expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, November 26, 2022

If we are human then for us humanity should be above everything else...........अगर हम इंसान हैं तो हमारे लिए हर चीज से बढ़कर इंसानियत होनी चाहिए।.

दोस्तों आज की दुनिया में हर चीज पैसे के लिए हो गया है, बल्कि सब कुछ पैसा ही बनकर रह गया है। अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो पैसे के लिए कर रहा है, कोई बुरा काम कर रहा है तो पैसे के ही लिए कर रहा है।आज के खून के रिश्ते भी अब पैसों पर टिके रह गए हैं। अगर आपके पास पैसा है तो हर कोई आपका अपना है और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपके अपने भी आपके अपने नहीं हैं।

अगर कोई रो रहा है तो पैसों के लिए रो रहा है। अगर कोई हंस रहा है तो उसका कारण भी पैसा ही है। मतलब एक शब्द में कहा जाए तो इस दुनिया में बस कुछ है तो वह पैसा ही है। ये पैसा हर किसी के दिल और दिमाग पर राज कर रहा है, मतलब हर जगह यह पैसा ही सबकुछ है।

अक्सर मेरे दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर यह पैसा बनाया किसने? इस पैसे के बदले भी तो बहुत कुछ हो सकता था, जैसे कि हमारे पास कोई चीज है और हमें किसी और से कुछ और लेना है तो हम अपनी चीज उसे देकर उसकी चीज हम अपने पास ले सकते थे।

इस पैसे के कारण प्यार का तो पता नहीं लेकिन दुनिया में नफरत बहुत बढ गयी है। इंसान के अंदर से मोह माया खत्म हो गया। इंसान के अंदर जलन, नफरत यह सब बेकार चीजें पैदा हो गई है और इसका एक ही कारण है, वह है सिर्फ पैसा। इंसान पैसे के लिए बहुत हद तक गिर भी रहा है, बहुत गलत काम कर रहा है, वह अपना फ्यूचर नहीं देख रहा, वह अपने परिवार को नहीं देख रहा है।

इस कागज़ के टुकड़े ने इंसान के अंदर की इंसानियत खत्म कर दी है। अगर कोई इंसान मर रहा और उसके पास में ढेर सारे पैसे पड़े हुए हैं तो कोई दूसरा इंसान उसे बचाने से पहले उसके पैसों को अपने पास रखेगा और हो सके तो उसे बचाए बिना उसके पास से पैसे लेकर चला जाएगा। इस पैसे के कारण ऐसे हो चुके है आजकल के इंसान!

मुझे पता नहीं कि मैंने आज इस आर्टिकल में इस पैसे के बारे सही लिखा है या गलत, लेकिन मैंने पैसे के कारण रिश्ते को बिगड़ते देखा है। मैंने पैसों के कारण अपने को मरते देखा है। मैंने पैसों के कारण अपने घर के हिस्से को होते देखा है। मैंने पैसों के कारण निर्दोष होते हुए भी दोषी बनाते हुए देखा है। मैंने इस पैसे के कारण बहुत कुछ बिगड़ते हुए देखा है।

जो लोग भी इस पैसों के कारण इतने पागल हो रखे हैं तो उनके अंदर की इंसानियत खत्म हो चुकी है, उनके लिए मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जब आप एक दिन इस दुनिया से जाओगे, जब आप मारोगे तो आपके साथ आपका पैसा नहीं जाएगा बल्कि आपके वह कर्म जाएंगे जो आप इस दुनिया में किए होंगे और उसी कर्म के मुताबिक आपके भगवान आपका हिसाब करेंगे। चाहे आप किसी भी धर्म से हो, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है, बस आप अच्छे इंसान बनो, बस इतना ही कहना चाहती हूं।

मैं खुद को भी हमेशा यही समझ आती हूं और कोशिश भी करती हूं कि मैं इस पैसे के पीछे पागल ना बनु, बल्कि इस पैसों से कहीं बढ़कर एक इंसानियत होती है। अगर हम इंसान है तो हममें इंसानियत सबसे पहले होनी चाहिए। और इसी इंसानियत के खातिर इन पैसों के पीछे ना भागकर अपनी इंसानियत को दिखाएं और मैं खुद से भी यही कोशिश करती हूं।............धन्यवाद 😊

Friends, in today's world everything has become for money, rather everything has remained money. If someone is doing good work then he is doing it for money, if someone is doing bad work then he is doing it only for money.Today's blood relations are also dependent on money. If you have money then everyone is your own and if you do not have money then even your own are not your own.

If someone is crying then he is crying for money. If someone is laughing then the reason for that is also money. Meaning in one word, if there is only one thing in this world, then it is money. This money is ruling everyone's heart and mind, means everywhere this money is everything.

Often this question comes in my mind that after all who made this money? Many things could have been done in exchange for this money, as if we have something and we want to take something else from someone else, then we could give our thing to him and take his thing with us.

Don't know about love because of this money, but hatred has increased a lot in the world. The attachment has ended from inside the human being. Jealousy, hatred, all these useless things have arisen inside human beings and there is only one reason for this, that is only money. Man is also falling for money to a great extent, doing many wrong things, he is not looking at his future, he is not looking at his family.

