expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, July 2, 2022

Is the love of that time really true?.............उस समय का प्यार क्या वाकई में सच्चा होता है?

 Friends, we all definitely fall in love with someone or the other in life.  Some people fall in love in childhood and some people fall in love after maturity.  But what is love and when does it happen?  This is what we will talk about in today's article.  

You must have seen that if you have a friend or relative or you can be yourself, who has fallen in love at the age of 13 or 14, then at that time you think that you have fallen in true love.  But does it really happen?

It seems to me that the love of that time was not true.  Because at an age when you do not know yourself well, how can you recognize someone else at that age.  How can you know its right and wrong?  At this age, there is no love but an attraction which we start to understand as love.  Because that age is the time when our body is growing, we feel various changes in our body.  Our mind is also unaware of many things.  We are learning to differentiate between things.  We are unaware of many things in the world at that time.  At that point we just feel that we are right, what we are doing is right and we are smart enough to not allow anything wrong to happen to us.  

But the truth is that at that age of thirteen and fourteen we are ignorant of worldliness.  We have very little ability to judge things.We get obsessed with just about everything, that too for a while.  

When we fall in love at this age, we are in the air for a few days.  We don't care about the world.  If at that time someone stops us for this thing, then we start misunderstanding that person, we consider him as our enemy.  But never think that the person who is stopping us has seen the world more than us.  He has more wisdom than us.  We cannot think of all this, because that age is like this.

Sometimes some people ruin themselves in the name of love at a very young age due to this thinking.  Neither he is able to focus on his career, nor on anything else.  He just thinks that he has found true love, he is intelligent, he will handle everything himself, he will do it.  But after a few days it turns out that he could not do anything.

It is very difficult to have true love at this age.  Because at this age there is no love but attraction, which happens to someone else today and tomorrow to someone else, so at this age you should not waste your life considering this attraction as love.

Love is that after which there is no love for anyone again.  When there is true love for someone, then that person does a lot of good for that love.  Focuses on his career so that he becomes a good and successful person, so that his love can be proud of him.

After having true love, no matter how beautiful and wonderful person comes in front of you, you should not make any difference to him.  Because whoever you have fallen in love with, there is no one better and more beautiful than you.  True love comes to you when you become a mature person.  You come to know the difference between good and bad, you start understanding things.It doesn't happen that just saw and fell in love.  It is not love, it is just an attraction, which feels good only for a short time.  After some time we start getting bored. 

 After having true love, we never get boredom feeling from that person.  True love is always true and good.............  Thank you!😊

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

दोस्तों हम सभी को लाइफ में कभी न कभी किसी न  किसी से प्यार जरूर होता है। किसी को बचपन में ही किसी से प्यार हो जाता है और कुछ लोगों को मैच्योर होने के बाद प्यार होता है। लेकिन प्यार क्या होता है और कब होता है? आज की आर्टिकल में हम यही बात करेंगे। 

आपने यह जरूर देखा होगा कि आपके दोस्त हो या रिलेटिव या आप खुद भी हो सकते हैं, जिसे 13 या 14 साल की उम्र में ही प्यार हो गया हो, तो आप उस समय यह सोचते हैं कि आपको सच्चा प्यार हो गया। पर क्या वाकई ऐसा होता है?

मुझे ऐसा लगता है कि उस समय का प्यार सच्चा नहीं होता. क्योंकि जिस उम्र में आप खुद को अच्छे से नहीं पहचानते उस उम्र में आप किसी दूसरे को कैसे पहचान सकते हैं। उसके सही गलत को कैसे जान सकते हैं। इस उम्र में प्यार नहीं बल्कि एक आकर्षण होता है जिसे हम प्यार समझने लगते हैं. क्योंकि वह उम्र ही ऐसा होता है जिस समय हमारा शरीर ग्रोथ कर रहा होता है हम अपने शरीर में तरह तरह के बदलाव को महसूस करते हैं। हमारा दिमाग भी बहुत सी चीजों से अनजान होता है। हम चीजों में फर्क करना सीख रहे होते हैं। हम उस समय दुनिया की बहुत सी चीजों से अनजान होते हैं। उस समय हमें बस यही लगता है कि हम सही है, हम जो कर रहे हैं वह सही है और हम इतने समझदार हैं कि हम अपने साथ कुछ गलत नहीं होने दे सकते। 

पर सच यह है कि उस तेरह चौदह साल की उम्र में हम दुनियादारी से अनजान होते हैं। हममें चीजों को परखने की क्षमता बहुत कम होती है।बस हर चीज के लिए हममें जुनून सवार हो जाता है, वह भी कुछ समय के लिए. 

जब हमें इस उम्र में प्यार होता है तो कुछ दिन के लिए हम हवा में होते हैं। हम दुनिया से मतलब ही नहीं रखते। अगर उस समय हमें इस चीज के लिए कोई रोकता टोकता है तो हम उस इंसान को गलत समझने लगते हैं, हम उसे अपना दुश्मन मान बैठते हैं। लेकिन यह कभी नहीं सोचते कि जो इंसान हमें रोक टोक कर रहा है, उसने हमसे कहीं ज्यादा दुनिया देखी है। उसमें समझदारी हमसे कहीं ज्यादा है। यह सब हम नहीं सोच पाते, क्योंकि वह उम्र ही ऐसा होता है।

कभी-कभी कुछ लोग इसी सोच के कारण बहुत कम उम्र में ही प्यार के नाम पर खुद को बर्बाद कर लेते हैं. ना वह अपने करियर पर फोकस कर पाते हैं, ना ही किसी और चीज पर. बस उन्हें लगता है कि उन्हें सच्चा प्यार हो गया है, वह समझदार है, वह खुद ही हर चीज को वह संभाल लेंगे, कर लेंगे। लेकिन कुछ दिनों बाद पता चलता है कि वह कुछ नहीं कर पाए।

इस उम्र में सच्चा प्यार होना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि इस उम्र में प्यार नहीं अट्रैक्शन होता है, जो आज किसी और से और कल किसी और से हो जाता है, तो इस उम्र में आप इस अट्रेक्शन को प्यार मानकर अपनी जिंदगी को बर्बाद ना करें।

प्यार वह होता है जिसके बाद फिर किसी से प्यार नहीं होता। जब किसी से सच्चा प्यार होता है तो वह इंसान उस प्यार के खातिर बहुत कुछ अच्छा करता है। अपने कैरियर पर फोकस करता है ताकि वह एक अच्छा और कामयाब इंसान बन जाए, ताकि उसके प्यार को उस पर गर्व हो।

सच्चा प्यार होने के बाद आपके सामने कितना भी कोई सुंदर और बढ़िया इंसान क्यों ना आया जाए, आपको उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. क्योंकि आपको जिससे भी प्यार हुआ है आपके लिए उससे अच्छा और सुंदर कोई नहीं होता। सच्चा प्यार आपको उस समय होता है जब आप एक मैच्योर इंसान बन जाते हैं। आपको अच्छे बुरे में फर्क करना आ जाता है, आप चीजों को समझने लगते हैं।ऐसा नहीं होता कि बस देखा और प्यार हो गया। वह प्यार नहीं होता, वह तो सिर्फ एक अट्रैक्शन होता है, जो कुछ समय के लिए ही अच्छा लगता है। कुछ समय बितने के बाद हमें बोरियत लगने लगती है। 

सच्चा प्यार होने के बाद उस इंसान से हमें कभी भी बोरियत वाली फीलिंग नहीं आती। सच्चा प्यार हमेशा सच्चा और अच्छा होता है।............. धन्यवाद!❤

No comments:

Post a Comment