दोस्तों कभी कभी हम अपने जीवन में कुछ चीजों के खातिर बहुत बड़े नुकसान को भी स्वीकार कर लेते हैं। उसका कारण यह होता है कि हमें उस चीज से बहुत ज्यादा ही लगाव और प्यार होता है। जिसके कारण हम उसे अपने से दूर नहीं करना चाहते और नहीं खोना चाहते हैं, चाहे हमें इसके लिए बहुत बड़ी परेशानी और नुकसान से ही क्यों न गुजरना पड़े।
हर इंसान के जीवन में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जिसके कारण वह हर मुसीबत को सह सकता है पर उसे अपनी जिंदगी से कभी दूर नहीं कर सकता।
अब कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि हम लोग अपने परिवार के सदस्यों से बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए हर मुसीबत हर दुख को बर्दाश्त कर सकते हैं। तो मैं आपको यह बता दूं कि आज मैं अपने परिवार के सदस्य के बारे में बात नहीं कर रही हूं और ना ही किसी दोस्त और ना ही किसी और रिश्ते की बात कर रही हूं, बल्कि आज मैं इन चीजों से हटकर कुछ ऐसी चीजों के बारे में बात कर रही हूं जो हमारी जिंदगी में आने के कुछ समय बाद ही हमारे जीवन का खास हिस्सा बन जाते हैं और उसके लिए हम हर तरह के नुकसान को भी स्वीकार कर लेते।
तो चलिए मैं अपनी जिंदगी के उस शख्स के बारे में बताती हूं जो मेरी जिंदगी में आने के कुछ समय बाद ही बहुत खास बन गया। मेरी जिंदगी में मेरा वह खास सख्श मेरा सैमी है और यह सैमी कोई इंसान नहीं बल्कि मेरा पालतू कुत्ता है। ये जब से मेरी जिंदगी में आया है मैं बहुत खुश रहती हूं। कभी-कभी सारी टेंशन इसे देखकर ही खत्म हो जाती है। इसकी हरकतें देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं इसके साथ बहुत खेलती हूं और जब ये मासूम सा चेहरा बनाकर मेरी तरफ देखता है तो मानो ऐसा लगता है कि ये कह रहा हो कि कभी मुझे खुद से दूर मत करना।
ये तो हुई हंसी और खुशी की बात, अब आते हैं उस टॉपिक पर जिसके बारे में मैं आज आपको बताना चाहती हूं। मेरा सैमी जब बच्चा था तो इसे कहीं भी साथ में ले जाने मे कोई दिक्कत नहीं होती थी। पर जब यह बड़ा हो गया है तो मैं इसे कहीं भी साथ नहीं लेकर जा पाती, बल्कि इसके कारण मैं खुद भी बहुत सारी जगहो जैसे शॉपिंग, पार्टी, दूसरी जगह ट्रैवल करना इन सब जगह पर मैं नहीं जा पाती हूं, क्योंकि मैं इसे अकेला नहीं छोड़ सकती और ना ही किसी दूसरे के भरोसे छोड़ सकती हूं।
मैं जब भी यह सोचती हूं कि इसे कुछ दिनों के लिए किसी दूसरे के पास जैसे कि मेरे रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त के पास छोड़ दूं तो मेरे मन में यह ख्याल आने लगता है कि इसका ध्यान वह सही से रख पाएंगे या नहीं इसे समय पर खाना मिलेगा या नहीं, और भी ढेर सारी बातें मेरे दिमाग में आने लगती है जिसे सोच कर मैं परेशान हो जाती हूं और मैं चाह कर भी इसे किसी दूसरे के पास नहीं छोड़ पाती।
इसके कारण मैंने अपनी खुशियों से समझौता कर लिया, लेकिन इसे मैं कभी भी परेशानी और तकलीफ में नहीं देख सकती। यह भी हमारे बिना नहीं रह पाता। चाहे इसे कितना भी अच्छा खाना दे दो या कितना भी प्यार कर लो, यह हमारे बिना बहुत परेशान और दुखी हो जाता है। अगर यह मुझे या मेरे पति को ना देखें तो बच्चों की तरह रोने लगता है। जब से यह हमारे जीवन में आया है इसने बहुत सारी चीजों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन फिर भी हम इससे खुद से दूर नहीं कर सकते, क्योंकि मैं और मेरे पति इससे बहुत ज्यादा ही प्यार करते हैं, बिल्कुल अपने बच्चों की तरह प्यार करते है।
जब भी हम इसे कुछ दिनो के लिए खुद से दूर करने का सोचते हैं तो हमारे दिमाग में बहुत सारी टेंशन वाली बातें घूमने लगती है। इसलिए मैं और मेरे पति ने मिलकर ये फैसला किया कि यह जब तक हमारे जीवन में रहेगा तब तक हम इसे कभी भी खुद से दूर नहीं करेंगे। चाहे उसके लिए हमें खुद की इच्छाओं को क्यों न अधूरा छोड़ना पड़े।
मेरे पति तो कुछ दिनों के लिए कहीं चले भी जाते हैं, लेकिन मैं नहीं जा पाती क्योंकि मैं अच्छे से इसकी हर हरकत को समझ सकती हूं। इसकी भूख प्यास हर चीज को मैं आसानी से समझ लेती हूं जो बाकी कोई और नहीं समझ सकता। इसलिए मुझे हर तकलीफ और नुकसान मंजूर है पर सैमी को खुद से दूर करना मंजूर नहीं।
दोस्तों अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा है जो आपके लिए बहुत खास है और आप उसके बिना नहीं रह सकते हैं। आप उसके लिए हर तकलीफ बर्दाश्त कर सकते हैं और नुकसान बर्दाश्त कर सकते हैं तो प्लीज आप कमेंट जरूर करें। ..........धन्यवाद।😊
🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🦮🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🦺🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕🐕
Friends, sometimes we even accept a big loss for the sake of some things in our life. The reason for this is that we have a lot of attachment and love for that thing. Because of which we do not want to take it away from us and do not want to lose it, even if we have to go through a lot of trouble and loss for it.
There is definitely something in the life of every person due to which he can bear every trouble but can never remove it from his life.Now some people must be thinking that we love our family members very much and can bear every trouble and sorrow for them. So let me tell you that today I am not talking about my family member nor any friend nor any other relationship, but today I am talking about some such things apart from these things. I am talking about those who become a special part of our life after some time in our life and for that we would have accepted all kinds of loss.
So let me tell about the person in my life who became very special after some time in my life. My special person in my life is my Sammy and this Sammy is not a human but my pet dog. I have been very happy ever since this has come in my life. Sometimes all the tension ends just after seeing this. I am very happy to see his actions. I play with it a lot and when it makes an innocent face and looks at me, it seems as if it is saying that never take me away from you.It was a matter of laughter and happiness, now let's come to the topic about which I want to tell you today. When my Sammy was a kid, I didn't mind taking it with me anywhere. But when it has grown, I can not take it anywhere, but because of this I myself can not go to many places like shopping, party, traveling to other places, because I am not able to take it alone. I can't leave and I can't leave someone else's trust.
Whenever I think that I should leave it with someone else for a few days like my relative or a friend, then the thought starts coming in my mind whether he will be able to take care of it properly or not. Whether food will be available or not, many other things start coming in my mind thinking of which I get upset and even I can not leave it with anyone else.
Because of this I have compromised my happiness, but I can never see it in trouble and pain. It also cannot live without us. No matter how well you give it food or how much love you give it, it becomes very upset and sad without us. If he does not see me or my husband, then he starts crying like a child. It has ruined a lot of things ever since it has come into our lives. But still we can't remove ourselves from it, because my husband and I love it very much, just like our own children.
Whenever we think of removing it from ourselves for a few days, then a lot of tense things start roaming in our mind. So my husband and I together decided that as long as it is in our lives, we will never take it away from ourselves. Even if we have to leave our own desires unfulfilled for that.
My husband even goes somewhere for a few days, but I can not go because I can understand his every move very well. I can easily understand its hunger and thirst which no one else can understand. That's why I accept all the trouble and loss, but I do not approve of taking Sammy away from myself.
Friends, if there is someone in your life who is very special to you and you cannot live without him. If you can bear all the trouble for him and can bear the loss, then please do comment............ Thank you.😊
No comments:
Post a Comment