Friends, every person in this world considers himself right. No matter how many mistakes he makes, but he never admits his mistake. He feels that he can never make any mistake or that he can never make any mistake.
It is the common nature of us humans that we never recognize our mistake, never even want to see it. But we quickly recognize the smallest mistakes of others. They try to bring out the mistakes of others quickly in front of everyone. Even if that person is wrong, without trying to know that, we assume him to be wrong. We just think that if he made a mistake then he is wrong, but we do not want to recognize our biggest mistake, do not want to admit it.
How many times has it happened to me that when I was wrong and I didn't agree. But when I came to know that I was at fault, I was also very ashamed. I regret that I did not admit my mistake. If I had accepted my mistake, it probably wouldn't have been so bad.
Once some of my precious jewelery was lost due to my mistake and our whole house was in trouble. Everyone was busy searching and everyone was upset. At that time when my husband said that you did not keep the jewelry properly, it was lost due to your mistake, then at that time I was very angry, I was not accepting my mistake. I felt like I had placed well. I haven't done any mistake. But when they got the jewellery, the way they met, it came to know that yes I had made a mistake. I didn't have it properly. And when my mistake was proved, I was ashamed of myself, I felt bad.
A person never admits his mistake, but when his mistake is proved, then he has to be ashamed in front of everyone. But when you admit your mistake in time, you may not need to be too ashamed of yourself. Maybe instead of calling you bad, instead of thinking bad about you, instead of thinking bad about you, consider you good that you accepted your mistake, and you do not have to be bad in the eyes of everyone.
Friends, mistakes happen the most, the only difference is that we do not want to recognize our mistake and we prove it wrong without understanding the mistake of others. But if you accept your mistake, then maybe you can prevent something big wrong from happening because of your mistake, because when you admit your mistake then maybe it is time that you can correct your mistake. And you can avoid being bad in the eyes of the people.
But when you do not admit your mistake, then maybe because of your small mistake something bigger may go wrong, and there is no time to rectify that mistake, you will have nothing but to feel sorry and ashamed of yourself. Survive. Mistakes happen the most, but the person who accepts his mistake in time, that person can never be wrong nor can he allow it to be wrong..............Thank you😊
💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान अपने आप को सही मानता है। वह चाहे कितनी भी गलतियां क्यों न कर दे, लेकिन वह अपनी गलती कभी नहीं मानता हैं। उसे लगता है कि वह कोई गलती कर ही नहीं सकता या उससे कभी कोई गलती हो ही नहीं सकती।
यह हम इंसानों का आम स्वभाव होता है कि हम अपनी गलती कभी भी पहचान नहीं पाते, कभी देखना भी नहीं चाहते। लेकिन दूसरों की छोटी से छोटी गलती हम जल्दी पहचान लेते हैं। दूसरों की गलती को जल्दी से सबके सामने लाने की कोशिश करने लगते हैं. भले वह इंसान गलत हो ना हो, यह जानने की कोशिश किए बिना हम उसे गलत मान लेते हैं। बस हमें लगता है कि उसने गलती की तो वह गलत है, लेकिन अपनी बड़ी से बड़ी गलती को भी हम पहचाना नहीं चाहते, मानना नहीं चाहते।
मुझसे भी ऐसा कितनी बार हुआ है कि जब मेरी गलती होती थी और मैंने नहीं माना। लेकिन जब मुझे पता चलता था कि मेरी गलती थी तो मुझे बहुत शर्म भी आती थी। मुझे अफसोस होता था कि मैंने अपनी गलती नहीं मानी। मैंने अपनी गलती मानी होती तो शायद इतना कुछ बुरा नहीं होता।
एक बार मेरी गलती के कारण मेरे कुछ कीमती जेवर खो गए थे और हमारा पूरा घर परेशान हो गया था। सब लोग ढूंढने में लगे हुए थे और सब लोग परेशान थे। उस समय जब मेरे हस्बैंड ने कहा कि आपने जेवर ठीक से नही रखा, आपकी गलती के कारण वो खो गया है, तो उस समय मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, मैं अपनी गलती नहीं मान रही थी। मुझे लग रहा था कि मैंने ठीक से रखा है। मैंने कोई गलती नहीं की है। लेकिन जब वह जेवर मिले तो वह जिस तरह से मिले थे, उस तरिके से पता चला कि हां मैंने गलती की थी। मैंने ही उसे सही से नहीं रखा था। और जब मेरी गलती साबित हो गई तो मुझे अपने आप पर शर्म आ रही थी, मुझे बुरा महसूस हो रहा था.
इंसान कभी भी अपनी गलती नहीं मानता लेकिन जब उसकी गलती साबित हो जाती है तो उसे सबके सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। लेकिन जब समय रहते आप अपनी गलती मान लेते हैं तो शायद आपको अपने आप पर ज्यादा शर्मिंदा होने की जरूरत ना पड़े. हो सकता है सब लोग आपको बुरा कहने के बजाय आपके बारे मे बुरा सोचने के बजाय आपको अच्छा माने कि आपनेने अपनी गलती मान ली, और आपको सबकी नजरों में बुरा ना बनना पड़े।
दोस्तों गलतियां तो सबसे होती है, बस फर्क इतना होता है कि हम अपनी गलती को नहीं पहचाना चाहते और दूसरों की गलती को हम बिना समझे ही उसे गलत साबित कर देते हैं। लेकिन अगर जब आप अपनी गलती को मान लेते हैं तो हो सकता है कि आप अपनी गलती के कारण कुछ बड़ा गलत होने से रोक सके, क्योंकि जब आप अपनी गलती को मानते हैं तो उस समय शायद वक्त हो कि आप अपनी गलती को ठीक कर सकते हैं और आप लोगों की नजरों में बुरा बनने से बच सकते हैं।
लेकिन जब आप अपनी गलती नहीं मानते हैं तो शायद हो सकता है कि आपकी छोटी गलती के कारण उससे भी बड़ा कुछ गलत हो जाए, और उस गलती को सुधारने का वक्त भी ना बचे, आपको अपने आप पर अफसोस और शरमिंदा होने के अलावा कुछ ना बचे. गलती सबसे होती है, लेकिन जो इंसान समय रहते अपनी गलती मान लेता है, वह इंसान कभी गलत नहीं हो सकता और ना ही गलत होने दे सकता है।.................धन्यवाद🙏💕
No comments:
Post a Comment