expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, March 29, 2023

I make my wishes come true in my dreams........मैं अपनी ख्वाहिशों को अपने सपने में पूरा कर लेती हूं।

Friends, everything is not possible in this

 world.  Some get something and some lose

 something.  It is not what people say that

 everything is possible in the world,

 everything is possible, everything can be

 achieved. It is possible for those who can

 give up a lot for the sake of something,

 forget a lot, go away from their things. 

 But this thinking people like us cannot do

 these things.  We cannot go away from

 our loved ones to get something.  For us

 everything is our own.  That's why

 everything is not possible for us in this

 world.


Especially I tell about myself. My thinking

 is so big, I want to do something so big

 that even if I want to, I will not be able to

 do it. Because I can't sacrifice anything for

 this, because I know very well that

 whatever I have to sacrifice to achieve

 some of my desires will be my own and I

 will never keep my loved ones away from

 myself for my desires. I can't, nor can I

 ever be away from them. That's why I just

 close my eyes to fulfill those dreams and

 after thinking a little I come out of it after

 fulfilling my dreams. Emotional minded

 people like us do just that and we get

 happy in that too. We live such a life in

 that thinking in which we believe that if it

 were so, we would have been like this, so

 much would have happened to us, and

 after thinking all that much, we get

 satisfied in that.


Now after reading this article, some

 people will say about me that it is just

 laziness. If everyone thinks like this then

 no one will be able to progress in this life.

 So let me tell you that I have not written

 about everyone, I have only written my

 thoughts. Because I know my limits and I

 know my feeling that how much I am

 attached to someone, whether I can stay

 away from my loved ones or not, whether

 I can give trouble to someone to get

 something or not. I have written all these

 things about myself. And I really do this

 whenever I have a dream or when I want

 to do something and when I know very

 well that I cannot fulfill this wish, then

 when I go to sleep, I close my eyes and I

 live that life by thinking of desires.


I have written the name of my website

 True Story of My Life, so I should tell you

 the true things about myself, share them

 with you. So this is also one such truth of

 my life which I thought I can share with

 you guys. I do this often and I enjoy it too.

 That's why I am sharing these things with

 you guys today....................Thank you 😊

दोस्तों इस दुनिया में हर चीज संभव नहीं है। किसी को कोई

 चीज मिलता है तो किसी से कुछ छूट जाता है। ये जो कुछ

 लोग कहते हैं ना कि दुनिया में हर चीज संभव है, सब कुछ

 हो सकता है, सब कुछ पाया जा सकता है। यह उनके लिए

 संभव है जो कुछ के चलते बहुत कुछ छोड़ सकते हैं, बहुत

 कुछ भूल सकते हैं, अपने चीजों से दूर जा सकते हैं। लेकिन

 यह हम जैसे सोच रखने वाले लोग यह चीजें नहीं कर पाते।

 हम लोग कुछ पाने के लिए अपनों से दूर नहीं जा सकते हैं।

 हमारे लिए हमारे अपने ही सब कुछ होते हैं। इसलिए हम

 लोगों के लिए इस दुनिया में हर चीज संभव नहीं होती है।


खासतौर पर मैं अपने बारे में बताती हूं। मेरी सोच इतनी बड़ी

 बड़ी है, इतना बड़ा कुछ करने का है कि मैं चाहती तो भी

 नहीं कर पाऊंगी। क्योंकि मैं इसके लिए कुछ भी कुर्बान

 नहीं कर सकती, क्योंकि मैं ये बात अच्छी तरह जानती हूं

 कि अपनी कुछ ख्वाहिश को पाने के लिए मुझे जो भी

 कुर्बान करना पड़ेगा वह मेरे अपने होंगे और मैं अपनों को

 अपनी ख्वाहिशों के लिए खुद से दूर कभी नहीं कर सकती,

 ना ही उनसे कभी दूर हो सकती हूं। इसलिए मैं उन ख्वाबों

 को पूरा करने के लिए बस मैं अपनी आंखें बंद करती हूं

 और थोड़ा सा सोचकर अपने ख्वाबों को पूरा करके उससे

 बाहर भी निकल आती हूं। हम जैसे भावुक सोंच वाले लोग

 बस इतना ही करते हैं और उसमें भी हम खुश हो जाते हैं।

 हम उस सोच में ही एक ऐसी जिंदगी जी लेते है जिसमे हम

 ये मान लेते है कि अगर ऐसा होता तो हम वैसे होते, हमारे

 साथ इतना कुछ होता, और उतना सब सोचने के बाद हम

 लोग उसी में संतुष्ट हो जाते हैं।


अब यह आर्टिकल पढ़कर कुछ लोग मेरे बारे में यह कहेंगे

 कि यह तो आलस करना हुआ। अगर सब लोग ऐसा ही

 सोचेंगे तो इस जीवन में कोई आगे नहीं बढ़ पाएगा। तो मैं ये

 बताती चलू कि ये मैंने सब के बारे में नहीं लिखा है, मैंने

 सिर्फ अपनी सोच लिखि है। क्योंकि मुझे अपनी हद पता है

 और मुझे मेरी फीलिंग पता है कि मैं कितना किसी से अटैच

 हूं, किसी अपने से दूर हो सकती हूं या नहीं, कुछ पाने के

 लिए किसी को तकलीफ दे सकती हूं या नहीं। यह सारी

 चीजें मैंने अपने बारे में लिखि है। और मैं सच में यही करती

 हूं कि मेरा जो ख्वाब होता है या मैं कुछ जब करना चाहती

 हूं और जब मुझे ये बात अच्छे से पता होता है कि मैं इस

 ख्वाहिश को पुरा नहीं कर सकती तो मैं जब सोने जाती हूं

 तो आंखे बंद करके उन ख्वाहिशों को सोच कर उस जिंदगी

 को जी लेती हूं।


मैंने अपनी वेबसाइट का नाम ट्रू स्टोरी ऑफ माई लाइफ

 लिखा है तो मुझे अपने बारे में सच्ची बातें ही आपको

 बताना चाहिए, आपसे शेयर करनी चाहिए। तो मेरे जीवन

 की यह भी एक ऐसी सच्चाई है जो मुझे लगा कि मैं आप

 लोगों के साथ शेयर कर सकती हूं। मैं अक्सर ऐसा करती हूं

 और मुझे अच्छा भी लगता है। इसलिए मैं आज आप लोगों

 के साथ यह बातें शेयर कर रही हूं।............धन्यवाद 😊


No comments:

Post a Comment