expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, November 12, 2022

In today's world, every person speaks good or bad to a person after seeing his own benefit.......आज की दुनिया में हर इंसान अपने फायदे को देखकर किसी इंसान को अच्छा या बुरा बोलता है।

Friends, there are all kinds of people in this world, good people and bad people too.  It is not that everyone always calls a good person good, people also call him bad.

The meaning of saying here is that every person speaks good or bad to the person in front of him according to his needs. If someone treats that person well, he is helped when he needs it, then even if the person in front is bad, then he will call him good, because he has helped him at that time. And if the person in front is however good and he has behaved badly with him, has scolded him for any of his mistakes, then that person will speak ill of the person in front.

The outlook of the people of today's world has changed a lot. Today, if someone makes a mistake and still you help him, don't call his mistake wrong, support him, then you are good. And if you scold him for any mistake, stand against him, then no matter how much good you do, you will become bad.

I have seen these things well, have happened to me, I have realized it and today I have understood these things so well that I can say that today's world has become very selfish. She can also make you bad to say good to herself and can call you bad.

I have seen this thing happen to my husband. He has done good for everyone in his family and continues to do so till date. He thinks well of everyone, but today whenever he does something good, people still call him wrong. make them bad. He thinks good of people and everyone thinks bad about him. Meaning as long as their need was more in their house, people used to speak them well on everything and used to say yes to them. But today when the need of all is over, then people call them bad, consider any thing bad about them, they call them bad from everything.

This means that as long as people need you, work will be done, they will tell you very well. You will use it completely and say yes in everything you say. But as soon as their need is over, no matter how good you do for them, no matter how good you think for them, but they cannot call you good. If you scolded them for any mistake or said something, then you can also become the biggest enemy for them.

In today's world, if you are thinking that someone speaks well, then you do not need to show your goodness for that, but depending on helping the person in front of him, praising him, giving him yes. No matter how bad you are, no matter how much evil you do, but if you want to be good in front of someone, then you have to do it.

Believe me, we all need to change this mindset. If a good person is doing wrong with you, scolding you, speaking wrong to you, then understand that that person has seen and recognized your mistake due to which he is calling you wrong. He is calling you wrong for your good, because a good person never does wrong to anyone. 

But if there is a bad person and if he is calling you good by not saying your mistake wrong, praising you, then you should never think that you are very good or you have made no mistake, but your mistake is being encouraged.

I just want to say that we should never speak good or bad to any person for our own benefit.If we speak good to a bad person, that is, we are promoting his evil, which causes harm to the whole society and encourages evil. And when we speak bad to a good person, then this person hurts a lot and at some point of time he hesitates to do good in his life, due to which the goodness starts ending in the society and we all suffer......Thank you 🙂

दोस्तों इस दुनिया में हर तरह के इंसान हैं, अच्छे इंसान भी और बुरे इंसान भी। ऐसा नहीं कि अच्छे इंसान को हर कोई हमेशा अच्छा ही बोलता है, उन्हें भी लोग बुरा बोलते हैं।

यहां कहने का मतलब यह है कि हर इंसान अपनी जरूरतों के हिसाब से सामने वाले इंसान को अच्छा या बुरा बोलता है। अगर उस इंसान के साथ कोई अच्छा व्यवहार करता है, उसकी जरूरत होने पर उसकी मदद की जाए तो वह सामने वाला इंसान बुरा भी हो तो वह उसे अच्छा ही कहेगा, क्योंकि उसने उस वक्त उसकी मदद की है। और अगर सामने वाला इंसान कितना भी अच्छा हो और उसने उसके साथ बुरा व्यवहार किया हो, उसकी किसी गलती पर उसे डांटा हो तो वह इंसान सामने वाले इंसान को बुरा ही बोलेगा।

आज के दुनिया के लोगों का नजरिया बहुत बदल चुका है। आज अगर कोई गलती करता है और फिर भी आप उसकी मदद करते हैं, उसकी गलती को गलत नहीं कहते, उसका साथ देते हैं तो आप अच्छे हैं। और अगर आपने किसी गलती पे उसे डांटा, उसके खिलाफ खड़े हो गए तो आप कितनी भी अच्छाई क्यों ना कर लो, लेकिन आप बुरा ही बन जाओगे।

मैंने इन चीजों को अच्छे से देखा है, मेरे साथ हुआ है, मैंने इसको महसूस किया है और आज मैं इन चीजों को इतने अच्छे से समझ चुकी हूं कि मैं यह कह सकती हूं कि आज की दुनिया बहुत खुदगर्ज हो गई है। वह बस अपने आपको अच्छा कहने के लिए अच्छा मनवाने के लिए आपको भी बुरा बना सकती है और आपको बुरा कह सकती है।

मैंने इस चीज को अपने पति के साथ होते देखा है। उन्होंने अपने परिवार में सब के लिए अच्छा किया है और आज तक कर रहे हैं। वह सब का भला सोचते हैं, लेकिन आज वह जब भी कुछ अच्छा करते हैं तो फिर भी लोग उन्हें गलत कह देते हैं। उन्हें बुरा बना देते हैं। वह लोगों का भला सोचते हैं और सब लोग उनके बारे में ही बुरा सोचते हैं। मतलब जब तक इनकी जरूरत इनके घर में ज्यादा थी तो लोग इन्हें हर बात पर अच्छा बोलते थे और इनके हां में हां करते थे। लेकिन जब आज सब की जरूरत खत्म हो गई है तो लोग इन्हें बुरा बोलते हैं, इनके किसी भी बात को बुरा मान लेते हैं, इन्हें हर बात से बुरा कह देते हैं।

मतलब यह कि जब तक लोगों को आपसे जरूरत रहेगा, काम रहेगी तो वह आपको बहुत अच्छा बोलेंगे। आपको वह पूरी तरह से यूज करेंगे और आपकी हर बात में हां कहेंगे। लेकिन जैसे ही उनकी जरूरत खत्म हो जाएगी तो आप उनके लिए कितना भी अच्छा कर लो आप उनके लिए कितना भी अच्छा सोच लो लेकिन वह आपको अच्छा नहीं कह सकते। अगर आपने उन्हें किसी गलती पर डांट दिया या कुछ बोल दिया तो आप उनके लिए सबसे बड़े दुश्मन भी बन सकते हो।

आज की दुनिया में अगर आप सोच रहे हैं कि आपको कोई अच्छा बोले तो उसके लिए आपको अपनी अच्छाई दिखाने की जरूरत नहीं है बल्कि सामने वाले इंसान कि मदद करने, उसकी तारीफ करने पर, उसकी हां में हां मिलाते पर निर्भर करता है। चाहे आप जितनी भी बुरा क्यों ना हो, कितनी भी बुराई क्यों ना कर लो, लेकिन अगर आप किसी के सामने अच्छा बनना है तो आपको यह करना पड़ेगा।

मेरी मानो तो हम सबको इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। अगर कोई अच्छा इंसान आपके साथ गलत कर रहा है, आपको डांट रहा है, आपको गलत बोल रहा है तो समझो कि उस इंसान ने आपकी गलती को देखा और पहचाना है जिसके कारण वह आपको गलत कह रहा है। वह आपके भले के लिए आपको गलत कह रहा है, क्योंकि अच्छा इंसान कभी किसी के साथ गलत नहीं करता।

 लेकिन अगर कोई बुरा इंसान हैं और अगर वह आपकी गलती को गलत ना कहकर आपको अच्छा कह रहा है, आपकी तारीफ कर रहा है तो आप यह कभी मत सोचो कि आप बहुत अच्छे हो या आपने कोई गलती नहीं कि, बल्कि आपकी गलती को बढ़ावा मिल रहा है।

मैं बस यही कहना चाहती हूं कि हमें कभी भी अपने फायदे के लिए किसी इंसान को अच्छा या बुरा नहीं बोलना चाहिए। अगर हम किसी बुरे इंसान को अच्छा बोलते हैं तो यानी हम उसकी बुराई को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे पूरे समाज का नुकसान होता है और बुराई को बढावा मिलता है। और जब हम किसी अच्छे इंसान को बुरा बोलते हैं तो इस इंसान को बहुत दुख पहुंचता है और आगे कभी भी वह अपने जीवन में अच्छाई करने से हीचकने लगता है जिससे समाज में अच्छाई खत्म होने लगती है और हम सब का नुकसान होता है।


No comments:

Post a Comment