expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, June 29, 2022

In today's era, both his own and his dream of the people have become just money.............आज के जमाने में लोगों का उसका अपना और सपना दोनों ही बस पैसा ही बनकर रह गया।

 Friends, we all know that money is very important for us in today's era.  In today's time there is nothing without money.  But the more this money has become necessary for us, the more we are losing due to it.  If we are gaining a lot with money, then we are also losing a lot.  This money is meeting our needs.  Makes us a good person in front of the world.  Due to this money, respect is also available in today's era.  But is it right?

I believe that money can give us everything, but we do not have satisfaction and belonging, not true faith.  This money can bring a smile to the lips but not the laughter of the mind.  This money has become such a disease of today's era, due to which every person in the world does not care about his relationship and even his people.  Just in today's life, every person's own and dream has become both money.

Money was not that important for the people of the past, so their relationship used to be very strong.  People did not go far from their families to earn money.  They considered it necessary to earn money by living with each other, helping each other.  That's why those people used to be happier than the people of today.

When I was young, I used to ask my grandmother and grandmother about their era, when she used to tell about her era, it seemed that if we were also in that era, it would have been so much fun.  In earlier times, people not only used to rely on their family, they also used to rely on the people around them, they used to help them.  Because money was not so important to them.  In their lives, each other was more important than money.

But in today's era, the people around are far from thinking, but they are not able to trust their family members as well, because only money is settled in everyone's mind.  Money does not change life but also relationships.  If you have money today, then you are good and true, no matter how many wrongs you have done, no matter how many lies you have told.  Just if you have money your mistake and your lies will all be hidden.  People will become ignorant even knowing your mistake and lies, because you have money.

But if you don't have money then no matter how good and true you are, the world doesn't care about it.  The world always considers people without money to be wrong and useless.  Leave aside the matter of the world, even your own people will not give you any importance and will not help you.  He will also consider you useless.

In today's time, people have got such a habit of money that if they do not have money, then they will die without any disease or without doing anything bad.  The second name of the laughter of today's people is money, the other name of respect is money.  

Friends, I can write a lot to write.  But I don't mean to make my article bigger by filling words in it, but I write so that you can understand it.

Now I just want to say that money is everything in this world which will one day snatch everything from human beings.  Because they say that whoever can give, he can also take.  That's why I want to say that time is still there, some things are more than money, understand it in time and organize meetings, otherwise there will be neither time nor money.................Thank you😊

🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के जमाने में पैसा हमारे लिए बहुत जरूरी है। आज के समय में बिना पैसे का कुछ नहीं है. लेकिन यह पैसे जितना हमारे लिए जरूरी हो गया है, इसके कारण उतना ही हमारा नुकसान भी हो रहा है। अगर पैसे से बहुत कुछ हम पा रहे हैं तो हमें बहुत कुछ खोना भी पड़ रहा है। यह पैसा हमारी जरूरतों को पूरा कर रहा है। दुनिया के सामने हम एक अच्छा इंसान बना देता है। इस पैसे के कारण ही आज के जमाने में इज्जत भी मिलती है। लेकिन क्या यह सही है ठीक है?

मेरा मानना यह है कि पैसा हमें हर चीज दे सकता है, पर हमारे मन की संतुष्टि और अपनापन नहीं, सच्चा विश्वास नहीं। यह पैसा होठों पर मुस्कुराहट दे सकता है पर मन की हंसी नहीं। यह पैसा आज के जमाने की एक ऐसी बीमारी बन गई है जिसके कारण दुनिया में हर इंसान अपने रिश्ते और अपने लोगों तक की परवाह नहीं करता। बस आज की जिंदगी में हर इंसान का अपना और सपना दोनों ही पैसा बन गया है।

पहले के लोगों के लिए पैसा उतना जरूरी नहीं होता था, इसलिए उनके रिश्ते बहुत मजबूत हुआ करते थे। लोग पैसा कमाने के लिए अपने परिवार से दूर नहीं जाते थे। वह एक दूसरे के साथ रह कर, एक दूसरे की मदद करके पैसा कमाना जरूरी समझते थे। इसलिए वह लोग आज के जमाने के लोगों से ज्यादा खुश रहा करते थे।

जब मैं छोटी थी तो अपने दादी और नानी से उनके जमाने के बारे में पूछा करती थी, जब वह अपने जमाने के बारे में बताती थी तो ऐसा लगता था कि शायद हम भी उस जमाने में होते तो कितना मज़ा आता. पहले के जमाने में लोग अपने परिवार पर तो भरोसा करते ही थे, अपने आसपास के लोगों पर भी भरोसा कर लिया करते थे, उनकी मदद करते थे. क्योंकि उनके लिए पैसा उतना जरुरी नहीं था। उन लोगों के जीवन में पैसा से ज्यादा एक दूसरे की अहमियत हुआ करती थी।

लेकिन आज के जमाने में आसपास के लोग तो सोच से ही दूर है बल्कि अपने परिवार वालों पर भी भरोसा नहीं कर पाते हैं, क्योंकि हर किसी के मन में बस पैसा बसा है। पैसा जिंदगी नहीं रिश्ते भी बदल देती है। अगर आज आपके पास पैसा है तो आप अच्छे और सच्चे हैं, चाहे आप कितने भी गलत काम क्यों ना किए हो, आप कितने भी झूठ क्यों ना बोले हो। बस अगर आपके पास पैसा है तो आपकी गलती और आपका झूठ सब छुप जाएगा। लोग आपकी गलती और झूठ जान कर भी अंजान बनेंगे, क्योंकि आपके पास पैसा है।

लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप कितने भी अच्छे और सच्चे क्यों ना हो, दुनिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दुनिया बिन पैसे वाले इंसानों को हमेशा गलत और बेकार ही समझती है। दुनिया की तो बात छोड़ दो आपके अपने भी आपको कोई अहमियत नहीं देंगे और ना ही आपकी मदद करेंगे। वह भी आपको बेकार ही समझेंगे।

आज के समय में लोगों को पैसो की ऐसी आदत लग गई है कि शायद उनके पास अगर पैसा ना हो तो वह बिना कोई बीमारी के या बिना कुछ बुरा हुए भी मर जाएंगे। आज के लोगों की हंसी का दूसरा नाम पैसा है, इज्जत का दूसरा नाम पैसा है। 

दोस्तों मैं लिखने को तो बहुत कुछ लिख सकती हूं। लेकिन मेरा लिखने का मतलब यह नहीं होता कि अपने आर्टिकल में शब्दों को भरकर उसे बड़ा बनाना, ब्लकि मैं इसलिए लिखती हूं कि आप उसे समझ सके।

अब मैं बस यही कहना चाहती हूं कि इस दुनिया में बस पैसा ही सब कुछ है जो एक दिन इंसानों से सब कुछ छीन लेगी. क्योंकि वह कहते हैं न कि जो दे सकता है, वह ले भी सकता है। इसलिए मैं यही कहना चाहती हूं कि समय अभी भी है, कुछ चीजें पैसा से कहीं बढ़कर होते है, उसे वक्त रहते समझिए और सभांलिए, वरना ना वक्त रहेगा ना पैसा।........................धन्यवाद🙏💕

Tuesday, June 21, 2022

At that time I did not let my courage break.............उस वक्त मैंने अपनी मन की हिम्मत को टूटने नहीं दिया।

 Friends, every person has the courage to fight with sorrow and trouble.  The only difference is that some people understand the power and courage of their mind and use it in their life and never let themselves be defeated even when there are lakhs of sorrows and troubles.  He alone can face those troubles.  And there are some people who do not understand the power of their mind, nor are they able to use it.  Due to which he is unable to face even the smallest sorrow in his life alone and loses from life.

There came a time in my life when I understood the courage and courage of my mind and using it, I faced that bad time alone.  This is from 2021 when Corona was spreading all over the world and creating an outcry.

At that time I was away from family only with my husband.  At that time neither I had any family member, nor any friend nor any acquaintance, both of us lived far away from our hometown.

During that corona period, my husband got corona.  For the first two-three days, I felt that there was a slight fever which would be cured by taking medicines in a few days.  But even after two or three days, my husband's fever did not get better.  His health started getting worse and he was also getting very weak.  Then he got checked in the hospital.

It was found in the report that my husband was also affected by typhoid and mild corona.  At that time, there were reports of people dying from Corona from everywhere.  Every day two to four people died from each hospital.  So I decided not to admit my husband to the hospital and I decided to take care of him myself.  My husband used to get medicines after consulting the doctor on phone, and I used to give him decoction and some home remedies made medicines, but still his health was not improving.

Then suddenly there is news of a person living in our neighborhood dying of corona.  I was terribly nervous at that time.  Even my husband was probably starting to lose heart.  He also felt that he would not be able to recover.  But even after seeing and hearing all this, I did not lose my courage.  I explained to myself that I can cure my husband and I also explained to my husband that you should not let your inner courage break.  If you think that nothing has happened to you, you are fine.  With all these things, I encouraged myself and my husband.  

Corona was spread badly, so curfew was imposed everywhere.  Because of which no member of the family could even come to us.  Most of the conversations used to happen on the phone.  Everyone used to live in tension about my husband's health.

This time I was the hope of my family, as I was with my husband.  My father-in-law was in all tension and everyone was in my trust.  That's why I did not let the courage of my mind break and kept trying.  After a few days my husband's health started improving.  After about 18 days, his health was completely cured, but he had become very weak.  But I took care of him in such a way that he got better in a few days. 

 If I had admitted my husband to the hospital at that time, he would probably never come back, because whoever went to the hospital at that time did not come back alive.  At that time everyone was scared of Corona, doctors and nurses in the hospital were also treating the patient out of fear, due to which he was not able to treat and take care of the patient properly.

In view of this situation, I decided to take care of my husband myself at home and also got him cured.  If I had lost courage at that time, then probably my life would have become very bad.  Neither did I let my courage break nor did I let my husband's heart break.  And perhaps the biggest medicine for my husband at that time was the courage in him that kept him strong and he came out from the mouth of death fighting his illness.  

Friends, there are many types of suffering, but the biggest medicine to fight suffering is your mind's strength and courage.  If you have courage, then you can get out of every trouble.  Therefore, never let the courage of the mind be broken. ........ Thank you😊

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

दोस्तों हर इंसान के अंदर दुख और मुसीबत से लड़ने की हिम्मत होती है। बस फर्क इतना होता है कि कुछ लोग अपने मन की शक्ति और हिम्मत को समझ कर उसे अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं और लाख दुख और परेशानी आने पर भी खुद को कभी हारने नहीं देते। अकेले ही उन मुसीबतों का सामना कर लेते हैं. और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मन की शक्ति को हिम्मत को समझ नहीं पाते और ना ही उसका इस्तेमाल कर पाते हैं। जिसके कारण वह अपने जीवन में छोटी से छोटी दुख का भी अकेले सामना नहीं कर पाते और जीवन से हार जाते हैं।

मेरे भी जीवन में एक ऐसा वक्त आया था जब मैंने अपने मन की हिम्मत और साहस को समझा और उसका इस्तेमाल करके अकेले ही उस बुरे वक्त का मैंने सामना किया। यह बात 2021 का है जब कोरोना सारी दुनिया में फैल कर हाहाकार मचा रहा था।

उस समय मैं सिर्फ अपने पति के साथ परिवार से दूर थी। उस समय ना मेरे पास ना मेरा कोई परिवार का सदस्य था, ना ही कोई दोस्त और ना ही कोई जानने वाला, हम दोनों अपने घर से अपने शहर से काफी दूर रहते थे।

उस कोरोना काल में मेरे पति को कोरोना हो गया था। शुरू के दो-तीन दिन तक तो मुझे लगा कि मामूली सा बुखार है जो कुछ दिनों में दवाइयां लेने से ठीक हो जाएगा। लेकिन दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी मेरे पति का बुखार ठीक नहीं हुआ। उनकी तबीयत और ज्यादा खराब रहने लगी और वह काफी कमजोर भी होने लगे थे। फिर उन्होंने हास्पिटल में जांच करवाया।

रिपोर्ट में यह पता चला कि मेरे पति को टाइफाइड और हल्का सा कोरोना का भी असर था। उस वक्त हर जगह से कोरोना से लोगों की मौत की खबरें आती रहती थी। हर हॉस्पिटल से दो चार लोग रोज मरते थे। इसलिए मैंने अपने पति को हॉस्पिटल में एडमिट ना करने का फैसला लिया और मैंने खुद उनकी देखभाल करने का फैसला लिया। मेरे पति डॉक्टर से फोन पर सलाह करके दवाइयां मंगवा लेते थे, और मैं उन्हें काढ़ा और कुछ घरेलू नुस्खे से बनी दवाइयां देती थी, लेकिन फिर भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रही थी।

फिर अचानक से हमारे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना से मरने की खबर मिलती है। मैं उस वक्त बुरी तरह से घबरा गई थी। मेरे पति भी शायद हीम्मत हारने लगे थे। उन्हें भी लगने लगा था कि वह ठीक नहीं हो पाएंगे। लेकिन यह सब देखते और सुनते हुए भी मैंने अपनी हिम्मत नहीं हारी। मैंने अपने आपको समझाया कि मैं अपने पति को ठीक कर सकती हूं और मैंने अपने पति को भी यह समझाया कि आप अपने अंदर की हिम्मत को टूटने मत देना। आप यह सोचो कि आपको कुछ नहीं हुआ है, आप ठीक है। इन सब बातों से मैंने खुद की और अपने पति की हिम्मत बढ़ाई. 

कोरोना बुरी तरह से फैला हुआ था, इसलिए हर जगह कर्फ्यू लगी हुई थी। जिस कारण परिवार का कोई भी सदस्य हमारे पास भी नहीं आ सकते थे। बस सबसे फोन पर बातें होती थी। सब लोग मेरे पति की तबीयत को लेकर टेंशन में रहते थे।

इस वक्त मैं अपने परिवार की उम्मीद थी, क्योंकि मैं अपने पति के साथ थी। मेरे सास-ससुर सब टेंशन में थे और सब मेरे भरोसे ही थे। इसलिए मैंने अपनी मन की हिम्मत को टूटने नहीं दिया और कोशिश करती रही. कुछ दिनों बाद मेरे पति की तबीयत में सुधार होने लगा। लगभग 18 दिनों बाद उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो गई थी, लेकिन वह बहुत कमजोर हो गए थे। लेकिन मैंने उनका इस तरह से ख्याल रखा कि वह कुछ दिनों में अच्छे हो गए थे। 

अगर मैं उस वक्त अपने पति को हॉस्पिटल में एडमिट कर देती तो शायद वह कभी लौट कर नहीं आते, क्योंकि उस वक्त जो भी हॉस्पिटल गया, अपने घर जिदां लौटकर नहीं आया. उस वक्त कोरोना से सारे लोग डरे हुए थे हुए थे, हासपिटल में डाक्टर और नर्स भी काफी डर डर कर पैसेटं का इलाज कर रहे थे, जिसके कारण वह पैसेटं का सही तरह से इलाज और ख्याल नहीं रख पा रहे थे।

इस हालात को देखते हुए मैंने अपने पति का घर पर ही खुद देखभाल करने का फैसला किया और उन्हें ठीक भी कर दिया। अगर उस वक्त मैं हिम्मत हार जाती तो शायद मेरी जिंदगी में बहुत बुरा हो जाता। ना मैंने अपनी हिम्मत को टूटने दिया और ना ही अपने पति के मन की हिम्मत को टूटने दिया. और शायद उस वक्त मेरे पति के लिए सबसे बड़ी दवा उनके अंदर की हिम्मत थी जो उन्हें मजबूत बनाए रखा और वह अपनी बीमारी से लड़कर मौत के मुंह से बाहर आ गए। 

दोस्तों दुख तो बहुत तरह की होती है, लेकिन दुख से लड़ने की सबसे बड़ी दवा आपकी मन की शक्ति और हिम्मत है। अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आप हर परेशानी से बाहर निकल सकते हैं। इसलिए कभी भी मन की हिम्मत को टूटने मत देना।............. धन्यवाद🙏💕

Saturday, June 11, 2022

As a child, I used to flaunt in a hired car as well......................मैं बचपन में भाड़े के कार में भी बैठ कर इतराया करती थी।

 Friends, in childhood, our happiness was found only in small things.  We used to be very happy when those small joys were fulfilled.  It was as if we had got everything in life.  But as we get older, the meaning of our happiness changes.  In childhood, sometimes some wishes were left unfulfilled, which we used to comfort our heart thinking that after growing up, we will definitely fulfill that unfulfilled wish, and when we grow up, we fulfill that wish.  If we take it, we get a lot of happiness, but we do not get the satisfaction that we used to get in childhood.

Related to this, I am telling some things about myself.  I used to be fond of many things in my childhood, some things used to be fulfilled.  But there were some things that my parents could not fulfill, because my parents' condition was very bad.

One of my many childhood wishes was to have a car of my own, go for a walk with my whole family, and show my friends that I have a car.  This wish had become an unfulfilled wish of my childhood, because my parents did not have enough money to buy a car for themselves.  Yes, sometimes we had to go somewhere, so my father used to bring a car for hire from somewhere, so that we used to sit and go and I used to be very happy in that.  I used to enjoy that journey forgetting all the sorrows, it seemed that I was roaming in my car.  At that time, if any of my friends used to see me, then I would also start flaunting, but this happiness was only for a short time. 

 When I used to see some of my friends that they had their own car, I used to feel very bad as to why I didn't, and I used to wish again and again that I should have my own car.  I had decided to do this unfulfilled wish in my childhood, in my childhood I had thought that when I grow up, I will definitely take a car of my own.

I grew up and got married.  After marriage I have everything, I even bought a car of my own.  When I bought my car, I remembered my childhood days when I wanted to have my own car.  I was very happy that I have fulfilled my childhood wish, but the one satisfaction that I used to get after fulfilling my dreams in childhood, a happiness which I used to get in childhood, that happiness and gaiety is now  I am not able to get it even after wishing, I do not get that childhood satisfaction.  It just seems that I have fulfilled my one unfulfilled wish. 

 They say that if the thing you wish for is fulfilled at that time, then there is no end to happiness, and if the same happiness is fulfilled after some time, then only happiness is found, not satisfaction.

After the fulfillment of dreams in childhood, there was a different fun.  The happiness that he used to get, the life of those happiness was very long.  But when we fulfill the same unfulfilled wish after growing up, then we do not get that fun.  We just feel that we have fulfilled a need, a wish fulfilled and the happiness of that thing can make us happy only for a short time.

Thinking of these things, it seems that childhood was right in which if our wish was fulfilled even for a short time, then its happiness would have been long.  But after growing up, if we fulfill every wish, then its happiness is only for some time.............Thank you😊🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩

दोस्तों बचपन में हमारी खुशी छोटी छोटी चीजों में ही मिल जाती थी। उन छोटी छोटी खुशियों को पुरी हो जाने पर हम बहुत खुश हो जाया करते थे। ऐसा लगता था हमें जिंदगी की सारी चीजें मिल गई है। लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी खुशियों का मतलब ही बदल जाता है। बचपन में कभी-कभी कुछ इच्छाएं अधूरी रह जाती थी, जिसे हम ये सोच कर अपने दिल को तसल्ली दिया करते थे कि बड़े होने के बाद अपनी उस अधुरी ख्वाहिश को जरूर पुरा करेंगे, और जब बड़े होने के बाद हम उस ख्वाहिश को पुरा कर लेते हैं तो खुशियाँ तो हमें बहुत मिलती है पर वो संतुष्टि नहीं मिलती जो हमें बचपन में मिला करती थी।

इसी से जुड़ी मैं अपने बारे में कुछ बातें बता रही हूं। मुझे बचपन में बहुत कुछ चीजों का शौक हुआ करता था, कुछ चीजें पूरी भी हो जाती थी। लेकिन कुछ ऐसी चीजों कि ख्वाहिश होती थी जो मेरे मम्मी पापा पुरा नहीं कर सकते थे, क्योंकि मेरे मम्मी पापा के हालात बहुत खराब थे।

बचपन की ढेरों ख्वाहिशों में से मेरी एक ख्वाहिश यह थी कि मेरे पास एक अपनी कार हो, उसपे मैं अपने पुरे परिवार के साथ लोग घूमने जाऊँ, और मैं अपने दोस्तों को दिखाऊं कि मेरे पास कार है। यह ख्वाहिश मेरी बचपन की अधुरी ख्वाहिश बनकर रह गई थी, क्योंकि मेरे मम्मी पापा के पास उतने पैसे नहीं थे कि वो अपने लिए एक कार खरीद सके। हां कभी-कभी हम लोग को कहीं जाना होता था तो मेरे पापा कहीं से भाड़े का कार ले आते थे, जिससे हम लोग बैठकर जाते थे और मैं उतने में ही बहुत खुश हो जाती थी। मैं सारे दुख भुल कर उस सफर को इंजाय करती थी, ऐसा लगता था कि मैं अपने कार में घूम रही हूं। उस समय अगर मेरी किसी दोस्त की नजर मुझपे पड़ती थी तो मैं भी इतराने लगती थी, लेकिन ये खुशीयां ये इतराना बस थोड़े समय के लिए ही होता था. 

जब मैं अपने कुछ दोस्तों को देखती थी कि उनके पास अपना कार है तो मुझे बहुत बुरा लगता था कि मेरे पास क्यों नहीं है, और यह इच्छा मुझे बार-बार होती थी कि मेरे पास भी अपना कार हो. मैंने बचपन में ही अपनी इस अधुरी ख्वाहिश को करने का ठान लिया था, बचपन में ही मैंने सोच लिया था कि मैं जब बड़ी होगीं तो मैं अपना एक कार जरूर लूंगी।

मैं बड़ी हो गई और मेरी शादी हो गई। शादी के बाद मेरे पास हर चीज है, मैने अपना एक कार भी खरीद लिया। जब मैंने अपना कार खरीदा था तो मुझे वह बचपन के दिन याद आए थे जब मैं अपना खुद का कार चाहती थी। मैं बहुत खुश हो गई थी कि मैंने अपने बचपन की अधूरी ख्वाहिश को पूरा कर लिया है, लेकिन एक संतुष्टि जो मुझे बचपन में अपनी ख्वाहिशों के पुरा होने के बाद मिलती थी, एक खुशी जो मुझे बचपन में मिलती थी, वह खुशी व उल्लास अब चाहकर भी नहीं मिल पाती है, वह बचपन की संतुष्टि मुझे नहीं मिल पाती है। बस ऐसा लगता हैं कि मैंने अपनी एक अधूरी ख्वाहिश को पूरा कर लिया है.

 वह कहते है ना कि अगर आपको जिस समय जिस चीज की ख्वाहिश हो उस समय वो पूरी हो जाए तो खुशीयां का कोई ठिकाना नहीं होता, और अगर वही खुशी कुछ समय बाद पुरी हो तो बस खुशी मिलती है संतुष्टि नहीं।

बचपन में ख्वाहिशें पूरी होने के बाद एक अलग ही मजा आता था। वह जो खुशी मिलती थी उन खुशियों की उम्र बहुत लंबी होती थी। लेकिन जब वही अधुरी ख्वाहिश को हम बड़े होने के बाद पूरी करते हैं तो वह मजा हमें नहीं मिल पाते। हमें बस ऐसा लगता है कि हमने एक जरूरत पूरा किया एक ख्वाहिश पूरी और उस चीज की खुशी बस कुछ समय तक ही हमे खुश कर पाता है।

इन चीजों को सोचकर ऐसा लगता है कि बचपन ही सही था जिसमें अगर हमारी ख्वाहिश थोड़ी देर के लिए भी पूरी होती थी तो उसकी खुशियों की उम्र लंबी होती थी। लेकिन बड़े होने के बाद अगर हम हर ख्वाहिश भी पुरी कर ले तो उसकी खुशि बस कुछ समय के लिए ही होती है।................धन्यवाद🙏💕

Tuesday, June 7, 2022

Some things we understand after a long time.............कुछ बातें हमें बहुत देर हो जाने के बाद समझ में आती है।

 Friends, some things in life and some past moments, we understand very late.  When time is there, we do not understand it, but as time passes and when the same thing starts coming in front of us again, then we start to understand that thing automatically.  At that time we have no one else but our mind itself starts to understand that thing.

Such things have happened to me too and I have also understood those things.  Well, there are many things in my life which I understand after a long time, but there is one moment which if I understand and see today, I feel a little bad and feel good too.

Before marriage, when I used to live with my parents, at that time I used to think that my parents do not love me very much, because we are three sisters, so they do not love us much.  I felt very bad thinking about this at that time.  I used to get sad sometimes thinking of these things.

At that time I could not understand much about the problems of my parents.  I just used to think that my parents do not love people like other children's parents.  We are probably his three daughters, so he does not love us much, does not caress us.  scolds us, gets angry at us.  All these negative things used to run in our mind.  Because of which I used to think all these things at that time.

As I grew up, I saw the problems of my parents, so I stopped thinking about these things.  But when I got married and I started staying away from my parents and when my parents used to call and inquire about my well being, they used to be very sad when my health deteriorated and when I used to go to my maternal home for a few days, she  I used to love me very much, my parents used to cry on my farewell, so after seeing all this, I started to understand that my parents love all of us very much.

When we all live with our parents, they probably forget that their children will one day be away from them.  Especially his daughters will one day go away from him.  He also keeps forgetting these things.  They never think that their children will be away from them one day, so they love but do not show much, they scold us for some mistakes, then negative things start coming in our mind.

But when we get away from them such as daughters get married or sons go away to work somewhere, then we realize that now when we have time, we will be able to meet our parents, so we will get that  Time starts to feel very lack of love of our parents and at that time we start to understand that when we lived with our parents, we had a lot of time, but we could not understand their love.  We wrongly thought that he does not love us.  But when we are away from him today, we feel that we should meet him and talk to him a lot.

One more thing happens that when we are away from our parents and when we get time, we come to meet them, at that time our parents also love us very much.  Whatever time he is, he just showers his love on us.  At that time, he does not scold us even if there is some mistake, but at that time we feel that our parents should scold us, because at that time we also like their scolding.  Gives us the feel of our childhood.

But we understand all these things when we start staying away from them.  His scolding and lack of love both begin to be felt.  At that time, even in his scolding, we start to understand the love with which we used to feel bad, used to get sad.  But when we are away from them, then at that time we have to take time for that love for their scolding, then our mind just thinks that just remembering those moments we cry a lot.................Thank you 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺😭☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️😣😣☹️🥺🥺

दोस्तों जिंदगी में कुछ बातें और कुछ गुजरे हुए पल हमें बहुत देर से समझ में आती है। जब वक्त रहता है तो हम उसे समझ नहीं पाते, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है और वही चीज जब फिर से हमारे सामने आने लगती है तो हम उस चीज को अपने आप समझने लगते हैं। उस समय हमें कोई और नहीं बल्कि हमारा मन खुद उस चीज को समझने लगता है।

मेरे साथ भी ऐसी चीजें हुई है और मैंने भी उन चीजों को समझा है। वैसे तो बहुत सारी चीजें है मेरे जीवन में जिसे मैं बहुत देर बाद समझती हूं, लेकिन एक पल ऐसा है जिसे मैं आज अगर समझती हुं और देखती हूँ तो मुझे थोड़ा बहुत बुरा भी लगता है और अच्छा भी लगता है।

शादी के पहले जब मैं अपने मम्मी पापा के साथ रहती थी हो तो उस समय मुझे यह लगता था कि मेरी मम्मी पापा मुझसे बहुत प्यार नहीं करते, क्योंकि हम तीन बहन है, इसलिए वह हम लोगों को ज्यादा प्यार नहीं करते। उस समय ये सोचकर मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं इन बातों को सोच कर कभी कभी उदास हो जाया करती थी।

उस समय मैं अपने मम्मी पापा की परेशानियों को ज्यादा समझ नहीं पाती थी। बस मैं यही सोचती थी कि मेरे मम्मी पापा दूसरे बच्चों के मम्मी पापा की तरह हम लोगों को प्यार नहीं करते हैं। हम शायद उनकी तीन बेटियां हैं इसलिए वह हम लोगों से ज्यादा प्यार नहीं करते, हमें दुलार नहीं करते। हमें डांटते हैं, हमलोगो पर गुस्सा करते हैं। यह सब नेगेटिव चीजें हमारे दिमाग में चलती थी। जिस कारण मैं उस समय यह सब बातें सोचा करती थी।

जैसे-जैसे में बड़ी हुई, मैंने अपने मम्मी पापा की परेशानियों को देखा तो मैं इन चीजों को सोचना बंद कर दिया। लेकिन जब मेरी शादी हुई और मैं अपने मम्मी पापा से दूर रहने लगी और जब मेरी मम्मी पापा फोन करके मेरा हालचाल पूछते थे, मेरी तबीयत खराब होने पर वह लोग बहुत दुखी होते थे और जब मैं अपने मायके कुछ दिनों के लिए जाती थी तो वह मुझसे बहुत प्यार करते थे, मेरे विदाई पर मम्मी पापा रोने लगते थे, तो यह सब देख कर मुझे उनका प्यार उनकी हमारे लिए फिकर ये सब मुझे समझन आने लगा कि मेरे मम्मी पापा हम सब से बहुत प्यार करते हैं।