This piece of paper has destroyed the humanity inside the human being. If a person is dying and he has a lot of money lying with him, then some other person will keep his money with him before saving him and if possible, without saving him, will take money from him. Today's people have become like this because of this money!

I don't know whether I have written right or wrong about this money in this article today, but I have seen relationship deteriorating due to money. I have seen myself die because of money. I have seen my share of the house being destroyed because of money. I have seen innocent people being made guilty because of money. I have seen many things going wrong because of this money.

Those people who are so mad because of this money, then the humanity inside them is over, for them I just want to say that when you will leave this world one day, when you die, your money will not be with you. Rather, your deeds will go which you would have done in this world and according to those deeds your God will calculate you. I don't care what religion you belong to, just be a good person, that's all I want to say.

I always understand myself as well and try not to be mad after this money, but humanity is more important than this money. If we are human then we should have humanity first. And for the sake of this humanity, show your humanity by not running after this money and I try to do the same with myself............Thank you 😊

Saturday, November 19, 2022

When bad times come, we are afraid to even hope for the best..........जब बुरा वक्त आता है तो अच्छे की उम्मीद करने से भी डर लगता है।.

 दोस्तों ये चीजे आपने देखी होगी या सुनी होगी या ये आपके साथ भी हुआ होगा कि जब भी हमारे लाइफ में कुछ बुरा होता है तो लगातार हमारे साथ बुरा ही होता जाता है। हम अगर उस वक्त में कुछ अच्छा भी सोचते है तो वह भी बुरा हो जाता है। हर जगह से बुरी खबर आती है। अंदर से डर लगने लगता है कि फिर से कुछ बुरा ना हो जाए। आज इसी तरह की कुछ सिचुएशन से मैं गुजर रही हूं। यह कोई बीती हुई कहानी नहीं है, ना ही ये किसी दूसरे के बारे में कोई बात है। यह अभी फिलहाल मेरे साथ जो हो रहा है, वही बातें आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।

अभी मैं बहुत बुरे समय से गुजर रही हूं जिसके कारण मेरी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है। इस कारण मैं ज्यादा ब्लॉग भी नहीं लिख पा रही हूं। और मैं यह समय बस इस उम्मीद से काट रही हूं कि यह बुरा समय भी गुजर जायेगा और एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे हर जगह से बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही है। मैं भी परेशान रहती हूं, मेरे पति भी परेशान रहते हैं। हर जगह बस परेशानी ही परेशानी दिखाई दे रहा है।

पहली परेशानी यह है कि मेरे मायके के गांव में मेरे एक अंकल रहते हैं जो हम लोगों से बहुत क्लोज है। हमारा कोई उनसे खुन का रिश्ता नहीं है, लेकिन बस उनके व्यवहार के कारण और उनकी इंसानियत के कारण उनसे हम लोगों का बहुत अच्छा संबंध हो गया है। उन्होंने हमारी बहुत मदद की है। बुरे समय में उन्होंने हमारा साथ दिया है। जिस कारण हम लोग मेरे पापा मेरी मम्मी हम लोग सब लोग उन्हें बहुत मानते हैं। कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण उनके सर में चोट लग गई थी और उनके दिमाग की नसो में चोट हो गया था, इस कारण उनका दिमाग का ऑपरेशन हुआ है। और 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वह होश में नहीं आए है। जिस कारण हम सब लोग परेशान रहते हैं और उनके ठीक होने कि प्रार्थना करते रहते है।

दूसरी परेशानी यह है कि हमारे ससुराल में प्रॉपर्टी को लेकर कुछ प्रॉब्लम चल रही है, और अभी हम लोग मेरे पति के जॉब के कारण घर से दूर दूसरी जगह रहते हैं। उन्हें ऑफिस में छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह अपने घर भी नहीं जा सकते और इस कारण वह बहुत ज्यादा टेंशन में रहते हैं। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा। हर चीजे सुलझने के बजाय उलझती जा रही है, जिस कारण वह बहुत डिस्टर्ब रहते हैं, ना सही से खाना खाते हैं और ना वह अपना काम कर पाते हैं। और उन्हें देखकर मैं भी परेशान रहती हूं।

हम लोगों के पास पहले से ही बहुत प्रॉब्लम थी। हमारी शादी को 5 साल हो गए, लेकिन हमें अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ, यह भी टेंशन चल रहा था। हमारे मम्मी पापा, मेरे सास-ससुर और मेरे मम्मी पापा दोनों लोगों का सेहत ठीक नहीं रहता, वह भी टेंशन था। और कभी कभी रिश्तेदारो कि लड़ाई झगड़ो की खबर सुनकर भी परेशान रहते थे। है। लेकिन इन चीजों को झेलते हुए फिर भी हम अपने आप को संभाल कर किसी तरह वक्त गुजार रहे थे और अपने आप को स्ट्रांग बना कर रखे हुए थे। लेकिन फिर अचानक से फिर इतने सारे टेंशन आ गए। हर जगह से बुरी खबर आने लगी, तो इस कारण और डिस्टर्ब हो गए और अभी खुद को चाह कर भी संभाल नहीं पा रहे हैं। बस एक दूसरे को किसी तरह समझा रहे हैं और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इतने सारे टेंशन के कारण हम लोग अपना काम सही से नहीं कर पा रहे है।

बस इसी उम्मीद और इसी इंतजार में यह बुरे दिन गुजार रहे हैं कि आने वाला समय अच्छा हो और उसमें कुछ अच्छा होगा। लेकिन जितना बुरा समय अभी चल रहा है जितनी बुरी खबरें सुनने को मिल रही है, अंदर से एक डर सा फील होने लगा है और अब अच्छे की उम्मीद ही नहीं कर पा रहे हैं। पता नहीं आगे क्या होगा?🥺.......धन्यवाद ☹️

Friends, you must have seen or heard these things or it must have happened to you too that whenever something bad happens in our life, bad things keep happening to us continuously. Even if we think something good at that time, it also turns bad. Bad news comes from everywhere. There is a fear from inside that something bad might happen again. Today I am going through some similar situation. This is not a past story, nor is it talking about someone else. This is what is happening with me right now, sharing the same things with you guys.

Right now I am going through a very bad time due to which my mental condition is also not good. Because of this I am not able to write much blog. And I am just passing this time with the hope that this bad time will also pass and one day everything will be fine. I am getting to hear bad news from everywhere. I am also worried, my husband is also worried. There is only trouble everywhere.

The first problem is that I have an uncle living in my maternal village who is very close to us.  We do not have any blood relation with him, but simply because of his behavior and his humanity, we have developed a very good relation with him.  He has helped us a lot.  He has supported us in bad times.  Because of which we, my father, my mother, we all respect him a lot.  He had an accident some time ago, due to which he had a head injury and his brain nerves were injured, due to which he has undergone a brain operation.  And even after 6 days have passed, he still hasn't regained consciousness.  Because of which we all remain worried and pray for his recovery.

The second problem is that there is some problem regarding the property in our in-laws house, and now we live away from home due to my husband's job. Due to not getting leave in the office, he cannot even go to his home and due to this he remains under a lot of tension. They don't understand anything. Instead of getting resolved, everything is getting complicated, due to which he remains very disturbed, neither eats properly nor is he able to do his work. And seeing them, I also get upset.

We already had a lot of problems. We have been married for 5 years, but we haven't had a child yet, this was also causing tension. The health of both our parents, my parents-in-law and my parents is not good, that was also a tension. And sometimes he used to get upset even after hearing the news of quarrels between relatives. Is. But while facing these things, we were somehow managing our time and keeping ourselves strong. But then suddenly so many tensions came again. Bad news started coming from everywhere, so due to this they became more disturbed and now they are not able to control themselves even after wishing. Just trying to explain and strengthen each other somehow. Due to so many tensions, we are not able to do our work properly.

They are passing these bad days in the hope and expectation that the time to come will be good and something good will happen in it. But the more bad times are going on, the more bad news is being heard, a feeling of fear has started from inside and now we are not able to expect anything good. Don't know what will happen next?🥺..........Thank you 🙁

Saturday, November 12, 2022

In today's world, every person speaks good or bad to a person after seeing his own benefit.......आज की दुनिया में हर इंसान अपने फायदे को देखकर किसी इंसान को अच्छा या बुरा बोलता है।

Friends, there are all kinds of people in this world, good people and bad people too.  It is not that everyone always calls a good person good, people also call him bad.

The meaning of saying here is that every person speaks good or bad to the person in front of him according to his needs. If someone treats that person well, he is helped when he needs it, then even if the person in front is bad, then he will call him good, because he has helped him at that time. And if the person in front is however good and he has behaved badly with him, has scolded him for any of his mistakes, then that person will speak ill of the person in front.

The outlook of the people of today's world has changed a lot. Today, if someone makes a mistake and still you help him, don't call his mistake wrong, support him, then you are good. And if you scold him for any mistake, stand against him, then no matter how much good you do, you will become bad.

I have seen these things well, have happened to me, I have realized it and today I have understood these things so well that I can say that today's world has become very selfish. She can also make you bad to say good to herself and can call you bad.

I have seen this thing happen to my husband. He has done good for everyone in his family and continues to do so till date. He thinks well of everyone, but today whenever he does something good, people still call him wrong. make them bad. He thinks good of people and everyone thinks bad about him. Meaning as long as their need was more in their house, people used to speak them well on everything and used to say yes to them. But today when the need of all is over, then people call them bad, consider any thing bad about them, they call them bad from everything.

This means that as long as people need you, work will be done, they will tell you very well. You will use it completely and say yes in everything you say. But as soon as their need is over, no matter how good you do for them, no matter how good you think for them, but they cannot call you good. If you scolded them for any mistake or said something, then you can also become the biggest enemy for them.

In today's world, if you are thinking that someone speaks well, then you do not need to show your goodness for that, but depending on helping the person in front of him, praising him, giving him yes. No matter how bad you are, no matter how much evil you do, but if you want to be good in front of someone, then you have to do it.

Believe me, we all need to change this mindset. If a good person is doing wrong with you, scolding you, speaking wrong to you, then understand that that person has seen and recognized your mistake due to which he is calling you wrong. He is calling you wrong for your good, because a good person never does wrong to anyone. 

But if there is a bad person and if he is calling you good by not saying your mistake wrong, praising you, then you should never think that you are very good or you have made no mistake, but your mistake is being encouraged.

