दोस्तों आज की दुनिया में हर चीज पैसे के लिए हो गया है, बल्कि सब कुछ पैसा ही बनकर रह गया है। अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो पैसे के लिए कर रहा है, कोई बुरा काम कर रहा है तो पैसे के ही लिए कर रहा है।आज के खून के रिश्ते भी अब पैसों पर टिके रह गए हैं। अगर आपके पास पैसा है तो हर कोई आपका अपना है और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपके अपने भी आपके अपने नहीं हैं।
अगर कोई रो रहा है तो पैसों के लिए रो रहा है। अगर कोई हंस रहा है तो उसका कारण भी पैसा ही है। मतलब एक शब्द में कहा जाए तो इस दुनिया में बस कुछ है तो वह पैसा ही है। ये पैसा हर किसी के दिल और दिमाग पर राज कर रहा है, मतलब हर जगह यह पैसा ही सबकुछ है।
अक्सर मेरे दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर यह पैसा बनाया किसने? इस पैसे के बदले भी तो बहुत कुछ हो सकता था, जैसे कि हमारे पास कोई चीज है और हमें किसी और से कुछ और लेना है तो हम अपनी चीज उसे देकर उसकी चीज हम अपने पास ले सकते थे।
इस पैसे के कारण प्यार का तो पता नहीं लेकिन दुनिया में नफरत बहुत बढ गयी है। इंसान के अंदर से मोह माया खत्म हो गया। इंसान के अंदर जलन, नफरत यह सब बेकार चीजें पैदा हो गई है और इसका एक ही कारण है, वह है सिर्फ पैसा। इंसान पैसे के लिए बहुत हद तक गिर भी रहा है, बहुत गलत काम कर रहा है, वह अपना फ्यूचर नहीं देख रहा, वह अपने परिवार को नहीं देख रहा है।
इस कागज़ के टुकड़े ने इंसान के अंदर की इंसानियत खत्म कर दी है। अगर कोई इंसान मर रहा और उसके पास में ढेर सारे पैसे पड़े हुए हैं तो कोई दूसरा इंसान उसे बचाने से पहले उसके पैसों को अपने पास रखेगा और हो सके तो उसे बचाए बिना उसके पास से पैसे लेकर चला जाएगा। इस पैसे के कारण ऐसे हो चुके है आजकल के इंसान!
मुझे पता नहीं कि मैंने आज इस आर्टिकल में इस पैसे के बारे सही लिखा है या गलत, लेकिन मैंने पैसे के कारण रिश्ते को बिगड़ते देखा है। मैंने पैसों के कारण अपने को मरते देखा है। मैंने पैसों के कारण अपने घर के हिस्से को होते देखा है। मैंने पैसों के कारण निर्दोष होते हुए भी दोषी बनाते हुए देखा है। मैंने इस पैसे के कारण बहुत कुछ बिगड़ते हुए देखा है।
जो लोग भी इस पैसों के कारण इतने पागल हो रखे हैं तो उनके अंदर की इंसानियत खत्म हो चुकी है, उनके लिए मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जब आप एक दिन इस दुनिया से जाओगे, जब आप मारोगे तो आपके साथ आपका पैसा नहीं जाएगा बल्कि आपके वह कर्म जाएंगे जो आप इस दुनिया में किए होंगे और उसी कर्म के मुताबिक आपके भगवान आपका हिसाब करेंगे। चाहे आप किसी भी धर्म से हो, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है, बस आप अच्छे इंसान बनो, बस इतना ही कहना चाहती हूं।
मैं खुद को भी हमेशा यही समझ आती हूं और कोशिश भी करती हूं कि मैं इस पैसे के पीछे पागल ना बनु, बल्कि इस पैसों से कहीं बढ़कर एक इंसानियत होती है। अगर हम इंसान है तो हममें इंसानियत सबसे पहले होनी चाहिए। और इसी इंसानियत के खातिर इन पैसों के पीछे ना भागकर अपनी इंसानियत को दिखाएं और मैं खुद से भी यही कोशिश करती हूं।............धन्यवाद 😊
Friends, in today's world everything has become for money, rather everything has remained money. If someone is doing good work then he is doing it for money, if someone is doing bad work then he is doing it only for money.Today's blood relations are also dependent on money. If you have money then everyone is your own and if you do not have money then even your own are not your own.
If someone is crying then he is crying for money. If someone is laughing then the reason for that is also money. Meaning in one word, if there is only one thing in this world, then it is money. This money is ruling everyone's heart and mind, means everywhere this money is everything.
Often this question comes in my mind that after all who made this money? Many things could have been done in exchange for this money, as if we have something and we want to take something else from someone else, then we could give our thing to him and take his thing with us.
Don't know about love because of this money, but hatred has increased a lot in the world. The attachment has ended from inside the human being. Jealousy, hatred, all these useless things have arisen inside human beings and there is only one reason for this, that is only money. Man is also falling for money to a great extent, doing many wrong things, he is not looking at his future, he is not looking at his family.
This piece of paper has destroyed the humanity inside the human being. If a person is dying and he has a lot of money lying with him, then some other person will keep his money with him before saving him and if possible, without saving him, will take money from him. Today's people have become like this because of this money!
I don't know whether I have written right or wrong about this money in this article today, but I have seen relationship deteriorating due to money. I have seen myself die because of money. I have seen my share of the house being destroyed because of money. I have seen innocent people being made guilty because of money. I have seen many things going wrong because of this money.
Those people who are so mad because of this money, then the humanity inside them is over, for them I just want to say that when you will leave this world one day, when you die, your money will not be with you. Rather, your deeds will go which you would have done in this world and according to those deeds your God will calculate you. I don't care what religion you belong to, just be a good person, that's all I want to say.
I always understand myself as well and try not to be mad after this money, but humanity is more important than this money. If we are human then we should have humanity first. And for the sake of this humanity, show your humanity by not running after this money and I try to do the same with myself............Thank you 😊
No comments:
Post a Comment