Friends, we have all heard this and have also seen that in troubles, in our sorrows, our own people are with us, they help us. But who are they? In today's article, I am writing about this topic and along with writing I have also tried that you can understand these things very well.
Often we believe and know that we have our own family members with whom we have a blood relation. We are our own and only our family members help us in bad times. But does it really happen? Do the people of our family whom we consider as our own, only they help us at the time of sorrow, at the time of troubles.
Many things have happened to me in my life from which I have learned a lot. One of those things was also that who are your own and other people. I am sharing the same things with you guys.
We are not only our family members, but we also have our own foreign people who think about our good and bad. Support us in troubles and get us out of troubles. We do not have blood relation with them, but sometimes they prove to be more than blood relation for us.
Sometimes there comes a time in our life when the members of our family whom we always consider as ours leave us in sorrow and troubles. Sometimes the cause of that pain and suffering was also the same.Those from whom we have hopes, whom we always consider as the support of our happiness and sorrow, those same people leave us alone when their work is done.
And sometimes in the same time of sorrow, we find some such foreign people who make us feel more belonging to us than our loved ones. He supports us in troubles, does not let us feel lonely, gives us advice on our good and bad.
Then at that time we understand that by having a blood relation one does not belong to oneself, being a member of a family does not belong to one. Ours is the one who understands us, gives us a sense of belonging, due to which our courage increases, that is our own. And sometimes this feeling is given to us by strangers whom we have known for only a short time.
When I was young, my uncle and his sons together troubled my father a lot, caused a lot of grief. They treated my father very badly. Then at that time there was an uncle of my village whom my father had known for some time, he helped my father. Took my father out of trouble and taught my uncle a lesson.
Friends who are your own, they will never covet anything from you. He will never advise you to go on the wrong path for his own benefit. He will support you in every time when all the people leave you.
When you have a lot of money, you have a name, then at that time you will have many people to call you your own. But as soon as trouble comes on you, you will have sorrow, then at that time all those people will be away from you who considered you as their own for your money for their own meaning. If you have someone with you in your troubles, then no one can be yours for you more than that person. That person is only your own.
Sometimes we are very afraid of troubles when bad times come. But sometimes even those bad times give us a lot of good and teach us a lot of good things, such as recognition of ourselves and others. Whenever a bad time comes in your life, in that bad time, you will leave those who really belong to you in your life, and those who are only your own to say, will take them away from you........................... Thank you 😊
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
दोस्तों यह तो हम सबने सुना है और देखा भी है कि मुसीबतों में, हमारे दुख में हमारे अपने ही हमारे साथ होते हैं, वही हमारी मदद करते हैं। लेकिन ये अपने होते कौन हैं? आज के आर्टिकल में मैं इसी टॉपिक बारे में लिख रही हूं और लिखने के साथ मैने ये भी कोशिश की है कि आप इन बातों को अच्छी तरह से समझ सके।
अक्सर हम यही मानते और जानते हैं कि हमारे अपने हमारे परिवार के सदस्य होते हैं जिनसे हमारा खून का रिश्ता होता है। हमारे अपने वही होते हैं और बुरे वक्त में भी हमारे परिवार के सदस्य ही हमारी मदद करते हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? क्या मुसीबतों के वक्त दुख के वक्त हर समय हमारे परिवार के लोग जिन्हें हम अपना मानते हैं, सिर्फ वही हमारी मदद करते है।
मेरे जीवन में मेरे साथ बहुत सी चीजें हुई है जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा भी है। उनमें से एक चीज ये भी थी कि अपने और पराए कौन होते हैं। वही बातें मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।
हमारे अपने सिर्फ हमारे परिवार के सदस्य ही नहीं होते, बल्कि हमारे अपने वो पराए लोग भी होते हैं जो हमारे अच्छे बुरे का सोचते हैं। मुुसिबतो में हमारा साथ देते हैं और हमें मुसीबतों से निकालते हैं। उनसे हमारा खून का रिश्ता नहीं होता, लेकिन कभी-कभी वह हमारे लिए खून के रिश्ते से कहीं बढ़कर साबित होते हैं।
कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा वक्त आता है जब हमारे परिवार के सदस्य जिन्हे हम हमेशा अपना मानते हैं वही दुख और तकलीफों में हमारा साथ छोड़ देते हैं। कभी कभी उस दुख और तकलीफों का कारण भी वही होते।जिनसे हमें उम्मीदें होती हैं जिन्हें हम हमेशा अपने सुख दुख का सहारा मानते हैं, वही लोग अपना काम निकल जाने पर हमें अकेला छोड़ देते हैं।
और कभी-कभी उसी दुख के समय में हमें कुछ ऐसे पराए लोग मिल जाते हैं जो हमें हमारे अपनों से बढ़कर हमें अपनापन का एहसास कराते हैं। वह मुसीबतों में हमारा साथ देते हैं, हमें अकेलापन महसूस नहीं होने देते, हमारे अच्छे बुरे की हमें सलाह देते हैं।
तब उस वक्त हमें यह समझ आता है कि खून के रिश्ते होने से कोई अपना नहीं होता, परिवार का सदस्य होने से कोई अपना नहीं होता। अपना वह होता है जो हमें समझे, हमें अपनापन का एहसास दिलाए, जिसके होने से हमारी हिम्मत बढ़े, वह होता है अपना। और कभी-कभी यह एहसास हमें वह पराए लोग दे जाते हैं जिन्हें हम बस कुछ समय से ही जानते है।
जब मैं जब छोटी थी तो मेरे चाचा जी और उनके बेटो ने मिलकर मेरे पापा को बहुत परेशान किया, बहुत दुख दिए। मेरे पापा के साथ उन लोगों ने बहुत गलत व्यवहार किया। तब उस वक्त मेरे गांव के एक चाचा जी थे जिन्हे मेरे पापा बस कुछ समय से जानते थे, उन्होंने मेरे पापा की मदद की। मेरे पापा को मुसीबतों से निकाला और मेरे चाचा जी को सबक सिखाया।
दोस्तों जो आपके अपने होंगे वह कभी भी आपसे किसी भी चीज का लालच नहीं करेंगे। वह अपने फायदे के लिए कभी भी आपको गलत राह पर जाने की सलाह नहीं देंगे। वो आपके हर उस वक्त में आपका साथ देंगे जिस वक्त सारे लोग आपका साथ छोड़ देंगे।
जब आपके पास बहुत सारे पैसे होंगे, आपका नाम होगा तो उस वक्त आपको अपना कहने और अपना मानने के लिए आपके पास बहुत सारे लोग होंगे। लेकिन जैसे ही आप पर मुसीबत आएगी, आपके पास दुख होगा तो उस वक्त वह सारे लोग आपसे दूर हो जाएंगे जिन्होंने आपसे अपने मतलब के लिए आपके पैसों के लिए आपको अपना माना था। अगर आपके मुसीबत में दुख में आपके साथ कोई है तो उस इंसान से बढ़कर आपके लिए अपना कोई नहीं हो सकता। वही इंसान सिर्फ आपका अपना हैं।
कभी-कभी हम बुरा वक्त आने पर मुसीबते आने पर बहुत डरते हैं। लेकिन कभी-कभी वह बुरा वक्त भी हमें बहुत कुछ अच्छा दे जाता है और बहुत कुछ अच्छा सिखा भी जाता है, जैसे कि अपने और पराए की पहचान। आपकी जिंदगी में जब भी बुरा वक्त आएगा उस बुरे वक्त में आपकी जिंदगी में आपके जो सच में अपने हैं उन्हे आपके पास छोड़ देगा, और जो आपके सिर्फ कहने को अपने होंगे, उन्हें आपसे दूर कर देगा।.................धन्यवाद 😊
No comments:
Post a Comment