Friends, in childhood, our happiness was found only in small things. We used to be very happy when those small joys were fulfilled. It was as if we had got everything in life. But as we get older, the meaning of our happiness changes. In childhood, sometimes some wishes were left unfulfilled, which we used to comfort our heart thinking that after growing up, we will definitely fulfill that unfulfilled wish, and when we grow up, we fulfill that wish. If we take it, we get a lot of happiness, but we do not get the satisfaction that we used to get in childhood.
Related to this, I am telling some things about myself. I used to be fond of many things in my childhood, some things used to be fulfilled. But there were some things that my parents could not fulfill, because my parents' condition was very bad.
One of my many childhood wishes was to have a car of my own, go for a walk with my whole family, and show my friends that I have a car. This wish had become an unfulfilled wish of my childhood, because my parents did not have enough money to buy a car for themselves. Yes, sometimes we had to go somewhere, so my father used to bring a car for hire from somewhere, so that we used to sit and go and I used to be very happy in that. I used to enjoy that journey forgetting all the sorrows, it seemed that I was roaming in my car. At that time, if any of my friends used to see me, then I would also start flaunting, but this happiness was only for a short time.
When I used to see some of my friends that they had their own car, I used to feel very bad as to why I didn't, and I used to wish again and again that I should have my own car. I had decided to do this unfulfilled wish in my childhood, in my childhood I had thought that when I grow up, I will definitely take a car of my own.
I grew up and got married. After marriage I have everything, I even bought a car of my own. When I bought my car, I remembered my childhood days when I wanted to have my own car. I was very happy that I have fulfilled my childhood wish, but the one satisfaction that I used to get after fulfilling my dreams in childhood, a happiness which I used to get in childhood, that happiness and gaiety is now I am not able to get it even after wishing, I do not get that childhood satisfaction. It just seems that I have fulfilled my one unfulfilled wish.
They say that if the thing you wish for is fulfilled at that time, then there is no end to happiness, and if the same happiness is fulfilled after some time, then only happiness is found, not satisfaction.
After the fulfillment of dreams in childhood, there was a different fun. The happiness that he used to get, the life of those happiness was very long. But when we fulfill the same unfulfilled wish after growing up, then we do not get that fun. We just feel that we have fulfilled a need, a wish fulfilled and the happiness of that thing can make us happy only for a short time.
Thinking of these things, it seems that childhood was right in which if our wish was fulfilled even for a short time, then its happiness would have been long. But after growing up, if we fulfill every wish, then its happiness is only for some time.............Thank you😊🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗🚗✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩🛩
दोस्तों बचपन में हमारी खुशी छोटी छोटी चीजों में ही मिल जाती थी। उन छोटी छोटी खुशियों को पुरी हो जाने पर हम बहुत खुश हो जाया करते थे। ऐसा लगता था हमें जिंदगी की सारी चीजें मिल गई है। लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी खुशियों का मतलब ही बदल जाता है। बचपन में कभी-कभी कुछ इच्छाएं अधूरी रह जाती थी, जिसे हम ये सोच कर अपने दिल को तसल्ली दिया करते थे कि बड़े होने के बाद अपनी उस अधुरी ख्वाहिश को जरूर पुरा करेंगे, और जब बड़े होने के बाद हम उस ख्वाहिश को पुरा कर लेते हैं तो खुशियाँ तो हमें बहुत मिलती है पर वो संतुष्टि नहीं मिलती जो हमें बचपन में मिला करती थी।
इसी से जुड़ी मैं अपने बारे में कुछ बातें बता रही हूं। मुझे बचपन में बहुत कुछ चीजों का शौक हुआ करता था, कुछ चीजें पूरी भी हो जाती थी। लेकिन कुछ ऐसी चीजों कि ख्वाहिश होती थी जो मेरे मम्मी पापा पुरा नहीं कर सकते थे, क्योंकि मेरे मम्मी पापा के हालात बहुत खराब थे।
बचपन की ढेरों ख्वाहिशों में से मेरी एक ख्वाहिश यह थी कि मेरे पास एक अपनी कार हो, उसपे मैं अपने पुरे परिवार के साथ लोग घूमने जाऊँ, और मैं अपने दोस्तों को दिखाऊं कि मेरे पास कार है। यह ख्वाहिश मेरी बचपन की अधुरी ख्वाहिश बनकर रह गई थी, क्योंकि मेरे मम्मी पापा के पास उतने पैसे नहीं थे कि वो अपने लिए एक कार खरीद सके। हां कभी-कभी हम लोग को कहीं जाना होता था तो मेरे पापा कहीं से भाड़े का कार ले आते थे, जिससे हम लोग बैठकर जाते थे और मैं उतने में ही बहुत खुश हो जाती थी। मैं सारे दुख भुल कर उस सफर को इंजाय करती थी, ऐसा लगता था कि मैं अपने कार में घूम रही हूं। उस समय अगर मेरी किसी दोस्त की नजर मुझपे पड़ती थी तो मैं भी इतराने लगती थी, लेकिन ये खुशीयां ये इतराना बस थोड़े समय के लिए ही होता था.