जब हम सब अपने मम्मी पापा के साथ रहते हैं तो शायद वह भी इस बात को भूल जाते हैं कि उनके बच्चे एक दिन उनसे दूर हो जाएंगे। खासतौर पर उनकी बेटियां एक दिन उनसे दूर चली जाएगी। इन बातों को वह वह भी भूले रहते हैं। वो कभी नहीं सोचते कि उनके बच्चे एक दिन उनसे दूर होंगे, इसलिए वह प्यार तो करते हैं लेकिन ज्यादा दिखाते नहीं, वो कुछ कुछ गलतीयो पर हमे डांट देते हैं तो हमारे मन में निगेटिव चीजें आने लगती है.

लेकिन जब हम उनसे दूर हो जाते हैं जैसे कि बेटियों की शादी हो जाती है या फिर बेटे कहीं नौकरी करने दूर चले जाते हैं तो हमें एहसास होता है कि अब हमारे पास जब समय मिलेगा तो हम अपने मम्मी पापा से मिल पाएंगे, तो हमें उस समय अपने मम्मी-पापा के प्यार की बहुत कमी महसूस होने लगती है और उस समय हम यह समझने लगते हैं कि जब हम अपने मम्मी पापा के साथ रहते थे तब हमारे पास बहुत समय होता था, लेकिन हम उनके प्यार को नहीं समझ पाते थे। हम गलत सोचते थे कि वह हमसब से प्यार नहीं करते हैं। लेकिन जब आज हम उनसे दूर हैं तो हमारा मन करता है कि हम उनसे मिले उसे ढेर सारी बातें करें।

एक चीज और होती है कि जब हम अपने मम्मी पापा से दूर हो जाते हैं और जब हमें समय मिलता है तो हम उनसे मिलने आते हैं, उस समय हमारे मम्मी पापा भी हमसे बहुत प्यार करते हैं। वह जितना भी समय होता है, उसमें वो हमपे बस अपना प्यार लुटाते हैं। उस समय कुछ गलती होने पर भी वह हमें नहीं डांटते, लेकिन उस समय हमारा मन करता है कि हमारी हमारे मम्मी पापा हमें डांटे, क्योंकि उस वक्त उनकी वह डांट भी हमें बहुत प्यारी लगती है। हमें अपने बचपन का एहसास दिलाती है.

लेकिन यह सब चीजें हमें तब समझ में आती है जब हम उनसे दूर रहने लगते हैं। उनकी डांट और प्यार दोनों कि कमी महसूस होने लगती है। उस समय उनके डांट में भी हम उस प्यार को समझने लगते हैं जिस डांट से हम बुरा महसूस करते थे, उदास हो जाया करते थे. लेकिन जब हम उनसे दूर हो जाते हैं तो उस समय हम उनका वो डांट के लिए उस प्यार के लिए वक्त निकालना पड़ता है, तब हमारा मन  बस यही सोचता है कि बस उन पलों को याद करके खुब रोए।.................धन्यवाद🙏💕

Saturday, June 4, 2022

Why do we never consider ourselves wrong?..........हम कभी अपने आप को गलत क्यों नहीं मानते?

 Friends, every person in this world considers himself right.  No matter how many mistakes he makes, but he never admits his mistake.  He feels that he can never make any mistake or that he can never make any mistake.

It is the common nature of us humans that we never recognize our mistake, never even want to see it.  But we quickly recognize the smallest mistakes of others.  They try to bring out the mistakes of others quickly in front of everyone.  Even if that person is wrong, without trying to know that, we assume him to be wrong.  We just think that if he made a mistake then he is wrong, but we do not want to recognize our biggest mistake, do not want to admit it.

How many times has it happened to me that when I was wrong and I didn't agree.  But when I came to know that I was at fault, I was also very ashamed.  I regret that I did not admit my mistake.  If I had accepted my mistake, it probably wouldn't have been so bad.

Once some of my precious jewelery was lost due to my mistake and our whole house was in trouble.  Everyone was busy searching and everyone was upset.  At that time when my husband said that you did not keep the jewelry properly, it was lost due to your mistake, then at that time I was very angry, I was not accepting my mistake.  I felt like I had placed well.  I haven't done any mistake.  But when they got the jewellery, the way they met, it came to know that yes I had made a mistake.  I didn't have it properly.  And when my mistake was proved, I was ashamed of myself, I felt bad.

A person never admits his mistake, but when his mistake is proved, then he has to be ashamed in front of everyone.  But when you admit your mistake in time, you may not need to be too ashamed of yourself.  Maybe instead of calling you bad, instead of thinking bad about you, instead of thinking bad about you, consider you good that you accepted your mistake, and you do not have to be bad in the eyes of everyone.

Friends, mistakes happen the most, the only difference is that we do not want to recognize our mistake and we prove it wrong without understanding the mistake of others.  But if you accept your mistake, then maybe you can prevent something big wrong from happening because of your mistake, because when you admit your mistake then maybe it is time that you can correct your mistake.  And you can avoid being bad in the eyes of the people.  

But when you do not admit your mistake, then maybe because of your small mistake something bigger may go wrong, and there is no time to rectify that mistake, you will have nothing but to feel sorry and ashamed of yourself.  Survive.  Mistakes happen the most, but the person who accepts his mistake in time, that person can never be wrong nor can he allow it to be wrong..............Thank you😊

💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान अपने आप को सही मानता है। वह चाहे कितनी भी गलतियां क्यों न कर दे, लेकिन वह अपनी गलती कभी नहीं मानता हैं। उसे लगता है कि वह कोई गलती कर ही नहीं सकता या उससे कभी कोई गलती हो ही नहीं सकती। 

यह हम इंसानों का आम स्वभाव होता है कि हम अपनी गलती कभी भी पहचान नहीं पाते, कभी देखना भी नहीं चाहते। लेकिन दूसरों की छोटी से छोटी गलती हम जल्दी पहचान लेते हैं। दूसरों की गलती को जल्दी से सबके सामने लाने की कोशिश करने लगते हैं. भले वह इंसान गलत हो ना हो, यह जानने की कोशिश किए बिना हम उसे गलत मान लेते हैं। बस हमें लगता है कि उसने गलती की तो वह गलत है, लेकिन अपनी बड़ी से बड़ी गलती को भी हम पहचाना नहीं चाहते, मानना नहीं चाहते।

मुझसे भी ऐसा कितनी बार हुआ है कि जब मेरी गलती होती थी और मैंने नहीं माना। लेकिन जब  मुझे पता चलता था कि मेरी गलती थी तो मुझे बहुत शर्म भी आती थी। मुझे अफसोस होता था कि मैंने अपनी गलती नहीं मानी। मैंने अपनी गलती मानी होती तो शायद इतना कुछ बुरा नहीं होता।

एक बार मेरी गलती के कारण मेरे कुछ कीमती जेवर खो गए थे और हमारा पूरा घर परेशान हो गया था। सब लोग ढूंढने में लगे हुए थे और सब लोग परेशान थे। उस समय जब मेरे हस्बैंड ने कहा कि आपने जेवर ठीक से नही रखा, आपकी गलती के कारण वो खो गया है, तो उस समय मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, मैं अपनी गलती नहीं मान रही थी। मुझे लग रहा था कि मैंने ठीक से रखा है। मैंने कोई गलती नहीं की है। लेकिन जब वह जेवर मिले तो वह जिस तरह से मिले थे, उस तरिके से पता चला कि हां मैंने गलती की थी। मैंने ही उसे सही से नहीं रखा था। और जब मेरी गलती साबित हो गई तो मुझे अपने आप पर शर्म आ रही थी, मुझे बुरा महसूस हो रहा था.

इंसान कभी भी अपनी गलती नहीं मानता लेकिन जब उसकी गलती साबित हो जाती है तो उसे सबके सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। लेकिन जब समय रहते आप अपनी गलती मान लेते हैं तो शायद आपको अपने आप पर ज्यादा शर्मिंदा होने की जरूरत ना पड़े. हो सकता है सब लोग आपको बुरा कहने के बजाय आपके बारे मे बुरा सोचने के बजाय आपको अच्छा माने कि आपनेने अपनी गलती मान ली, और आपको सबकी नजरों में बुरा ना बनना पड़े।

दोस्तों गलतियां तो सबसे होती है, बस फर्क इतना होता है कि हम अपनी गलती को नहीं पहचाना चाहते और दूसरों की गलती को हम बिना समझे ही उसे गलत साबित कर देते हैं। लेकिन अगर जब आप अपनी गलती को मान लेते हैं तो हो सकता है कि आप अपनी गलती के कारण कुछ बड़ा गलत होने से रोक सके, क्योंकि जब आप अपनी गलती को मानते हैं तो उस समय शायद वक्त हो कि आप अपनी गलती को ठीक कर सकते हैं और आप लोगों की नजरों में बुरा बनने से बच सकते हैं।

 लेकिन जब आप अपनी गलती नहीं मानते हैं तो शायद हो सकता है कि आपकी छोटी गलती के कारण उससे भी बड़ा कुछ गलत हो जाए, और उस गलती को सुधारने का वक्त भी ना बचे, आपको अपने आप पर  अफसोस और शरमिंदा होने के अलावा कुछ ना बचे. गलती सबसे होती है, लेकिन जो इंसान समय रहते अपनी गलती मान लेता है, वह इंसान कभी गलत नहीं हो सकता और ना ही गलत होने दे सकता है।.................धन्यवाद🙏💕