expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, July 25, 2022

No one can understand the pain of a girl.........एक लड़की का दर्द कोई भी नहीं समझ सकता।

 

Friends, nowadays a love story has become very famous in Bihar.  It has also become a big issue.  In her love story, the girl's name is Aarti and the boy's name is Chhotu, who has been murdered by the girl's family members.  I didn't want me to write anything about it, but I saw and heard so much about it that I can't live without writing about it anymore.

I am not writing in my article about the love story of that girl or her family members, because it is a matter of the girl's mutual and her family and administration.  They will solve it themselves.  Nor do I want to defame him by writing his personal things or anything else.  All I want is that that boy gets justice and the real culprit should be punished.

My main purpose of writing this article is from those people who day and night that girl whose name is Aarti, who is completely immersed in sorrow, people are asking her very bad questions.  Those people are bent on ruining that girl's life by becoming media people.  I was getting so angry after hearing the questions of some of them who are calling themselves media people that if they were in front of me, I would have killed them with two-three slaps.  Those people are trying to snatch the support of that girl from all sides, forgetting humanity, just to increase the views and subscribers on their channel.

One, the love of that girl is no longer in this world.  Second, his family has turned against him, they want to kill him too.  And now that the girl's support is her boyfriend's parents, then some shameless media people want to snatch her last resort from that girl and her lover's family by asking awkward questions.

Those shameless people who are trying to prove that the girl is wrong in every way, she has done wrong by love, my question to those people is if the girl would have supported her guilty family members in such a situation.  Would that girl be good in his eyes?  Those shameless media people say that one should not love, one should support their parents.  That girl cheated on her parents.  I want to know from those shameless people that when this love is shown in TV and movies, they spend money and watch, enjoy, at that time it is a lot of fun, then they do not speak anything.  And if the girl of the village does the same thing, then how can it be wrong?

You guys are trying to prove that by becoming media people, if Aarti is called to meet Chotu at 2:00 in the night, then it is wrong.  Ok let's assume that this is wrong.  But when you see the same thing in movies, there is a lot of happiness. 

 It is wrong to love in your eyes, it is wrong to meet, if parents are guilty then speaking against them is wrong, then what is right in your view?  Is it right in your view to support the criminals?

Let's assume that the girl called her lover to the house in the middle of the night, which is wrong, but is it right to punish her for this mistake with her life. 

 Today that girl has lost her love, her parents have turned against her, the future of that girl is not known, knowing all this, you people are justifying her by asking strange questions to her.  By asking awkward questions about the girl from her lover's family, you want to take away her support from that girl by proving that girl wrong in front of them.  Are you guys doing this right?  How can you forget humanity and become so selfish? Have some humanity.

Today, even if this girl had supported her family after the death of her lover, even then you who are calling yourself big media people, you would not let it live in peace.  Even then you would defame it badly, defame love.  You guys never let a right person live in peace under any circumstances. 

 Had that girl been with her family today, he would have said that a girl cheated on her lover, pretending to be in love with him and killed him.  And even when that girl is trying to get justice for her lover, you are calling her wrong.

If a girl fights with her parents for her love, then that girl is said to be childless, her character gets stained.  Even if the same girl gives up her love for her parents, she is still called a cheater.  In every situation, a girl is held wrong.  So please someone tell me how to make a girl look good in someone's eyes, what to do, what to fight for, where to go.  Please someone answer me this question................... please comment................Thank you☹️

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

दोस्तों आजकल बिहार में एक लवस्टोरी बहुत फेमस हो रखी है। वह एक बहुत बड़ी मुद्दा भी बन चुकी है। उसक लवस्टोरी में लड़की का नाम आरती और लड़के का नाम छोटू है, जिसकी हत्या लड़की के परिवार वालों ने कर दी है। मैं नहीं चाहती थी कि मैं इस बारे में कुछ भी लिख, लेकिन मैंने इस चीज को इतना देखा और सुना कि मैं अब इसके बारे में लिखे बिना रह भी नहीं सकते।

मैं अपने आर्टिकल में उस लड़की की लव स्टोरी या फिर उसके परिवार वालों के बारे में नहीं लिख रही हूं, क्योंकि यह लड़की का आपस का और उसके परिवार का और प्रशासन का मामला है। वह लोग खुद इसे सुुलझाएंगे। ना ही मैं उनके पर्सनल चीजें को या फिर कुछ और लिख कर उन्हें बदनाम करना चाहती हूं। मैं तो बस यही चाहती हूं कि उस लड़का को न्याय मिले और असली गुनहगार को सजा मिले।

मेरा इस आर्टिकल को लिखने का मेन मकसद उन लोगों से है जो दिन रात उस लड़की जिसका नाम आरती है जो अभी पूरी तरह से गम में डूबी हुई है लोग उसे बहुत बुरे बुरे सवाल कर रहे हैं। वह लोग मीडिया वाले बनकर उस लड़की की जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उनमें से कुछ लोग जो खुद को मीडिया वाले कह रहे हैं उनके सवाल सुनकर मुझे इतना गुस्सा आ रहा था कि अगर वह मेरे सामने होते तो मैं उन्हें दो-तीन तमाचे तो जरूर मार देती। वो लोग इंसानियत भूलकर सिर्फ अपने चैनल पर व्यंजन और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए उस लड़की का हर तरफ से सहारा छीनने की कोशिश में लगे हुए हैं।