जब मैं अपने कुछ दोस्तों को देखती थी कि उनके पास अपना कार है तो मुझे बहुत बुरा लगता था कि मेरे पास क्यों नहीं है, और यह इच्छा मुझे बार-बार होती थी कि मेरे पास भी अपना कार हो. मैंने बचपन में ही अपनी इस अधुरी ख्वाहिश को करने का ठान लिया था, बचपन में ही मैंने सोच लिया था कि मैं जब बड़ी होगीं तो मैं अपना एक कार जरूर लूंगी।
मैं बड़ी हो गई और मेरी शादी हो गई। शादी के बाद मेरे पास हर चीज है, मैने अपना एक कार भी खरीद लिया। जब मैंने अपना कार खरीदा था तो मुझे वह बचपन के दिन याद आए थे जब मैं अपना खुद का कार चाहती थी। मैं बहुत खुश हो गई थी कि मैंने अपने बचपन की अधूरी ख्वाहिश को पूरा कर लिया है, लेकिन एक संतुष्टि जो मुझे बचपन में अपनी ख्वाहिशों के पुरा होने के बाद मिलती थी, एक खुशी जो मुझे बचपन में मिलती थी, वह खुशी व उल्लास अब चाहकर भी नहीं मिल पाती है, वह बचपन की संतुष्टि मुझे नहीं मिल पाती है। बस ऐसा लगता हैं कि मैंने अपनी एक अधूरी ख्वाहिश को पूरा कर लिया है.
वह कहते है ना कि अगर आपको जिस समय जिस चीज की ख्वाहिश हो उस समय वो पूरी हो जाए तो खुशीयां का कोई ठिकाना नहीं होता, और अगर वही खुशी कुछ समय बाद पुरी हो तो बस खुशी मिलती है संतुष्टि नहीं।
बचपन में ख्वाहिशें पूरी होने के बाद एक अलग ही मजा आता था। वह जो खुशी मिलती थी उन खुशियों की उम्र बहुत लंबी होती थी। लेकिन जब वही अधुरी ख्वाहिश को हम बड़े होने के बाद पूरी करते हैं तो वह मजा हमें नहीं मिल पाते। हमें बस ऐसा लगता है कि हमने एक जरूरत पूरा किया एक ख्वाहिश पूरी और उस चीज की खुशी बस कुछ समय तक ही हमे खुश कर पाता है।
इन चीजों को सोचकर ऐसा लगता है कि बचपन ही सही था जिसमें अगर हमारी ख्वाहिश थोड़ी देर के लिए भी पूरी होती थी तो उसकी खुशियों की उम्र लंबी होती थी। लेकिन बड़े होने के बाद अगर हम हर ख्वाहिश भी पुरी कर ले तो उसकी खुशि बस कुछ समय के लिए ही होती है।................धन्यवाद🙏💕
No comments:
Post a Comment