I just want to say that we should never speak good or bad to any person for our own benefit.If we speak good to a bad person, that is, we are promoting his evil, which causes harm to the whole society and encourages evil. And when we speak bad to a good person, then this person hurts a lot and at some point of time he hesitates to do good in his life, due to which the goodness starts ending in the society and we all suffer......Thank you 🙂

दोस्तों इस दुनिया में हर तरह के इंसान हैं, अच्छे इंसान भी और बुरे इंसान भी। ऐसा नहीं कि अच्छे इंसान को हर कोई हमेशा अच्छा ही बोलता है, उन्हें भी लोग बुरा बोलते हैं।

यहां कहने का मतलब यह है कि हर इंसान अपनी जरूरतों के हिसाब से सामने वाले इंसान को अच्छा या बुरा बोलता है। अगर उस इंसान के साथ कोई अच्छा व्यवहार करता है, उसकी जरूरत होने पर उसकी मदद की जाए तो वह सामने वाला इंसान बुरा भी हो तो वह उसे अच्छा ही कहेगा, क्योंकि उसने उस वक्त उसकी मदद की है। और अगर सामने वाला इंसान कितना भी अच्छा हो और उसने उसके साथ बुरा व्यवहार किया हो, उसकी किसी गलती पर उसे डांटा हो तो वह इंसान सामने वाले इंसान को बुरा ही बोलेगा।

आज के दुनिया के लोगों का नजरिया बहुत बदल चुका है। आज अगर कोई गलती करता है और फिर भी आप उसकी मदद करते हैं, उसकी गलती को गलत नहीं कहते, उसका साथ देते हैं तो आप अच्छे हैं। और अगर आपने किसी गलती पे उसे डांटा, उसके खिलाफ खड़े हो गए तो आप कितनी भी अच्छाई क्यों ना कर लो, लेकिन आप बुरा ही बन जाओगे।

मैंने इन चीजों को अच्छे से देखा है, मेरे साथ हुआ है, मैंने इसको महसूस किया है और आज मैं इन चीजों को इतने अच्छे से समझ चुकी हूं कि मैं यह कह सकती हूं कि आज की दुनिया बहुत खुदगर्ज हो गई है। वह बस अपने आपको अच्छा कहने के लिए अच्छा मनवाने के लिए आपको भी बुरा बना सकती है और आपको बुरा कह सकती है।

मैंने इस चीज को अपने पति के साथ होते देखा है। उन्होंने अपने परिवार में सब के लिए अच्छा किया है और आज तक कर रहे हैं। वह सब का भला सोचते हैं, लेकिन आज वह जब भी कुछ अच्छा करते हैं तो फिर भी लोग उन्हें गलत कह देते हैं। उन्हें बुरा बना देते हैं। वह लोगों का भला सोचते हैं और सब लोग उनके बारे में ही बुरा सोचते हैं। मतलब जब तक इनकी जरूरत इनके घर में ज्यादा थी तो लोग इन्हें हर बात पर अच्छा बोलते थे और इनके हां में हां करते थे। लेकिन जब आज सब की जरूरत खत्म हो गई है तो लोग इन्हें बुरा बोलते हैं, इनके किसी भी बात को बुरा मान लेते हैं, इन्हें हर बात से बुरा कह देते हैं।

मतलब यह कि जब तक लोगों को आपसे जरूरत रहेगा, काम रहेगी तो वह आपको बहुत अच्छा बोलेंगे। आपको वह पूरी तरह से यूज करेंगे और आपकी हर बात में हां कहेंगे। लेकिन जैसे ही उनकी जरूरत खत्म हो जाएगी तो आप उनके लिए कितना भी अच्छा कर लो आप उनके लिए कितना भी अच्छा सोच लो लेकिन वह आपको अच्छा नहीं कह सकते। अगर आपने उन्हें किसी गलती पर डांट दिया या कुछ बोल दिया तो आप उनके लिए सबसे बड़े दुश्मन भी बन सकते हो।

आज की दुनिया में अगर आप सोच रहे हैं कि आपको कोई अच्छा बोले तो उसके लिए आपको अपनी अच्छाई दिखाने की जरूरत नहीं है बल्कि सामने वाले इंसान कि मदद करने, उसकी तारीफ करने पर, उसकी हां में हां मिलाते पर निर्भर करता है। चाहे आप जितनी भी बुरा क्यों ना हो, कितनी भी बुराई क्यों ना कर लो, लेकिन अगर आप किसी के सामने अच्छा बनना है तो आपको यह करना पड़ेगा।

मेरी मानो तो हम सबको इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। अगर कोई अच्छा इंसान आपके साथ गलत कर रहा है, आपको डांट रहा है, आपको गलत बोल रहा है तो समझो कि उस इंसान ने आपकी गलती को देखा और पहचाना है जिसके कारण वह आपको गलत कह रहा है। वह आपके भले के लिए आपको गलत कह रहा है, क्योंकि अच्छा इंसान कभी किसी के साथ गलत नहीं करता।

 लेकिन अगर कोई बुरा इंसान हैं और अगर वह आपकी गलती को गलत ना कहकर आपको अच्छा कह रहा है, आपकी तारीफ कर रहा है तो आप यह कभी मत सोचो कि आप बहुत अच्छे हो या आपने कोई गलती नहीं कि, बल्कि आपकी गलती को बढ़ावा मिल रहा है।

मैं बस यही कहना चाहती हूं कि हमें कभी भी अपने फायदे के लिए किसी इंसान को अच्छा या बुरा नहीं बोलना चाहिए। अगर हम किसी बुरे इंसान को अच्छा बोलते हैं तो यानी हम उसकी बुराई को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे पूरे समाज का नुकसान होता है और बुराई को बढावा मिलता है। और जब हम किसी अच्छे इंसान को बुरा बोलते हैं तो इस इंसान को बहुत दुख पहुंचता है और आगे कभी भी वह अपने जीवन में अच्छाई करने से हीचकने लगता है जिससे समाज में अच्छाई खत्म होने लगती है और हम सब का नुकसान होता है।


Friday, November 11, 2022

I made my weakness my strength............मैंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाया।

  Friends, we all have some such things in our life which are our weakness, which we want to keep hidden from everyone.  There are some special people with whom we share our weakness.  And whenever those special people become our enemies, they cheat us by taking advantage of our weakness.  Harass us, blackmail us.

What is our weakness?

  Our weakness is that which scares us, which we are afraid of, which we do not want to face, due to which we feel helpless and helpless.

Like when we are kids our weakness is our toys.  We would do anything for our toys.  I still remember when I was a kid, my parents used to hide my toys.  He used to say that go first and finish your homework, then toys will be available, and I used to finish my homework for the toys.

As we get older, our age changes, so do our weaknesses.  Our weakness in childhood was our toys.  When we grow up, then if we fall in love with someone then that love also becomes our weakness.  If there is some problem in getting love, then we are ready to do a lot for the sake of our love.  That one thing also becomes our weakness, because our parents ask us to do a lot for his sake, then we have to do it, because we know that love is our weakness.  We don't want to lose him.

Every person has a different weakness, but the result of this weakness is the same for every person, because every person becomes constrained and helpless due to his weakness.  He is ready to do anything.  He can be a victim of blackmail from others because of hiding his weakness.

Sometimes we share our weakness with our friends or with someone whom we have full faith in.  But sometimes it also happens that the person to whom we tell our weakness, that person later turns from our friend to enemy, becomes unbeliever from our believer, then he blackmails us by taking advantage of our weakness.  , bothers us.  This has happened to me once in my life.  I told some of my weakness to a friend of mine.  As long as our friendship was going well, he kept my weakness a secret.  But when I had some rift with him, he tried to blackmail me by taking advantage of my stated weakness, harassed me.  After many difficulties, I left him behind.

Friends, we do not know when our life becomes our weakness, nor does it happen in our control.  But if we make that weakness as our strength, then perhaps we should never be helpless and helpless due to that weakness, nor can anyone blackmail us by taking advantage of that weakness, nor can anyone harass us.

Let anything be your weakness in your life, but never consider yourself weak because of that weakness.  Weakness means that you love him, don't want to lose him.  You can do anything for him.  But that doesn't mean you beat yourself up with that weakness.  If anyone comes to know about your weakness, never be afraid of him.  If you try to understand your weakness well, then you will see your strength in your weakness, and the day you understand it, then probably no one will ever be able to take advantage of your weakness in life.............Thank you☺

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों हम सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हमारी कमजोरी होती है, जिसे हम हर किसी से छुपा कर रखना चाहते हैं। कुछ हमारे खास लोग होते हैं जिससे हम अपनी कमजोरी को शेयर करते हैं। और जब कभी वह खास लोग हमारे दुश्मन बन जाते हैं तो वही हमारी कमजोरी का फायदा उठाकर हमें धोखा देते हैं। हमें परेशान करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं।

हमारी कमजोरी क्या होती है?

 हमारी कमजोरी वह होती है जो हमें डराती है, जिससे हम डरते हैं, जिसका हम सामना नहीं करना चाहते, जिसके कारण हम बेबस और लाचार महसूस करते हैं।

जैसे कि जब हम बच्चे होते हैं तो हमारी कमजोरी हमारी खिलौने होते हैं। हम अपनी खिलौनों के खातिर कुछ भी कर लेते हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं बच्ची थी तो मेरे मम्मी पापा मेरे खिलौने छुपा देते थे। वह कहते थे कि पहले जाकर अपना होमवर्क पूरा करो उसके बाद खिलौने मिलेंगे, और मैं खिलौने के खातिर अपना होमवर्क पूरा कर लेती थी। 

जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी उम्र में बदलाव होते जाता है, वैसे वैसे हमारी कमजोरियों में भी बदलाव होता है। बचपन में हमारी कमजोरी हमारी खिलौने होते थे। जब हम बड़े होते हैं तो उस समय अगर हमें किसी से प्यार हो जाता है तो वह प्यार भी हमारी कमजोरी बन जाता है। अगर प्यार को पाने में कुछ प्रॉब्लम हो तो हम अपने प्यार के खातिर बहुत कुछ करने को तैयार हो जाते हैं। वह भी एक चीज हमारी कमजोरी बन जाती है, क्योंकि हमारे मम्मी पापा उसके खातिर हम से बहुत कुछ करने को बोलते हैं तो हमें करना पड़ता है, क्योंकि हम जानते हैं कि प्यार हमारी कमजोरी है। हम उसे खोना नहीं चाहते।

हर इंसान की अलग अलग कमजोरी होती है, लेकिन इस कमजोरी का नतीजा हर इंसान को एक ही जैसा मिलता है, क्योंकि हर इंसान अपनी कमजोरी के कारण विवश और लाचार हो जाता है। वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। वह अपनी कमजोरी को छिपाने के कारण दूसरो से ब्लैकमेल का शिकार हो सकता है.

कभी-कभी हम अपनी कमजोरी को अपने दोस्तों के साथ या किसी ऐसे इंसान के साथ शेयर कर देते हैं जिस पर हमें पूरा विश्वास होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि जिस इंसान से को हम अपनी कमजोरी बताते हैं, वह इंसान आगे चलकर हमारे दोस्त से दुश्मन बन जाता है, हमारे विश्वासी से अविश्वासी बन जाता है तब वो हमारी कमजोरी का फायदा उठाकर हमें ब्लैकमेल करता है, हमें परेशान करता हैं। मेरे जीवन में एक बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है। मैंने अपनी एक दोस्त को अपनी कुछ कमजोरी बताई थी। जब तक हमारी दोस्ती ठीक चल रही थी तब तक उसने मेरी कमजोरी को सबसे छिपाकर रखा। लेकिन जब मेरी उससे कुछ अनबन हो गयी तो मेरी बताई हुई कमजोरी का फायदा उठाकर मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कि, मुझे परेशान किया। बहुत मुश्किलों के बाद मेरा उससे पीछा छोड़ा।

दोस्तों हमारे जीवन में कौन सी चीज हमारी कब हमारी कमजोरी बन जाए, ये हम नहीं जानते और ना ही ये हमारे वस में होता है। लेकिन अगर हम उस कमजोरी को ही अपनी ताकत बना ले तो शायद उस कमजोरी के कारण हमें कभी बेबस और लाचार ना होना पड़े, ना ही उस कमजोरी का फायदा उठाकर हमें कोई ब्लैकमेल कर सकता है और ना ही हमें कोई परेशान कर सकता है।

आप अपने जीवन में किसी भी चीज को अपनी कमजोरी बनने दें, लेकिन कभी भी आप उस कमजोरी से खुद को कमजोर ना समझे। कमजोरी का मतलब यह होता है कि आप उससे प्यार करते हैं, उसे खोना नहीं चाहते। आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उस कमजोरी से अपने आप को हरा दें। आपकी कमजोरी के बारे में कोई भी जान जाए तो उससे कभी भी डरना मत. अगर आप अपनी कमजोरी को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे तो आपको आपकी कमजोरी में ही आपकी ताकत नजर आ जाएगी, और जिस दिन आपने इसे समझ लिया तो शायद जीवन में आपकी कमजोरी का कभी भी कोई फायदा नहीं उठा पाएगा।.............धन्यवाद🙏💕

Saturday, November 5, 2022

In a panic, my friend had taken the wrong step by trusting the other......हड़बड़ाहट में मेरी दोस्त ने दूसरे पर विश्वास करके गलत कदम उठा लिया था।.

Friends, when we are going through some trouble in life, if at that time any person gives us some advice, tells some things from his side, then we believe those things very quickly. Whether that person is our own or a foreigner, we get into his words and sometimes we have to suffer a lot because of this. Because if the person we do not know, if he gives us advice at that time, tells us to believe our words and if he is wrong and we believe his words, then we will suffer a lot in the future. it happens. That's why at such a time we have to take very thoughtful steps, but we are not able to do it.

Friends, due to this belief, a big accident was avoided with a friend of mine. I had a friend who had been married for a long time, but was not having any children. Due to which she used to be very upset. 

 At that time, whatever anyone asked her to do, she would have agreed to do it. One such time someone told her about a Baba that he would help you to have a child, and she believed him and went to that Baba, where a big accident was avoided with her.

The baba my friend went to turned out to be a number one liar and forgery. When my friend went to that Baba, he first entangled my friend in his talk and then asked him to stay with him one day. That night she stayed with him, but the next day she asked my friend to eat something, but my friend was educated, due to which she found it very awkward to eat at that time. She started refusing to eat. 

 Then that Baba started showing his true colors and started threatening my friend. Her husband was also with her at that time, but he was not inside, due to which she got more scared. Then she secretly called her husband and after that her husband came in and then that Baba was busted. For this reason, it is said that if you ever have a problem, then you should take some wrong step by coming in turmoil or in some things. By trusting everyone's words, you are not ready to do everything.

Friends, everyone has troubles, but in that trouble, you should not harm yourself by not thinking about yourself and not working with your mind by coming to the words of others and trusting them completely. Because there will always be trouble in life, but at that time if you act wisely with your thinking, then you may be able to avoid the trouble that comes ahead and save yourself from harm and your work will also be done..........Thank you 😊


दोस्तों जब हम जिंदगी में किसी परेशानी से गुजर रहे होते हैं, अगर उस वक्त पर कोई भी आदमी हमें कुछ सलाह देता है, कुछ अपनी तरफ से बातें बताता है तो हम उस बातों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं। चाहे वह इंसान अपना हो या पराया, हम उसकी बातों में आ जाते हैं और कभी-कभी इस बात के कारण हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि अगर हम जिस इंसान को नहीं जानते हैं, अगर वह हमें उस वक्त चला सलाह देता ह, हमे अपनी बातो पर विश्वास करने को कहता है और अगर वह गलत होता है और हम उसकी बातों पर विश्वास कर लेते हैं तो आगे चलकर हमारा बहुत नुकसान होता है। इसलिए ऐसे वक्त पे हमें बहुत सोच समझकर कदम उठाना होता है, लेकिन हम कर नहीं पाते।

दोस्तों इसी विश्वास के कारण मेरी एक दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा होने से बचा। मेरी एक दोस्त थी जिसकी शादी को बहुत समय हो गया था, लेकिन उसे कोई बच्चा नहीं हो रहा था। जिसके कारण वह बहुत परेशान रहती थी। उस वक्त उसे जो भी कोई कुछ भी करने को कहता वह करने को तैयार हो जाती।

 ऐसे ही एक बार उसे किसी ने एक बाबा के बारे में बताया कि वह तुम्हें बच्चा होने में मदद करेगा, और वह उसकी बात पे विश्वास करके उस बाबा के पास चली गई, जहां उसके साथ बहुत बड़ा हादसा होने से बची ।

मेरी दोस्त जिस बाबा के पास गई थी वह एक नंबर का ढोंगी और जालसाजी निकला। जब मेरी दोस्त उस बाबा के पास गई तो उसने पहले मेरी दोस्त को अपनी बातों में उलझाया और फिर एक दिन उसको अपने पास रुकने को कहा। उस रात वह उसके पास रुक गई, लेकिन दूसरे दिन उसने मेरे दोस्त को कुछ खाने को कहा, लेकिन मेरी दोस्त पढ़ी लिखी थी जिसके कारण उसे उस वक्त खाने वाली बात बहुत अटपटा लगा। वह खाने से इंकार करने लगी।

 तब उस बाबा अपना असली रंग दिखाने लगा और मेरे दोस्त को धमकी देने लगा। उस वक्त उसका पति भी उसके साथ था, लेकिन वह अंदर नहीं था, जिसके कारण वह और डर गई थी। फिर उसने चुपके से अपने पति को फोन लगाया और तब जाकर उसका पति अंदर आया और फिर उस बाबा का भंडाफोड़ हुआ। इस कारण कहते हैं कि कभी भी अगर आपके के पास परेशानी हो तो हरबराहट या किसी बातो में आकर कोई गलत कदमना उठाए। हर किसी की बात पर विश्वास करके आप हर काम करने को राजी ना हो।

दोस्तों परेशानी सबके पास होती है, लेकिन उस परेशानी में आप अपने बारे में ना सोच कर अपने दिमाग से काम ना लेकर दूसरों की बातों में आकर उसपे पूरा विश्वास करके आप अपना नुकसान ना पहुंचाएं। क्योंकि परेशानी तो हमेशा रहेगा जीवन में, लेकिन उस वक्त अगर आप अपनी सोच से अपनी सूझबूझ से काम करेंगे तो हो सके कि आगे आने वाली परेशानी से आप बच सके और खुद का नुकसान होने से बचा सके और आपका काम भी हो जाए।...........धन्यवाद 😊

Thursday, November 3, 2022

आप जिससे सबसे ज्यादा प्यार और दुलार करते हो, अक्सर आपके साथ बुरा वही इंसान करता है।.........The person you love and caress the most, often the same person does bad things to you.

  दोस्तों हमारे जीवन में अक्सर ऐसा होता है कि हम जिस इंसान को ज्यादा चाहते हैं, मानते हैं, प्यार करते हैं जिसके लिए हर चीज करते हैं, हर दुख दर्द सहते हैं, हर किसी से लड़ जाते हैं, एक दिन वही इंसान हमें सबसे बड़ा धोखा देता है। वह कहते हैं ना पीठ में छुरा भोंकना! एक दिन वही इंसान ऐसा करता है जिसके लिए हम सारे तकलीफें झेलते हैं, जिसके लिए दुनिया से लड़ते हैं, जिसके लिए जान देने को तैयार रहते हैं। ये चीजे अक्सर हर किसी के लाइफ में होता है। हो सकता है आप की भी लाइफ में ऐसा हुआ हो।

ऐसा क्यों होता है यह हर कोई जानना चाहता है। क्या आखिर हम जिस इंसान को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, वही हमें धोखा क्यों देता है। क्या यह दुनिया का नियम है। क्या यह होना लिखा रहता है। तो चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

आप जिस इंसान को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उससे हर चीजें शेयर करते हैं। हर सीक्रेट बातें उसे बताते हैं। उसे यह अहसास दिलाते हैं कि वह आपके लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है। उससे बढ़कर आपके जीवन में कोई भी महत्व नहीं रखता है, और यही फील जो वह इंसान करता है, उससे उसके मन को बढ़ावा मिलता है। वह आपकी जिंदगी में अपने आप को बहुत बड़ा समझता है। वह यह समझने लगता है कि अगर वह नहीं रहा तो शायद आप इस जीवन में कुछ भी नहीं हो।

जरूरी नहीं है कि हर इंसान की सोच एक जैसी हो, कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं जो किसी के प्यार करने को सम्मान करने को अच्छा समझते हैं और उसके साथ भी अच्छा करते हैं। लेकिन कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो किसी के प्यार और सम्मान को कुछ अलग तरीके से समझने लगते हैं और अपने आप को बहुत बड़ा समझने लगते हैं। वह चाहते हैं कि जो इंसान उससे प्यार कर रहा है उसके जीवन में दूसरा कोई और नहीं आए। बस वही उसकी जिंदगी में रहे, उसे ही सारा प्यार मिले। ऐसी सोच वो इंसान रखते है जो खुदगर्ज होते है।

अगर आप किसकी खुदगर्ज इंसान को प्यार करते हो उसकी केयर करते हो, उसका ख्याल रखते हो, उसके लिए हर चीज करते हो, दुख दर्द सहते हो, तो बदले में वह इंसान आपको प्यार और आपका केयर नहीं करेगा, बल्कि वह अपनी जरूरत खत्म होने पर आपको धोखा ही देगा। अगर जिस दिन उसे ऐसा लगेगा कि आपके जीवन में उसके सिवा कोई और है जिससे आप प्यार करते हो, उसका भी ध्यान रखते हो तो वह इंसान अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देगा। क्योंकि वह कभी नहीं चाहता कि उसकी खुशी बटे। वह चाहता है कि सिर्फ उसी का ही अहमियत आपके जीवन में हो और जिस दिन उसे अपनी अहमियत कम लगने लगती है तो आपके दिए हुए सारे प्यार को भूल कर आपके साथ धोखा करता है।

और जब वो इंसान धोखा देता है तो सबसे ज्यादा बुरा करने वाला इंसान आपके साथ वही होता है। क्योंकि वह आपके बारे में हर चीज जानता है। आपकी कमजोरी आपकी सीक्रेट हर चीज जो आप उसे बता दिए होते हैं उसका फायदा उठाकर वह आपके साथ बहुत बुरा करता है।

दोस्तों इसलिए कहा जाता है कि अगर आप अपने जीवन में किसी से प्यार करो किसी को दुलार करो, किसी के लिए अच्छा करो, उसके लिए हर चीज करो, दुनिया से लड़ो, तो पहले आप उस इंसान को अच्छे से पहचानने कि कोशिश करो कि वह आपके प्यार के काबिल है या नहीं, वह आपके दुलार के काबिल है या नहीं, वह आपके भरोसे के काबिल है कि नहीं। लेकिन अक्सर यही चीज पहचानने में लोगों से गलती हो जाती है क्योंकि बहुत सारे लोग बाहर से तो देखने में कुछ और और अंदर से कुछ और ही होते हैं, जो लोगों को समझ में नहीं आती। खासतौर पर उन लोगों को जो लोग सीधे-साधे होते हैं, जो लोग अपने ही तरह हर किसी को अच्छा मानते हैं, अक्सर धोखा उन्हीं लोगों के साथ होता है।..........धन्यवाद 🥺

Friends, it often happens in our life that the person we want more, believe, love for whom we do everything, every sorrow suffers pain, fights with everyone, one day the same person cheats us the biggest. They say don't stab in the back! One day the same person does what we face all the troubles, for which we fight with the world, for which we are ready to die. These things often happen in everyone's life. It may have happened in your life too.

Everyone wants to know why this happens. After all, why does the person we love the most betray us? Is this the law of the world? Is it written to happen? So let me tell you today why this happens?

You share everything with the person you love the most. Tells him every secret. Make him feel that he means a lot to you. No one is more important in your life than that, and it is this feeling that the person does, that fuels his mind. He considers himself very big in your life. He starts to understand that if he is not there then maybe you are nothing in this life.

It is not necessary that every person's thinking is the same, there are some people who consider it good to respect someone's love and do good with them too. But there are some people who start to understand someone's love and respect in a different way and start thinking of themselves as big. He wants that no one else should come in the life of the person who is loving him. Only he should be in his life, he will get all the love. Such thinking is kept by those people who are selfish.

If you love a selfish person, you take care of him, take care of him, do everything for him, suffer pain and pain, then in return that person will not love and care for you, but he will end his need. But he will cheat you. If the day he feels that there is someone other than him in your life, whom you love, you also take care of him, then that person will start showing his true colors. Because he never wants his happiness to be divided. He wants that only he is important in your life and the day he starts feeling less important then forgets all the love you have given and cheats on you.

And when that person cheats, then the person who does the worst is the one with you. Because he knows everything about you. Your Weakness Your Secret By taking advantage of everything that you have told him, he does a lot of bad to you.

Friends, it is said that if you love someone in your life, caress someone, do good for someone, do everything for him, fight with the world, then first you try to recognize that person well that he Whether he is worthy of your love or not, whether he is worthy of your caress or not, he is worthy of your trust or not. But people often make a mistake in recognizing this thing because many people see something else from outside and something else from inside, which people do not understand. Especially those people who are simple, people who consider everyone good like themselves, often cheats happen with those people...........Thank you 😊