एक तो उस लड़की का प्यार अब इस दुनिया में नहीं रहा। दूसरा उसके परिवार वाले उसके खिलाफ हो गए हैं, वह उसे भी मार देना चाहते हैं। और अब जब उस लड़की का सहारा उसके प्रेमी के मां बाप बने हुए हैं तो यह कुछ बेशर्म मीडिया वाले उस लड़की और उसके प्रेमी के परिजन से अटपटा सवाल पूछ कर उस लड़की से उसका आखिरी सहारा भी छीन लेना चाहते हैं।

 उन बेशर्म लोग जो हर तरह से यह साबित करने की कोशिश में लगे हुए है कि वह लड़की गलत है,उसने प्यार करके गलत किया है, उन लोगों से मेरा यह सवाल है कि क्या अगर लड़की ऐसी स्थिति में अपने दोषी परिजन का साथ देती तो क्या वह लड़की उनकी नजर में अच्छी होती। वह बेशर्म मीडिया वाले यह कहते हैं कि प्यार नहीं करना चाहिए, अपने मां-बाप का साथ देना चाहिए। उस लड़की ने अपने मां-बाप को धोखा दिया। मैं उन बेशर्म लोगों से यह जानना चाहती हूं कि जब यही प्यार टीवी और फिल्मों में दिखाया जाता है तो पैसा लगाकर देखते हैं, इंजॉय करते है, उस समय तो बड़ा मजा आता है, तब तो कुछ नहीं बोलते। और अगर यही प्या गांव की लड़की करे तो गलत कैसे हो सकता है?

तुम लोग मीडिया वाले बन कर यह साबित करने पर लगे हुए हो कि आरती 2:00 बजे रात में छोटू को मिलने बुलाई तो यह गलत है। ठीक है चलो मान लेते हैं कि यह गलत बात है। लेकिन जब तुम इसी चीज को फिल्मों में देखते हो तो बड़ी खुशी होती है।

  तुम्हारी नजर में प्यार करना गलत है, मिलना गलत है, अगर मां-बाप दोषी हैं तो उनके खिलाफ बोलना गलत है, तो सही क्या है तुम्हारी नजर में? क्या गुनाहगारो का साथ देना सही है तुम्हारी नजर मे?

चलो मान लिया उस लड़की ने आधी रात को अपने प्रेमी को घर पर बुलाया जो कि गलत है, लेकिन क्या उसकी इस गलती की सजा उसकी जान लेकर देना यह सही है। 

आज उस लड़की ने अपने प्यार खो दिया, उसके मां-बाप उसके खिलाफ हो गए, उस लड़की के भविष्य का पता नहीं, इतना सब जानते हुए भी तुम लोग उससे अटपटे सवाल पूछकर उसे गलत ठहरा रहे हो। उसके प्रेमी के परिजन से लड़की के बारे में अटपटे सवाल पुछकर उस लड़की को उनके सामने गलत साबित करके उस लड़की से उसका सहारा छीन लेना चाहते हो। क्या यह तुम लोग सही कर रहे हो? तुम लोग इंसानियत भूल कर इतना खुदगर्ज कैसे हो सकते हो?थोड़ी तो इंसानियत रखो।

आज अगर यही लड़की प्रेमी के मारे जाने के बाद अगर अपने परिवार का साथ देती तो भी तुम जो खुद को बड़े मीडिया वाले कह रहे हो तुमलोग इसे चैन से नहीं जीने देते। तब भी तुम इसे बुरी तरह बदनाम करते, प्यार को बदनाम करते। तुम लोग किसी भी हाल में एक सही इंसान को चैन से जीने नहीं देते। 

अगर वो लड़की आज अपने परिजन के साथ होती तो बोलते कि एक लड़की ने अपने प्रेमी को धोखा दिया, उससे प्यार का नाटक करके उसे मार दिया। और जब वह लड़की अपने प्रेमी को न्याय दिलवाने में लगी है तब भी तुम उसे गलत ही कह रहे हो।

अगर एक लड़की अपने मां-बाप से अपने प्यार के लिए लड़े तो उस लड़की को कुलहीन बोला जाता है, उसके चरित्र पर दाग लग जाती है। अगर वही लड़की अपने मां बाप के लिए अपने प्यार को छोड़ दे तब भी वह धोखेबाज कहलाती है। हर सिचुवेेशन मे एक लड़की  कोगलत ही ठहराया जाता है। तो कृपया कोई मुझे यह बताओ कि एक लड़की किसी की नजर में अच्छा कैसे बने, क्या करें, किसके लिए लड़े, कहां जाए। कृपया कोई मुझे इस सवाल का जवाब दें। ..........कमेंट जरूर करे।.......धन्यवाद ।🙁

No comments:

Post a Comment