दोस्तों ये चीजे आपने देखी होगी या सुनी होगी या ये आपके साथ भी हुआ होगा कि जब भी हमारे लाइफ में कुछ बुरा होता है तो लगातार हमारे साथ बुरा ही होता जाता है। हम अगर उस वक्त में कुछ अच्छा भी सोचते है तो वह भी बुरा हो जाता है। हर जगह से बुरी खबर आती है। अंदर से डर लगने लगता है कि फिर से कुछ बुरा ना हो जाए। आज इसी तरह की कुछ सिचुएशन से मैं गुजर रही हूं। यह कोई बीती हुई कहानी नहीं है, ना ही ये किसी दूसरे के बारे में कोई बात है। यह अभी फिलहाल मेरे साथ जो हो रहा है, वही बातें आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।
अभी मैं बहुत बुरे समय से गुजर रही हूं जिसके कारण मेरी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है। इस कारण मैं ज्यादा ब्लॉग भी नहीं लिख पा रही हूं। और मैं यह समय बस इस उम्मीद से काट रही हूं कि यह बुरा समय भी गुजर जायेगा और एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे हर जगह से बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही है। मैं भी परेशान रहती हूं, मेरे पति भी परेशान रहते हैं। हर जगह बस परेशानी ही परेशानी दिखाई दे रहा है।
पहली परेशानी यह है कि मेरे मायके के गांव में मेरे एक अंकल रहते हैं जो हम लोगों से बहुत क्लोज है। हमारा कोई उनसे खुन का रिश्ता नहीं है, लेकिन बस उनके व्यवहार के कारण और उनकी इंसानियत के कारण उनसे हम लोगों का बहुत अच्छा संबंध हो गया है। उन्होंने हमारी बहुत मदद की है। बुरे समय में उन्होंने हमारा साथ दिया है। जिस कारण हम लोग मेरे पापा मेरी मम्मी हम लोग सब लोग उन्हें बहुत मानते हैं। कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण उनके सर में चोट लग गई थी और उनके दिमाग की नसो में चोट हो गया था, इस कारण उनका दिमाग का ऑपरेशन हुआ है। और 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वह होश में नहीं आए है। जिस कारण हम सब लोग परेशान रहते हैं और उनके ठीक होने कि प्रार्थना करते रहते है।
दूसरी परेशानी यह है कि हमारे ससुराल में प्रॉपर्टी को लेकर कुछ प्रॉब्लम चल रही है, और अभी हम लोग मेरे पति के जॉब के कारण घर से दूर दूसरी जगह रहते हैं। उन्हें ऑफिस में छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह अपने घर भी नहीं जा सकते और इस कारण वह बहुत ज्यादा टेंशन में रहते हैं। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा। हर चीजे सुलझने के बजाय उलझती जा रही है, जिस कारण वह बहुत डिस्टर्ब रहते हैं, ना सही से खाना खाते हैं और ना वह अपना काम कर पाते हैं। और उन्हें देखकर मैं भी परेशान रहती हूं।
हम लोगों के पास पहले से ही बहुत प्रॉब्लम थी। हमारी शादी को 5 साल हो गए, लेकिन हमें अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ, यह भी टेंशन चल रहा था। हमारे मम्मी पापा, मेरे सास-ससुर और मेरे मम्मी पापा दोनों लोगों का सेहत ठीक नहीं रहता, वह भी टेंशन था। और कभी कभी रिश्तेदारो कि लड़ाई झगड़ो की खबर सुनकर भी परेशान रहते थे। है। लेकिन इन चीजों को झेलते हुए फिर भी हम अपने आप को संभाल कर किसी तरह वक्त गुजार रहे थे और अपने आप को स्ट्रांग बना कर रखे हुए थे। लेकिन फिर अचानक से फिर इतने सारे टेंशन आ गए। हर जगह से बुरी खबर आने लगी, तो इस कारण और डिस्टर्ब हो गए और अभी खुद को चाह कर भी संभाल नहीं पा रहे हैं। बस एक दूसरे को किसी तरह समझा रहे हैं और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इतने सारे टेंशन के कारण हम लोग अपना काम सही से नहीं कर पा रहे है।
बस इसी उम्मीद और इसी इंतजार में यह बुरे दिन गुजार रहे हैं कि आने वाला समय अच्छा हो और उसमें कुछ अच्छा होगा। लेकिन जितना बुरा समय अभी चल रहा है जितनी बुरी खबरें सुनने को मिल रही है, अंदर से एक डर सा फील होने लगा है और अब अच्छे की उम्मीद ही नहीं कर पा रहे हैं। पता नहीं आगे क्या होगा?🥺.......धन्यवाद ☹️
Friends, you must have seen or heard these things or it must have happened to you too that whenever something bad happens in our life, bad things keep happening to us continuously. Even if we think something good at that time, it also turns bad. Bad news comes from everywhere. There is a fear from inside that something bad might happen again. Today I am going through some similar situation. This is not a past story, nor is it talking about someone else. This is what is happening with me right now, sharing the same things with you guys.
Right now I am going through a very bad time due to which my mental condition is also not good. Because of this I am not able to write much blog. And I am just passing this time with the hope that this bad time will also pass and one day everything will be fine. I am getting to hear bad news from everywhere. I am also worried, my husband is also worried. There is only trouble everywhere.
The first problem is that I have an uncle living in my maternal village who is very close to us. We do not have any blood relation with him, but simply because of his behavior and his humanity, we have developed a very good relation with him. He has helped us a lot. He has supported us in bad times. Because of which we, my father, my mother, we all respect him a lot. He had an accident some time ago, due to which he had a head injury and his brain nerves were injured, due to which he has undergone a brain operation. And even after 6 days have passed, he still hasn't regained consciousness. Because of which we all remain worried and pray for his recovery.
The second problem is that there is some problem regarding the property in our in-laws house, and now we live away from home due to my husband's job. Due to not getting leave in the office, he cannot even go to his home and due to this he remains under a lot of tension. They don't understand anything. Instead of getting resolved, everything is getting complicated, due to which he remains very disturbed, neither eats properly nor is he able to do his work. And seeing them, I also get upset.We already had a lot of problems. We have been married for 5 years, but we haven't had a child yet, this was also causing tension. The health of both our parents, my parents-in-law and my parents is not good, that was also a tension. And sometimes he used to get upset even after hearing the news of quarrels between relatives. Is. But while facing these things, we were somehow managing our time and keeping ourselves strong. But then suddenly so many tensions came again. Bad news started coming from everywhere, so due to this they became more disturbed and now they are not able to control themselves even after wishing. Just trying to explain and strengthen each other somehow. Due to so many tensions, we are not able to do our work properly.
They are passing these bad days in the hope and expectation that the time to come will be good and something good will happen in it. But the more bad times are going on, the more bad news is being heard, a feeling of fear has started from inside and now we are not able to expect anything good. Don't know what will happen next?🥺..........Thank you 🙁
No comments:
Post a Comment