expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, June 29, 2022

In today's era, both his own and his dream of the people have become just money.............आज के जमाने में लोगों का उसका अपना और सपना दोनों ही बस पैसा ही बनकर रह गया।

 Friends, we all know that money is very important for us in today's era.  In today's time there is nothing without money.  But the more this money has become necessary for us, the more we are losing due to it.  If we are gaining a lot with money, then we are also losing a lot.  This money is meeting our needs.  Makes us a good person in front of the world.  Due to this money, respect is also available in today's era.  But is it right?

I believe that money can give us everything, but we do not have satisfaction and belonging, not true faith.  This money can bring a smile to the lips but not the laughter of the mind.  This money has become such a disease of today's era, due to which every person in the world does not care about his relationship and even his people.  Just in today's life, every person's own and dream has become both money.

Money was not that important for the people of the past, so their relationship used to be very strong.  People did not go far from their families to earn money.  They considered it necessary to earn money by living with each other, helping each other.  That's why those people used to be happier than the people of today.

When I was young, I used to ask my grandmother and grandmother about their era, when she used to tell about her era, it seemed that if we were also in that era, it would have been so much fun.  In earlier times, people not only used to rely on their family, they also used to rely on the people around them, they used to help them.  Because money was not so important to them.  In their lives, each other was more important than money.

But in today's era, the people around are far from thinking, but they are not able to trust their family members as well, because only money is settled in everyone's mind.  Money does not change life but also relationships.  If you have money today, then you are good and true, no matter how many wrongs you have done, no matter how many lies you have told.  Just if you have money your mistake and your lies will all be hidden.  People will become ignorant even knowing your mistake and lies, because you have money.

But if you don't have money then no matter how good and true you are, the world doesn't care about it.  The world always considers people without money to be wrong and useless.  Leave aside the matter of the world, even your own people will not give you any importance and will not help you.  He will also consider you useless.

In today's time, people have got such a habit of money that if they do not have money, then they will die without any disease or without doing anything bad.  The second name of the laughter of today's people is money, the other name of respect is money.  

Friends, I can write a lot to write.  But I don't mean to make my article bigger by filling words in it, but I write so that you can understand it.

Now I just want to say that money is everything in this world which will one day snatch everything from human beings.  Because they say that whoever can give, he can also take.  That's why I want to say that time is still there, some things are more than money, understand it in time and organize meetings, otherwise there will be neither time nor money.................Thank you😊

🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के जमाने में पैसा हमारे लिए बहुत जरूरी है। आज के समय में बिना पैसे का कुछ नहीं है. लेकिन यह पैसे जितना हमारे लिए जरूरी हो गया है, इसके कारण उतना ही हमारा नुकसान भी हो रहा है। अगर पैसे से बहुत कुछ हम पा रहे हैं तो हमें बहुत कुछ खोना भी पड़ रहा है। यह पैसा हमारी जरूरतों को पूरा कर रहा है। दुनिया के सामने हम एक अच्छा इंसान बना देता है। इस पैसे के कारण ही आज के जमाने में इज्जत भी मिलती है। लेकिन क्या यह सही है ठीक है?

मेरा मानना यह है कि पैसा हमें हर चीज दे सकता है, पर हमारे मन की संतुष्टि और अपनापन नहीं, सच्चा विश्वास नहीं। यह पैसा होठों पर मुस्कुराहट दे सकता है पर मन की हंसी नहीं। यह पैसा आज के जमाने की एक ऐसी बीमारी बन गई है जिसके कारण दुनिया में हर इंसान अपने रिश्ते और अपने लोगों तक की परवाह नहीं करता। बस आज की जिंदगी में हर इंसान का अपना और सपना दोनों ही पैसा बन गया है।

पहले के लोगों के लिए पैसा उतना जरूरी नहीं होता था, इसलिए उनके रिश्ते बहुत मजबूत हुआ करते थे। लोग पैसा कमाने के लिए अपने परिवार से दूर नहीं जाते थे। वह एक दूसरे के साथ रह कर, एक दूसरे की मदद करके पैसा कमाना जरूरी समझते थे। इसलिए वह लोग आज के जमाने के लोगों से ज्यादा खुश रहा करते थे।

जब मैं छोटी थी तो अपने दादी और नानी से उनके जमाने के बारे में पूछा करती थी, जब वह अपने जमाने के बारे में बताती थी तो ऐसा लगता था कि शायद हम भी उस जमाने में होते तो कितना मज़ा आता. पहले के जमाने में लोग अपने परिवार पर तो भरोसा करते ही थे, अपने आसपास के लोगों पर भी भरोसा कर लिया करते थे, उनकी मदद करते थे. क्योंकि उनके लिए पैसा उतना जरुरी नहीं था। उन लोगों के जीवन में पैसा से ज्यादा एक दूसरे की अहमियत हुआ करती थी।

लेकिन आज के जमाने में आसपास के लोग तो सोच से ही दूर है बल्कि अपने परिवार वालों पर भी भरोसा नहीं कर पाते हैं, क्योंकि हर किसी के मन में बस पैसा बसा है। पैसा जिंदगी नहीं रिश्ते भी बदल देती है। अगर आज आपके पास पैसा है तो आप अच्छे और सच्चे हैं, चाहे आप कितने भी गलत काम क्यों ना किए हो, आप कितने भी झूठ क्यों ना बोले हो। बस अगर आपके पास पैसा है तो आपकी गलती और आपका झूठ सब छुप जाएगा। लोग आपकी गलती और झूठ जान कर भी अंजान बनेंगे, क्योंकि आपके पास पैसा है।

लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप कितने भी अच्छे और सच्चे क्यों ना हो, दुनिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दुनिया बिन पैसे वाले इंसानों को हमेशा गलत और बेकार ही समझती है। दुनिया की तो बात छोड़ दो आपके अपने भी आपको कोई अहमियत नहीं देंगे और ना ही आपकी मदद करेंगे। वह भी आपको बेकार ही समझेंगे।

आज के समय में लोगों को पैसो की ऐसी आदत लग गई है कि शायद उनके पास अगर पैसा ना हो तो वह बिना कोई बीमारी के या बिना कुछ बुरा हुए भी मर जाएंगे। आज के लोगों की हंसी का दूसरा नाम पैसा है, इज्जत का दूसरा नाम पैसा है। 

दोस्तों मैं लिखने को तो बहुत कुछ लिख सकती हूं। लेकिन मेरा लिखने का मतलब यह नहीं होता कि अपने आर्टिकल में शब्दों को भरकर उसे बड़ा बनाना, ब्लकि मैं इसलिए लिखती हूं कि आप उसे समझ सके।

अब मैं बस यही कहना चाहती हूं कि इस दुनिया में बस पैसा ही सब कुछ है जो एक दिन इंसानों से सब कुछ छीन लेगी. क्योंकि वह कहते हैं न कि जो दे सकता है, वह ले भी सकता है। इसलिए मैं यही कहना चाहती हूं कि समय अभी भी है, कुछ चीजें पैसा से कहीं बढ़कर होते है, उसे वक्त रहते समझिए और सभांलिए, वरना ना वक्त रहेगा ना पैसा।........................धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment