expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, November 11, 2022

I made my weakness my strength............मैंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाया।

  Friends, we all have some such things in our life which are our weakness, which we want to keep hidden from everyone.  There are some special people with whom we share our weakness.  And whenever those special people become our enemies, they cheat us by taking advantage of our weakness.  Harass us, blackmail us.

What is our weakness?

  Our weakness is that which scares us, which we are afraid of, which we do not want to face, due to which we feel helpless and helpless.

Like when we are kids our weakness is our toys.  We would do anything for our toys.  I still remember when I was a kid, my parents used to hide my toys.  He used to say that go first and finish your homework, then toys will be available, and I used to finish my homework for the toys.

As we get older, our age changes, so do our weaknesses.  Our weakness in childhood was our toys.  When we grow up, then if we fall in love with someone then that love also becomes our weakness.  If there is some problem in getting love, then we are ready to do a lot for the sake of our love.  That one thing also becomes our weakness, because our parents ask us to do a lot for his sake, then we have to do it, because we know that love is our weakness.  We don't want to lose him.

Every person has a different weakness, but the result of this weakness is the same for every person, because every person becomes constrained and helpless due to his weakness.  He is ready to do anything.  He can be a victim of blackmail from others because of hiding his weakness.

Sometimes we share our weakness with our friends or with someone whom we have full faith in.  But sometimes it also happens that the person to whom we tell our weakness, that person later turns from our friend to enemy, becomes unbeliever from our believer, then he blackmails us by taking advantage of our weakness.  , bothers us.  This has happened to me once in my life.  I told some of my weakness to a friend of mine.  As long as our friendship was going well, he kept my weakness a secret.  But when I had some rift with him, he tried to blackmail me by taking advantage of my stated weakness, harassed me.  After many difficulties, I left him behind.

Friends, we do not know when our life becomes our weakness, nor does it happen in our control.  But if we make that weakness as our strength, then perhaps we should never be helpless and helpless due to that weakness, nor can anyone blackmail us by taking advantage of that weakness, nor can anyone harass us.

Let anything be your weakness in your life, but never consider yourself weak because of that weakness.  Weakness means that you love him, don't want to lose him.  You can do anything for him.  But that doesn't mean you beat yourself up with that weakness.  If anyone comes to know about your weakness, never be afraid of him.  If you try to understand your weakness well, then you will see your strength in your weakness, and the day you understand it, then probably no one will ever be able to take advantage of your weakness in life.............Thank you☺

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों हम सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हमारी कमजोरी होती है, जिसे हम हर किसी से छुपा कर रखना चाहते हैं। कुछ हमारे खास लोग होते हैं जिससे हम अपनी कमजोरी को शेयर करते हैं। और जब कभी वह खास लोग हमारे दुश्मन बन जाते हैं तो वही हमारी कमजोरी का फायदा उठाकर हमें धोखा देते हैं। हमें परेशान करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं।

हमारी कमजोरी क्या होती है?

 हमारी कमजोरी वह होती है जो हमें डराती है, जिससे हम डरते हैं, जिसका हम सामना नहीं करना चाहते, जिसके कारण हम बेबस और लाचार महसूस करते हैं।

जैसे कि जब हम बच्चे होते हैं तो हमारी कमजोरी हमारी खिलौने होते हैं। हम अपनी खिलौनों के खातिर कुछ भी कर लेते हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं बच्ची थी तो मेरे मम्मी पापा मेरे खिलौने छुपा देते थे। वह कहते थे कि पहले जाकर अपना होमवर्क पूरा करो उसके बाद खिलौने मिलेंगे, और मैं खिलौने के खातिर अपना होमवर्क पूरा कर लेती थी। 

जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी उम्र में बदलाव होते जाता है, वैसे वैसे हमारी कमजोरियों में भी बदलाव होता है। बचपन में हमारी कमजोरी हमारी खिलौने होते थे। जब हम बड़े होते हैं तो उस समय अगर हमें किसी से प्यार हो जाता है तो वह प्यार भी हमारी कमजोरी बन जाता है। अगर प्यार को पाने में कुछ प्रॉब्लम हो तो हम अपने प्यार के खातिर बहुत कुछ करने को तैयार हो जाते हैं। वह भी एक चीज हमारी कमजोरी बन जाती है, क्योंकि हमारे मम्मी पापा उसके खातिर हम से बहुत कुछ करने को बोलते हैं तो हमें करना पड़ता है, क्योंकि हम जानते हैं कि प्यार हमारी कमजोरी है। हम उसे खोना नहीं चाहते।

हर इंसान की अलग अलग कमजोरी होती है, लेकिन इस कमजोरी का नतीजा हर इंसान को एक ही जैसा मिलता है, क्योंकि हर इंसान अपनी कमजोरी के कारण विवश और लाचार हो जाता है। वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। वह अपनी कमजोरी को छिपाने के कारण दूसरो से ब्लैकमेल का शिकार हो सकता है.

कभी-कभी हम अपनी कमजोरी को अपने दोस्तों के साथ या किसी ऐसे इंसान के साथ शेयर कर देते हैं जिस पर हमें पूरा विश्वास होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि जिस इंसान से को हम अपनी कमजोरी बताते हैं, वह इंसान आगे चलकर हमारे दोस्त से दुश्मन बन जाता है, हमारे विश्वासी से अविश्वासी बन जाता है तब वो हमारी कमजोरी का फायदा उठाकर हमें ब्लैकमेल करता है, हमें परेशान करता हैं। मेरे जीवन में एक बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है। मैंने अपनी एक दोस्त को अपनी कुछ कमजोरी बताई थी। जब तक हमारी दोस्ती ठीक चल रही थी तब तक उसने मेरी कमजोरी को सबसे छिपाकर रखा। लेकिन जब मेरी उससे कुछ अनबन हो गयी तो मेरी बताई हुई कमजोरी का फायदा उठाकर मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कि, मुझे परेशान किया। बहुत मुश्किलों के बाद मेरा उससे पीछा छोड़ा।

दोस्तों हमारे जीवन में कौन सी चीज हमारी कब हमारी कमजोरी बन जाए, ये हम नहीं जानते और ना ही ये हमारे वस में होता है। लेकिन अगर हम उस कमजोरी को ही अपनी ताकत बना ले तो शायद उस कमजोरी के कारण हमें कभी बेबस और लाचार ना होना पड़े, ना ही उस कमजोरी का फायदा उठाकर हमें कोई ब्लैकमेल कर सकता है और ना ही हमें कोई परेशान कर सकता है।

आप अपने जीवन में किसी भी चीज को अपनी कमजोरी बनने दें, लेकिन कभी भी आप उस कमजोरी से खुद को कमजोर ना समझे। कमजोरी का मतलब यह होता है कि आप उससे प्यार करते हैं, उसे खोना नहीं चाहते। आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उस कमजोरी से अपने आप को हरा दें। आपकी कमजोरी के बारे में कोई भी जान जाए तो उससे कभी भी डरना मत. अगर आप अपनी कमजोरी को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे तो आपको आपकी कमजोरी में ही आपकी ताकत नजर आ जाएगी, और जिस दिन आपने इसे समझ लिया तो शायद जीवन में आपकी कमजोरी का कभी भी कोई फायदा नहीं उठा पाएगा।.............धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment