expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, June 21, 2022

At that time I did not let my courage break.............उस वक्त मैंने अपनी मन की हिम्मत को टूटने नहीं दिया।

 Friends, every person has the courage to fight with sorrow and trouble.  The only difference is that some people understand the power and courage of their mind and use it in their life and never let themselves be defeated even when there are lakhs of sorrows and troubles.  He alone can face those troubles.  And there are some people who do not understand the power of their mind, nor are they able to use it.  Due to which he is unable to face even the smallest sorrow in his life alone and loses from life.

There came a time in my life when I understood the courage and courage of my mind and using it, I faced that bad time alone.  This is from 2021 when Corona was spreading all over the world and creating an outcry.

At that time I was away from family only with my husband.  At that time neither I had any family member, nor any friend nor any acquaintance, both of us lived far away from our hometown.

During that corona period, my husband got corona.  For the first two-three days, I felt that there was a slight fever which would be cured by taking medicines in a few days.  But even after two or three days, my husband's fever did not get better.  His health started getting worse and he was also getting very weak.  Then he got checked in the hospital.

It was found in the report that my husband was also affected by typhoid and mild corona.  At that time, there were reports of people dying from Corona from everywhere.  Every day two to four people died from each hospital.  So I decided not to admit my husband to the hospital and I decided to take care of him myself.  My husband used to get medicines after consulting the doctor on phone, and I used to give him decoction and some home remedies made medicines, but still his health was not improving.

Then suddenly there is news of a person living in our neighborhood dying of corona.  I was terribly nervous at that time.  Even my husband was probably starting to lose heart.  He also felt that he would not be able to recover.  But even after seeing and hearing all this, I did not lose my courage.  I explained to myself that I can cure my husband and I also explained to my husband that you should not let your inner courage break.  If you think that nothing has happened to you, you are fine.  With all these things, I encouraged myself and my husband.  

Corona was spread badly, so curfew was imposed everywhere.  Because of which no member of the family could even come to us.  Most of the conversations used to happen on the phone.  Everyone used to live in tension about my husband's health.

This time I was the hope of my family, as I was with my husband.  My father-in-law was in all tension and everyone was in my trust.  That's why I did not let the courage of my mind break and kept trying.  After a few days my husband's health started improving.  After about 18 days, his health was completely cured, but he had become very weak.  But I took care of him in such a way that he got better in a few days. 

 If I had admitted my husband to the hospital at that time, he would probably never come back, because whoever went to the hospital at that time did not come back alive.  At that time everyone was scared of Corona, doctors and nurses in the hospital were also treating the patient out of fear, due to which he was not able to treat and take care of the patient properly.

In view of this situation, I decided to take care of my husband myself at home and also got him cured.  If I had lost courage at that time, then probably my life would have become very bad.  Neither did I let my courage break nor did I let my husband's heart break.  And perhaps the biggest medicine for my husband at that time was the courage in him that kept him strong and he came out from the mouth of death fighting his illness.  

Friends, there are many types of suffering, but the biggest medicine to fight suffering is your mind's strength and courage.  If you have courage, then you can get out of every trouble.  Therefore, never let the courage of the mind be broken. ........ Thank you😊

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

दोस्तों हर इंसान के अंदर दुख और मुसीबत से लड़ने की हिम्मत होती है। बस फर्क इतना होता है कि कुछ लोग अपने मन की शक्ति और हिम्मत को समझ कर उसे अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं और लाख दुख और परेशानी आने पर भी खुद को कभी हारने नहीं देते। अकेले ही उन मुसीबतों का सामना कर लेते हैं. और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मन की शक्ति को हिम्मत को समझ नहीं पाते और ना ही उसका इस्तेमाल कर पाते हैं। जिसके कारण वह अपने जीवन में छोटी से छोटी दुख का भी अकेले सामना नहीं कर पाते और जीवन से हार जाते हैं।

मेरे भी जीवन में एक ऐसा वक्त आया था जब मैंने अपने मन की हिम्मत और साहस को समझा और उसका इस्तेमाल करके अकेले ही उस बुरे वक्त का मैंने सामना किया। यह बात 2021 का है जब कोरोना सारी दुनिया में फैल कर हाहाकार मचा रहा था।

उस समय मैं सिर्फ अपने पति के साथ परिवार से दूर थी। उस समय ना मेरे पास ना मेरा कोई परिवार का सदस्य था, ना ही कोई दोस्त और ना ही कोई जानने वाला, हम दोनों अपने घर से अपने शहर से काफी दूर रहते थे।

उस कोरोना काल में मेरे पति को कोरोना हो गया था। शुरू के दो-तीन दिन तक तो मुझे लगा कि मामूली सा बुखार है जो कुछ दिनों में दवाइयां लेने से ठीक हो जाएगा। लेकिन दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी मेरे पति का बुखार ठीक नहीं हुआ। उनकी तबीयत और ज्यादा खराब रहने लगी और वह काफी कमजोर भी होने लगे थे। फिर उन्होंने हास्पिटल में जांच करवाया।

रिपोर्ट में यह पता चला कि मेरे पति को टाइफाइड और हल्का सा कोरोना का भी असर था। उस वक्त हर जगह से कोरोना से लोगों की मौत की खबरें आती रहती थी। हर हॉस्पिटल से दो चार लोग रोज मरते थे। इसलिए मैंने अपने पति को हॉस्पिटल में एडमिट ना करने का फैसला लिया और मैंने खुद उनकी देखभाल करने का फैसला लिया। मेरे पति डॉक्टर से फोन पर सलाह करके दवाइयां मंगवा लेते थे, और मैं उन्हें काढ़ा और कुछ घरेलू नुस्खे से बनी दवाइयां देती थी, लेकिन फिर भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रही थी।

फिर अचानक से हमारे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना से मरने की खबर मिलती है। मैं उस वक्त बुरी तरह से घबरा गई थी। मेरे पति भी शायद हीम्मत हारने लगे थे। उन्हें भी लगने लगा था कि वह ठीक नहीं हो पाएंगे। लेकिन यह सब देखते और सुनते हुए भी मैंने अपनी हिम्मत नहीं हारी। मैंने अपने आपको समझाया कि मैं अपने पति को ठीक कर सकती हूं और मैंने अपने पति को भी यह समझाया कि आप अपने अंदर की हिम्मत को टूटने मत देना। आप यह सोचो कि आपको कुछ नहीं हुआ है, आप ठीक है। इन सब बातों से मैंने खुद की और अपने पति की हिम्मत बढ़ाई. 

कोरोना बुरी तरह से फैला हुआ था, इसलिए हर जगह कर्फ्यू लगी हुई थी। जिस कारण परिवार का कोई भी सदस्य हमारे पास भी नहीं आ सकते थे। बस सबसे फोन पर बातें होती थी। सब लोग मेरे पति की तबीयत को लेकर टेंशन में रहते थे।

इस वक्त मैं अपने परिवार की उम्मीद थी, क्योंकि मैं अपने पति के साथ थी। मेरे सास-ससुर सब टेंशन में थे और सब मेरे भरोसे ही थे। इसलिए मैंने अपनी मन की हिम्मत को टूटने नहीं दिया और कोशिश करती रही. कुछ दिनों बाद मेरे पति की तबीयत में सुधार होने लगा। लगभग 18 दिनों बाद उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो गई थी, लेकिन वह बहुत कमजोर हो गए थे। लेकिन मैंने उनका इस तरह से ख्याल रखा कि वह कुछ दिनों में अच्छे हो गए थे। 

अगर मैं उस वक्त अपने पति को हॉस्पिटल में एडमिट कर देती तो शायद वह कभी लौट कर नहीं आते, क्योंकि उस वक्त जो भी हॉस्पिटल गया, अपने घर जिदां लौटकर नहीं आया. उस वक्त कोरोना से सारे लोग डरे हुए थे हुए थे, हासपिटल में डाक्टर और नर्स भी काफी डर डर कर पैसेटं का इलाज कर रहे थे, जिसके कारण वह पैसेटं का सही तरह से इलाज और ख्याल नहीं रख पा रहे थे।

इस हालात को देखते हुए मैंने अपने पति का घर पर ही खुद देखभाल करने का फैसला किया और उन्हें ठीक भी कर दिया। अगर उस वक्त मैं हिम्मत हार जाती तो शायद मेरी जिंदगी में बहुत बुरा हो जाता। ना मैंने अपनी हिम्मत को टूटने दिया और ना ही अपने पति के मन की हिम्मत को टूटने दिया. और शायद उस वक्त मेरे पति के लिए सबसे बड़ी दवा उनके अंदर की हिम्मत थी जो उन्हें मजबूत बनाए रखा और वह अपनी बीमारी से लड़कर मौत के मुंह से बाहर आ गए। 

दोस्तों दुख तो बहुत तरह की होती है, लेकिन दुख से लड़ने की सबसे बड़ी दवा आपकी मन की शक्ति और हिम्मत है। अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आप हर परेशानी से बाहर निकल सकते हैं। इसलिए कभी भी मन की हिम्मत को टूटने मत देना।............. धन्यवाद🙏💕

No comments:

Post a Comment