bad time is forever in our mind.  It was a bad time, but it taught us a lot.

Friends, everything changes in life, even time, desires also all things keep changing, but a person should never change.  Sometimes it happens that a person starts boasting in good times, but this should not be done.  Always keep the thought in you that time always changes.  If today is good then sometimes it will be bad and tomorrow is bad then today will be good too.  That's why one should never be arrogant in good times and panic in bad times............................  Thank you!😊🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं जिस टॉपिक के बारे में लिख रही हूं उसे हम बहुत तरह से डिस्क्राइब कर सकते हैं। मैं आज इस टॉपिक को अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें लिखकर आपके सामने व्यक्त कर रही हूं। 

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि वक्त हमेशा बदलता रहता है और इसके साथ यह भी सच है कि वक्त के साथ-साथ हमारी सोच इच्छाएं भी बदलती रहती है। जब हमारे जीवन में अच्छा वक्त चल रहा होता है तो हम बहुत अच्छा सोचते हैं। अपने मन में बड़ी-बड़ी इच्छाएं रखते हैं और उसे पूरा भी करते हैं. लेकिन जब हमारे जीवन में बुरा वक्त चल रहा होता है तब हममें सोचने और समझने की शक्ति कम हो जाती है,  हम टेंशन में होते हैं। रही बात इच्छाओं की तो उस वक्त भी हमारी इच्छाएं बड़ी ही होती है, लेकिन बुरे वक्त के कारण हम अपनी इच्छाओं को मार देते हैं और वक्त के हिसाब से सोचते हैं।

अब मैं अपने बारे में बताती हूं! जब मैं बच्ची थी, मेरे दादाजी जिंदा थे तो उस समय मेरे घर के हालात बहुत अच्छे थे या फिर ऐसा भी कर सकते हैं कि हमारा वक्त बहुत अच्छा चल रहा था। उस समय मैं बड़े स्कूल में पढ़ती थी। मैं पढ़ लिख कर डॉक्टर बनने की इच्छा रखती थी। लेकिन जब मेरे दादा जी का देहांत हो गया, मेरे घर के हालात बहुत खराब हो गई। पापा की भी सरकारी नौकरी करते थे, लेकिन उन्हें वेतन समय पर नहीं मिलता था और उन्हें महीने के पैसे बहुत कम मिलते थे।

जिस कारण दादाजी के मरने के बाद हमारे घर के हालात बहुत खराब हो गए, मतलब हमारा बुरा वक्त शुरू हो गया था। जब मैं यह समझने लगी कि मेरे घर के हालात खराब है तो मैं अपने डॉक्टर बनने की इच्छा को खत्म करने लगी, क्योंकि मुझे पता था कि डॉक्टर बनने में बहुत पैसे लगते हैं जो मेरे मां-बाप के पास नहीं हैहै. तो मैंने अपनी इच्छा को अपने अंदर खत्म कर दिया।

जब मेरे दादाजी जिंदा थे तब हम जितने भी भाई बहन थे सब बड़े-बड़े डिमांड किया करते थे। मुझे यह खाना है, मुझे वह पहनना है, मुझे वहां घूमने जाना है और हमारी डिमांड पूरी भी होती है। लेकिन दादा जी के मरते ही मेरे पापा की मदद करने वाला कोई नहीं था। इसी कारण हमारे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उस बुरे वक्त में हम भाई बहनों ने अपने मम्मी पापा से चीजों की डिमांड करना भी बंद कर दिया। हमे जो मिला खाने को हम खा लेते थे, जो पहनने को मिलता वह पहन कर खुश रहते, और घूमने की तो बात करते ही नहीं थे। लेकिन अचानक से आए बदलाव ने हमारी मम्मी को परेशान कर दिया था।

यह सब देखकर हमें भी बहुत दुख होता था। उस हिसाब से हमने अपने हर सपने को अपने अंदर ही समेट लिया,ब बस जिस तरह से जिंदगी कट रही थी, उसी में खुश होने के तरीके निकालते रहते। 

कुछ बीतने के बाद हमारा वक्त अच्छा आया। पापा को वेतन में बढ़ोतरी हुई और समय पर भी मिलने लगा। अपने अच्छे वक्त देख कर हमारे अंदर फिर से नयी नयी इच्छा उत्पन्न होने लगी, जिसे पूरा करने में हमारे मम्मी पापा ने हमारी मदद भी कि, लेकिन जो बुरा वक्त हमने काटा था वह बुरा वक्त हमारे मन में हमेशा के लिए बस है। वह बुरा वक्त जरूर था, लेकिन उसने हमें बहुत कुछ सिखा दिया।

दोस्तों जिंदगी में हर चीज बदलती है, वक्त भी, इच्छाएं भी सारी चीजें बदलती रहती है, पर एक इंसान को कभी नहीं बदलना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई इंसान अच्छे वक्त में घमंड करने लगता है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आप अपने अंदर हमेशा इस सोच को बनाए रखें कि वक्त हमेशा बदलता है। अगर आज अच्छा है तो कभी बुरा भी होगा और कल बुरा है तो आज अच्छा भी होगा। इसलिए कभी भी अच्छे वक्त पर घमंड और बुरे वक्त पर घबराना नहीं चाहिए। धन्यवाद!😊

No comments:

Post a Comment