expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, June 7, 2022

Some things we understand after a long time.............कुछ बातें हमें बहुत देर हो जाने के बाद समझ में आती है।

 Friends, some things in life and some past moments, we understand very late.  When time is there, we do not understand it, but as time passes and when the same thing starts coming in front of us again, then we start to understand that thing automatically.  At that time we have no one else but our mind itself starts to understand that thing.

Such things have happened to me too and I have also understood those things.  Well, there are many things in my life which I understand after a long time, but there is one moment which if I understand and see today, I feel a little bad and feel good too.

Before marriage, when I used to live with my parents, at that time I used to think that my parents do not love me very much, because we are three sisters, so they do not love us much.  I felt very bad thinking about this at that time.  I used to get sad sometimes thinking of these things.

At that time I could not understand much about the problems of my parents.  I just used to think that my parents do not love people like other children's parents.  We are probably his three daughters, so he does not love us much, does not caress us.  scolds us, gets angry at us.  All these negative things used to run in our mind.  Because of which I used to think all these things at that time.

As I grew up, I saw the problems of my parents, so I stopped thinking about these things.  But when I got married and I started staying away from my parents and when my parents used to call and inquire about my well being, they used to be very sad when my health deteriorated and when I used to go to my maternal home for a few days, she  I used to love me very much, my parents used to cry on my farewell, so after seeing all this, I started to understand that my parents love all of us very much.

When we all live with our parents, they probably forget that their children will one day be away from them.  Especially his daughters will one day go away from him.  He also keeps forgetting these things.  They never think that their children will be away from them one day, so they love but do not show much, they scold us for some mistakes, then negative things start coming in our mind.

But when we get away from them such as daughters get married or sons go away to work somewhere, then we realize that now when we have time, we will be able to meet our parents, so we will get that  Time starts to feel very lack of love of our parents and at that time we start to understand that when we lived with our parents, we had a lot of time, but we could not understand their love.  We wrongly thought that he does not love us.  But when we are away from him today, we feel that we should meet him and talk to him a lot.

One more thing happens that when we are away from our parents and when we get time, we come to meet them, at that time our parents also love us very much.  Whatever time he is, he just showers his love on us.  At that time, he does not scold us even if there is some mistake, but at that time we feel that our parents should scold us, because at that time we also like their scolding.  Gives us the feel of our childhood.

But we understand all these things when we start staying away from them.  His scolding and lack of love both begin to be felt.  At that time, even in his scolding, we start to understand the love with which we used to feel bad, used to get sad.  But when we are away from them, then at that time we have to take time for that love for their scolding, then our mind just thinks that just remembering those moments we cry a lot.................Thank you 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺😭☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️😣😣☹️🥺🥺

दोस्तों जिंदगी में कुछ बातें और कुछ गुजरे हुए पल हमें बहुत देर से समझ में आती है। जब वक्त रहता है तो हम उसे समझ नहीं पाते, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है और वही चीज जब फिर से हमारे सामने आने लगती है तो हम उस चीज को अपने आप समझने लगते हैं। उस समय हमें कोई और नहीं बल्कि हमारा मन खुद उस चीज को समझने लगता है।

मेरे साथ भी ऐसी चीजें हुई है और मैंने भी उन चीजों को समझा है। वैसे तो बहुत सारी चीजें है मेरे जीवन में जिसे मैं बहुत देर बाद समझती हूं, लेकिन एक पल ऐसा है जिसे मैं आज अगर समझती हुं और देखती हूँ तो मुझे थोड़ा बहुत बुरा भी लगता है और अच्छा भी लगता है।

शादी के पहले जब मैं अपने मम्मी पापा के साथ रहती थी हो तो उस समय मुझे यह लगता था कि मेरी मम्मी पापा मुझसे बहुत प्यार नहीं करते, क्योंकि हम तीन बहन है, इसलिए वह हम लोगों को ज्यादा प्यार नहीं करते। उस समय ये सोचकर मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं इन बातों को सोच कर कभी कभी उदास हो जाया करती थी।

उस समय मैं अपने मम्मी पापा की परेशानियों को ज्यादा समझ नहीं पाती थी। बस मैं यही सोचती थी कि मेरे मम्मी पापा दूसरे बच्चों के मम्मी पापा की तरह हम लोगों को प्यार नहीं करते हैं। हम शायद उनकी तीन बेटियां हैं इसलिए वह हम लोगों से ज्यादा प्यार नहीं करते, हमें दुलार नहीं करते। हमें डांटते हैं, हमलोगो पर गुस्सा करते हैं। यह सब नेगेटिव चीजें हमारे दिमाग में चलती थी। जिस कारण मैं उस समय यह सब बातें सोचा करती थी।

जैसे-जैसे में बड़ी हुई, मैंने अपने मम्मी पापा की परेशानियों को देखा तो मैं इन चीजों को सोचना बंद कर दिया। लेकिन जब मेरी शादी हुई और मैं अपने मम्मी पापा से दूर रहने लगी और जब मेरी मम्मी पापा फोन करके मेरा हालचाल पूछते थे, मेरी तबीयत खराब होने पर वह लोग बहुत दुखी होते थे और जब मैं अपने मायके कुछ दिनों के लिए जाती थी तो वह मुझसे बहुत प्यार करते थे, मेरे विदाई पर मम्मी पापा रोने लगते थे, तो यह सब देख कर मुझे उनका प्यार उनकी हमारे लिए फिकर ये सब मुझे समझन आने लगा कि मेरे मम्मी पापा हम सब से बहुत प्यार करते हैं।

जब हम सब अपने मम्मी पापा के साथ रहते हैं तो शायद वह भी इस बात को भूल जाते हैं कि उनके बच्चे एक दिन उनसे दूर हो जाएंगे। खासतौर पर उनकी बेटियां एक दिन उनसे दूर चली जाएगी। इन बातों को वह वह भी भूले रहते हैं। वो कभी नहीं सोचते कि उनके बच्चे एक दिन उनसे दूर होंगे, इसलिए वह प्यार तो करते हैं लेकिन ज्यादा दिखाते नहीं, वो कुछ कुछ गलतीयो पर हमे डांट देते हैं तो हमारे मन में निगेटिव चीजें आने लगती है.

लेकिन जब हम उनसे दूर हो जाते हैं जैसे कि बेटियों की शादी हो जाती है या फिर बेटे कहीं नौकरी करने दूर चले जाते हैं तो हमें एहसास होता है कि अब हमारे पास जब समय मिलेगा तो हम अपने मम्मी पापा से मिल पाएंगे, तो हमें उस समय अपने मम्मी-पापा के प्यार की बहुत कमी महसूस होने लगती है और उस समय हम यह समझने लगते हैं कि जब हम अपने मम्मी पापा के साथ रहते थे तब हमारे पास बहुत समय होता था, लेकिन हम उनके प्यार को नहीं समझ पाते थे। हम गलत सोचते थे कि वह हमसब से प्यार नहीं करते हैं। लेकिन जब आज हम उनसे दूर हैं तो हमारा मन करता है कि हम उनसे मिले उसे ढेर सारी बातें करें।

एक चीज और होती है कि जब हम अपने मम्मी पापा से दूर हो जाते हैं और जब हमें समय मिलता है तो हम उनसे मिलने आते हैं, उस समय हमारे मम्मी पापा भी हमसे बहुत प्यार करते हैं। वह जितना भी समय होता है, उसमें वो हमपे बस अपना प्यार लुटाते हैं। उस समय कुछ गलती होने पर भी वह हमें नहीं डांटते, लेकिन उस समय हमारा मन करता है कि हमारी हमारे मम्मी पापा हमें डांटे, क्योंकि उस वक्त उनकी वह डांट भी हमें बहुत प्यारी लगती है। हमें अपने बचपन का एहसास दिलाती है.

लेकिन यह सब चीजें हमें तब समझ में आती है जब हम उनसे दूर रहने लगते हैं। उनकी डांट और प्यार दोनों कि कमी महसूस होने लगती है। उस समय उनके डांट में भी हम उस प्यार को समझने लगते हैं जिस डांट से हम बुरा महसूस करते थे, उदास हो जाया करते थे. लेकिन जब हम उनसे दूर हो जाते हैं तो उस समय हम उनका वो डांट के लिए उस प्यार के लिए वक्त निकालना पड़ता है, तब हमारा मन  बस यही सोचता है कि बस उन पलों को याद करके खुब रोए।.................धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment