expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, November 5, 2022

In a panic, my friend had taken the wrong step by trusting the other......हड़बड़ाहट में मेरी दोस्त ने दूसरे पर विश्वास करके गलत कदम उठा लिया था।.

Friends, when we are going through some trouble in life, if at that time any person gives us some advice, tells some things from his side, then we believe those things very quickly. Whether that person is our own or a foreigner, we get into his words and sometimes we have to suffer a lot because of this. Because if the person we do not know, if he gives us advice at that time, tells us to believe our words and if he is wrong and we believe his words, then we will suffer a lot in the future. it happens. That's why at such a time we have to take very thoughtful steps, but we are not able to do it.

Friends, due to this belief, a big accident was avoided with a friend of mine. I had a friend who had been married for a long time, but was not having any children. Due to which she used to be very upset. 

 At that time, whatever anyone asked her to do, she would have agreed to do it. One such time someone told her about a Baba that he would help you to have a child, and she believed him and went to that Baba, where a big accident was avoided with her.

The baba my friend went to turned out to be a number one liar and forgery. When my friend went to that Baba, he first entangled my friend in his talk and then asked him to stay with him one day. That night she stayed with him, but the next day she asked my friend to eat something, but my friend was educated, due to which she found it very awkward to eat at that time. She started refusing to eat. 

 Then that Baba started showing his true colors and started threatening my friend. Her husband was also with her at that time, but he was not inside, due to which she got more scared. Then she secretly called her husband and after that her husband came in and then that Baba was busted. For this reason, it is said that if you ever have a problem, then you should take some wrong step by coming in turmoil or in some things. By trusting everyone's words, you are not ready to do everything.

Friends, everyone has troubles, but in that trouble, you should not harm yourself by not thinking about yourself and not working with your mind by coming to the words of others and trusting them completely. Because there will always be trouble in life, but at that time if you act wisely with your thinking, then you may be able to avoid the trouble that comes ahead and save yourself from harm and your work will also be done..........Thank you 😊


दोस्तों जब हम जिंदगी में किसी परेशानी से गुजर रहे होते हैं, अगर उस वक्त पर कोई भी आदमी हमें कुछ सलाह देता है, कुछ अपनी तरफ से बातें बताता है तो हम उस बातों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं। चाहे वह इंसान अपना हो या पराया, हम उसकी बातों में आ जाते हैं और कभी-कभी इस बात के कारण हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि अगर हम जिस इंसान को नहीं जानते हैं, अगर वह हमें उस वक्त चला सलाह देता ह, हमे अपनी बातो पर विश्वास करने को कहता है और अगर वह गलत होता है और हम उसकी बातों पर विश्वास कर लेते हैं तो आगे चलकर हमारा बहुत नुकसान होता है। इसलिए ऐसे वक्त पे हमें बहुत सोच समझकर कदम उठाना होता है, लेकिन हम कर नहीं पाते।

दोस्तों इसी विश्वास के कारण मेरी एक दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा होने से बचा। मेरी एक दोस्त थी जिसकी शादी को बहुत समय हो गया था, लेकिन उसे कोई बच्चा नहीं हो रहा था। जिसके कारण वह बहुत परेशान रहती थी। उस वक्त उसे जो भी कोई कुछ भी करने को कहता वह करने को तैयार हो जाती।

 ऐसे ही एक बार उसे किसी ने एक बाबा के बारे में बताया कि वह तुम्हें बच्चा होने में मदद करेगा, और वह उसकी बात पे विश्वास करके उस बाबा के पास चली गई, जहां उसके साथ बहुत बड़ा हादसा होने से बची ।

मेरी दोस्त जिस बाबा के पास गई थी वह एक नंबर का ढोंगी और जालसाजी निकला। जब मेरी दोस्त उस बाबा के पास गई तो उसने पहले मेरी दोस्त को अपनी बातों में उलझाया और फिर एक दिन उसको अपने पास रुकने को कहा। उस रात वह उसके पास रुक गई, लेकिन दूसरे दिन उसने मेरे दोस्त को कुछ खाने को कहा, लेकिन मेरी दोस्त पढ़ी लिखी थी जिसके कारण उसे उस वक्त खाने वाली बात बहुत अटपटा लगा। वह खाने से इंकार करने लगी।

 तब उस बाबा अपना असली रंग दिखाने लगा और मेरे दोस्त को धमकी देने लगा। उस वक्त उसका पति भी उसके साथ था, लेकिन वह अंदर नहीं था, जिसके कारण वह और डर गई थी। फिर उसने चुपके से अपने पति को फोन लगाया और तब जाकर उसका पति अंदर आया और फिर उस बाबा का भंडाफोड़ हुआ। इस कारण कहते हैं कि कभी भी अगर आपके के पास परेशानी हो तो हरबराहट या किसी बातो में आकर कोई गलत कदमना उठाए। हर किसी की बात पर विश्वास करके आप हर काम करने को राजी ना हो।

दोस्तों परेशानी सबके पास होती है, लेकिन उस परेशानी में आप अपने बारे में ना सोच कर अपने दिमाग से काम ना लेकर दूसरों की बातों में आकर उसपे पूरा विश्वास करके आप अपना नुकसान ना पहुंचाएं। क्योंकि परेशानी तो हमेशा रहेगा जीवन में, लेकिन उस वक्त अगर आप अपनी सोच से अपनी सूझबूझ से काम करेंगे तो हो सके कि आगे आने वाली परेशानी से आप बच सके और खुद का नुकसान होने से बचा सके और आपका काम भी हो जाए।...........धन्यवाद 😊

No comments:

Post a Comment